Wednesday, November 22, 2023

IND vs AUS: 2 साल में भारत के 9वें T20 कप्तान होंगे सूर्या, आज ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका

विशाखापत्तनम: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रुतुराज गायकवाड़... ये वो नाम हैं, जिन्होंने साल 2021 से अबतक क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली है। अब इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी जुड़ने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से पांच मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वर्ल्ड कप के बाद कई सीनियर प्लेयर्स को आराम देने के बाद युवाओं से सजी टीम की कमान सूर्या को सौंपी गई है।नए फॉर्मेट से नई शुरुआतटीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी, जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जांपा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद मैथ्यू वेड की अगुआई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।इस फॉर्मेट में टीम में कई लेफ्टीअंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण बल्लेबाजी क्रम पर काम कर रहे हैं और शुभमन गिल की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी के बाद भारत के पास शीर्ष क्रम में काफी विकल्प होंगे। पूरी संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ के साथ जायसवाल या किशन में से कोई एक पारी का आगाज करेगा। सूर्यकुमार तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वनडे टीम के विपरीत भारत की टी-20 टीम में बाएं हाथ के कई खिलाड़ी है। इनमें जायसवाल, किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।इस सीरीज में गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी। रवि बिश्नोई को अधिक मैच खेलने को मिल सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को रोटेट किया जा सकता है। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले अक्षर पटेल को भी सीरीज के पांचों मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।क्या तैयार हो रही युवा टीम इंडियापिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के नाम पर सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और अब अगला लक्ष्य अगले साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है और चर्चा यही है कि आगामी वर्ल्ड कप में युवा टीम इंडिया भाग लेगी। ऐसे में चयनकर्ताओं को इस सीरीज से अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। भारत को अगले साल आईपीएल से पहले 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए अगले कुछ महीने इन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।


from https://ift.tt/tCWpsHc

No comments:

Post a Comment