मुंबई: वाट्सएप चलाना जितना आसान है। उससे कहीं और अधिक आसान है कि इसके जरिए ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देना। जी हां, अगर आप वाट्सएप यूज करते हैं तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकता है और आप साइबर क्राइम का शिकार बन सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट विवेक दहिया के अनुसार, आजकल लोग वाट्सएप के जरिए गोपनीय दस्तावेज, निजी फोटो और विडियो और अन्य प्रकार के सिक्रेट बातचीत करते हैं। चूंकि, वाट्सएप बहुत लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए बेहद आसान तरीके से बातचीत और अन्य प्रकार के फाइलों का आदान-प्रदान किया जाता है। इसलिए इसके जरिए हैकिंग और साइबर क्राइम का खतरा हमेशा बना रहता है। दहिया ने बताया कि एक बार जब हैकर्स आपके वाट्सएप में किसी भी तरीके से प्रवेश कर जाता है तो वह हर बुरा काम कर सकता है जिसे आप कभी करने के लिए सोच भी नहीं सकते हैं। वह धोखाधड़ी कर सकता है। आपके जैसा होने का दिखावा कर सकता है। आपके रिश्तेदारों या दोस्तों से पैसे मांग सकता है। आपके वाट्सएप चैट या गैलरी में मौजूद निजी तस्वीरें और गोपनीय दस्तावेज को हैक कर आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है। यहां तक कि उन दस्तावेज पर उल्लेखित आपके हस्ताक्षर का हैकर्स दुरुपयोग भी कर सकता है। मालाड की रहने वाली उषा पाठक (बदला नाम) को पिछले दिनों उसके ही नाम, फोटो और नंबर से उनके संपर्क वाले लोगों को मैसेज भेज कर मदद करने के नाम पर पैसों की मांग किए जाने की घटना सामने आई थी। आखिरकार उषा ने सिम कार्ड निकाल कर मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन ही बंद कर दिया।साइबर फिशिंग से मोबाइल में घुसपैठसाइबर एक्सपर्ट सुकेश शुक्ला बताते हैं कि हैकर्स अक्सर साइबर फिशिंग तकनीक का उपयोग कर आपके मोबाइल पर मैसेज भेजकर आपको हानिकारक लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये लिंक स्पाइवेयर इंस्टॉल कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते हैं। चूंकि, स्पाइवेयर और मैलवेयर संदिग्ध सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं, जो देखने में असली फाइल और ऐप्स होने का जैसा प्रतीत होता है। यह आपके फोन में आते ही यह आपके मैसेज और निजी जानकारी में सेंधमारी कर आपकी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच जाते हैं।इस तरह से होता है वाट्सएप हैक1) अगर कोई आपके फोन को कुछ मिनट के लिए अपने हाथ में लेता है तो उस दौरान वह अपने फोन पर आपके वाट्सएप का क्यूआर कोड स्कैन कर सकता है। स्कैनिंग करने के बाद वह आसानी से आपका वाट्सएप अपने फोन पर खोल सकता है।2) जब स्कैमर्स आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करता है तो उसके जरिए उसको आपके वाट्सएप को भी लॉग इन करने की सुविधा मिल जाती है क्योंकि वाट्सएप और फेसबुक, दोनों एक ही कंपनी ‘मेटा’ का वेंचर्स हैं।3) तकनीकी रूप से दक्ष हैकर्स वाट्सएप द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट यानी यूपीआई भुगतान प्रणाली को भी हैक करने की क्षमता रखता है। इसके जरिए भी वह आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर रकम निकाल सकता है।वाट्सएप चलाने बरते ये सावधानियां1) अपना फोन किसी को नहीं दें।2) टू-स्टेप वेरिफिकेशन करें।3) वाट्सएप को हमेशा अपडेट रखें।4) अनजान लोगों के मैसेज से सावधान रहें।5) अनावश्यक लिंक पर क्लिक करने और फाइलों को डाउनलोड करने से बचें।6) निजी या वित्तीय जानकारी मांगने वाले मैसेज या लिंक को हरगिज नहीं ओपन करें।7) अपने फोन में मजबूत पासवर्ड और सिक्युरिटी ऐप्स रखें।8) वाट्सएप से आमने-सामने ही ऑनलाइन भुगतान करें।
from https://ift.tt/not7Wje
No comments:
Post a Comment