Thursday, November 30, 2023

संभलकर कहीं नकली मैगी तो नहीं खा रहे आप? वी मार्ट स्टोर पर लगा 1.5 लाख का जुर्माना

गाजीपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग खाने पीने के सामान में मिलावट को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति इन दिनों अपना रहा है। इसी क्रम में वी-मार्ट रिटेल स्टोर से नकली मैगी बेचे जाने के मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है। नकली मैगी बेचने के जुर्म में सम्बंधित विभाग ने वी-मार्ट पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया है। वी-मार्ट स्टोर में बिक्री के लिए रखे मैगी के सैंपल खाद्य विभाग की जांच में फेल होने के बाद खाद्य विभाग ने जुर्माना लगाया गया।खाद्य विभाग ने पिछले दिनों कई अलग अलग जगहों से खाद्य पदार्थो के नमूनें एकत्र किए थे। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला (फूड एनालिसिस लैब)भेजा गया था। इस नमूनों से जुड़ी जांच रिपोर्ट लैब से मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। संबंधित विभाग की से साझा की गई जानकारी के अनुसार वी मार्ट रिटेल लि. नाम का स्टोर, सिंचाई विभाग चौराहा बन्धवा पर है। इस स्टोर पर नकली मैगी बेचने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है।

1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

वी मार्ट पर बिक्री के लिए रखा मैगी का सैंपल विभागीय जांच में फेल हो गया। इसके बाद से एडीएम ने वी-मार्ट पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही मानक सेके अनुरूप खाद्य तेल का इस्तेमाल नहीं करने के जुर्म में जमानियां और हंसराजपुर के मिठाई विक्रेताओं पर भी खाद्य विभाग की ओर से जुर्माना लगाया गया है। इन दो मिठाई विक्रेताओं से खाद्य विभाग ने कुल 50 हजार जुर्माना वसूला है।


from https://ift.tt/tfIBb7d

Wednesday, November 29, 2023

ईरान ने अमेरिका को धमकाया, कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के ऊपर ड्रोन उड़ाया, वीडियो भी दिखाया

तेहरान: ईरान ने मध्य पूर्व में बढ़ती अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के खिलाफ एक वीडियो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। इस वीडियो को ईरानी ड्रोन से फिल्माया गया है, जिन्होंने अमेरिकी युद्धपोत के ऊपर उड़ान भरी। बड़ी बात यह है कि ईरानी ड्रोन की उड़ान का अमेरिकी युद्धपोतों को पता तक नहीं चला। इसे मध्य पूर्व में अमेरिकी नौसेना के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है। ईरान ने पिछले कुछ साल में ड्रोन टेक्नोलॉजी में काफी प्रगति की है, जो अमेरिकी नौसेना को परेशान करने के लिए काफी है। रूस-यूक्रेन युद्ध में भी ड्रोन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अमेरिकी युद्धपोतों के ऊपर ईरान ने उड़ाए ड्रोन

वीडियो में ईरानी ड्रोन को अमेरिकी युद्धपोतों पर निशाना साधते हुए दिखाया गया है। इस दौरान अमेरिकी युद्धपोत होर्मुज जलडमरूमध्य के खतरनाक पानी से होकर फारस की खाड़ी में प्रवेश कर रहे थे। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड नेवी के कमांडर ने इस ड्रोन फुटेज को अमेरिकी नौसेना के प्रमुख विमानवाहक पोत यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर के लिए चेतावनी करार दिया है। यह अमेरिकी नौसेना का पहला विमानवाहक पोत है, जो सितंबर 2020 के बाद से फारस की खाड़ी में पहुंचा है। यह मध्य पूर्व में व्यापक अमेरिकी तैनाती का हिस्सा था क्योंकि इजरायल-हमास युद्ध के कारण अभी भी व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष भड़कने का खतरा है।

ईरान ने ड्रोन से अमेरिकी बेड़े की जासूसी की

ईरानी ड्रोन खतरनाक तरीके से ड्वाइट डी आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के करीब उड़े। इस कैरियर ग्रुप में विमानवाहक पोत के अलावा अमेरिकी गाइडेड मिसाइल क्रूजर और विध्वंसक के साथ-साथ एक फ्रांसीसी नौसेना का विध्वंसक भी शामिल है। इन्हें फ्रांसीसी लड़ाकू जेट विमानों का हवाई समर्थन भी हासिल है। ईरान के सरकारी मीडिया चैनल तस्नीम ने कहा कि ईरानी ड्रोनों ने "मानवरहित और मानवयुक्त खुफिया प्रणालियों" का उपयोग करके अमेरिकी बेड़े की "निगरानी" की। हालांकि, अमेरिकी नौसेना ने बताया कि स्ट्राइक ग्रुप ने अपनी गश्त सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।

अमेरिकी नौसेना ने क्या कहा

अमेरिकी नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल मार्क मिगुएज ने कहा कि इस महत्वपूर्ण जलडमरूमध्य से हमारा गुजरना और क्षेत्र में निरंतर उपस्थिति नेविगेशन की स्वतंत्रता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की कुंजी है। होर्मुज जलडमरूमध्य दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग लेन में से एक है।


from https://ift.tt/FXdLzVM

Tuesday, November 28, 2023

आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत युवक की पत्नी से की तो महिला पर डाल दिया तेजाब

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरायच में मंगलवार को एक ही मकान में किराये पर रह रहे दो परिवारों में मामूली विवाद हो गया। विवाद में एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि नरायच क्षेत्र की बघेल बस्ती स्थित लालता प्रसाद के मकान में गजेंद्र सिंह और अमित अग्रवाल सपरिवार किराये पर रहते हैं। आरोप है कि गजेंद्र, अमित के परिवार की महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था, जिसकी शिकायत मंगलवार को महिला ने गजेंद्र की पत्नी से कर दी। पुलिस ने बताया कि इससे नाराज गजेंद्र ने घर में रखी तेजाब से भरी बोतल उठाई और बर्तन मांज रही महिला के ऊपर फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।एसीपी छत्ता राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।


from https://ift.tt/W0hwgGP

Monday, November 27, 2023

ओलावृष्टि-बेमौसम बारिश से गुजरात में मरने वालों की संख्या 20 पहुंची, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक, जानें क्या है अपडेट

अहमदाबाद: के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में वर्षाजनित हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इन सभी लोगों की मौत बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुई।कहां कितनी मौतें हुईं? एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।मौसम विभाग ने दिया अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 28 नवंबर को बारिश कम होने की संभावना है। एसईओसी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 252 तालुका में से 234 में रविवार को बारिश हुई। सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटे में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ। राजकोट के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।


from https://ift.tt/6tR7Lkm

Sunday, November 26, 2023

इजरायल से जुड़ा तेल टैंकर हाईजैक, चालक दल में भारतीय भी शामिल, क्या हूतियों ने फिर किया हमला?

दुबई: हमलावरों ने रविवार को अदन के तटीय क्षेत्र के पास इजराइल से संबंधित एक टैंकर को बंधक बना लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। टैंकर के चालक दल के सदस्यों में भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। किसी भी समूह ने टैंकर को बंधक बनाने की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के दिनों में कम से कम दो अन्य समुद्री हमलों को इजराइल-हमास युद्ध से जोड़ा गया है। कंपनी और निजी जासूसी फर्म ‘एम्बरे’ ने बताया कि हमलावरों ने जॉडियक मैरीटाइम की ओर से संचालित टैंकर ‘सेंट्रल पार्क’ को अदन की खाड़ी में बंधक बनाया है।एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने भी टैंकर को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की है। जॉडियक ने समुद्री लुटेरों की ओर से हमला किए जाने की आशंका जताई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हमारी प्राथमिकता टैंकर पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों की सुरक्षा है। चालक दल में भारतीय, तुर्किये, रूस, वियतनाम, बुल्गारिया, जॉर्जिया और फिलीपीन के नागरिक शामिल हैं।’ लंदन की कंपनी जॉडियक मैरीटाइम इजराइली अरबपति ईयाल ओफर के जॉडियक समूह का हिस्सा है।

हमले के पीछे कौन

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि हमले के पीछे किसका हाथ है। निकटवर्ती अदन पर यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से संबद्ध बलों और सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन का नियंत्रण है, जो वर्षों से यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से लड़ रहा है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात बंधूकधारियों ने टैंकर पर कब्जा कर लिया है। अधिकारी ने कहा, ‘अमेरिका और गठबंधन सेनाएं आसपास हैं और हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’

पहले भी जहाज बनाए गए निशाना

ईरान और इजराइल के बीच वर्षों से जारी शीतयुद्ध के बीच जॉडियक मैरीटाइम को पहले भी निशाना बनाया गया है। 2021 में एक ड्रोन के जरिये जॉडियक के तेल टैंकर ‘मर्कर स्ट्रीट’ पर हमला किया गया था, जिससे चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी। अमेरिका तथा अन्य पश्चिमी देशों का मानना था कि हमले के लिए ईरान जिम्मेदार था। ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ ने हाल में नाविकों को क्षेत्र में सेना जैसी वर्दी पहने हुए करीब आठ लोगों को एक जहाज पर सवार होकर घूमते हुए दिखाई दिए जाने के संबंध में आगाह किया था।


from https://ift.tt/W2sHFTo

Saturday, November 25, 2023

26/11 की 15वीं बरसी पर बीजेपी का कांग्रेस पर वार, आतंकवाद को पालने का लगाया आरोप

नई दिल्ली : मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर उस भयावह आतंकी हमले को याद करते हुए भाजपा ने तत्कालीन यूपीए सरकार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद को सतत पालने का काम किया है। जबकि, ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है। इसी का परिणाम है कि आज आतंकी संगठन कश्मीर के अलावा भारत के अन्य शहरों में आतंकी वारदातें करने में डरे हुए हैं। मुंबई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने 26/11 के भयावह आतंकी हमले को याद करते हुए आईएएनएस से कहा कि 26/11 को हुए आतंकी हमले से पहले संसद में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने स्वयं कहा था कि इस तरह की खुफिया जानकारी भारत सरकार के पास थी कि सागर तट से भारत के किसी बड़े महानगर में आतंकी हमला हो सकता है। लेकिन, इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया और 26/11 के हमले में सैकड़ो निर्दोष भारतीय और वैश्विक नागरिकों का नरसंहार हुआ। भाजपा प्रवक्ता ने मुंबई पर हुए उस आतंकी हमले का कठोर जवाब पकिस्तान को नहीं देने का आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एयरफोर्स के तत्कालीन चीफ ने पूछा भी था कि कराची के जिस कमांड सेंटर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को कमांड दिया जा रहा था, भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के कराची स्थित उस कमांड सेंटर पर हमला कर सकती है। लेकिन, उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद हालात बदलने का दावा करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद दो बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई - उरी और पुलवामा। इसके बाद जिस तरह से आतंकवाद के समूल नाश के लिए कार्रवाई की गई, उससे आतंकियों के हौसले पस्त हुए। मोदी सरकार ने सिर्फ पाकिस्तान में घुसकर ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, बल्कि म्यांमार में भी घुसकर पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद फैला रहे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने का काम किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि आतंकवादी आज भारत पर हमला करने से डरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे आतंकवादियों की जिस तरह से अज्ञात लोग पाकिस्तान और कनाडा में हत्या कर रहे हैं और पाकिस्तान की सरकार एवं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उन हत्याओं का आरोप भारत की खुफिया एजेंसी पर लगा रही है, उससे भी यह साफ दिख रहा है कि आतंकवादी चाहे पाकिस्तान में बैठा हो या कनाडा में बैठा हो, उसको भारत की एजेंसियो से डर लगने लगा है। जिसके कारण कश्मीर के अलावा अन्य किसी स्थान पर आतंकी कार्रवाई करने से आतंकी घबराते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सतत पालने का काम ही यूपीए और उसकी पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने किया था। चाहे 1980 का दशक रहा हो, चाहे 1990 का दशक रहा हो या 2000 का दशक रहा हो, कांग्रेस ने लगातार आतंकवाद को पोषित करने का ही काम किया। जबकि, मोदी सरकार ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है। लेकिन, 15 साल बीत जाने के बावजूद 26/11 आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को अभी तक सजा क्यों नहीं मिल पाई? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेम शुक्ल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार ही इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि अन्य देशों में जो इन आतंकवादियों को प्रश्रय प्राप्त है, उन देशों की कानून के अनुसार ही काम होगा। लेकिन, आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम जारी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा, जी-20, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सहित तमाम वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के विरुद्ध विमर्श तैयार करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


from https://ift.tt/G4SYQEo

Friday, November 24, 2023

घरवालों को खाने में खिलाया नशीला पदार्थ, नकदी और जेवर लेकर फरार हुई नवविवाहिता

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नवविवाहिता ने पति सहित सभी परिवारवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद हजारों की नकदी और जेवरात समेत लाखों का माल लेकर रफू चक्कर हो गई। पति के शिकायती पत्र के बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कुल्लीहार गांव निवासी जीतू साहू की शादी हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर की रहने वाली शालिनी के साथ बीते अगस्त में हुई थी। आरोप है कि गत गुरुवार रात शालिनी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार के सभी लोगों को खिला दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इस बीच महिला ने घर में रखे 30 हजार रुपये नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात लेकर घर से निकल गई। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर में शालिनी नहीं थी। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। यह देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। वहीं, अलमारी में रखें नकदी और जेवरात भी गायब थे, तब जाकर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने आसपास रिश्तेदारियों के गांव में शालिनी की खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता ना चला। एसएचओ अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि महिला के पति ने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/q0ifNoG

Thursday, November 23, 2023

कानपुर: कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर बचाई जान

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। गुरूवार शाम बिल्हौर के सुभानपुर गांव के पास कासगंज एक्सप्रेस (15039) की बोगी में आग लग गई। बोगी में धुंआ उठना देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चलती ट्रेन में आग लगने की भनक जैसे ही यात्रियों को हुई, सभी कूद कर जान बचाने लगे। फायर सेफ्टी सिलिंडर के मदद से आग पर काबू पाया गया है। जानकारी के मुताबिक बिल्हौर रेलवे स्टेशन बरेली मंडल में आया है। टेक्निकल टीम को मौके पर रवाना किया गया है।कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन फर्रूखाबाद की तरफ जा रही थी। इसी दोरान बोगी के निचले हिस्से से प्रेशर के साथ धुआं निकले लगा। बोगी में आग लगने की सूचना पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से फायर सेफ्टी सिलिंडर से आग पर काबू पाया। एक्सप्रेस में लगने की सूचना पर बिल्हौर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही कई एंबुलेंस को भी रवाना कर दिया। हालांकि गनिमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

नहीं हुई कोई भी जनहानि

मीडिया सेल ने बयान जारी किया है कि ट्रेन कानपुर फर्रूखाबाद जा रही थी। इंजन के पीछे चौथे नंबर की बोगी में प्रेसर लीक हो जाने के कारण ब्रेस शू चिपक गए थे। इसकी वजह से बोगी के निचले हिस्से से धुआं उठने लगा। मौके पर किसी प्रकार की जनहानि और संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी को अपनी गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया है।


from https://ift.tt/XY1e2BA

Wednesday, November 22, 2023

IND vs AUS: 2 साल में भारत के 9वें T20 कप्तान होंगे सूर्या, आज ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका

विशाखापत्तनम: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रुतुराज गायकवाड़... ये वो नाम हैं, जिन्होंने साल 2021 से अबतक क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली है। अब इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी जुड़ने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से पांच मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वर्ल्ड कप के बाद कई सीनियर प्लेयर्स को आराम देने के बाद युवाओं से सजी टीम की कमान सूर्या को सौंपी गई है।नए फॉर्मेट से नई शुरुआतटीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी, जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जांपा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद मैथ्यू वेड की अगुआई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।इस फॉर्मेट में टीम में कई लेफ्टीअंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी क्रम पर काम कर रहे हैं और शुभमन गिल की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी के बाद भारत के पास शीर्ष क्रम में काफी विकल्प होंगे। पूरी संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ के साथ जायसवाल या किशन में से कोई एक पारी का आगाज करेगा। सूर्यकुमार तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वनडे टीम के विपरीत भारत की टी-20 टीम में बाएं हाथ के कई खिलाड़ी है। इनमें जायसवाल, किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।इस सीरीज में गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी। रवि बिश्नोई को अधिक मैच खेलने को मिल सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को रोटेट किया जा सकता है। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले अक्षर पटेल को भी सीरीज के पांचों मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।क्या तैयार हो रही युवा टीम इंडियापिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के नाम पर सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और अब अगला लक्ष्य अगले साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है और चर्चा यही है कि आगामी वर्ल्ड कप में युवा टीम इंडिया भाग लेगी। ऐसे में चयनकर्ताओं को इस सीरीज से अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। भारत को अगले साल आईपीएल से पहले 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए अगले कुछ महीने इन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।


from https://ift.tt/tCWpsHc

एमपी में तेल के नाम पर बड़ा खेल, बिजनेसमैन ने फर्जी कंपनी बनाकर किया 200 करोड़ का घोटाला, जांच में हैरान करने वाले खुलासे

नीमच: मध्यप्रदेश के 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। अग्रवाल सोया के मालिक पर 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। इससे पहले अग्रवाल सोया के मालिक दीपक सिंघल का नाम मादक पदार्थ की तस्करी, टैक्स चोरी तथा टेरर्र फंडिग के मामलों में आ चुका है। अब उज्जैन की ईओडब्ल्यू टीम ने दावा किया है कि किया गया है। ईओडब्ल्यू ने बुधवार जानकारी देते हुए बताया कि नीमच की अग्रवाल सोया कंपनी ने 36 बोगस फर्म बनाकर व्यापार दर्शाया और 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की।इस तरह करीब 200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर गबन, धोखाखड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस किया है। दो साल पहले की गई शिकायत में जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने शिकायत करने वाले इंदौर के बिजनेसमैन को भी आरोपी बनाया है।खली और तेल व्यापार की आड़ में घोटालाईओडब्ल्यू की टीम ने बताया कि 2019 में सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को अग्रवाल सोया एक्स्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी औद्योगिक क्षेत्र धामनिया के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। सीजीएसटी टीम इसकी जांच कर ही रही थी, तभी इंदौर की कपिल ट्रेडिंग कंपनी ने ईओडब्ल्यू को शिकायत की। जिसमें बताया कि अग्रवाल सोया कंपनी के साथ दूसरी और भी फर्जी कंपनियों ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है। जांच में पता चला कि अग्रवाल सोया कंपनी के मालिक गोपाल सिंघल, दीपक सिंघल सहित 80 लोगों ने धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से 36 फर्जी कंपनियां बनाई।इन कंपनियों ने खली व तेल के व्यापार की आड़ में अब तक 200 करोड़ का घोटाला किया। बुधवार को अग्रवाल सोया कंपनी के साथ ही सभी कंपनियों और उनके मालिकों के खिलाफ केस किया गया है। अब मामले में जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2019 की शिकायत पर अब दर्ज हुई रिपोर्ट नीमच स्थित अग्रवाल सोया कंपनी ने 2017 से 2022 के बीच 36 बोगस फर्म और इनके मालिकों के साथ मिलकर कूटरचित इनवॉइस बिल, बिल्टी तैयार किए। सोयाबीन डीओसी (डी-ऑइल केक) की फर्जी खरीद-फरोख्त बताई। गोपाल सिंघल, शालिनी सिंघल, दीपक सिंघल, नवनीत गर्ग ने अपनी कंपनी अग्रवाल सोया के मालिक के रूप में फर्जी ट्रांसपोर्ट नारायण फाइट कैरियर, आदर्श नगर, इंदौर सहित अन्य बोगस फर्म के बिल लगाकर 2 अरब का फर्जीवाड़ा किया। साथ ही 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की। इसकी शिकायत 2019 में हुई थी, जिसमें अब जाकर केस दर्ज किया है।इसे भी पढ़ें- शिकायतकर्ता ही निकला आरोपीकार्रवाई से बचने के लिए शिकायत की थी। अब जांच में खुद शिकायतकर्ता ही आरोपी बन गया। ईओडब्ल्यू के अनुसार आरोपियों ने फर्जी कंपनियां बनाने के लिए जिन्हें डायरेक्टर बताया, उनके नाम रिकॉर्ड में नकली दर्शाए। खास बात यह है कि मामले की शिकायत करने वाला इंदौर की कपिल ट्रेडिंग कंपनी का मालिक कपिल है। इसे भी ईओडब्ल्यू ने मामले में आरोपी बनाया है, क्योंकि कपिल भी फर्जी कंपनियों में शामिल था। उसने कार्रवाई से बचने के लिए ही शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू की जांच में झूठ पकड़ा गया।मास्टर माइंड दीपक सिंघल इस पूरे मामले का मास्टर माइंड दीपक सिंघल है। जिसने शातिराना तरीके से फर्जी फर्में बनाई और सभी अलग-अलग व्यापार दर्शाया। दीपक सिंघल पर मादक पदार्थ की तस्करी, टेरर फंडिंग सहित टैक्स चोरी के मामले हैं। 2015-16 में दीपक सिंघल तस्करी के मामले में हरियाणी की पानीपथ जेल में करीब 2 साल बंद रहा। इसी तरफ अग्रवाल सोया पर दो बार जीएसटी टीम सर्वे कर चुकी है। जबकि पिछले माह 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि दीपक सिंघल प्रतिबंधित पीएफआई संगठन को फंडिंग की है।


from https://ift.tt/8Q97ruv

Tuesday, November 21, 2023

बेटे ने रास्ते से शिक्षिका को उठाया, पिता बोला- शादी नहीं की तो अंजाम बुरा होगा

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर से स्कूल पढ़ाने गई एक टीचर को युवक ने रास्ते से अगवा कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कस्बा स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर है। रोज की तरह बीते 18 नवंबर की सुबह उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से स्कूल पढ़ाने के लिए गई थी। परिजनों का आरोप है कि इस बीच शिक्षिका को गांव का ही रहने वाला ओमप्रकाश द्विवेदी का पुत्र वेद प्रकाश द्विवेदी रास्ते से बहला फुसलाकर किशोरी का अपहरण कर लिया।शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो किशोरी के पिता को ओम प्रकाश द्विवेदी उर्फ छोटा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि मेरे बेटे वेद प्रकाश से अपनी बेटी की शादी नहीं की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी बाप-बेटे पर अपहरण और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


from https://ift.tt/nvqZJro

Monday, November 20, 2023

ये 7 सितारे संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, रोहित-विराट-शमी के बाद यंगिस्तान के कंधों पर जिम्मेदारी

बेंगलुर: भारत की फाइनल में हार के बाद भावशून्य हो चुके विराट कोहली उपविजेता का पदक लेने के लिए जाने से पहले उन्हीं की तरह भावशून्य दिख रहे शुभमन गिल से हाथ मिलाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रविवार की अश्रुपूरित रात का सबसे मार्मिक क्षण था। भारत के तीसरा विश्व कप नहीं जीत पाने के बाद यह भारतीय क्रिकेट का जिम्मा अगली पीढ़ी को सौंपने का भी स्पष्ट संकेत था। कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी अभी कुछ समय तक बने रहेंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब युवा पीढ़ी के कंधों पर होगी।इन खिलाड़ियों में गिल (24 वर्ष), श्रेयस अय्यर (28), ईशान किशन (25), रुतुराज गायकवाड़ (26), यशस्वी जयसवाल (21) और चोट से उबर रहे ऋषभ पंत (26) शामिल हैं जिनकी पहली परीक्षा अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में होगी। इन खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है और कई अवसरों पर वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाना आसान काम नहीं होगा।पिछले डेढ़ दशक में इन खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष जगह बनाई है और अपने कौशल, स्थायित्व और मानसिक दृढ़ता का शानदार परिचय दिया है। उन्होंने कप्तानी के अतिरिक्त बोझ को भी अच्छी तरह से झेला है। ऐसे में भारत के लिए भविष्य का कप्तान कौन होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि श्रेयस अय्यर इस भूमिका के लिए सबसे फिट खिलाड़ी हैं।उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने अपने समर्पण और आत्मविश्वास का शानदार नमूना पेश किया है। उन्होंने विशेष कर नंबर चार पर अपनी विशेष छाप छोड़ी है। अगर वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो उन्हें विशेष कर सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी सौंपने पर किसी को हैरानी नहीं होगी।’


from https://ift.tt/6ofIi1p

Sunday, November 19, 2023

कपिल देव को विश्व कप फाइनल में न बुलाना गलत... जयराम रमेश ने BCCI पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया कि उन्हें मेजबान टीम और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। भारत को 1983 में पहला वनडे विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच के लिए जाना चाहते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे अस्वीकार्य और गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि क्रिकेट संस्था ने कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया। बेदी की तरह ही कपिल देव भी अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं और कुछ महीने पहले उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों का खुलकर समर्थन किया था।'इससे पहले कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया। उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिए मैं नहीं गया। यह इतना ही सरल है। मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी-कभार वे भूल जाते हैं।’नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली मौजूद थे जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था। वैसे बीसीसीआई का नियम है कि वह पूर्व अध्यक्ष और अधिकारियों को आमंत्रित करता है। मैच देखने के लिए बालीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मौजूद थे। महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी स्टैंड में उपस्थित थे।


from https://ift.tt/86px2iL

Saturday, November 18, 2023

छन से टूटा फिर एलन मस्क का सपना, दूसरी बार भी स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट का टेस्ट फेल

वाशिंगटन: उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी 'स्पेसएक्स' ने शनिवार को अपने विशाल रॉकेट 'स्टारशिप' को लॉन्च किया, लेकिन बूस्टर और फिर यान में विस्फोट से इसकी दूसरी परीक्षण उड़ान विफल हो गई। बूस्टर ने रॉकेट को अंतरिक्ष की ओर भेजा, लेकिन दक्षिण टेक्सास से उड़ान भरने के आठ मिनट बाद इसका संचार टूट गया और स्पेसएक्स ने घोषणा की कि परीक्षण विफल हो गया है। समस्या तब उत्पन्न हुई, जब यान को पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए उसके इंजनों को लगभग चालू कर दिया गया था, लेकिन इससे कुछ मिनट पहले बूस्टर में विस्फोट हो गया। कंपनी का लक्ष्य यान को उसके बूस्टर से अलग करके अंतरिक्ष में भेजना था। अप्रैल में पहली परीक्षण उड़ान भरने के तुरंत बाद विस्फोट होने से 'स्टारशिप' रॉकेट नष्ट हो गया था। स्पेसएक्स ने मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित रॉकेट और लॉन्च पैड दोनों में सुधार करने में पिछले कई महीने बिताए। संघीय उड्डयन प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में उड़ान भरने के संबंध में सभी आवश्यक मंजूरी दे दी थी। लगभग 400 फुट ऊंचा 'स्टारशिप' दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट है। मस्क का इरादा लोगों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए उनके रॉकेट बेड़े का उपयोग करने का है।

अप्रैल में पहला टेस्ट फेल हुआ

इससे पहले अप्रैल में पहली परीक्षण उड़ान भरने के तुरंत बाद विस्फोट होने से रॉकेट नष्ट हो गया था। स्पेसएक्स ने मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित रॉकेट और लॉन्च पैड दोनों में सुधार करने में पिछले कई महीने बिताए। संघीय उड्डयन प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में उड़ान भरने के संबंध में सभी आवश्यक मंजूरी दे दी थी। लगभग 400 फुट ऊंचा ‘स्टारशिप’ दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट है। मस्क का इरादा लोगों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए उनके रॉकेट बेड़े का उपयोग करने का है।


from https://ift.tt/l32EGsc

Friday, November 17, 2023

गोरखपुर में बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर पर ईडी की कार्रवाई, 72 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रमोद पाल, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर प्रवर्तन निदेशालय का एक्शन हुआ है। विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार की 72 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईडी जब्त कर ली गई है। ईडी ने पूर्व में दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के केस में विनय शंकर तिवारी पर शिकंजा कसा है। विनय शंकर इसी केस की चपेट में आए हैं। उनकी जब्त की गई संपत्तियां लखनऊ, गोरखपुर और महराजगंज जिले में हैं। बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा एमएलए रहे हैं। हरिशंकर तिवारी का यूपी की राजनीति में लंबे समय तक दबदबा रहा था। पिछले दिनों उनका निधन हो गया।अब हरिशंकर तिवारी के बेटे पर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई शुरू हुई है। विनय शंकर तिवारी पर कार्रवाई मेसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड नामक एक कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने के कारण की गई है। यह कंपनी विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड है। विनय शंकर तिवारी इस कंपनी से निदेशक, प्रमोटर और गारंटर हैं। कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत केस दर्ज है। ईडी ने कंपनी के खिलाफ दर्ज केस के आधार पर जांच शुरू की थी।ईडी को जांच के दौरान पता चला कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से बैंक की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाया। बैंक ऑफ इंडिया और सात अन्य बैंकों के कन्सोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये लोन लिया। इन लोन का भुगतान नहीं किया गया। कंपनी ने बड़े स्तर पर पैसे का डायवर्जन और दुरुपयोग किया। जांच में यह भी सामने आया है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसके प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों ने नियमों का दुरुपयोग करते हुए बैंकों के कन्सोर्टियम को 754.24 करोड़ रुपये की चपत लगाई। इस मामले में ईडी की आगे की जांच अभी जारी है। माना जा रहा है कि अभी कई अन्य संपत्तियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।


from https://ift.tt/vdFVZjT

Thursday, November 16, 2023

नेता के तौर पर दिए पुराने बयानों से जज बनने से नहीं रोक सकते... साफ बोले चीफ जस्टिस

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ने मद्रास हाई कोर्ट की जज के रूप में अधिवक्ता लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति संबंधी कॉलेजियम के फैसले का बचाव किया है। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि किसी को केवल पहले के उनके विचारों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के समक्ष केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील को पदोन्नत करने का प्रस्ताव उनके भाजपा से जुड़े होने के आरोपों के बाद विवादों में घिर गया था। हाई कोर्ट के कुछ बार सदस्यों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर गौरी को अदालत की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश को वापस लेने का अनुरोध किया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने ईसाइयों और मुसलमानों के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणियां की थी। वकील से पहले गौरी की पृष्ठभूमि राजनीतिक थी। चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि किसी के नेता या वकील के तौर पर दिए पहले के बयानों से उसे जज बनने से नहीं रोक सकते। हमने भाषणों पर गौर किया...प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे पर हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर में कहा कि उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने न्यायाधीश के कथित भाषण की प्रकृति पर बहुत ध्यान से गौर किया और केंद्र सहित सभी हितधारकों के साथ जानकारी को साझा किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने इसे बहुत ध्यान से देखा। न्यायाधीश द्वारा कथित तौर पर दिए गए भाषण की प्रकृति पर बहुत ध्यान से गौर किया गया। जिन प्रक्रियाओं का हम पालन करते हैं उनमें से एक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से रिपोर्ट मांगना है और हम जानकारी मांगते हैं और जानकारी को सरकार के साथ साझा करते हैं।’जज की नियुक्ति जटिल प्रक्रियान्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक काफी जटिल प्रक्रिया है जिसमें संघीय प्रणाली की विभिन्न इकाइयां - राज्य और खुफिया ब्यूरो जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां शामिल होती हैं। यह एक व्यापक आधार वाली सहयोगात्मक प्रक्रिया है जिसमें किसी एक पक्ष की निर्णायक भूमिका नहीं होती है।’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जो वकील विभिन्न राजनीतिक दृष्टिकोणों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे अद्भुत न्यायाधीश बनते हैं।न्यायमूर्ति अय्यर की पृष्ठभूमि भी राजनीतिकउन्होंने कहा, ‘हमारे सबसे महान न्यायाधीशों में से एक, न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर, जिन्होंने कुछ बेहतरीन फैसले दिए, उनकी पृष्ठभूमि राजनीतिक थी। मेरा अपना अनुभव यह रहा है कि विभिन्न राजनीतिक विचारों वाले विभिन्न वर्गों की तरफ से पेश होने वाले न्यायाधीश अद्भुत न्यायाधीश साबित हुए हैं।’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘मेरा मानना है कि न्याय करने के हमारे पेशे में कुछ ऐसा है जो एक बार न्यायिक पद ग्रहण करने के बाद आपको निष्पक्ष बना देता है।’गौरी के मामले पर मचा बवालउच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी को मद्रास उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से रोकने के अनुरोध संबंधी एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। साथ ही, कहा था कि नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश किये जाने से पहले ‘परामर्श लेने’ की प्रक्रिया हुई थी।उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि गौरी को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और अगर वह इस शपथ के प्रति ईमानदार नहीं रहती हैं और इसके मुताबिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करती हैं तो उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम उस पर विचार करेगा। न्यायालय ने इस बात का जिक्र किया था कि ऐसे उदाहरण रहे हैं, जिनमें लोगों (अतिरिक्त न्यायाधीशों) को स्थायी न्यायाधीश नहीं बनाया गया है।गौरी की नियुक्ति के खिलाफ दो याचिकाओं को शीर्ष न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने से कुछ ही मिनट पहले, उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने सात फरवरी को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई थी।(TOI के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/6f53tAg

Wednesday, November 15, 2023

रोहित शर्मा फाइनल में पहुंचने के बाद हुए इमोशनल, न्यूजीलैंड को हराने के बाद जानें क्या कहा

मुंबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत के बाद बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने मैच में खराब क्षेत्ररक्षण के बावजूद धैर्य नहीं खोया। भारत ने चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए विराट कोहली (117 रन) के शतकों के अर्धशतक पूरा किया जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े।कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन तो वहीं 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इस मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते। हमें अपना काम पूरा करना था और योजना पर बने रहना था। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हमने मैदान पर आज खराब क्षेत्ररक्षण के बाद भी धैर्य नहीं खोया।’उन्होंने कहा, ‘यह लंबा टूर्नामेंट है हमने 9 मैचों में अच्छा (क्षेत्ररक्षण) किया है और किसी मैच में ऐसा हो सकता है। हमें खुशी है कि हम अपने काम को सफलतापूर्वक करने में सफल रहे। रोहित ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेश की सराहना करने के साथ मैच में वापसी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। उन्होंने कहा, ‘विलियमसन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे लिए धैर्य बनाए रहना महत्वपूर्ण था। एक समय दर्शक भी शांत हो गए थे, लेकिन हम जानते थे कि हमें कैच या रन आउट की जरूरत थी। शमी ने ऐसे में शानदार गेंदबाजी की।’रोहित ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘टीम के शीर्ष पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है। उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है। दुर्भाग्य से उसे ऐंठन के साथ बाहर जाना पड़ा। कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया।’कप्तान ने माना कि टीम सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दबाव में थी। उन्होंने कहा, ‘आज जाहिर तौर पर सेमीफाइनल है तो यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था। जब भी आप खेलते हैं तो दबाव होता है। सेमीफाइनल में थोड़ा अतिरिक्त दबाव होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे, बस वही करना चाहते थे जो हम पहले 9 मैचों में करते आए हैं।’


from https://ift.tt/yGzQJXR

शानदार अंदाज में फाइनल में एंट्री...शानदार बैटिंग-बॉलिंग, PM मोदी ने शमी के लिए कही खास बात

नई दिल्ली : टीम इंडिया में मुंबई के वानखेड़े में खेले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की जीत पर ने टीम इंडिया को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट में लिखा, टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

फाइनल के लिए शुभकामनाएं

पीएम ने आगे कहा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा। अच्छा खेले शमी! शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। शमी ने पहले टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। बाद में उन्होंने टीम का अंतिम विकेट भी लिया। शमी ने पहले डेवन कॉन्वॉय, रचिन रविंद्र, केन विलियमस, डैरेल मिचेल के विकेट लिए। बाद में उन्होंने टॉम लेथम, टिम साउदी और आखिर में लॉकी फर्ग्युसन को आउट किया।

अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।


from https://ift.tt/ZrueJCT

पापा कैसे हो? बेटे के सवाल पर गब्बर ने कहा- मैं ठीक हूं... उत्तराखंड टनल हादसे में बढ़ी परिजनों की चिंता

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के परिजनों का हाल- बेहाल है। वे अपने परिजनों की चिंता कर रहे हैं। सरकार और तमाम एजेंसियां इस कार्य में लगी हुई हैं। यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू मिशन काफी धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर उनके परिवार में चिंता की लहर बढ़ने लगी है। सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन अब घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं। उनका आक्रोश भी सामने आ रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड निवासी महाराज सिंह नेगी भी सिलक्यारा सुरंग के पास पहुंचे हैं। उनके भाई गब्बर सिंह नेगी सुरंग के भीतर फंसे हुए हैं। गब्बर के बेटे आकाश सहित अपने परिवार के साथ सोमवार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे।आकाश वॉकी-टॉकी का उपयोग करके अपने पिता से बात करने में कामयाब रहा। बातचीत के दौरान आकाश ने सवाल किया, पापा कैसे हो? इस पर गब्बर ने कहा, मैं यहां ठीक हूं। उन्होंने बेटे को चिंता न करने को कहा। गब्बर ने बेटे को बताया कि वे बचाव दल के साथ लगातार संपर्क में हैं। आकाश ने कहा कि मेरे पिता न मुझे बताया कि बचाव दल अच्छा काम कर रही है। नियमित भोजन के पैकेट हमें मिल रहे हैं। हमारी बातचीत के बाद मैंने तुरंत अपनी मां से संपर्क किया। वह बहुत चिंतित थीं। हालांकि, महाराज सिंह बचाव प्रयासों को लेकर सशंकित हैं।

परिजनों के बाहर आने का इंतजार

महाराज सिंह नेगी ने कहा कि हम अपने परिजनों के बाहर आने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। हमने कंपनी के अधिकारियों और श्रमिकों से बात की है, जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है। भोजन, पानी और दवाओं जैसी आवश्यक आपूर्ति नियमित रूप से उन तक पहुंच रही है। प्रशासन के प्रयास केवल आंशिक रूप से संतोषजनक हैं। करीब तीन दिन बीत चुका है। वे सुरंग के अंदर नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों से हम अनजान हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वे कुछ घंटों में बाहर आ जायेंगे, अन्य लोग कहते हैं कि इसमें कई दिन लग सकते हैं।

झारखंड के सबसे अधिक मजदूर

उत्तराखंड टनल में फंसे 40 मजदूरों में से 15 झारखड के हैं। यहां पर फंसे 22 वर्षीय महादेव नायक की एक ऑडियो उनके परिवार को मिली है। इस पर परिवार की उम्मीदें टिकी हैं। इसमें महादेव दबी हुई आवाज में उड़िया में कहते सुनाई देते हैं कि वे सुरक्षित हैं। उनके दोस्त भी उनके सुरक्षित होने की बात कही जा रही है। महादेव पश्चिम सिंहभूम जिले के चेलाबेड़ा गांव के रहने वाले हैं और उनके परिवार को अभी तक दिवाली पर मिली खबर का एहसास नहीं हुआ है। किराने की दुकान चलाने वाले उनके भाई बोनू नायक ने कहा कि सोमवार शाम 6 बजे रिकॉर्डिंग मिलने तक परिवार बहुत परेशान था।

झारखंड सरकार ने भेजी टीम

प्रदेश के मजदूरों के सुरक्षित निकाले जाने को लेकर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने के लिए झारखंड सरकार ने तीन सदस्यीय टीम भेजी है। टीम के सदस्य भवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमने गिरीडीह निवासी विश्वजीत कुमार वर्मा और सुबोध कुमार वर्मा से बात की है। उन्हें और सुरंग में फंसे तमाम श्रमिकों को आश्वस्त किया गया है। सरकार उनके साथ है। हम उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम ने सूचित किया है कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। अन्य राज्यों के श्रमिकों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।


from https://ift.tt/dijxhc1

'विराट कोहली भी KCR की तरह हैं, जब मैदान पर होते हैं तो कमाल होता है!... के कविता का दिलचस्प ट्वीट

हैदराबाद: तेलंगाना में एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ वर्ल्ड कप का खुमार और भी तेज चल रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड बनाम भारत का मुकाबला रोमांचक रहा। इसमें विराट कोहली ने टीम इंड‍िया के ल‍िए रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे में 50 शतक बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही क्रिकेट लीजेंड सचिन समेत कई फिल्म, खेल और राजनीतिक हस्तियां सोशल मीडिया पर कोहली की तारीफ कर रही हैं। इसी सिलसिले में बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता ने भी कोहली की तारीफ की है। हालांकि बाकी सभी के विपरीत, इसे थोड़े अलग अंदाज में सराहा गया।के कविता ने तेलंगाना में हो रहे चुनाव से जोड़ते हुए कोहली की तुलना अपने पिता केसीआर से करते हुए ट्वीट किया। कविता ने ट्वीट किया कि सीएम केसीआर की तरह विराट कोहली भी अपराजेय हैं! जब मास्टर मैदान में होते हैं.. तो ऐसे चमत्कार होंगे ही। इसके अलावा कविता ने एक और ट्वीट में केसीआर और कोहली के साथ पोस्‍टर शेयर की। इसमें उन्‍होंने कहा क‍ि क्रिकेट में कोहली के लिए कोई टक्‍कर में नहीं है। वहीं तेलंगाना में केसीआर का सामना करने वाला कोई नहीं है।भारत ने ह‍िसाब चुकाया दरअसल न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच बुधवार को मुंबई में हुआ। इसमें विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने भारत का विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया।


from https://ift.tt/usZoiAc

Tuesday, November 14, 2023

सुल्तानपुर में दबंगों ने दो महिला को लाठी- डंडों से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

अजहर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो महिलाओं को औरत-मर्द और बच्चे मिलकर बेरहमी से पीट रहे। लाठियां बरसाई जा रही है और बाल पकड़कर खींचा जा रहा है। अफसोस की बात यह कि आस पड़ोस के लोग वीडियो तो बनाते दिख रहे हैं, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं बढ़ रहा। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस की ओर से जांच की बात कही जा रही है। वहीं, इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इटकौली निवासी पीड़िता रूबीना ने बताया कि सोमवार दोपहर हम घर के सामने खड़े थे। उसी समय गांव के असलम पुत्र स्व. शफाअत उल्ला, उसका बेटा सद्दाम पुत्र असलम, उसकी पत्नी नाजिया और उसका भाई सोनू उर्फ असलम आदि लाठी- डंडों से लैस होकर वहां आ धमके। इन लोगों ने मुझे भद्दी- भद्दी गालियां दी। इसका मैंने विरोध किया तो वे सब मुझे मारने लगे तो मैंने मदद की गुहार लगाई।

जान से मारने की दी धमकी

महिलाओं की गुहार पर पड़ोस की रेशमा पुत्री अहमद उल्ला बचाव में पहुंची। इन दबंगों ने रेशमा को भी जमकर पीटा। रूबीना का आरोप है कि पिटाई में मुझे और रेशमा को काफी चोटें आई हैं। ये सभी हमें अधमरा कर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मैंने थाने पर तहरीर दी है। वहीं, इस बाबत गोसाईगंज थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।


from https://ift.tt/fLplP5k

Monday, November 13, 2023

बुलंदशहर उधारी के पैसे को लेकर मर्डर, गर्दन पर नुकीले हथियार से वार कर युवक की हत्या

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मामूली विवाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। उधारी के पैसे को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में बंटी नाम का युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दिवाली वाले दिन अपने गांव ताजपुर आया था। इस दौरान दुकानदार से उधारी के पैसे को लेकर कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के युवक ने बंटी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर इस मामले में मृतक के भाई वीरपाल ने बताया कि बंटी दिवाली वाले दिन दिल्ली से घर आया था। वह ड्रिंक भी करता था।वीरपाल ने कह कि दुकान पर जब बंटी गया तो एक गांव के युवक से पैसे को लेकर कहा- सुनी हो गई। इस दौरान युवक ने बंटी पर हमला कर दिया जाए इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर इस मामले में एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


from https://ift.tt/0cH874B

Sunday, November 12, 2023

अलौकिक और अविस्मरणीय... PM मोदी ने साझा कीं अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें

Ayodhya Deepotsav: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या ने नया कीर्तिमान बनाते हुए दीपोत्सव 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्वलित किए. पिछले वर्ष 2022 में प्रज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग छह लाख 47 हजार अधिक रही. आधिकारिक बयान के मुताबिक, ड्रोन से की गई दीपों की गणना के उपरांत दीपोत्सव ने नया कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/SG6ZarE

आतिशबाजी के धुएं में उड़ा पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश!

Delhi Supreme Court Firecrackers: उच्चतम न्यायालय ने सात नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य पर लागू होता है और यह केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/b1wlNHI

ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था होमगार्ड, मवेशी से टकराकर तालाब में गिरा और मौत, इलाके में मातम

अजहर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के बल्दीराय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक से ड्यूटी पर जा रहे डायल 112 के होमगार्ड की मवेशी से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गए। तालाब में अधिक जलकुंभी होने की वजह से वह बाहर नही निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम में भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दीपावली के पर्व पर हुए इस हादसे ने परिवार समेत समूचे गांव में कोहराम मच गया है। बल्दीराय के बीहीनिदूरा गांव की घटना घटना जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र अंतर्गत बीही निदूरा गांव की है। गांव निवासी रामफेर गौतम (34) पुत्र जगराम सुल्तानपुर डायल 112 में ऑफिस ड्यूटी करते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को जब वह घर से बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। तभी गांव के बाहर सामने से मवेशी आ गया। ऐसे में वे अनियंत्रित होकर बाइक सहित किनारे स्थित तालाब में जा गिरे। तालाब में जलकुंभी अधिक होने से उनकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से निकलवाया शव उधर ऐन पर्व के दिन रामफेर की मौत से परिवार में मातम बरपा हो गया। आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग तालाब पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि की है।


from https://ift.tt/h5dg3aK

Saturday, November 11, 2023

कृपया ध्यान दें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बंद है! 2 फुट धंसा KGP, ट्रैफिक रोका गया

ग्रेटर नोएडा: देश में सबसे तेजी से बना (KGP) ग्रेनो के नरौली गांव के पास भारी वाहनों के दबाव और तकनीकी कमी के चलते करीब 2 फुट नीचे धंस गया है। बताया गया है कि 30 मीटर लंबाई और 20 मीटर चौड़ाई में यह सड़क धंसी है। बैरिकेडिंग लगाकर यहां से आवाजाही बंद कर दी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में 7 हजार करोड़ की लागत से बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्धाटन किया था। 135 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को 27 महीने में तैयार किया गया था। इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली से जाम खत्म करने और प्रदूषण से राहत देने के लिए बनाया था, लेकिन बनने के 5 साल बाद ही एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा धंस गया है।इस हिस्से को सड़क धंसने से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बागपत की तरफ से बील आने वाली साइड को बंद कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन से मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवालईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे धंसने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं हैं। लोगों का कहना है एक्सप्रेसवे धंसने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साफ जाहिर होता है कि एक्सप्रेसवे में मानक विहीन व घटिया क्वॉलिटी के सामान का इस्तेमाल किया गया है। जल्दी काम पूरा करने के चक्कर में मानकों को नजरअंदाज किया गया हैं।हिचकोले खाती है गाड़ीएक्सप्रेसवे पर चलने वाले लोगों का आरोप है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया है। इस पर प्रत्येक 1 से 2 किलोमीटर पर गाड़ी बहुत तेजी से उछलती है जिससे कई बार गाड़ी का संतुलन भी खराब हो जाता है।एक्सप्रेसवे पर गाड़ी तेज दौड़ने में लोगों को डर लगता है। लोगों का आरोपी एक्सप्रेस पर बनाएंगे तमाम पुलों के जॉइंट सही से नहीं मिले गए हैं। इसके चलते भी झटका लगता है। कई बार इसकी वजह से हादसे भी हुए हैं।


from https://ift.tt/hkuIFoj

दिवाली पर कर लें ये 5 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी होंगी खुश, दौलत देंगी अपार

Diwali 2023 Vastu tips: दीपावली आज यानी 12 नवंबर दिन रविवार को है. इस दिन माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होती है. दिवाली पर लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें करने से आप मां का आशीर्वाद पा सकते हैं. आइए ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानें इन उपायों के बारे में-

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/ApuwmL9

क्या पाकिस्तानी टीम में आने वाला है भूचाल? बाबर आजम के इस इशारे को समझिए

कोलकाता: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रनों से हार मिली। टूर्नामेंट में इस निराशाजनक अंत के बाद कप्तान बाबर आजम काफी निराश दिखे। मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप के अपने प्रदर्शन पर समीक्षा करेगी और इसके सकारात्मक पहलुओं पर गौर करेगी। बाबर ने कहा, 'हमने बहुत अधिक रन दिए और अंतिम ओवरों में हमने कुछ ढीली गेंद की। पिच अच्छी थी लेकिन हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे जिससे हमें मदद नहीं मिली।' उन्होंने कहा, 'हम इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। हम इसके सकारात्मक पहलुओं पर गौर करेंगे और गलतियों पर चर्चा करेंगे।' बाबर ने कहा, अगर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत हासिल कर लेते तो कहानी कुछ और हो सकती थी। लेकिन हम मानते हैं कि गलतियां हुई हैं। हमने बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया है।इंग्लैंड के कप्तान ने क्या कहा?इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में आमूल चूल बदलाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य फिर से दुनिया की शीर्ष टीम बनना होगा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को अपने अंतिम लीग मैच में 93 रन से हराकर अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने के साथ 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई। बटलर ने मैच के बाद कहा, 'जीत के साथ अंत करना अच्छा लगा। कुल मिलाकर यह विश्व कप हमारे लिए निराशाजनक रहा लेकिन अंतिम मैच में हमने अपनी वास्तविक क्षमता दिखाई।'उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि 2015 की तरह इस बार हमारी योजना में आमूल चूल बदलाव होगा। कुछ चीजें हैं जिन्हें बदलने और कुछ नया करने की जरूरत है। इसका मतलब यह नहीं है कि बहुत बदलाव होगा लेकिन हमें फिर से शीर्ष टीम बनने के लिए काम करना होगा।'डेविड विली बने प्लेयर ऑफ द मैच अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। विली ने कहा, 'पूरे टूर्नामेंट में हम अपनी रणनीति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए जो निराशाजनक है। जहां तक मेरा सवाल है तो अपने अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन करना और 100 विकेट पूरे करना शानदार रहा।'


from https://ift.tt/jnHEz1U

अंबेडकर को दशकों तक भारत रत्न नहीं दिया गया क्योंकि... PM ने कांग्रेस को घेरा

PM Narendra Modi Hyderabad Rally: पीएम मोदी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर की गई टिप्पणी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के सीएम ने विधानसभा में मांझी का अपमान किया है और इसे शर्मनाक बताया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/EFs4BMH

Friday, November 10, 2023

धनतेरस पर शिवराज ने क्या खरीदा? पत्नी साधना की पसंद देखकर मुस्कुराने लगे सीएम

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार त्योहारों के बीच में हो रहे हैं। शुक्रवार को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ धनतेरस मनाई गई। चुनावी रैलियों के बीच सीएम ने भी धनतेरस पर खरीददारी की। सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार रैलियां कर रहे हैं। चुनावी रैली के बीच भी सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरा को निभाना नहीं भूलते हैं। सीएम शिवराज रैली करने के बाद भोपाल पहुंचे। यहां वह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मार्केट में खरीददारी करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज और साधना सिंह चुनावी टेंशन से दूर एकदम रिलेक्स मूड में खरीददारी करते दिखाई दिए। क्या खरीदा सीएम नेसीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल मार्केट में चांदी का सिक्का खरीदने पहुंचे। सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने चांदी का सिक्का पसंद किया। पत्नी की पसंद को देखकर सीएम शिवराज मुस्कुराने लगे। इस दौरान साधना सिंह अपने हाथों से शिवराज सिंह चौहान को कुछ खिलाते हुए भी नजर आईं। शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा भी साथ थे।इसे भी पढ़ें- हर बार धनतेरस में खरीदी करते हैं सीएम शिवराजमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल पत्नी के साथ खरीदी करने के लिए पत्नी के साथ मार्केट जाते हैं। शुक्रवार को रात करीब 9 बजे सीएम अपनी पत्नी के साथ भोपाल के सबसे पुराने सराफा बाजार चौक पहुंचे। बड़ी बात ये थी की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी की तरह खरीददारी की। सीएम जब खऱीदी कर रहे थे उस समय बहुत सी लाडली बहनें भी वहां मौजूद थीं।


from https://ift.tt/XvS9t6D

'MP के मन में मोदी है' BJP के स्लोगन पर क्या बोले कमलनाथ?CM पद पर कही बड़ी बात

Kamal Nath MP Elections: कमलनाथ ने कहा, "शिवराज रोजाना 10 रैलियां कर रहे हैं, इसके बावजूद बीजेपी उनका नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री के रूप में मेरा नाम मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कमलनाथ को 'भ्रष्टाचार नाथ' कहे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सब कुछ पारदर्शी है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Gkdt4s2

Thursday, November 9, 2023

पाकिस्तान ने जेल में बंद 80 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, भारत में परिवार संग मनाएंगे दिवाली

कराची/अहमदाबाद: पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को गुजरात के विभिन्न इलाकों के निवासी 80 मछुआरों को एक जेल से रिहा किया जिसके बाद गुजरात सरकार की एक टीम उन्हें लेने के लिए पंजाब पहुंची। अहमदाबाद में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अवैध विदेशी प्रवासियों और नागरिकों को देश से निकालने के लिए पाकिस्तानी सरकार के मौजूदा अभियान के तहत भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है। कराची में जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय मछुआरों को भारी सुरक्षा के बीच अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया गया है और वे कल लाहौर पहुंचेंगे जहां से उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

ईधी वेलफेयर ट्रस्ट भारतीय मछुआरों की मदद की

ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के फैसल ईधी ने कहा कि ज्यादातर भारतीय मछुआरे गरीब पृष्ठभूमि से हैं और वे घर लौटने को लेकर बहुत खुश हैं। ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने ही भारतीय मछुआरों की लाहौर तक जाने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, "वे खुश हैं कि वे जल्द ही अपने परिवारों में मिलेंगे। हमने उन्हें घर ले जाने के लिए कुछ नकद और अन्य उपहार दिए हैं।"

अटारी-वाघा सीमा से लौटेंगे भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं। अहमदाबाद में गुजरात मत्स्य पालन आयुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि मछुआरों को शुक्रवार दोपहर अटारी-वाघा सीमा पर राज्य मत्स्य पालन विभाग की टीम को सौंप दिया जाएगा। सांगवान ने बताया, "वे गुजरात के विभिन्न हिस्सों से हैं। हम उन्हें ट्रेन से राज्य लाएंगे।"

तीन साल पहले पाकिस्तान ने किया था गिरफ्तार

गैर सरकारी संगठन 'इंडिया पाकिस्तान पीपुल्स फॉरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जीवन जुंगी ने बताया, " इन 80 मछुआरों को पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके देश के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाकर लगभग तीन साल पहले पकड़ लिया था। वे 2020 में नियमित अंतराल पर गुजरात तट से रवाना हुए थे। हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, 173 भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं।" मई और जून में, पाकिस्तान सरकार ने लगभग 400 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था जिन्हें इन्हीं आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था।


from https://ift.tt/O8LvaGA

Wednesday, November 8, 2023

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपना ही आदेश पलटा, नैनीताल समेत 4 जिलों में खनन पर लगा दी थी रोक

रश्मि खत्री, नैनीताल: ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए खनन पट्टों पर लगी रोक सशर्त हटा दी है। राज्य सरकार ने नैनीताल, देहरादून, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बिना ही खनन के पट्टे आवंटित कर दिए थे। जिसके खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई।

होई कोर्ट ने रोक लगा दी थी

हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत खनन पट्टे देने के बाद वैध पट्टाधारकों को दो साल के भीतर केंद्रीय पर्यावरण बोर्ड से अनुमति लेनी आवश्यक है। यदि बोर्ड से अनुमति नहीं ली जाती है तो उनके पट्टों का लाइसेंस स्वतः ही निरस्त माना जाएगा। हाई कोर्ट ने पूर्व में ही इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। नैनीताल बेतालघाट निवासी तरुण शर्मा ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि बेतालघाट में कोसी नदी के किनारे करीब 19 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर करीब एक दर्जन खनन पट्टों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है।

पर्यावरण बोर्ड की अनुमति नहीं ली गई थी

राज्य सरकार ने नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में खनन टेंडर निकालने से पहले राज्य पर्यावरण बोर्ड की अनुमति नहीं ली गई थी। नीलामी का टेंडर 19 अक्टूबर को खुलना था। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि निविदा प्रक्रिया बिना इन्वायरमेंट एसेस्मेंट इंपैक्ट रिपोर्ट के पूरी की जा रही है, जो नियम विरुद्ध है। हाई कोर्ट ने मामले में 27 दिसंबर की तिथि तय की थी। इस आदेश को संशोधित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से संशोधन प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेश किया गया था। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

19 अक्टूबर को खोली जानी थी निविदा

मामले में सुनवाई के बाद नैनीताल हाई कोर्ट के सशर्त रोक हटने के बाद भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई ने 47 लॉट की तकनीकी निविदा खोलने के आदेश जारी कर दिए। इकाई के निदेशक एसएल पैट्रिक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इकाई ने देहरादून जिले के 17, हरिद्वार के नौ, उधम सिंह नगर जिले के आठ और चंपावत के एक लॉट के लिए ई-निविदा आमंत्रित की थी। इसकी तकनीकी निविदा 19 अक्टूबर को खोली जानी थी, लेकिन इससे पहले ही हाई कोर्ट में निविदा प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर हो गई।

सरकार को राजस्व मिलेगा

सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा था। जिस पर कोर्ट ने सरकार को सशर्त राहत दे दी। पैट्रिक के मुताबिक, निर्धारित तिथि और समय पर तकनीकी निविदा खोली जाएगी। इसके अनुसार खनन लॉट के आवंटन की कार्रवाई शुरू होने से राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी।


from https://ift.tt/yMVJmwt

Tuesday, November 7, 2023

वाट्सएप पर फाइल, फोटो या वीडियो मंगाते हैं तो सावधान, लग सकता है चूना!

मुंबई: वाट्सएप चलाना जितना आसान है। उससे कहीं और अधिक आसान है कि इसके जरिए ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देना। जी हां, अगर आप वाट्सएप यूज करते हैं तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकता है और आप साइबर क्राइम का शिकार बन सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट विवेक दहिया के अनुसार, आजकल लोग वाट्सएप के जरिए गोपनीय दस्तावेज, निजी फोटो और विडियो और अन्य प्रकार के सिक्रेट बातचीत करते हैं। चूंकि, वाट्सएप बहुत लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए बेहद आसान तरीके से बातचीत और अन्य प्रकार के फाइलों का आदान-प्रदान किया जाता है। इसलिए इसके जरिए हैकिंग और साइबर क्राइम का खतरा हमेशा बना रहता है। दहिया ने बताया कि एक बार जब हैकर्स आपके वाट्सएप में किसी भी तरीके से प्रवेश कर जाता है तो वह हर बुरा काम कर सकता है जिसे आप कभी करने के लिए सोच भी नहीं सकते हैं। वह धोखाधड़ी कर सकता है। आपके जैसा होने का दिखावा कर सकता है। आपके रिश्तेदारों या दोस्तों से पैसे मांग सकता है। आपके वाट्सएप चैट या गैलरी में मौजूद निजी तस्वीरें और गोपनीय दस्तावेज को हैक कर आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है। यहां तक कि उन दस्तावेज पर उल्लेखित आपके हस्ताक्षर का हैकर्स दुरुपयोग भी कर सकता है। मालाड की रहने वाली उषा पाठक (बदला नाम) को पिछले दिनों उसके ही नाम, फोटो और नंबर से उनके संपर्क वाले लोगों को मैसेज भेज कर मदद करने के नाम पर पैसों की मांग किए जाने की घटना सामने आई थी। आखिरकार उषा ने सिम कार्ड निकाल कर मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन ही बंद कर दिया।साइबर फिशिंग से मोबाइल में घुसपैठसाइबर एक्सपर्ट सुकेश शुक्ला बताते हैं कि हैकर्स अक्सर साइबर फिशिंग तकनीक का उपयोग कर आपके मोबाइल पर मैसेज भेजकर आपको हानिकारक लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये लिंक स्पाइवेयर इंस्टॉल कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते हैं। चूंकि, स्पाइवेयर और मैलवेयर संदिग्ध सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं, जो देखने में असली फाइल और ऐप्स होने का जैसा प्रतीत होता है। यह आपके फोन में आते ही यह आपके मैसेज और निजी जानकारी में सेंधमारी कर आपकी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच जाते हैं।इस तरह से होता है वाट्सएप हैक1) अगर कोई आपके फोन को कुछ मिनट के लिए अपने हाथ में लेता है तो उस दौरान वह अपने फोन पर आपके वाट्सएप का क्यूआर कोड स्कैन कर सकता है। स्कैनिंग करने के बाद वह आसानी से आपका वाट्सएप अपने फोन पर खोल सकता है।2) जब स्कैमर्स आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करता है तो उसके जरिए उसको आपके वाट्सएप को भी लॉग इन करने की सुविधा मिल जाती है क्योंकि वाट्सएप और फेसबुक, दोनों एक ही कंपनी ‘मेटा’ का वेंचर्स हैं।3) तकनीकी रूप से दक्ष हैकर्स वाट्सएप द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट यानी यूपीआई भुगतान प्रणाली को भी हैक करने की क्षमता रखता है। इसके जरिए भी वह आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर रकम निकाल सकता है।वाट्सएप चलाने बरते ये सावधानियां1) अपना फोन किसी को नहीं दें।2) टू-स्टेप वेरिफिकेशन करें।3) वाट्सएप को हमेशा अपडेट रखें।4) अनजान लोगों के मैसेज से सावधान रहें।5) अनावश्यक लिंक पर क्लिक करने और फाइलों को डाउनलोड करने से बचें।6) निजी या वित्तीय जानकारी मांगने वाले मैसेज या लिंक को हरगिज नहीं ओपन करें।7) अपने फोन में मजबूत पासवर्ड और सिक्युरिटी ऐप्स रखें।8) वाट्सएप से आमने-सामने ही ऑनलाइन भुगतान करें।


from https://ift.tt/not7Wje

Monday, November 6, 2023

मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रही छठी लाइन, गोरेगांव तक तैयार

मुंबई: करीब एक महीने से पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों का परिचालन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। 7 अक्टूबर से रेलवे ने गोरेगांव से खार के बीच छठी लाइन के कनेक्शन का काम शुरू किया था। इस दौरान करीब 2,500 लोकल सर्विस रद्द करनी पड़ीं लेकिन अब गोरेगांव तक छठी लाइन पूरी तरह से तैयार होने से आने वाले दिन रेलवे और यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी। ये राहत उन लोकल ट्रेनों के यात्रियों को भी मिलेगी, जिन्हें मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के बांद्रा टर्मिनस से निकलने या प्रवेश करने के कारण इंतजार करना पड़ता था। गोरेगांव तक छठी लाइन तैयार होने के बाद लोकल और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को अब अनावश्यक रूप से क्रॉसिंग का इंतजार नहीं करना होगा। इसका पूरा फायदा बोरीवली तक छठी लाइन तैयार होने के बाद मिलेगा। बाद में होगा सर्विस बढ़ाने पर फैसलाबोरीवली से मुंबई सेंट्रल तक छठी लाइन पूरी तरह तैयार होने के बाद 20 प्रतिशत तक लोकल ट्रेन सर्विस बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल, बोरीवली तक के लिए तो काम चल रहा है लेकिन खार से मुंबई सेंट्रल तक तीसरे फेज में छठी लाइन को बनाया जाएगा, जिसकी डेडलाइन तक नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दो सालों में पश्चिम रेलवे पर अंधेरी से बोरीवली तक बहुत से काम एक साथ चलने वाले हैं। इस दौरान लोकल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाने के लिए सोच-समझकर फैसला लेना होगा क्योंकि, ट्रेनें देरी से चलने, पॉइंट फैल होने जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। मसलन, कुछ समय पहले विरार के पास लगातार दो दिन तक पॉइंट फैल हुए थे। यहां मुंबई रेल विकास निगम (MRVC) के काम के कारण सिग्नलिंग केबल डैमेज हो गई थी।कई प्रॉजेक्ट्स पर काम है जारीगोरेगांव से बोरीवली तक छठी लाइन बनाने का काम पश्चिम रेलवे ने शुरू कर दिया है। दस किमी की इस दूरी में साल 2025 तक काम पूरा होने की उम्मीद है। बोरीवली से विरार तक पांचवी और छठी लाइन का काम मुंबई रेल विकास निगम (MRVC) कर रही है। विरार से डहाणू के बीच तीसरी और चौथी लाइन का काम MRVC कर रही है। इसी दौरान, जोगेश्वरी पर टर्मिनस के काम को मंजूरी मिल चुकी है। गोरेगांव से बोरीवली तक हार्बर लाइन को भी विस्तार दिया जा रहा है। इन सभी कामों के साथ कुछ स्टेशनों पर अमृत स्टेशन का काम भी होगा। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमित जगह में इतने सारे प्रॉजेक्ट एक साथ चलने के कारण बाधाएं आने वाली हैं। तकनीकी बाधाओं के अलावा एक साथ कई प्रॉजेक्ट्स को अंजाम देने के लिए सभी विभाग में तालमेल बिठाना भी चैलेंजिंग है।इस तरह प्लान हुई छठी लाइनफेज - दूरी - सेक्शन - स्टेटस
  • फेज 1 - 9 किमी - खार से गोरेगांव - तैयार
  • फेज 2 - 11 किमी - गोरेगांव से बोरीवली - 2025
  • फेज 3 - 10 किमी - मुंबई सेंट्रल से खार - तय नहीं
  • (कुल लागत 918 करोड़/रुपये में)

काम जारी है

MUTP 2
  • मुंबई सेंट्रल से बोरीवली छठी लाइन
MUTP 3
  • विरार से डहानू तीसरी और चौथी लाइन
MUTP 3A
  • गोरेगांव से बोरीवली हार्बर लाइन विस्तार
  • बोरीवली से विरार पांचवी-छठी लाइन
  • स्टेशनों का सुधार और अमृत भारत स्टेशन
  • जोगेश्वरी टर्मिनस
क्यों अधूरी रह सकती है ये योजना?खार से मुंबई सेंट्रल के बीच छठी लाइन की योजना को बंद किया जा सकता है। इन दस किमी की दूरी में कई बाधाएं हैं। मुंबई सेंट्रल तक ले जाने के लिए कई स्टेशनों पर यार्ड का काम करना पड़ेगा, जो लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी, परेल, प्रभादेवी, माटुंगा, माहीम और बांद्रा स्टेशनों पर यार्ड रीमॉडलिंग काम के अलावा हार्बर लाइन के लिए भी कट एंड कनेक्शन के काम करने होंगे। इसके अलावा यार्ड के काम के दौरान ट्रेनों को रिवर्स डायरेक्शन में चलाना होगा, सिग्नलिंग प्रणाली में बदलाव करने होंगे। इन चुनौतियों का सामना करना आसान नहीं। दूसरी ओर शक्ति मिल का मामला कोर्ट में होने के कारण रेलवे को वो जमीन कब मिलेगी, कहना मुश्किल है।


from https://ift.tt/59zQWrG

भंडारा, श्रद्धालुओं संग सेल्फी.. केदारनाथ में ऐसा रहा राहुल गांधी का दूसरा दिन

Rahul Gandhi in Kedarnath Dham: राहुल गांधी रविवार को अपनी नितांत निजी एवं आध्यात्मिक यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे थे जहां उन्होंने शाम को होने वाली आरती में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 'चाय सेवा' के हिस्से के रूप में श्रद्धालुओं को चाय भी पिलाई.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/3ckngBF

Sunday, November 5, 2023

केदारनाथ मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं को दी चाय सेवा

Rahul Gandhi in Kedarnath Temple: राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव."

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/h2bi9Ps

राजस्थान कांग्रेस ने आखिरी सूची जारी की, धारीवाल समेत 21 उम्‍मीदवारों को टिकट

कांग्रेस (Congress) ने 200 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए कुल 199 उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस में भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी है. शांति धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/qLrkIRp

वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों पर बड़ा खतरा, डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड के साथ मिली उड़ाने की धमकी!

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली है। राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन के मैनेजर को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। यही नहीं, धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। उसने लेटर के माध्यम से कहा है कि अगर उसे रुपये नहीं मिले तो वह इन ट्रेनों को चलने नहीं देगा। गौरतलब है कि पटना से हावड़ा और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस राजेन्द्र नगर टर्मिनल में ही होता है।

दो दिन पहले मिला धमकी भरा पत्र

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले डाक के जरिए राजेंद्र नगर स्टेशन मैनेजर को धमकी भरा पत्र मिला है। लेटर में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस नहीं चलने देने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद स्टेशन मैनेजर ने रेल पुलिस से इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पटना जंक्शन रेल थाना में केस दर्ज किया गया है। रेल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पत्र भेजने वाले की पहचान पुलिस कर रही है।

अक्टूबर में मिली थी पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी

बता दें कि अक्टूबर में ही पटना जंक्शन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 13 अक्टूबर को फोन कर शख्स ने कहा था कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। बम की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया था। पूरे स्टेशन की सघन जांच की गई थी। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई थी। हालांकि कुछ मिला नहीं था। बाद में पत चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बम की अफवाह फैलाने वाला आरोपी अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उसके नंबर से कॉल किया था। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया था।


from https://ift.tt/nyRQMCu

Saturday, November 4, 2023

माननीय सुप्रीम कोर्ट! हम आपसे विनम्रतापूर्वक असहमत है! AAP नेता ने क्यों कही ये बात, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है। शीर्ष अदालत के इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में पार्टी नेता और तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी तरह से असहमति जताई है। दिलीप पांडे ने शीर्ष अदालत के फैसले को पूरी तरह से हैरान करने वाला बताया। पांडे ने अदालत की तरफ से सिसोदिया की जमानत खारिज करने के पीछे जो तर्क को लेकर भी सवाल उठाए हैं। 338 करोड़ रुपये का जिक्र कहां से आया?दिलीप पांडे का कहना है कि जमानत याचिका निरस्त करने के पीछे जो कारण दिए गए हैं, वह कतई तर्कसंगत न तो लगता है और न ही है। न्याय होना ही नहीं चाहिए, बल्कि न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए। लेकिन फैसले से न्यायिक प्रक्रिया पर प्रश्न उठना वाजिब है। उन्होंने कहा कि मामले में जिस 338 करोड़ रुपए की बात हो रही है, इसका जिक्र सुनवाई के दौरान न तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और ना ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने किया है। AAP विधायक ने कहा कि ना ही मामले से संबंधित वकीलों ने कोई आरोप लगाया हैं। इस रहस्यमयी राशि का किसी भी कानूनी दस्तावेज में कोई उल्लेख नही है। अचानक हुए इस रहस्योद्घाटन ने कानून के जानकारों को भी चौंका दिया है।सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहींAAP विधायक ने कहा कि जमानत याचिका पर सुनवाई के पहले से पंद्रहवें दिन तक सुप्रीम कोर्ट लगातार जांच एजेंसियों को कटघरे में खड़ी करती रही। यहां तक कह दिया कि प्रथम दृष्टया सिसोदिया जी के खिलाफ किसी तह का पुख्ता सबूत नहीं है। पांडे ने कहा कि आखिरा ऐसा क्या हुआ कि फैसले वाले दिन माननीय जस्टिस, सुनवाई के दौरान जो कुछ भी उनका ऑब्जरवेशन था, उससे पलट जाते हैं और कह देते है कि ऐसा प्रतीत होता है कि 338 करोड़ का अतिरिक्त मुनाफा हुआ है। इसी आधार पर जमानत याचिका खारिज खारिज की जाती है। इससे कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े होते हैं-सर्वोच्च न्यायालय उम्मीद की किरणदिलीप पांडे ने कहा कि ऐसे वक्त में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं से लोगों को भरोसा उठ रहा है, सर्वोच्च न्यायालय अंतिम उम्मीद की किरण है। उससे उम्मीद की जाती है कि वह वाह्य करको से प्रभावित हुए बिना ईमानदार फैसला देगा। लेकिन दुर्भाग्यवश मनीष सिसोदिया के जमानत मामले में जो फैसला आया, उससे मन में असंतोष भर दिया। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें कोई भी भयवश सच के साथ खड़ा नहीं दिखाई दे रहा है।


from https://ift.tt/hHPsW4L

Friday, November 3, 2023

एसटीएफ ने पूर्व विधायक पवन पांडे को किया अरेस्‍ट, 2022 में दर्ज हुआ था धोखाधडी का केस

अम्बेडकरनगर: चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक पवन पांडे () को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी 2022 में दर्ज एक मुकदमे के संबंध में हुई है। बाहुबली पवन पांडे पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार पूर्व विधायक पवन पांडे बसपा सांसद रितेश पांडे के चाचा और सपा विधायक राकेश पांडे के भाई हैं। पवन पांडे को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने अकबरपुर कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया,बाद में उनका मेडिकल जांच करा कर अपने साथ ले गई। जून 2022 में अकबरपुर कोतवाली निवासी चंपा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि अकबरपुर बसखारी मार्ग पर उसकी एक जमीन है। जमीन की कीमत लगभग आठ करोड़ है। इसी जमीन को हड़पने के लिए अकबरपुर के बाहुबली माफिया पवन कुमार पांडे पुत्र जगमोहन पांडे निवासी ग्राम कोटवा मोहम्मदपुर और उनके समर्थक मुकेश तिवारी पुत्र सदानंद तिवारी ग्राम शाहपुर खेतासराय ने तहसील शाहगंज जिला जौनपुर के नाम फर्जी रूप से इकरारनामा कर लिया। इसमें विक्रय धन 20 लाख रुपया दिखाया गया। तहरीर में कहा गया, उपरोक्त लोगों के साथ गोविंद यादव और अन्य लोगों की मिलीभगत से चंपा देवी के पुत्र को नशे का इंजेक्शन देकर इकरारनामा कराया गया। इन्‍होंने संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी लड़की नीतू सिंह के जरिए अकबरपुर नगर पालिका में प्रार्थी के परिवार रजिस्टर में चंपा देवी के लड़के अजय सिंह के पत्नी के रूप में नाम दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। इन लोगों ने पहले अजय सिंह की फर्जी शादी का सर्टिफिकेट बनाया और 2 घंटे बाद ही एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। मृतक अजय सिंह की मां की तहरीर पर पूर्व विधायक पवन पांडे सहित एक दर्जन लोगों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी में आज एसटीएफ ने पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पवन पांडे बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी मुख्य आरोपी थे।


from https://ift.tt/fupb4kG

Thursday, November 2, 2023

NIA को मिली बड़ी सफलता, चर्चित पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में 8वीं गिरफ्तारी

आरोपी व्यक्ति की पहचान झारखंड के हज़ारीबाग़ निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई है. वह हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित पेलावल रोड न्यू महमूदा हाउस का रहने वाला है. एनआईए ने उसपर आतंकी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, धार्मिक जगहों पर रेकी, गोली चलाने, बम बनाने व आइईडी ब्लास्ट करने का प्रशिक्षण लेने के आरोपों की पुष्टि की है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/tWuTLY1

नहीं टलेगी कुलभूषण की फांसी! PAK ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नहीं होगा

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच से साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछा गया कि उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का 53 वर्षीय जाधव के मामले पर क्या प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे हमारी कानून टीम से इस बारे में बात करनी होगी, लेकिन मेरी समझ से यह अलग मामला है, क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति से संबंधित है, जो भारतीय नौसेना का सेवारत अधिकारी था....'

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/zbceAXu

'दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती', सांसद निशिकांत दुबे का मोइत्रा पर तंज

भाजपा सांसद ने दावा किया कि संसदीय समिति ऐसा निर्णय लेगी कि भविष्य में कोई भी सांसद इस तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हो सके. दुबे ने कहा कि आज वह उतनी तेजतर्रार व्यक्ति नहीं हैं और विपक्षी सांसदों के साथ बाहर आ गई.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/KcDVpNj

'एथिक्स कमेटी ने चीरहरण किया...', महुआ मोइत्रा के लिखी ओम बिरला को चिट्ठी

सांसद महुआ मोइत्रा ने चिट्ठी में एथिक्स कमेटी की कार्रवाई को उनका चीरहरण करार दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में टीएमसी सांसद ने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने उनसे दुर्भावनापूर्ण और स्पष्ट रूप से अपमानजनक तरीके से सवाल करके पूर्वनिर्धारित पूर्वाग्रह का प्रदर्शन किया.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/svcD4UE

Wednesday, November 1, 2023

फिलीस्तीनियों पर हो रहा जुल्म... UN के टॉप अधिकारी ने दिया इस्तीफा

न्यूयॉर्क: यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स के न्यूयॉर्क ऑफिस के डायेरक्टर क्रेग मोखिबर ने इस्तीफा दे दिया है। क्रेग ने अपने इस्तीफा देने की वजह गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के "नरसंहार" को रोकने में संगठन की असमर्थता को कहा है। अपने त्याग पत्र में क्रेग ने लिखा है कि हम अपनी आंखों के सामने नरसंहार होते देख रहे हैं। जिस संगठन के लिए हम काम करते हैं, वह इसे रोकने में बेबस प्रतीत हो रहा है। ऐसे में इस पद पर रहने का कोई मतलब नहीं है।तुत्सी, बोस्नियाई, मुसलमानों और यजीदी समुदायों के खिलाफ नरसंहार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह दर्दनाक है कि हम सामूहिक अत्याचारों को रोकने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे। फिलिस्तीनियों के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न का क्रम भी लगातार जारी है। फिलिस्तीनी लोगों का लगातार नरसंहार और व्यवस्थित उत्पीड़न चल रहा है। गाजा पर इजरायल के हमले को नरसंहार की एक टेक्सटबुक बताते हुए उन्होंने कहा है कि फिलिस्तीन में यूरोपीय जातीय-राष्ट्रवादी और औपनिवेशिक परियोजना ने फिलिस्तीन में स्वदेशी फिलिस्तीनी जीवन के अंतिम अवशेषों को नष्ट करने के लिए आखिरी अंतिम चरण में प्रवेश किया है। अमेरिका, ब्रिटेन और अधिकांश यूरोप इस हमले में पूरी तरह से शामिल हैं। उन्होंने पश्चिम के देशों पर इजरायल के अत्याचारों को राजनयिक और राजनीतिक कवर देने का भी आरोप लगाया है।

गाजा में 8 हजार से ज्यादा मौतों का दावा

हमास ने इजरायल में 7 अक्टूबर को हमले को अंजाम देकर 1400 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद से इजरायली सेना गाजा पट्टी में बम बरसा रही है। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से 8,796 लोग इजरायली बमबारी में मारे गए हैं। मरने वालों में 3,648 बच्चे शामिल हैं। इस संघर्ष में अब तक 22,219 लोग घायल हो चुके हैं। इजरायली हमलों में 132 डॉक्टरों के भी मारे जाने का दावा किया गया है। इजरायल की सेना की ओर से गाजा में लड़ाई में अब तक उसके 15 सैनिक मारे जाने की बात कही गई है।


from https://ift.tt/w9WNO87

ग्वालियर-कोझिकोड ने बढ़ाया मान, यूनेस्को के रचनात्मक शहरों की सूची में आया नाम

यूनेस्को (UNESCO) के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क की सूची में ग्वालियर (Gwalior) और कोझिकोड (Kozhikode) को जगह दी. विश्व शहर दिवस (वर्ल्ड सिटी डे) पर यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले द्वारा स्वीकृति के बाद 55 शहर रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल हो गए.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/szZIxNw