बेंगलुरू: सुनील छेत्री के हैट्रिक गोल से भारत ने सैफ कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला हाई वोल्टेज रहा और मैच में खूब गरमा गर्मी देखने को मिली। टीम इंडिया के कोच इगोर स्टिमक को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया, जिसके कारण उन्हें स्टेडियम से बाहर जाना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया के खेल पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में भी पाकिस्तान की हालत पस्त कर के रखा। इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारत ने हाल में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। स्टिमक साल 2019 में टीम इंडिया के कोच बने थे। इसके बाद से ही वह भारतीय फुटबॉल की तकदीर बदलने में लगे हुए हैं। कौन इगोर स्टिमक?55 साल के इगोर स्टिमक अपने समय के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं। वह 1998 फुटबॉल विश्व कप में क्रोएशिया की टीम हिस्सा थे। उस विश्व कप में क्रोएशिया की टीम ने तीसरे स्थान पर रही थी। एक बेहतरीन खिलाड़ी के अलावा उनका कोचिंग करियर भी शानदार रहा है। उनके पास 20 साल से अधिक कोचिंग, फुटबॉल के विकास और इस खेल के ढांचे को तैयार करने का अनुभव है। स्टिमक जो कभी क्रोएशिया के लिए फुटबॉल मैच खेलने मैदान पर उतरे थे उसी टीम के वह कोच भी बने। स्टिमक क्रोएशिया के लिए कुल 54 मैचों में खेलने मैदान पर उतरे थे। वहीं 2014 फुटबॉल विश्व कप में स्टिमक ने कोच के तौर पर क्रोएशिया को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराया था। इसके अलावा वह साल 1996 में यूरो चैंपियनशिप में क्रोएशिया के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। क्रोएशिया के साथ वह युगोस्लाविया के लिए भी फुटबॉल मैच खेलने मैदान पर उतर चुके हैं। स्टिमक साल 1987 में फीफा वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी। हालांकि उनके इंटरनेशनल करियर को देखें तो उसमें वह सिर्फ दो गोल ही दाग सके थे। क्रोएशिया के लिए वह आखिरी 2002 में बुल्गारिया के साथ एक फ्रेंडली मैच में मैदान पर उतरे थे।स्टिमक के कोचिंग में भारत को तीन खिताबइंटरनेशनल फुटबॉल में भारत की रैंकिंग 101 है। इस रैंकिंग से की दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन बावजूद लगातार इसमें सुधार की कोशिश जारी है। स्टिमक की कोचिंग में भारतीय टीम की शुरुआत हार से हुई थी लेकिन उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने तीन बड़े खिताब अपने नाम किए।स्टिमक की कोचिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को पहली सबसे बड़ी सफलता 2021 में मिली जब उसने सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2023 में भारतीय टीम ट्राई नेशन सीरीज में चैंपियन बने। वहीं इसी साल इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम किया है जबिक सैफ कप 2023 में भी भारत को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
from https://ift.tt/RWFj0MS
No comments:
Post a Comment