Sunday, November 12, 2023

ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था होमगार्ड, मवेशी से टकराकर तालाब में गिरा और मौत, इलाके में मातम

अजहर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के बल्दीराय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक से ड्यूटी पर जा रहे डायल 112 के होमगार्ड की मवेशी से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गए। तालाब में अधिक जलकुंभी होने की वजह से वह बाहर नही निकल पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम में भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दीपावली के पर्व पर हुए इस हादसे ने परिवार समेत समूचे गांव में कोहराम मच गया है। बल्दीराय के बीहीनिदूरा गांव की घटना घटना जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र अंतर्गत बीही निदूरा गांव की है। गांव निवासी रामफेर गौतम (34) पुत्र जगराम सुल्तानपुर डायल 112 में ऑफिस ड्यूटी करते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को जब वह घर से बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। तभी गांव के बाहर सामने से मवेशी आ गया। ऐसे में वे अनियंत्रित होकर बाइक सहित किनारे स्थित तालाब में जा गिरे। तालाब में जलकुंभी अधिक होने से उनकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से निकलवाया शव उधर ऐन पर्व के दिन रामफेर की मौत से परिवार में मातम बरपा हो गया। आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग तालाब पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि की है।


from https://ift.tt/h5dg3aK

No comments:

Post a Comment