हरारे: आईसीसी विश्व कप 2023 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 35 रन से हरा दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 233 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दो बार वनडे विश्व कप की चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए क्वालीफायर में मिली यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है।सिकंदर रजा जिम्बाब्वे को मिली इस जीत के हीरो रहे। मैच में रजा ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। रजा के इस दमदार प्रदर्शन कारण ही जिम्बाब्वे ने प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।वेस्टइंडीज के सूरमा हुए ढेरनेपाल के खिलाफ शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के सूरमा बल्लेबाज निकोलस पूरन और शाई होप जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से फेल रहे। मैच में पूरन सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाई होप की पारी 30 रनों की रही। हालांकि काइल मेयर्स ने जरूर एक कोशिश लेकिन वह 56 रन से अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।इसके अलावा रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर जैसे तूफानी बैटर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वेस्टइंडीज को इसका खामियाजा जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से चुकानी पड़ी।
from https://ift.tt/6m9BfId
No comments:
Post a Comment