नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस इस वक्त चर्चा में है। एक खबर पूर्व प्लेयर लसिथ मलिंगा की है तो दूसरी वर्तमान खिलाड़ी ईशान किशन से जुड़ी। अमेरिका में जल्द शुरू होने जा रहे की मुंबई फ्रैंचाजी MI न्यूयॉर्क ने लसिथ मलिंगा को अपना बोलिंग कोच नियुक्त किया है। इस तरह से यह लसिथ मलिंग की घर वापसी हुई क्योंकि वह आईपीएल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के बोलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। अपने अजीबोगरीब एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मलिंगा ने मुंबई के साथ मिलकर कई आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है। 2009 से 2019 के बीच 122 मैच में इस श्रीलंकाई दिग्गज ने 170 विकेट झटके हैं। संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा थे। 13 से 30 जुलाई के बीच मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले एडिशन की शुरुआत 13 से 30 जुलाई के बीच हो रही है। आईपीएल में भाग लेने वाली कई टीमें जैसे चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस लीग में फ्रैंचाइजी खरीदी है। इस लीग में कुल छह टीमें खेलेंगी, मैच डे-नाइट ही होगा। भारत में इसका टेलिकास्ट वायकॉम 18 करेगा।दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापिस ले लिया है। भारत ए के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे। क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती ने फोन पर ईशान से पूछा तो उन्हें जवाब मिला कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता। इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ईशान क्यों नहीं खेलना चाहते अब उनकी जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया है।
from https://ift.tt/YrAkbj5
No comments:
Post a Comment