Thursday, November 23, 2023

कानपुर: कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर बचाई जान

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। गुरूवार शाम बिल्हौर के सुभानपुर गांव के पास कासगंज एक्सप्रेस (15039) की बोगी में आग लग गई। बोगी में धुंआ उठना देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चलती ट्रेन में आग लगने की भनक जैसे ही यात्रियों को हुई, सभी कूद कर जान बचाने लगे। फायर सेफ्टी सिलिंडर के मदद से आग पर काबू पाया गया है। जानकारी के मुताबिक बिल्हौर रेलवे स्टेशन बरेली मंडल में आया है। टेक्निकल टीम को मौके पर रवाना किया गया है।कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन फर्रूखाबाद की तरफ जा रही थी। इसी दोरान बोगी के निचले हिस्से से प्रेशर के साथ धुआं निकले लगा। बोगी में आग लगने की सूचना पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से फायर सेफ्टी सिलिंडर से आग पर काबू पाया। एक्सप्रेस में लगने की सूचना पर बिल्हौर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही कई एंबुलेंस को भी रवाना कर दिया। हालांकि गनिमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

नहीं हुई कोई भी जनहानि

मीडिया सेल ने बयान जारी किया है कि ट्रेन कानपुर फर्रूखाबाद जा रही थी। इंजन के पीछे चौथे नंबर की बोगी में प्रेसर लीक हो जाने के कारण ब्रेस शू चिपक गए थे। इसकी वजह से बोगी के निचले हिस्से से धुआं उठने लगा। मौके पर किसी प्रकार की जनहानि और संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी को अपनी गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया है।


from https://ift.tt/XY1e2BA

No comments:

Post a Comment