Wednesday, November 15, 2023

शानदार अंदाज में फाइनल में एंट्री...शानदार बैटिंग-बॉलिंग, PM मोदी ने शमी के लिए कही खास बात

नई दिल्ली : टीम इंडिया में मुंबई के वानखेड़े में खेले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की जीत पर ने टीम इंडिया को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट में लिखा, टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

फाइनल के लिए शुभकामनाएं

पीएम ने आगे कहा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा। अच्छा खेले शमी! शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। शमी ने पहले टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। बाद में उन्होंने टीम का अंतिम विकेट भी लिया। शमी ने पहले डेवन कॉन्वॉय, रचिन रविंद्र, केन विलियमस, डैरेल मिचेल के विकेट लिए। बाद में उन्होंने टॉम लेथम, टिम साउदी और आखिर में लॉकी फर्ग्युसन को आउट किया।

अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।


from https://ift.tt/ZrueJCT

No comments:

Post a Comment