मुंबई: शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे ने मध्य मुंबई में सायन के शणमुखानंद हॉल में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि आज यहां निष्ठावान शिवसैनिकों की गर्दी है जबकि शहर के दूसरे कोने में गार्दी (पेशवा काल में युद्ध के समय वसूली करने वाले) हैं। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा झड़की है और पीएम अमेरिका जा रहे हैं।उद्धव ठाकरे ने अपनी स्पीच में कहा, 'आज शिवसेना को 57 साल हो गए, आज भी उत्साह उसी तरह का है। आज यहां निष्ठावान शिवसैनिकों की गर्दी है और शहर के दूसरे कोने में गार्दी (पेशवा काल में लड़ाई के समय वसूली करने वाले) हैं। मणिपुर में हिंसा भड़की है और प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं, जब मैंने ये कहा तो मुझे कहा गया कि सूर्य पर न थूके, मणिपुर में सूर्य क्यों नहीं उदय हो रहा है।''मणिपुर में सीरिया-लीबिया जैसे हालात'महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'मणिपुर में एक लेफ्टिनेंट जनरल निशिकांत सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि मणिपुर में सीरिया, लीबिया जैसे हालात हैं, डबल इंजन सरकार क्या कर रही है, इंजन फेल हो गया है। फडणवीस जी कहते हैं कि कोविड की वैक्सीन मोदी जी ने तैयार की है। ऐसे अंध भक्ती? वैज्ञानिक और कंपनिया क्या कर रही थीं।'बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए उद्धव ने कहा, 'हिंदुत्व छोड़े , हिंदुत्व छोड़े कहते रहते हैं। कांग्रेस के समय कहते थे कि इस्लाम खतरे में है, आज इनकी सरकार है तो हिंदू खतरे में है। अब हिंदुओं को आक्रोश मोर्चा निकालना पड़ रहा है, कश्मीर में हिंदू मारा जा रहा है, मणिपुर में हिंदू मारा जा रहा है। काहे की हिंदुत्ववादी सरकार।''आज भी उद्धव का नाम लेना पड़ता है'उद्धव ने कहा कि '20 जून को गद्दार दिवस है। नाम चुराया, पक्ष का चिह्न चुराया, बाप चुराने की कोशिश की लेकिन आज भी उद्धव ठाकरे का नाम लेना पड़ता है। बाला साहेब ठाकरे का फोटो चुरा सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से नहीं।'
from https://ift.tt/vgOwemD
No comments:
Post a Comment