Wednesday, November 15, 2023

'विराट कोहली भी KCR की तरह हैं, जब मैदान पर होते हैं तो कमाल होता है!... के कविता का दिलचस्प ट्वीट

हैदराबाद: तेलंगाना में एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ वर्ल्ड कप का खुमार और भी तेज चल रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड बनाम भारत का मुकाबला रोमांचक रहा। इसमें विराट कोहली ने टीम इंड‍िया के ल‍िए रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे में 50 शतक बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही क्रिकेट लीजेंड सचिन समेत कई फिल्म, खेल और राजनीतिक हस्तियां सोशल मीडिया पर कोहली की तारीफ कर रही हैं। इसी सिलसिले में बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता ने भी कोहली की तारीफ की है। हालांकि बाकी सभी के विपरीत, इसे थोड़े अलग अंदाज में सराहा गया।के कविता ने तेलंगाना में हो रहे चुनाव से जोड़ते हुए कोहली की तुलना अपने पिता केसीआर से करते हुए ट्वीट किया। कविता ने ट्वीट किया कि सीएम केसीआर की तरह विराट कोहली भी अपराजेय हैं! जब मास्टर मैदान में होते हैं.. तो ऐसे चमत्कार होंगे ही। इसके अलावा कविता ने एक और ट्वीट में केसीआर और कोहली के साथ पोस्‍टर शेयर की। इसमें उन्‍होंने कहा क‍ि क्रिकेट में कोहली के लिए कोई टक्‍कर में नहीं है। वहीं तेलंगाना में केसीआर का सामना करने वाला कोई नहीं है।भारत ने ह‍िसाब चुकाया दरअसल न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच बुधवार को मुंबई में हुआ। इसमें विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने भारत का विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया।


from https://ift.tt/usZoiAc

No comments:

Post a Comment