Monday, March 31, 2025

एमपी में आज आधी रात से इन 19 क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी, कैबिनेट में लिया गया था फैसला, धार्मिक स्थल में नहीं बिकेगी मदिरा

भोपाल: मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से 19 हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट ने इस सबंध में फैसला लिया था। कैबिनेट का यह फैसला आज आधी रात से लागू हो जाएगा। धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का फैसला खरगोन के महेश्वर में आयोजित 24 जनवरी की कैबिनेट बैठक में लिया गया था। राज्य में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। इसी नीति के तहत 19 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर रोक लग जाएगी।

किन स्थानों में होगी शराबबंदी

प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई शराब बंदी की घोषणा होगी। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश के इन 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः पवित्र घोषित करते हुए एक अप्रैल 2025 से पूर्ण शराब बंदी कर दी गई है।

क्या कहा सीएम ने

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। यह कदम जन-आस्था और धार्मिक दृष्टि से श्रृद्धा के 19 नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों में प्रभावशाली होगा। जिन धार्मिक स्थान पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें हैं।

क्यों फेमस हैं ये धार्मिक स्थल

जिन प्रमुख पवित्र नगरों में शराबबंदी लागू की जा रही है उनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर, मंडला में सतधारा क्षेत्र, मुलताई में ताप्ती उद्गम क्षेत्र, पीतांबरा देवीपीठ दतिया, जबलपुर भेड़ाघाट क्षेत्र, भगवान राम की तपोभूमि कहे जाने वाले चित्रकूट, मां शारदा की नगरी मैहर, माता का प्रसिद्ध मंदिर सलकनपुर, सांची, मंडलेश्वर, वान्द्रावान, खजुराहो, नलखेड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र मंदसौर, बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं।

शराब पीने का टाइम क्या होगा

मध्य प्रदेश में शराब बिक्री का समय सुबह 9:30 बजे से रात 11:30 बजे तक होग। वहीं, रेस्तरां, पर्यटन, होटल, रिसॉर्ट, बार और क्लब में सुबह दस बजे से शराब की बिक्री शुरू होगी जो रात में साढ़े 11 बजे तक चलेगी। बार-रेस्तरां और क्लब बैठकर में 12 बजे तक शराब पी सकते हैं। वहीं, लाइसेंस धारक बार-क्लब या रेस्तरां अतिरिक्त शुल्क देकर शराब बेचने और पीने के समय को बढ़वाने का भी विकल्प रखा गया है।


from https://ift.tt/BUPHhrI

अमेरिकी सीमा पर अवैध भारतीय आप्रवासियों की गिरफ्तारियां चार साल में पहुंची सबसे निचले स्तर पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

वॉशिंगटन: अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए अमेरिका की यात्रा कभी भी इतनी जोखिम भरी नहीं रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आव्रजन प्रवर्तन पर दोगुना जोर दिए जाने के साथ ही सीमा पर भारतीय आप्रवासियों की गिरफ्तारियां चार साल में सबसे कम हो गई हैं। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (USCBP) की रिपोर्टों के अनुसार, फरवरी 2025 में केवल 1,628 भारतीय आप्रवासी पकड़े गए, जबकि जनवरी में 3,132 और दिसंबर में 5,600 से ज्यादा भारतीय आप्रवासी पकड़े गए थे। जो तस्कर कभी आशावान प्रवासियों के लिए जीवन रेखा थे, निर्वासन बढ़ने के कारण पीछे हट रहे हैं। इस बीच अमेरिका में पहले से ही अवैध रूप से रह रहे लोग चिंतित हैं, वे आव्रजन छापों और पकड़े जाने से बचने के लिए अपनी गतिविधियों को सीमित कर रहे हैं। विशेषज्ञ इस गिरावट का कारण ट्रंप की कठोर आव्रजन नीतियों और अवैध क्रॉसिंग पर आक्रामक कार्रवाई को मानते हैं, जिससे हिरासत और निर्वासन का खतरा बढ़ गया है।

अवैध आव्रजन के खिलाफ ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख

फरवरी 2025 में, अमेरिका ने 74 गुजरातियों सहित 344 भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान से वापस भेजा। पहले तीन विमानों में आप्रवासियों को जंजीरों और हथकड़ियों से बांध दिया गया था, यह एक दुर्लभ कदम था जो अवैध आव्रजन के खिलाफ प्रशासन के सख्त रुख को रेखांकित करता है। इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फरवरी के आंकड़े 2022 से 2025 तक के पिछले चार वित्तीय वर्षों में सीमा पर भारतीयों की सबसे कम गिरफ्तारियों को दर्शाते हैं। हिरासत में लिए गए लोगों में से 238 को उत्तरी अमेरिकी सीमा पर, 145 को मैक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा पर, जबकि शेष व्यक्तियों को देश के भीतर ही पकड़ा गया। हिरासत में लिए गए लोगों में चार अकेले नाबालिग, तीन अकेले बच्चे, परिवार के 52 सदस्य और 1,572 अकेले वयस्क शामिल हैं।

'आव्रजन पर ट्रंप के सख्त रुख ने अवैध संचालन को बनाया पंगु'

मानव तस्करी नेटवर्क के एक सूत्र ने खुलासा किया कि आव्रजन पर ट्रंप के सख्त रुख ने अवैध संचालन को लगभग पंगु बना दिया है, विशेष रूप से वे गतिविधियां जो मुख्य रूप से गुजरात से भारतीयों को अमेरिका लाने में सहायक थीं। सूत्र ने कहा, ''जब से ट्रंप ने पदभार संभाला है, तस्कर बेहद सतर्क हो गए हैं। स्थिति तब और खराब हो गई जब प्रशासन ने सैन्य उड़ानों के माध्यम से अवैध आप्रवासियों को भारत भेजना शुरू कर दिया। मानव तस्करी अब मुश्किल से ही चल रही है।''

भारतीय आप्रवासी ने चेताया

इस बीच, अमेरिका में बिना किसी कानूनी दर्जे के रह रहे भारतीय आप्रवासियों में भय व्याप्त हो गया है। कलोल का एक व्यक्ति जो वर्षों से अमेरिका में रह रहा है, उसने अपनी चिंता साझा की। उसने टीओआई को बताया, ''हम गुजरात में लोगों को लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वे अवैध रास्ता न अपनाएं। इमिग्रेशन अधिकारी लगातार जांच करते रहते हैं और हम डरे हुए हैं। हममें से कई लोग बाजार जाने से बचते हैं और कुछ ने तो अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। हम यहां अमेरिका में बस दिन गिन रहे हैं।''USCBP के आंकड़ों के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से हर साल 90,000 से एक लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन के तहत कड़े प्रवर्तन के कारण इन संख्याओं में और गिरावट आने की उम्मीद है।


from https://ift.tt/SUhFlAV

Sunday, March 30, 2025

रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! राजस्थान से संचालित होने वाली आधा दर्जन ट्रेनें सूरत नहीं रुकेगी, पढ़ें अपडेट

जयपुर: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। यदि आप अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में सूरत जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे के अधीन उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से ऐलान किया गया है कि राजस्थान से संचालित कई ट्रेनें पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण सूरत स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। रेलवे ने तकनीकी कार्यों को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी जाती है।सूरत स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य का असरउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सूरत स्टेशन पर सुगम रेल संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर एयर कॉनकोर्स निर्माण (फेज 2) का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। प्रभावित ट्रेनों का ठहराव अब सूरत के बजाय नजदीकी ‘उधना स्टेशन’ पर होगा, साथ ही उनके संचालन समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है।बताया कि इस बदलाव से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के नए समय और ठहराव की जानकारी अवश्य जांच लें।राजस्थान से संचालित होने वाली यह ट्रेनें नहीं रूकेगी सूरत स्टेशन:-ट्रेनों की सूची और नया शेड्यूलनिम्नलिखित ट्रेनें सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर रुकेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इनका विवरण दिया गया है:
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम प्रस्थान तिथि आगमन प्रस्थान
20824 अजमेर-पुरी द्वि-साप्ताहिक 01.04.25 07:20 07:25
22664 जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक 01.04.25 11:50 11;55
22738 हिसार-सिकन्दराबाद द्वि-साप्ताहिक 04.04.25 11:50 11:55
22724 श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक 05.04.25 11:50 11:55
20823 पुरी-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 31.03.25 05:25 05:30
22663 चैन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक 05.04.25 19:08 19:13
22737 सिकन्दराबाद-हिसार द्वि-साप्ताहिक 01.04.25 19:08 19:13
22723 नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक 03.04.25 19:33 19:38
रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए सलाह- सूरत स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों को उधना स्टेशन तक अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ सकती है। उधना से सूरत की दूरी लगभग 4-5 किलोमीटर है, इसलिए लोकल परिवहन का इंतजाम पहले से कर लें।समय परिवर्तन पर ध्यान देवें: ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव के कारण अपनी यात्रा की योजना समय सारिणी के अनुसार बनाएं।-असुविधा की संभावना: स्टेशन बदलने और भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है। अतिरिक्त समय लेकर चलें और धैर्य बनाए रखें।यह हो सकती है संभावित परेशानियां- उधना स्टेशन पर सुविधाओं की कमी और भीड़ बढऩे से यात्रियों को इंतजार करना पड़ सकता है।- सूरत और उधना के बीच परिवहन का अतिरिक्त खर्च और समय लगेगा।- अचानक बदलाव से अनजान यात्रियों को स्टेशन पर भटकना पड़ सकता है।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही किसी भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करें। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें और रेलवे हेल्पलाइन या ऑफिशियल वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट्स की जांच करें। पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद सूरत स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे भविष्य में यात्रा और सुलभ होगी। तब तक धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक व्यवस्था का लाभ उठाएं।


from https://ift.tt/mBJOZrc

Saturday, March 29, 2025

जलती चिताओं के बीच श्मशान से निकलती ज्ञान की रोशनी, अप्पन पाठशाला की बच्चियों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी

मुजफ्फरपुर: बिहार के एक श्मशान घाट पर जलती चिताओं के बीच, सुमित नाम के एक व्यक्ति ने कुछ बच्चों को फल और पैसे उठाते देखा। यह देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने उन बच्चों को पढ़ाने का फैसला किया। सुमित ने "अप्पन पाठशाला" नाम से एक स्कूल खोला। आज, उस स्कूल के 130 बच्चे हैं। इस साल, निधि, सलोनी और चांदनी नाम की तीन लड़कियों ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। यह खबर "अप्पन पाठशाला" और इन बच्चों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अप्पन पाठशाला मुजफ्फरपुर

सुमित कुमार "अप्पन पाठशाला" के संस्थापक हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने स्कूल शुरू किया था, तब केवल 8-10 बच्चे थे। अब 130 बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले यहां के बच्चे पढ़ते नहीं थे। वे सारा दिन श्मशान में खेलते रहते थे। सुमित कुमार ने बच्चों से पूछा था कि पढ़ते हो? बच्चों ने जवाब दिया कि पढ़कर क्या करेंगे? इस जवाब ने सुमित को अंदर तक हिला दिया। तभी उन्होंने इन बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया। वह उन्हें समझाना चाहते थे कि पढ़कर वे क्या-क्या कर सकते हैं।

मैट्रिक परीक्षा परिणाम

इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में पाठशाला में पढ़ने वाली निधि, सलोनी और चांदनी ने मैट्रिक की परीक्षा दी। तीनों लड़कियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुईं। वे 'अप्पन पाठशाला' में पढ़ाई करती थीं। बिहार बोर्ड ने जब रिजल्ट जारी किया, तो बच्चे बहुत खुश हुए। वे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किए। सुमित कुमार पिछले 8 सालों से इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद उन्हें बहुत खुशी हुई। उनका कहना है कि "अप्पन पाठशाला" के लिए यह अभी शुरुआत है। आगे चुनौतियां और भी हैं।

छात्राओं की इच्छा

मैट्रिक में पास होने वाली छात्राओं की इच्छा है कि वे इंजीनियर बनें। इसके लिए "अप्पन पाठशाला" कड़ी मेहनत करेंगी। चांदनी कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में 337 अंक मिले हैं. वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है। चांदनी कहती है कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। लेकिन उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है। उसके पिता ठेला चलाते हैं और उसी से उनका गुजारा होता है। चांदनी का कहना है कि उसे इंजीनियर बनना है लेकिन उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है उनके पिता ठेला चलाते हैं और उसी में गुजर बसर करते हैं।

बच्चों के सपने

निधि कुमारी को 319 अंक मिले हैं। उसने भी फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है। निधि भी इंजीनियर बनना चाहती है। वह आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। लेकिन उसे "अप्पन पाठशाला" से उम्मीद है कि उसे तैयारी कराई जाएगी। निधि कुमारी का कहना है कि "उसे भी इंजीनियर बनना है। आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित है। लेकिन पाठशाला से उम्मीद है कि उसे तैयारी कराई जाएगी। सलोनी कुमारी को 316 अंक मिले हैं। वह भी इंजीनियर बनना चाहती है।


from https://ift.tt/0DXqh7r

Friday, March 28, 2025

हेमंत सोरेन और गौतम अडाणी की अचानक मुलाकात, जानिए क्या है माजरा

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शुक्रवार को अदाणी समूह के अध्यक्ष और उद्योगपति गौतम अडाणी ने औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर झारखंड में निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई।

गौतम अदाणी अचानक विशेष विमान से रांची पहुंचे

इससे पहले शुक्रवार शाम अचानक विशेष विमान से देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे। अडाणी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। राजनीतिक दृष्टिकोण से हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। अदाणी समूह के चेयरमैन पहली बार औपचारिक रूप से हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए रांची पहुंचे हैं। सबकी निगाहें दोनों की मुलाकात पर लगी रही।

झारखंड में पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास पर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात हुई। गौतम अडाणी ने हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। बताया गया है कि गौतम अदाणी और मुख्यमंत्री के बीच राज्य में पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।

हेमंत-अदाणी की मुलाकात पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार

सीएम हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी के बीच हुई मुलाकात के बाद अब कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार अदाणी समूह पर निशाना साधते रहे हैं, ऐसे में झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से चल रही गठबंधन सरकार पर इस मुलाकात का क्या असर देखने को मिलेगा, यह आने वाले समय में पता चल सकेगा।

गोड्डा में अदाणी समूह की ओर से 1600 मेगावाट का पावर प्लंट

झारखंड के गोड्डा में अदाणी समूह की ओर से 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, समूह ने गोड्डा जिले के मोतिया गांव में 40 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई स्थापित करने की योजना पर काम शुरू किया है। इस परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है, जिससे 2,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना बताई जा रही है।

झारखंड में निवेश का किया आह्वान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल में कोलकाता में आयोजित एक ग्लोबल बिजनेस समिट में देश भर के उद्योगपतियों और निवेशकों से झारखंड में निवेश का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के विकास के लिए निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।


from https://ift.tt/H4xs8Ae

Thursday, March 27, 2025

अमेरिकी संसद में पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश, भड़का इस्लामाबाद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान विदेश कार्यालय (पीएफओ) ने अमेरिकी सांसदों की ओर से संसद में पेश किए गए द्विदलीय विधेयक की निंदा की। पाकिस्तान ने गुरुवार को इस विधेयक को खारिज करते हुए इसे 'अलग-थलग कार्रवाई' और व्यक्तियों की निजी राय बताया, जो इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच द्विपक्षीय संबंधों का प्रतिनिधित्व नहीं करती। अमेरिकी संसद में पेश किए गए विधेयक में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए सेना प्रमुख सहित देश के सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।

अमेरिका पर भड़का पाकिस्तान

पाकिस्तान ने देश की विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाओं पर संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों की भी निंदा की और इसे बिना किसी परामर्श, साक्ष्य या प्रमाण के लिया गया एकतरफा फैसला बताया। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "हमें अमेरिकी कांग्रेस में पेश किए गए विधेयक की जानकारी है। यह व्यक्तियों की राय को दर्शाता है, न कि व्यापक अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को।"

अमेरिकी संसद में असीम मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध की मांग

पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया दो अमेरिकी सांसदों की ओर से प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किए जाने के बाद आई। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन के लिए पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। विधेयक में 180 दिनों के भीतर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई, अगर देश अपने मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार करने के लिए कदम उठाने में नाकाम रहता है तो।

किसने पेश किया है यह प्रस्ताव

'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' नामक विधेयक रिपब्लिकन कांग्रेसी जो विल्सन और डेमोक्रेटिक कांग्रेसी जिमी पैनेटा की ओर से पेश किया गया। बाद में इसे समीक्षा के लिए सदन की विदेश मामलों और न्यायपालिका समिति के पास भेजा गया। विधेयक में अमेरिका के 'ग्लोबल मैग्निट्स्की मानवाधिकार जवाबदेही अधिनियम' को भी लागू करने का प्रावधान है। यह मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपी व्यक्तियों को वीजा और प्रवेश देने से मना करने की अनुमति देता है।

सीनेट से पारित होने के बाद क्या होगा

इस विधेयक का प्रतिनिधि सभा और सीनेट की ओर से पारित होना होगा और फिर कानून बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित करना होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही यह विधेयक समीक्षा से न हो पाए, लेकिन यह निश्चित रूप से पाकिस्तान सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर दबाव डालता है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अधिक स्थान और सुविधा दें। खान को भ्रष्टाचार, देशद्रोह और हिंसा भड़काने के आरोपों में जेल में रखा गया है। उन्होंने और उनकी पार्टी ने सभी आरोपों को मनगढ़ंत और फर्जी करार दिया।


from https://ift.tt/nFtCg9X

Wednesday, March 26, 2025

न्यायपालिका लोगों की शिकायत उठाने का आसान माध्यम... बोले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने बुधवार को कहा कि न्यायपालिका राज्य की अन्य शाखाओं की तुलना में अनूठी है, क्योंकि यह नागरिकों से सीधे जुड़ती है और उन्हें अपनी शिकायतें उठाने का आसान अवसर प्रदान करती है, भले ही वे राज्य और कानून के खिलाफ ही क्यों न हों। CJI खन्ना ने यह बातें सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) द्वारा आयोजित "भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न" कार्यक्रम में कहीं। जस्टिस गवई ने कहा कि न्यायिक समीक्षा के माध्यम से, भारतीय न्यायपालिका ने संविधान की व्याख्या की है, असंवैधानिक कानूनों को अमान्य घोषित किया है और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखा है।

न्यायपालिका को क्या अनूठा बनाता है?

चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायपालिका को क्या अनूठा बनाता है, इस पर विचार करने पर मुझे दो प्रमुख बातें समझ आईं। विधायिका को जनता द्वारा चुना जाता है और वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। कार्यपालिका, विशेष रूप से राजनीतिक कार्यपालिका, संसद या विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है। लेकिन न्यायपालिका की विशेषता यह है कि यह नागरिकों से सीधे जुड़ी होती है और यह उनकी शिकायतों को सुनने का सबसे आसान माध्यम है। कोई भी व्यक्ति न्यायपालिका के किसी भी स्तर की अदालत में जा सकता है, वकील कर सकता है, या स्वयं अपनी बात रख सकता है। इसका मतलब है कि हम नागरिकों से सीधे जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश के अलावा, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई, सूर्यकांत और अभय एस. ओका ने भी सभा को संबोधित किया।

'संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे को व्यापक किया है'

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी. आर. गवई ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे को व्यापक किया है और इसे विभिन्न अधिकारों को समाहित करने के लिए विकसित किया है ताकि "जीवन के अधिकार" का सार पूरी तरह से महसूस किया जा सके। जस्टिस गवई ने कहा कि हर दिन सैकड़ों नागरिक अदालत में न्याय की तलाश में आते हैं, जो इस संस्था में उनके अटूट विश्वास का प्रमाण है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 की व्याख्या करते हुए कई महत्वपूर्ण अधिकारों को इसमें शामिल किया है, जैसे मानव गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार, आश्रय का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, नींद का अधिकार, विरोध प्रदर्शन का अधिकार,स्वच्छ हवा और पानी का अधिकार, शोर प्रदूषण के खिलाफ अधिकार, अवैध और अनुचित हिरासत के खिलाफ अधिकार, न्यायिक संरक्षण का अधिकार, गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार, भोजन का अधिकार, गोपनीयता का अधिकार और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षा का अधिकार शामिल हैं। जस्टिस गवई ने कहा कि न्यायपालिका केवल न्याय देने का एक संस्थान नहीं है, बल्कि यह कानून के शासन को बनाए रखने, अधिकारों की रक्षा करने और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने में एक बुनियादी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि "यह विश्वास एक जिम्मेदारी है, जिसे न्यायपालिका पूरी निष्ठा के साथ निभाती है, निष्पक्षता, न्याय और संविधान में निहित सिद्धांतों को सुदृढ़ करती है। पिछले 75 वर्षों में, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के जनादेश को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

'भारतीय न्यायपालिका ने संविधान की व्याख्या की है'

जस्टिस गवई ने कहा कि न्यायिक समीक्षा के माध्यम से, भारतीय न्यायपालिका ने संविधान की व्याख्या की है, असंवैधानिक कानूनों को अमान्य घोषित किया है और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि केसवानंद भारती मामला (1973) में सुप्रीम कोर्ट की अब तक की सबसे बड़ी 13-न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने निर्णय दिया कि संविधान की मूल संरचना (Basic Structure) को किसी भी संशोधन द्वारा समाप्त नहीं किया जा सकता। इसके तहत कहा गया कि मूलभूत विशेषताएँ जैसे संविधान की सर्वोच्चता, लोकतांत्रिक सरकार, धर्मनिरपेक्षता, विधायिका-कार्यपालिका-न्यायपालिका के बीच शक्तियों का पृथक्करण और संघीय ढांचा है। मेनका गांधी बनाम भारत संघ मामला में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया कि किसी भी कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया निष्पक्ष, न्यायसंगत और उचित होनी चाहिए।इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अभय एस. ओका ने इस मौके पर लंबित मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की, विशेष रूप से जिला अदालतों में 4.50 करोड़ से अधिक लंबित मामलों का उल्लेख किया। लंबित मामलों की गंभीरता को देखते हुए यह कहना पूरी तरह सही नहीं होगा कि आम आदमी को न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है।


from https://ift.tt/J10XO6V

Tuesday, March 25, 2025

पश्चिम रेलवे ने मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ कुल छह का संचालन बढ़ाया, देखें

मुंबई: पश्चिम रेलवे एक अहम फैसले में बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के साथ कुल छह का संचालन बढ़ा दिया है। रेलवे के फैसले के बाद अब ये ट्रेनें जून के आखिरी तक दौड़ेंगी। के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किए गए है। इन ट्रेनों को काफी पहले शुरू किया गया था। इनके संचालन की समय सीमा खत्म होने वाली थी। पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनके संचालन को बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया 1. ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 2. ट्रेन संख्‍या 09056 उधना- बांद्रा टर्मिनस (सप्ताह में 5 दिन) स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 3. ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 4. ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 5. ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 27 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 6. ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 26 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 7. ट्रेन संख्‍या 09211 गांधीग्राम- बोटाद अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 8. ट्रेन संख्‍या 09212 बोटाद- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 9. ट्रेन संख्‍या 09215 गांधीग्राम - भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 10. ट्रेन संख्‍या 09216 भावनगर टर्मिनस- गांधीग्राम अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 11. ट्रेन संख्‍या 09529 धोला- भावनगर टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। 12. ट्रेन संख्या 09530 भावनगर टर्मिनस-धोला अनारक्षित स्‍पेशल को 30 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। मुंबई को दो जोड़ी ट्रेनें ने जिन ट्रेनों का संचालन बढ़ाया है। उनमें दो जोड़ी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से गांधीधाम और भावनगर के बीच चल रही है। बाकी ट्रेनें गुजरात के दूसरे गंतव्यों को जोड़ती हैं। पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09055, 09056, 09415, 09416, 09207 एवं 09208 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 27 मार्च, 2025 से शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय का ब्योरा रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।


from https://ift.tt/8hL6Eld

Monday, March 24, 2025

राजस्थान में 45 पुराने कानून होंगे समाप्त, कोचिंग बिल पर अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए BJP विधायक, जानें वजह

जयपुर: कोचिंग संस्थानों की मनमानी रोकने के लिए भजनलाल सरकार कोचिंग रेगुलेशन बिल लाना चाह रही है, लेकिन विधानसभा में सोमवार को बीजेपी विधायक ही इस बिल के विरोध में खुलकर उतर आए। इस दौरान बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने इस बिल को प्रवर समिति को भेजने की मांग की है। सराफ ने कोचिंग बिल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यह बिल पास हुआ, तो प्रदेश में अफसर शाही हावी हो जाएगी। उन्होंने सरकार से कहा कि इस बिल को जल्दबाजी में लागू मत किजिए, इससे हजारों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे।

कोचिंग बिल के विरोध में खुलकर उतरे कालीचरण सराफ

बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ एक बार फिर सियासत की चर्चा में है। सराफ पहले भी कई बार अपनी ही सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। इधर, कोचिंग बिल पर बहस के दौरान सराफ ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर लिया। उन्होंने कोचिंग बिल के प्रावधानों का खुलकर विरोध किया। उन्होंने इसे प्रवर समिति को भेजने की मांग की। उनका कहना है कि इस बिल से प्रदेश में अफसर शाही हावी हो जाएगी और कोचिंग संस्थान राजस्थान से बाहर शिफ्ट हो जाएंगे, जिसके कारण हजारों शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे।

बीजेपी विधायक ने कोचिंग बिल को लेकर यह उठाए सवाल

विधानसभा में कोचिंग बिल को लेकर कालीचरण सराफ ने जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि कोचिंग बिल पर जनता, स्टूडेंट, शिक्षकों और कोचिंग संस्थान की संयुक्त राय होनी चाहिए। जिला कलेक्टर 50 कमेटी का अध्यक्ष होता है, वह हर जगह नहीं जा सकता। कमेटी में कोई स्वयंसेवी संस्था, ज्यूडिशरी का व्यक्ति भी होना चाहिए, लेकिन कमेटी में केवल सरकारी अफसर है, कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं है। ऐसे में कोचिंग बिल के कारण अफसर का हस्तक्षेप ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बिल को जल्दी बाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बिल में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि यदि कोई बच्चा दो दिनों से अधिक गैर हाजिर रहता है, तो उसकी सूचना उसके माता-पिता को दी जानी चाहिए।प्रदेश में 45 पुरानी कानून होंगे समाप्तविधानसभा में सोमवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। इस दौरान विधानसभा में बहस के बाद राजस्थान विधियां निरसन विधेयक पारित किया गया। इस विधायक के पास होने के बाद अब राजस्थान में 45 पुराने कानून खत्म हो जाएंगे। इनमें 37 कानून पंचायती राज से जुड़े हुए हैं। इनमें बीकानेर स्टेट डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अमेंडमेंट एक्ट 1952, बीकानेर म्युनिसिपल अमेंडमेंट एक्ट 1952 जैसे पुराने कानून खत्म किए जाएंगे।विकास प्राधिकरण और यूआईटी में भी किया बदलावइस दौरान प्रदेश के विकास प्राधिकरणों और यूआईटी संस्थाओं में भी अब निदेशक विधि (डायरेक्टर लॉ) के पद पर जज नहीं लगेंगे। विधानसभा में राजस्थान विधियां संशोधन बिल के तहत अब विकास प्राधिकरणों और यूआईटीज में डायरेक्टर लॉ के पद पर जज की नियुक्ति करने की बाध्यता को हटा दिया है। अब तक इन संस्थाओं में जिला जज ही डेपुटेशन पर लगते थे, लेकिन अब सरकार अपने स्तर पर इनकी नियुक्ति करेगी। इससे पहले विधानसभा में बहस के बाद यह विधियां संशोधन बिल पारित कर दिया गया।


from https://ift.tt/bLtUs9f

Sunday, March 23, 2025

उद्धव सेना के नए देवता बन गए हैं औरंगजेब, शिंदे सेना के प्रवक्ता संजय निरुपम का तीखा हमला

मुंबई: शिवसेना के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने उद्धव सेना की कड़ी आलोचना करते हुए हर तरफ से घेरा। उन्होंने कहा कि में दंगाइयों का समर्थन करने वाले उबाठा के लिए औरंगजेब अब नए पूज्य देवता बन गए हैं। जल्द ही मातोश्री पर छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों की जगह औरंगजेब की तस्वीर दिखाई देगी। उद्धव सेना पर जमकर हमला बोलारविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निरुपम ने उद्धव सेना पर जमकर हमला बोला। निरुपम ने कहा कि मुल्ला संजय राउत को महाराष्ट्र के दंगाइयों की बहुत ज्यादा चिंता है। निरुपम ने राज्य सरकार से मांग की है कि नागपुर हिंसा में दंगाइयों की संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। सरकार को उनकी संपत्ति बेचकर मुआवजा वसूलना चाहिए। निरुपम ने मांग की कि नागपुर शहर में संदिग्ध दंगाइयों के अनधिकृत निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नागपुर हिंसा में अब तक 104 लोग गिरफ्तारनागपुर हिंसा में अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंडियन मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा हुआ है। इससे पहले मोमिनपुर में कुछ सोशल मीडिया प्रभावितों ने आपत्तिजनक पोस्ट की थीं। निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र इन संदिग्ध लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो मुस्लिम वोटों के लिए उबाठा गुट दंगा करने वालों का समर्थन कर रहे हैं। निरुपम ने कहा कि , संजय राउत और आदित्य ठाकरे मुस्लिम समर्थक रुख अपनाकर हिंदू लोगों को बदनाम कर रहे हैं। 'उद्धव सेना ने हिंदुत्व से बना ली है दूरी'शिंदे सेना के उपनेता निरुपम ने आगे कहा कि अब यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि उद्धव सेना हिंदुत्व से दूरी बना ली है। केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का उद्धव सेना ने विरोध किया है। विरोध करने के लिए उद्धव सेना ने देश के मौलानाओं के साथ बैठक की। उद्धव सेना ने मुस्लिम वोटों के लिए अपने विचारों से समझौता कर लिया और मुस्लिम समर्थक रुख अपना लिया। जैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुसलमानों का समर्थन करती हैं, स्वर्गीय मुलायम सिंह ने मुसलमानों का पक्ष लिया था। निरुपम ने आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मुल्ला मुलायम कहा जा रहा है और अब उद्धव सेना के सांसद संजय राउत भी उसी तरह मुल्ला संजय राउत बन गए हैं। निरुपम ने कहा कि अदालत को दिशा सालियान मामले में सतीश सालियान की याचिका पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और पुलिस को नए सिरे से जांच करने का आदेश देना चाहिए।


from https://ift.tt/K2X05Dv

Saturday, March 22, 2025

राजस्थान: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपरलीक में कांग्रेस का युवा नेता नरेश देव सारण गिरफ्तार, जानें क्या है भूमिका

जयपुर: पेपर लीक मामले में एसओजी एक के बाद एक लगातार खुलासे कर रही है। पेपर लीक के जरिए सरकारी नौकरी करने वालों की धरपकड़ भी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार 22 मार्च को एसओजी ने वनरक्षक भर्ती 2020 के पेपर लीक मामले में कांग्रेस के एक युवा नेता को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नरेश देव सारण बाड़मेर का रहने वाला है। वह गवर्नमेंट कॉलेज बाड़मेर का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है और पूर्व में कांग्रेसी पार्षद भी रह चुका है। आरोपी नरेश सारण ने कई अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर पढाया था। अब इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां होना तय है।

बाड़मेर से उदयपुर भेजा सॉल्वड पेपर पढाने के लिए

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी नरेश देव सारण ने एसओजी की पूछताछ में बताया कि उसने 7 अभ्यर्थियों के साथ डील की थी। प्रत्येक से 6-6 लाख रुपए लेकर सॉल्वड पेपर पढाया था। सॉल्वड पेपर पढाने के लिए नरेश ने सातों अभ्यर्थियों को एक इनोवा गाड़ी से बाड़मेर से उदयपुर भेजा। उदयपुर में इस गिरोह के अन्य सदस्यों ने भी कई अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर पढाया था। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एक दिन पहले वनरक्षक भर्ती 2020 में सॉल्वड पेपर पढाने के मामले में तीन पुलिस कांस्टेबल और एक युवती को गिरफ्तार किया था। पुलिसकर्मियों ने अपने रिश्तेदारों को जिस घर में सॉल्वड पेपर पढाया, उसी घर में नरेश देव सारण ने भी 7 अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर पढाने के लिए भेजा था।

बांसवाड़ा पुलिस ने किया था सबसे पहले खुलासा

कुछ महीनों पहले बांसवाड़ा पुलिस ने वीडीओ सकन खड़िया को गिरफ्तार किया था। सकन खड़िया ने वनरक्षक भर्ती 2020 की परीक्षा का पेपर लीक किया था और कई अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर पढाया था। इसके बाद इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई। बाद में एसओजी ने इस प्रकरण में कई अभ्यर्थियों और पेपर लीक गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारियां की। जिस व्यक्ति कंवराराम जाट के घर पर सॉल्वड पेपर पढाया गया। उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी फरार है।15 दिन पहले पकड़ा गया मास्टरमाइंड हरीश सहारणवनरक्षक भर्ती 2020 के पेपर लीक का मास्टर माइंड हरीश सहारण है। हरीश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था जिसे करीब 15 दिन पहले एसओजी ने इंदौर से गिरफ्तार किया था। हरीश की गिरफ्तारी के बाद ही नरेश देव सारण का नाम सामने आया था। एसओजी की टीम ने शुक्रवार 21 मार्च की शाम को ही नरेश देव सारण को उसके घर से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद शनिवार 22 मार्च गिरफ्तार कर लिया। वनरक्षक भर्ती 2020 पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


from https://ift.tt/bWTygMx

Friday, March 21, 2025

अमेरिका से दुश्मनी के बीच दक्षिण अफ्रीका के अंटार्कटिका बेस पर हिंसा, जानें क्या पता चला

प्रिटोरिया: दक्षिण अफ्रीका के अंटार्कटिका बेस पर हमले का दावा किया गया है। दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने कहा है कि अंटार्कटिका में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय अंटार्कटिक अभियान (SANAE) IV बेस पर एक शोध दल के सदस्य को मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए पकड़ा गया है। इस सदस्य पर हिंसक व्यवहार का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने कहा है कि यह वैज्ञानिक दूसरे साथी वैज्ञानिकों पर शारीरिक हमला और यौन उत्पीड़न में शामिल था। यह घटना तब सामने आई है, जब दक्षिण अफ्रीका अमेरिका के साथ विवाद चरम पर है। अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को अवांछित घोषित किया है।

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिक परेशान

दक्षिण अफ्रीका के संडे टाइम्स अखबार की रिपोर्ट में दावा किया था कि उसने सरकारी अधिकारियों को क्रू सदस्य द्वारा भेजे गए ईमेल को देखा है। उस व्यक्ति ने बचाव की गुहार लगाई और कहा कि हिंसक स्टाफ सदस्य ने जान से मारने की धमकी दी थी। अधिकारियों ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं ने तब से “लगातार” दूर से ही उस व्यक्ति की काउंसलिंग की है। इस दौरान आरोपी क्रू सदस्य ने “सहयोगी” रवैया अपनाया हुआ है।

टीम लीडर पर हमले की कोशिश

संडे टाइम्स ने बताया कि नौ-सदस्यीय क्रू वाले अंटार्कटिका बेस पर डरावनी घटना हुई है। अखबार ने बताया कि उसने एक टीम के सदस्य द्वारा दक्षिण अफ़्रीका के पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया एक ईमेल देखा है, जो अनुसंधान मिशनों की देखरेख करता है। ईमेल में, टीम के सदस्य ने आरोप लगाया कि एक अन्य क्रू सदस्य ने बेस के लीडर पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में लिखा था, "उसका व्यवहार इस हद तक बढ़ गया है कि यह बेहद परेशान करने वाला है।" शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से "तत्काल कार्रवाई" करने की मांग की।उसने लिखा, "मैं अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित रहता हूं, लगातार सोचता रहता हूँ कि कहीं मैं अगला शिकार न बन जाऊँ।" आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बीबीसी के अनुसार, "टीम लीडर द्वारा टीम से करवाए जाने वाले एक कार्य पर विवाद - एक मौसम-निर्भर कार्य जिसके लिए शेड्यूल में बदलाव की आवश्यकता थी", ने विवाद को जन्म दिया था।

दक्षिण अफ्रीकी बेस कहां है

SANAE IV बेस दक्षिण अफ्रीका से लगभग 4,000 किमी (2,500 मील) दूर है। यह महाद्वीप के पूर्वी क्वीन मौड लैंड क्षेत्र के किनारे से 80 किमी (50 मील) अंदर स्थित है। तीन मॉड्यूल वाली, चमकीली नारंगी संरचना, यह पहाड़ों की अह्लमन रिज के किनारे एक चट्टान पर स्थित है, जो एक हिमनद बर्फ की चादर से घिरा हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी शोधकर्ता 1960 से जलवायु निगरानी, वायुमंडलीय अध्ययन और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए वैज्ञानिक मौसम डेटा एकत्र कर रहे हैं।

अंटार्कटिका बेस पर चुनौतियां बहुत ज्यादा

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय अंटार्कटिक कार्यक्रम (SANAP) की जानकारी के अनुसार, वर्तमान टीम को 1 फरवरी को तैनात किया गया था और इसका नेतृत्व तकनीशियन मबुलहेनी केल्सी मेवाशे कर रहे हैं। चालक दल के अन्य सदस्यों में एक डॉक्टर, वैज्ञानिक और कई इंजीनियर शामिल हैं। इन जैसी शोध टीमों को अक्सर कई महीनों तक प्रतिकूल मौसम में भी एक साथ काम करना पड़ता है। इनका बाहरी दुनिया से अक्सर बहुत कम या कोई संपर्क नहीं होता। कार्यक्रम की वेबसाइट के अनुसार, इस टीम के 13 महीने तक रहने की उम्मीद है, और दिसंबर में एक आपूर्ति जहाज उनके पास पहुंचने की योजना है।


from https://ift.tt/Dg890SC

Thursday, March 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय-सीमा बढ़ाई

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एचएसआरपी) प्लेट लगाने का निर्णय लिया है। वाहन मालिकों को वाहन सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम अभी तक धीमा रहा है, इसलिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की समय सीमा 30 जून, 2025 तक बढ़ाई जा रही है।विभाग ने जारी की अपील परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों पर ये प्लेटें लगाने के लिए 3 संगठनों/निर्माताओं का चयन किया है। हालांकि, परिवहन विभाग ने संबंधित वाहन मालिकों से अपील की है कि वे इस ओर ध्यान दें और 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाएं।


from https://ift.tt/4UvLwms

Wednesday, March 19, 2025

दंगाइयों ने की महिला पुलिस अधिकारी से अश्लील हरकत, कपड़े उतारने की कोशिश, नागपुर में अनर्थ टला

नागपुर: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद नागपुर शहर में भड़की हिंसा को लेकर सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। हिंसा के दौरान दंगाइयों की भीड़ ने एक महिला कांस्टेबल से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक 51 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुल 57 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।वास्तव में क्या हुआ?जानकारी के अनुसार, सोमवार रात हिंसा भड़कने के बाद करीब पांच सौ लोगों की भीड़ नारेबाजी और पथराव कर रही थी। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए डीसीपी निकेतन कदम, डीसीपी शशिकांत सातव और डीसीपी अर्चित चांडक के साथ पुलिस इंस्पेक्टर मच्छिंद्र पंडित, पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन राजकुमार, दंगा नियंत्रण दस्ते के पांच कर्मचारी और एक महिला पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस पर हमला किया। उन्होंने उनकी पिटाई भी की। भीड़ ने एक महिला पुलिस अधिकारी को पकड़ लिया। उन्होंने उनके कपड़े उतारने की कोशिश करते हुए अश्लील इशारे किए। महिला पुलिस अधिकारी की ओर से समय रहते स्वयं को बचा लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की।सशस्त्र पुलिस 24 घंटे गश्त पर रहती हैइस बीच सोमवार को नागपुर के महल इलाके में भड़के दंगों के बाद महल और मोमिनपुरा के अलावा शहर में ग्यारह अति संवेदनशील और उन्नीस संवेदनशील स्थानों पर पुलिस 'फिक्स्ड पॉइंट' स्थापित किए गए हैं। सशस्त्र पुलिस 24 घंटे क्षेत्र में गश्त कर रही है।कैसे भड़की थी हिंसा?छत्रपति संभाजीनगर जिले में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से गांधीगेट क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर औरंगजेब का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। उसी समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मुस्लिम प्रतीकों का अपमान किया जा रहा है। यह कथित घटना जंगल में आग की तरह फैलने के बाद कुछ उपद्रवियों ने महल पर पथराव किया और आग लगा दी। इससे शहर में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। पुलिस पर हमले से घटना की गंभीरता बढ़ गई। सभी नेताओं ने शांति की अपील की। देर रात तनाव कम होने लगा।कार्रवाई करें: विहिपहमने कोई धार्मिक साहित्य नहीं जलाया। विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी अफवाहें फैलाने वालों और दंगा भड़काने तथा धार्मिक स्थलों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।(इनपुट एजेंसी)


from https://ift.tt/zr8CDXY

Tuesday, March 18, 2025

'हम अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते' BJP MLA बालमुकुंद आचार्य के लाउडस्पीकर वाले बयान पर ये क्या बोले डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ?

जयपुर: राजस्थान में लाउडस्पीकर (अजान) को लेकर सियासी पारा गर्म है। इस पर मंगलवार को जोधपुर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है। यहां मीडिया ने जब प्रेमचंद बैरवा से बीजेपी के जयपुर हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि 'वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं'। डिप्टी सीएम बैरवा की यह टिप्पणी सामने आने के बाद सियासी गलियारों में इसके मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर के बारे में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन' की समस्या होती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

भजनलाल शर्मा बिना भेदभाव के काम कर रहे: प्रेमचंद बैरवा

जोधपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने लाउडस्पीकर विवाद के अलावा रेवंतराम डांगा के आरोपों, किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने सीएम भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके काम रोके जा रहे हैं। वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के काम तुरंत हो रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा पर जबाब देते हुए बैरवा ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया। बैरवा ने कहा कि 'किरोड़ी लाल मीणा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा जो बातें कह रहे हैं वो गलत हैं'।


from https://ift.tt/GRPWnyc

Monday, March 17, 2025

यूक्रेन युद्ध के बारे में मंगलवार को बात करेंगे पुतिन और ट्रंप, जानें किस बड़ी घोषणा की है संभावना

वाशिंगटन: यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। यह कदम संघर्ष में एक संभावित महत्वपूर्ण बिंदु हो सकता है। इसके अलावा यह ट्रंप के लिए अमेरिकी विदेश नीति का पुनर्निर्धारण करने का एक अवसर भी हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार शाम को 'एयरफोर्स वन' (अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान) में सवार होकर फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।

युद्ध विराम पर फैसले की संभावना

ट्रंप ने कहा, ''हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा।'' उन्होंने कहा, ''सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।''

क्रेमलिन ने भी जारी किया बयान

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों नेताओं के मंगलवार को बात करने की योजना की सोमवार सुबह पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ''हम घटनाओं के पहले कुछ नहीं कहते हैं'' और ''दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत की विषय-वस्तु किसी पूर्व चर्चा का विषय नहीं होती है।''

ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले यूरोप परेशान

यूरोपीय सहयोगी, पुतिन के प्रति ट्रंप के आकर्षण तथा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति उनके सख्त रुख से चिंतित हैं, जिन्हें करीब दो सप्ताह पहले तब तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वह 'ओवल ऑफिस' (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) आये थे। रूस ने करीब तीन साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था।

यूक्रेनी जमीन और बिजली संयंत्रों पर होगी बात

ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ''हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।'' ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल में मॉस्को का दौरा किया था।

यूक्रेन के बड़े इलाके पर रूस का कब्जा

रूस ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इनमें पूर्व में डोनेत्स्क और लुहान्स्क क्षेत्र और देश के दक्षिण-पूर्व में खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र - लेकिन वह चारों में से किसी पर भी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रखता है। पिछले साल पुतिन ने शांति की मांगों में से एक के रूप में सभी चार क्षेत्रों से कीव के सैनिकों की वापसी को सूचीबद्ध किया था। 2014 में रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया को भी अपने में मिला लिया था।

रूस चला रहा जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र

जापोरिज्जिया क्षेत्र के कब्जे वाले हिस्से में, मास्को जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नियंत्रित करता है - जो यूरोप में सबसे बड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने संभावित परमाणु आपदा की आशंकाओं के बीच संयंत्र के बारे में अक्सर चिंता व्यक्त की है। ट्रंप ने 'एयरफोर्स वन' में पत्रकारों से कहा कि हाल में शेयर बाजार में उथल-पुथल और आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंता के बावजूद वह दो अप्रैल को शुल्क लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाएंगे।


from https://ift.tt/GFkiNqY

Sunday, March 16, 2025

राम मंदिर ट्रस्ट ने 400 करोड़ सरकार को दिए टैक्स, 5 साल में खर्च किए 2150 करोड़

: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि ट्रस्ट ने धार्मिक पर्यटन में उछाल के बीच पिछले पांच वर्षों में सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का कर चुकाया है। उन्होंने कहा कि यह राशि पांच फरवरी 2020 से पांच फरवरी 2025 के बीच चुकाई गई। उन्होंने कहा कि इसमें से 270 करोड़ रुपये माल और सेवा कर (जीएसटी) के रूप में भुगतान किए गए, जबकि शेष 130 करोड़ रुपये अन्य विभिन्न कर श्रेणियों के तहत भुगतान किए गए।उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है, जिससे यह एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान 1.26 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आए थे। राय ने कहा कि ट्रस्ट के वित्तीय रिकार्ड का नियमित रूप से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधिकारियों द्वारा ऑडिट किया जाता है।

जीएसटी में 272 करोड़ रुपये दिए गए

ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में संपन्न हुई। न्यास की बैठक संपन्न हुई। सात सदस्य मौके पर रहे उपस्थित, चार सदस्य विशेष आमंत्रित के तौर पर बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सदस्य कामेश्वर चौपाल और पुजारी सत्येंद्र दास जी श्रद्धांजलि दी। बैठक में अकाउंट में जानकारियां दी गईं। 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ था। 5 वर्षों में ट्रस्ट के अकाउंट से सरकार के विभिन्न एजेंसियों में 396 करोड़ का भुगतान हुआ है। अकेले जीएसटी 272 करोड़ रुपये दी गई।

2150 करोड़ कुल खर्च किया गया

अयोध्या विकास प्राधिकरण को जन्मभूमि के नक्शे के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। जमीन रजिस्ट्रेशन फीस रिवेन्यू टैक्स के तौर पर 29 करोड़ का भुगतान किया गया है। 10 करोड़ का बिजली का बिल का भरा गया है। वहीं पिछले 5 वर्षों में 2150 करोड़ कुल खर्च का भुगतान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से200 करोड़ रुपये का काम दिया गया है।

जून तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर

मंदिर निर्माण को लेकर के भी बैठक में जानकारी दी गई। रामलला का मंदिर जून तक तैयार हो जाएगा। परकोटा निर्माण का कार्य लगभग अक्टूबर तक चलेगा। शबरी निषाद और ऋषियों के सप्त मंदिर मई महीने में पूरे हो जाएगा। शेषा अवतार मंदिर का निर्माण अगस्त में पूरा होगा। मंदिर निर्माण का कार्य 96 प्रतिशत हो गया है। 30 अप्रैल तक राम मंदिर में बनाए जाने वाले सभी मंदिर की मूर्तियां अपने स्थान पर स्थापित हो जाएगी।

राम मंदिर में मुख्य पुजारी नहीं होगा

राम मंदिर में यात्रियों की सुविधा के लिए गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यात्रियों के सहयोग से नॉमिनल खर्च देकर के यात्री इसका लाभ ले सकते हैं। वहीं लार्सन टुब्रो को मंदिर निर्माण के लिए 1200 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। साथ ही बताया गया कि आचार्य सत्येंद्र दास के बाद अब राम मंदिर में कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा।


from https://ift.tt/7TB1eg2

Saturday, March 15, 2025

कांग्रेस नई मुस्लिम लीग... कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम ठेकेदारों को दिया 4 फीसदी आरक्षण तो बीजेपी का अटैक

नई दिल्ली: कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी। इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने कांग्रेस को 'नई मुस्लिम लीग' बताया है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर योजनाएं लागू करना असंवैधानिक है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राज्य सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए।

फैसले पर क्यों बढ़ा घमासान

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण की घोषणा के बाद, राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति पर ध्यान दे रही है। अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपना पूरा ध्यान सिर्फ दो चीजों पर केंद्रित करती है- भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति।'

अमित मालवीय बोले- ये फैसला असंवैधानिक

अमित मालवीय ने आगे कहा कि भारत का संविधान धर्म के आधार पर योजनाएं लागू करने या फायदा प्रदान करने का समर्थन नहीं करता है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा किसी विशेष धार्मिक समुदाय के पक्ष में किए जा रहे फैसले पूरी तरह से असंवैधानिक हैं। कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, लेकिन पीएम मोदी तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टि पर जोर देते हैं।

कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में फैसले पर घमासान

यह फैसला कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक कैबिनेट ने कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट (KTPP) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी है। इस संशोधन का उद्देश्य मुस्लिम ठेकेदारों को निविदाओं में चार फीसदी आरक्षण प्रदान करना है। यह बैठक विधानसभा के कैबिनेट हॉल में हुई थी।


from https://ift.tt/YjbFDVM

Friday, March 14, 2025

अमेरिका में खुद को एंबेसी का अधिकारी बताकर कॉल कर रहे जालसाज, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे बचें धोखाधड़ी से

वॉशिंगटन: दूतावास ने फर्जी कॉल को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि धोखेबाज दूतावास से होने का दिखावा करते हुए लोगों को धोखा देने के लिए कॉल करते हैं। दूतावास ने कहा कि धोखेबाज भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों का दुरुपयोग कर कॉल कर रहे हैं। वे कहते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म, इमिग्रेशन फॉर्म में गलतियां हैं। पैसे देने पर ही ये गलतियां सुधारी जा सकती हैं। ऐसा न करने पर उन्हें निर्वासन या कारावास का सामना करना पड़ सकता है।एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, ''दूतावास के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि कुछ धोखेबाज भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों का दुरुपयोग करके लोगों को ठगने के उद्देश्य से कॉल कर रहे हैं। इनमें से कुछ कॉल दूतावास के टेलीफोन नंबर (202-939-7000) से की गई दिखाई जाती हैं, जबकि अन्य केवल दूतावास की पहचान का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे भारतीय नागरिकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं धोखेबाज

भारतीय दूतावास ने कहा, ''ये धोखेबाज या तो क्रेडिट कार्ड विवरण आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं या भारतीय नागरिकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। वे अन्य बातों के साथ-साथ यह दावा करते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म, इमिग्रेशन फॉर्म आदि में कुछ त्रुटियां हैं, जिन्हें पैसे देकर ठीक किया जा सकता है।साथ ही वे चेतावनी देते हैं कि अगर इन तथाकथित त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो व्यक्ति को भारत निर्वासित किया जा सकता है या उन्हें यूएसए में कारावास हो सकता है।कुछ मामलों में, इन धोखेबाजों ने यह भी झूठा दावा किया है कि उन्हें दूतावास या भारत में अन्य अधिकारियों से ऐसी विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई है। वीजा आवेदकों को भी दूतावास के नाम पर ऐसे कॉल आ रहे हैं।

ये है भारतीय दूतावास असली ईमेल डोमेन

दूतावास ने एजवाइजरी में कहा, ''यह पुष्टि की जाती है कि दूतावास के कोई भी अधिकारी किसी भी भारतीय या विदेशी नागरिक से व्यक्तिगत जानकारी मांगने के लिए कोई टेलीफोन कॉल नहीं करते हैं। अगर किसी मौजूदा आवेदक से कोई अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसे केवल ईमेल डोमेन @mea.gov.in से आने वाले ईमेल के माध्यम से मांगा जाता है।''

'व्यक्तिगत जानकारी न दें या कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें'

दूतावास ने कहा, ''भारतीय दूतावास आम जनता को सलाह देता है कि वे भारतीय दूतावास के नाम से की गई किसी भी संदिग्ध टेलीफोन कॉल पर ध्यान न दें। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे ऐसी कॉल के जवाब में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें या कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें। वे ऐसे मामलों को दूतावास के ध्यान में ईमेल आईडी: cons1.washington[at]mea.gov.in पर ला सकते हैं।''

इस ईमेल आईडी पर साझा कर सकते हैं फर्जी कॉल के बारे में जानकारी

एडवाइजरी में कहा गया है, "अगर आप फर्जी टेलीफोन कॉल्स के बारे में जानकारी साझा करना चाहते हैं तो कृपया फॉर्म भरें और इसे 'इनफॉर्मेशन ऑन स्पूफ्ड कॉल्स' सब्जेक्ट के साथ ईमेल से cpers.washington@mea.gov.in पर भेजें।बता दें कि स्पूफिंग का मतलब है कि धोखेबाज किसी और के नंबर से कॉल करते हैं। ऐसा लगता है जैसे कॉल असली नंबर से आ रहा हो लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। यह तकनीक का गलत इस्तेमाल है।


from https://ift.tt/FD50mV1

राजस्थान के चूरू में फिर बिछी बर्फ की सफेद चादर, मौसम के रंग ने बदल दिए नजारे

जयपुर/ चूरू: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते शुक्रवार को होली के मौके पर एक बार फिर राजस्थान का मौसम पलट गया। यहां राजस्थान के शेखावाटी अंचल चूरू, सीकर और झुंझूनूं जिले में बारिश और ओलावृष्टि होने की खबरें मिल रही हैं। एक पखवाड़े के भीतर चूरू जिले में ओलावृष्टि का कहर फिर हो गया। चूरू जिले के सादुलपुर इलाके के गांवों में धीमी गति से बीस मिनट तक बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि होने के समाचार है। इससे जिले के सादुलपुर-राजगढ़ के किसानों को नुकसान हुआ है।

15 से 20 मिनट ओलावृष्टि हुई

दरअसल, शेखावाटी अंचल में शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप का प्रभाव था। इसके बाद मौसम ने पलटी मारी। देखते-देखते ही बादल छा गए। झुंझुनूं और चूरू जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम पांच बजे तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश होनी शुरू हो गई। चूरू जिले के सादुलपुर इलाके से संबधित गावं थिरपाली छोटी, थिरपाली बड़ी, चांद गोठी, गोविंद सिंह का बास और मामराज का बास सहित आधा दर्जन अधिक गांवों में 20 मिनट तक बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए थे। ओलावृष्टि करीब 15 से 20 मिनट तक हुई।

इन इलाकों में भी हुई तेज बारिश

इस दौरान जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इधर मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में शनिवार को भी राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के कई इलाकों में भी बरसात हुई। इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर में ओलावृष्टि भी हुई। प्रदेश के सीकर में सर्वाधिक 8 मिमी और अलवर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं।इससे पहले 28 फरवरी को हुई चूरू जिले में भयंकर ओलावृष्टि हुई थी। इस दौरान यहां कश्मीर जैसा नजारा बन गया था।


from https://ift.tt/W2mKrwZ

हिंदी विरोध गलत... स्टालिन को पवन कल्याण ने सुना दिया, बोले- भारत को न बांटें

Pawan Kalyan on Hindi Row: पवन कल्याण ने हिंदी विवाद पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हिंदी थोपने का आरोप लगाया जाता है, वहीं दूसरी तरफ तमिल फ़िल्में हिंदी में डब करके उत्तर भारत में रिलीज़ की जाती हैं. अगर पैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ से चाहिए तो हिंदी से नफ़रत क्यों?

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/HR2suKU

Thursday, March 13, 2025

गौशाला वाले हर्बल गुलाल से स्किन खिलेगी, होली के रंग में भंग नहीं डालेंगे हार्मफुल केमिकल, जानें क्या है गोमय

ग्वालियर: 14 मार्च के दिन देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में सभी को होली में लगने वाले हार्मफुल कलर को लेकर चिंता सताने लगी है। इसी विषय को लेकर मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला लाल टिपारा में एक नवाचार किया जा रहा है। जिसमें गाय के गोबर, फल-फूल और सब्जियों से रंगों को तैयार किया जा रहा है। इन रंगों को गौशाला में ही तैयार किया जा रहा है। इन रंगों को तैयार करने वालों की माने तो ये रंग पूरी तरह से केमिकल विहीन है। साथ ही इनके इस्तेमाल से त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित आदर्श गौशाला लाल टिपारा में कृष्णयन गौसेवा समति के संत ऋषभदेव आनंद महाराज के मार्गदर्शन में हर्बल गुलाल तैयार किए जा रहे हैं। जिनमे किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। रंगों के त्योहार होली में इन हर्बल गुलाल को केमिकल कलर की जगह उपयोग किया जा सकता है। इनके कई फायदे हैं।

स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

गौशाला में इन रंगों को तैयार कर रही ममता सिंह ने बताया कि ये कलर पूरी तरह से हर्बल हैं। जिन्हे चुकंदर, पालक, नीम, गेंदे के फूल, गुलाब और खासतौर पर गाय के गोबर की भस्म को मिलाकर तैयार किया जाता है। जिसकी वजह से ये त्वचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके साथ ही यदि यह आंखो या मुंह में भी चला जाता है। तो किसी भी प्रकार से इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। यही वजह है। कि इनकी डिमांड तेजी से बड़ रही है। गौशाला में तैयार हो रहे हर्बल रंगों को लेकर त्वचा विशेषज्ञ डॉ मंजरी गर्ग ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है। ऐसे में अपना और अपनों का ख़्याल रखते हुए इस तरह के हर्बल गुलाल जो की फल और फूलों आदि से तैयार होते हैं। उन्ही का प्रयोग करना चाहिए। ताकि आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। उन्होंने बताया कि होली में घर से निकलने ने पहले कोकोनट ऑयल जैसी किसी चीज का प्रयोग करें। ताकि आपके ऊपर गिरने या लगने वाला कलर आपकी त्वचा तक न पहुंचे।


from https://ift.tt/hXxq2Yl

Wednesday, March 12, 2025

पीएम मोदी ने हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत को सराहा, जानिए अमित शाह ने क्या कहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि ये रिजल्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के विकास कार्यों में लोगों के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के छह महीने से भी कम समय में सत्तारूढ़ बीजेपी ने बुधवार को राज्य में नगर निगम चुनावों में भारी जीत दर्ज करते हुए महापौर की दस में से नौ सीटों पर कब्जा कर लिया।

पीएम मोदी बोले- बहुत-बहुत आभार

प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ' में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। यह जीत राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है। मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।'

शाह बोले- हरियाणा को सिर्फ पीएम मोदी पर विश्वास

ने कहा कि इस 'महाविजय' में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। ने भी पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हरियाणा को है सिर्फ मोदी जी पर विश्वास।

शाह ने किया ये ट्वीट

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद नगर निगम और नगर निकाय चुनावों में भी बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी, वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इस जीत के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।

10 में से 9 निकायों में बीजेपी के मेयर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को शानदार जीत दर्ज की। राज्य के 10 में से 9 नगर निकायों में मेयर पद पर पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक सीट पर बीजेपी की बागी नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है।


from https://ift.tt/rw2iJO5

Tuesday, March 11, 2025

दुनिया के प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का नंबर 30वां, गुरुग्राम की रैंकिंग कितनी?

सचिन हुडा, फरीदाबाद: दुनिया भर के शहरों में एयर क्वॉलिटी पर नज़र रखने वाली संस्था आईक्यू एयर की तरफ से साल 2024 में दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में हरियाणा के दो शहरों के नाम हैं। इसमें गुरुग्राम 15वें नंबर पर है तो फरीदाबाद को इस सूची में 30वां स्थान मिला है। हालांकि पिछले कई साल की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है। साल 2023 की रिपोर्ट में फरीदाबाद का 25वां स्थान था। पिछले 8 साल में रिपोर्ट से तुलना की जाए तो साल 2024 में स्थिति सबसे बेहतर रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का भी दावा है कि फरीदाबाद के प्रदूषण के स्तर में पिछले दिनों की तुलना में सुधार हुआ है।8954 शहरों की सूची हुई है जारीआईक्यू एयर की तरफ से दुनिया भर में 8954 शहरों में पीएम 2.5 के स्तर का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार, फरीदाबाद की स्थिति में पिछले साल की तुलना में सुधार हुआ है। फरीदाबाद को इस बार 30वां स्थान मिला है, जबकि फरीदाबाद जिले में शामिल बल्लभगढ़ शहर 24वें स्थान पर है। साल 2024 में पीएम 2.5 का स्तर भी पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रहा है, जिससे स्थिति में सुधार हुआ है। आईक्यू एयर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में पड़ोसी जिले गुड़गांव में 15वीं रैंक मिली है। सात सालों में सबसे कम रहा प्रदूषणआईक्यू एयर की तरफ से जारी आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो साल 2017 में फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक था। उस समय की रिपोर्ट में फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में दुनिया में 12वें स्थान पर था। साल 2020 में फरीदाबाद को 11वीं रैंक मिली थी, लेकिन पिछले कुछ समय में सुधार होने के चलते अब स्थिति थोड़ी ठीक हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद 30वें स्थान पर है, जबकि 2023 की रिपोर्ट में यह 25वें स्थान पर था। पिछले एक साल में पांच पायदान का सुधार हुआ है।76.8 रहा एयर क्वॉलिटी इंडेक्सआईक्यू एयर पीएम 2.5 के स्तर के आधार पर रिपोर्ट तैयार करता है। रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद में साल 2024 में पीएम 2.5 का औसत स्तर 76.8 दर्ज किया गया। साल 2023 की तुलना में यह लगभग तीन अंक कम है। 2023 की रिपोर्ट में पीएम 2.5 का स्तर 79.9 दर्ज किया गया था।पिछले कुछ साल में रैंक
साल रैंक
2024 30
2023 25
2022 19
2021 12
2020 11
2019 18
क्या कहते हैं सीपीसीबी के आंकड़ेकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़े भी इस बात को कह रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर संदीप सिंह ने बताया कि पिछले साल फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है। दिल्ली की तुलना में साल 2024 में अधिकतर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतर दिन 50 प्रतिशत से भी कम रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 के दौरान फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स सात दिन अच्छी श्रेणी में, 78 दिन संतोषजनक श्रेणी में, 78 दिन मध्यम श्रेणी में, 140 दिन खराब श्रेणी में में, 121 दिन बहुत खराब श्रेणी में और 19 दिन गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है।अभी सुधार की है गुंजाइशबेशक फरीदाबाद के प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी यह दुनिया का 30वां सबसे प्रदूषित शहर है, जो एक गंभीर बात है। ऐसे में फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर को सुधारने के लिए और भी प्रयास करने की जरूरत है। यहां पर गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण, क्रेशर जोन व ईंट भट्टों, इंडस्ट्री से होने वाले प्रदूषण को रोकने के साथ सड़कों पर उड़ने वाली धूल, कूड़े में लगने वाली आग से होने वाले प्रदूषण को रोकने की जरूरत है। शहर में अभी भी काफी सड़के हैं, जो टूटी हुई हैं और वहां वाहन चलने से धूल उड़ती है। इसके साथ ही 15 साल से पुरानी पेट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर भी लगाम कसने की जरूरत है।मंगलवार को 107 रहा एक्यूआईफिलहाल की बात करें तो मंगलवार को फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे बना हुआ था, लेकिन हवा की गति कम होने से इसमें थोड़ी वृद्धि हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 107 दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से लगभग दो गुना अधिक है।क्या बोले जिम्मेदार?प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर संदीप सिंह ने कहा कि एक्यूआई की रिपोर्ट के बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार प्रदूषण स्तर पर नजर रखता है। इसका रियल टाइम डेटा भी जारी होता है। इसके अनुसार, पिछले साल फरीदाबाद के प्रदूषण स्तर में काफी कमी आई है। दिल्ली व एनसीआर के शहरों की तुलना में फरीदाबाद का एक्यूआई कम हुआ है। शहर में सड़कों का निर्माण होने, कूड़े में आग लगने की घटनाएं कम होने व इंडस्ट्री की निगरानी होने से ऐसा संभव हो पाया है। हालांकि अब भी काफी सुधार की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे, ताकि हम अपने शहर की हवा को साफ कर सकेंगे।


from https://ift.tt/536A02d

Monday, March 10, 2025

'दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाकर छोड़ देने चाहिए' राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ जानें क्या बोले

दौसा: के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े आज भरतपुर पहुंचे। यहां उन्होंने दुष्कर्म के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए। जैसे नगर पालिका ज्यादा जनसंख्या होने पर कुत्तों को नपुंसक बनाकर छोड़ देती है। हमारे देश में सख्त कानून है कि 12 वर्ष से छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को सजा ए मौत दी जाती है। मगर फिर भी दुष्कर्म हो रहे है क्योंकि बदमाशों को कानून का डर नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए, जिससे लोग देखकर कहे की यह वही है। आज हम देखते हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है दुष्कर्म भी, मगर लोग सिर्फ उस घटना का वीडियो बनाते हैं। पीड़िताओं की मदद नहीं करते हैं। हम लोगों को जागरूक होना चाहिए कि जो भी बदमाश महिलाओं के साथ गलत करता है। उनकी पिटाई मौके पर ही की जाए।

जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे राज्यपाल

राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव भागड़े सोमवार को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी पशु चिकित्सालय महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की दुष्कर्म करने वाले लोगों को नपुंसक कर देना चाहिए तब जाकर ऐसे अपराध कम होंगे। कानून से अपराधियों को डर नहीं लगता।हमारे महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है। वहां कुत्ते बहुत हो गए थे। उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी। वहां एक कुत्ते को नपुंसक बना दिया, जिससे कुत्तों की संख्या कम होगी। ऐसे ही लोग जो दुष्कर्म करते हैं। उसके लिए भी वही कायदा बनाया गया है। वह लोग नपुंसक करके छोड़ दिये जायें। उनकी शादी भी नहीं होगी। उन्हें हमेशा वैसे ही रहना पड़ेगा। वह जब गांव में घूमेगा तो, लोग उसे पहचानेंगे। वह उसके ध्यान में आएगा।


from https://ift.tt/4hBHmOe

Sunday, March 9, 2025

ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी समेत नेताओं ने दी बधाई

लखनऊ: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में चार विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी कते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 251 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय ने छह विकेट पर 254 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइल मैच जीत दिया। भारत की जीत पर यूपी सीएम , उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई दी।योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विजय... चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा... Well played टीम भारत! ICC ChampionsTrophy 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन एवं ऐतिहासिक विजयश्री के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों एवं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं!डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने टीम इंडिया को बधाई। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा... Well played टीम भारत! ICC ChampionsTrophy 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन एवं विजयश्री के लिए हार्दिक शुभकामनाएं! 140 करोड़ देशवासियों को आप पर अत्यंत गर्व है! जय हिंद! सपा नेता शिवपाल यादव ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा...टीम इंडिया के जज़्बे, एकता और संघर्ष का यह शानदार नतीजा है! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब भारत मैदान में उतरता है, तो इतिहास बनता है! पूरी टीम को बधाई! जय हिंद! उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स पर बधाई देते हुए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा... चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है।


from https://ift.tt/PJjcNt1

Saturday, March 8, 2025

जय प्रकाश निकला गुरफान... शादी के बाद हिंदू लड़की पर इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू पहचान का इस्तेमाल करके 22 वर्षीय हिंदू महिला से शादी करने और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी गुफरान अहमद सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे की निवासी 22 वर्षीय युवती ने मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिकायत के अनुसार, गुफरान अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती की और अपना नाम ‘जय प्रकाश’ बताया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसने उसका विश्वास जीत लिया और दो मार्च, 2025 को अशरफ और याकूब की मदद से देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद गुफरान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया।एसएचओ ने कहा कि शादी के बाद गुफरान ने महिला को अपनी असली पहचान बताई और धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार उससे दोबारा शादी नहीं की तो वह वीडियो जारी कर देगा। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मामले में अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


from https://ift.tt/rPcntpO

Friday, March 7, 2025

जामा मस्जिद नहीं हरिहर मंदिर है... शुक्रवार को वहां करेंगे यज्ञ, हिंदू संगठन ने कहां- नमाज बंद करवाई जाए

सुनील मिश्रा, संभल: के संभल में हिंदूवादी संगठन के लोग आज हरिहर मंदिर में यज्ञ करने पहुंचे। एसडीएम वंदना मिश्रा ने सभी को हरिहर मंदिर नहीं जाने दिया। गुस्साए देवभूमि मुक्ति आंदोलन के सदस्यों ने एसडीएम आफिस पर यज्ञ किया। वहीं अगले शुक्रवार को हरिहर मंदिर पहुंच कर यज्ञ करने का एलान किया है। साथ ही जामा मस्जिद में मुस्लिमों की नमाज बंद करने की मांग की है। दिल्ली से आए देव मुक्ति आंदोलन कार्यकर्ता हरिहर मंदिर में यज्ञ करने के लिए आज संभल पहुंचे गए। मामले का पता स्थानीय प्रशासन को चला तो सभी को रास्ते में ही रोक दिया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के गेट पर हवनकुंड रख कर यज्ञ किया। वहीं स्ट्रक्चर को जामा मस्जिद मानने से इनकार करते हुए उसे मंदिर बताया, साथ ही यज्ञ की अनुमति देने की मांग की। अनुमति न देने पर जामा मस्जिद में नमाज को बंद करने की मांग की।

हरिहर मंदिर में यज्ञ का एलान

एसडीएम आफिस पर यज्ञ कर सभी फिलहाल वापस लौट गए हैं। हालांकि अगले शुक्रवार को दोबारा संभल पहुंचकर हरिहर मंदिर में यज्ञ करने का एलान कर गए हैं। एसडीएम ने सभी को हिंदू महासभा का बताया है। उन्होंने ज्ञापन को पहुंचाने की बात कही है। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने अपने नाम सतीश अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंदू और गोपाल दत्त शर्मा आदि बताए।मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि यह हिंदू महासभा के कुछ लोग थे। इनका यह कहना था कि विवादित स्थल पर जाएंगे, जहां हवन-पूजन करेंगे। इनसे कहा गया कि प्रकरण माननीय न्यायालय में आप अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने एक ज्ञापन दिया, इसके बाद वो वापस लौटा दिए गए है।


from https://ift.tt/DdeCoVX

Thursday, March 6, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में लगा रहे थे सट्टा, जानें क्राइम ब्रांच के हत्थे कैसे चढ़ गए दो 'बुजुर्ग' सट्टेबाज

नवीन निश्चल, नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवीण कोचर (55) और संजीव कुमार (55) बचपन के दोस्त हैं और मिलकर सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 25 मोबाइल फोन, एक एलईडी स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।

35 हजार रुपये किराये पर मकान

डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी हो रही है। द्वारका सेक्टर-23 स्थित एक मकान पर छापा मारा गया, जहां आरोपी मास्टर आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। यह मकान 35,000 महीने के किराए पर लिया गया था और इसे सट्टेबाजी अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

कुल रकम पर 3 फीसदी कमीशन

आरोपी लकीडाटकाम ( एक सट्टेबाजी वेबसाइट) से मास्टर आईडी खरीदते थे। प्रवीण कोचर ने सुपर मास्टर आईडी बनाकर खिलाड़ियों (पंटर) को सट्टेबाजी आईडी बेची। कुल सट्टेबाजी रकम पर प्रत्येक लेनदेन में 3 प्रतिशत कमीशन लिया जाता था। लाइव मैच के दौरान फोन पर सट्टा लगाया जाता था। इसमें टीम की जीत-हार पर भी दांव लगते थे। दिल्ली पुलिस ने जनता से ऑनलाइन सट्टेबाजी से बचने और इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच में कई अन्य नामों के सामने आने का अनुमान है। पुलिस इस बारे में जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल करेगी।


from https://ift.tt/ptFLUbu

Wednesday, March 5, 2025

मुंबईकर ध्यान दें? मध्य रेलवे पर 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ

मुंबई: के मुंबई डिविजन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण के बीच 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर- 5 और 6 का विस्तार करने का फैसला किया है। इस विस्तार में बाधा बन रही रूट रिलेस इंटरलॉकिंग (RRI) इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्लैटफॉर्म विस्तार पूरा होने के बाद 15 डिब्बों वाली कम से कम 22 अतिरिक्त लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।केवल दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में फिलहाल सानपाड़ा कारशेड और CSMT का प्लैटफॉर्म नंबर 7 ऐसे हैं, जहां 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन खड़ी की जा सकती है। CSMT के अन्य प्लैटफॉर्म की लंबाई केवल 12 डिब्बों की लोकल के लिए ही उपयुक्त है। इसी कारण 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने से पहले CSMT के प्लैटफॉर्म नंबर- 5 और 6 का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।सिग्नलिंग सिस्टम प्लैटफॉर्म नंबर-18 के पास शिफ्ट किया इस विस्तार में RRI इमारत एक बड़ी बाधा थी। हाल ही में CSMT में कई बड़े ब्लॉक लेकर इस इमारत में मौजूद सिग्नलिंग सिस्टम को प्लैटफॉर्म नंबर-18 के पास शिफ्ट किया गया। इसके बाद इस इमारत को तोड़ने का रास्ता साफ हो गया। फिलहाल यह इमारत पूरी तरह खाली कर दी गई है और इसे असुरक्षित घोषित किया गया है। चूंकि इस इमारत के दोनों तरफ से उपनगरीय रेल सेवा संचालित होती है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा, ताकि लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित न हो। इसके बाद उपलब्ध खाली जगह का उपयोग प्लैटफॉर्म नंबर- 5 और 6 की लंबाई बढ़ाने के लिए किया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस विस्तारीकरण पर कुल ₹11.11 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।दोगुनी होगी सर्विसमध्य रेलवे के पास वर्तमान में 15 डिब्बों वाली 2 लोकल ट्रेनें हैं, जिनकी मदद से CSMT से कल्याण के बीच रोजाना 22 सर्विस चलती हैं। प्लैटफॉर्म विस्तार के बाद, इन सेवाओं की संख्या दोगुनी होकर 44 हो जाएगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने बताया, हम मौजूदा 12-डिब्बों वाली लोकल के स्थान पर 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहे हैं।11 और प्लेटफॉर्म के विस्तार का प्रस्तावइसके अलावा कल्याण से टिटवाला/बदलापुर के बीच शहाड, अंबिवली, विट्ठलवाड़ी और उल्हासनगर में दो-दो प्लैटफॉर्म और अंबरनाथ में तीन प्लैटफॉर्म को बढ़ाने की ज़रूरत है। कुल मिलाकर 11 प्लैटफॉर्म के विस्तार का प्रस्ताव है, लेकिन भूमि अधिग्रहण संबंधी बाधाओं के कारण यह कार्य पूरा होने में समय लग सकता है। इसलिए फिलहाल CSMT से कल्याण के बीच लोकल सेवाएं बढ़ाने की योजना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।पश्चिम रेलवे पर भी मांगमुंबई की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को बढ़ाना बेहद ज़रूरी है। पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से अंधेरी के बीच भूमि अधिग्रहण और अन्य कारणों से 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेनें बढ़ाना संभव नहीं है, इसलिए फिलहाल ये सेवाएं केवल अंधेरी से विरार के बीच संचालित की जा रही हैं। यात्रियों के संगठनों ने रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त 15-डिब्बों वाली लोकल सेवाएं शुरू करने के लिए सभी संभावित विकल्पों की तत्काल समीक्षा कर, उन्हें जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।


from https://ift.tt/Hf3FcaZ

Tuesday, March 4, 2025

जामिया के छात्रों के निलंबन पर लगी रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को क्या निर्देश दिए?

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उन छात्रों के निलंबन पर मंगलवार को रोक लगा दी, जिन पर बिना पूर्व अनुमति के परिसर में विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है। हाई कोर्ट ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुलपति की निगरानी में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक समिति गठित करने का भी आदेश दिया और कहा कि उन्हें चर्चा में छात्र प्रतिनिधियों को भी शामिल करना चाहिए। यह मामला काफी चर्चा में रहा। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय से मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत जामिया के चार छात्रों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय प्रॉक्टर के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें निलंबित किया गया था और परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया दिया गया था। छात्रों के वकील ने अदालत से कहा कि वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जामिया का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अमित साहनी और किस्लय मिश्रा ने दलील दी कि छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मांगी थी और उन्होंने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। वकील ने कहा कि छात्र कैंटीन के बाहर सो रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं थी। विश्वविद्यालय परिसर में फरवरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कुछ छात्र घंटों तक लापता रहे, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया। हालांकि, लगभग 12 घंटे बाद सभी छात्रों को रिहा कर दिया गया।


from https://ift.tt/Z2Ei4Fz

Monday, March 3, 2025

हरियाणा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या कर सूटकेस में कैसे ले गया दरिंदा सचिन? CCTV फुटेज देख खून खौल जाएगा

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सचिन काले सूटकेस में हिमानी के शव को ले जाता दिख रहा है। सचिन ने 27 फरवरी को रोहतक के विजय नगर स्थित हिमानी के घर पर मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर संपला बस स्टैंड के पास हाईवे पर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंटापुलिस के मुताबिक, सचिन (32) और हिमानी (22) लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए जानते थे। सचिन झज्जर का रहने वाला है और वहां एक मोबाइल शॉप चलाता है। वह अक्सर हिमानी के घर आया-जाया करता था। 27 फरवरी को सचिन हिमानी के घर गया था। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के घर से लैपटॉप, जेवर और अन्य कीमती सामान भी चुरा लिया और उन्हें झज्जर स्थित अपनी मोबाइल शॉप में छिपा दिया।सीसीटीवी फुटेज जारी पुलिस ने 28 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें सचिन काले सूटकेस में हिमानी का शव ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज की पुष्टि की है। सोमवार को सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के हाथों पर काटने और खरोंच के निशान भी मिले हैं।कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजाअतिरिक्त डीजीपी के के राव ने बताया कि शव मिलने के बाद आठ टीमें और एक एसआईटी गठित की गई थी। सबसे पहले शव की पहचान करना जरूरी था। परिवार की ओर से पहचान के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने कहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और बातचीत के दौरान उसने उसका गला घोंट दिया। सचिन को सोमवार को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।हिमानी का अंतिम संस्कारइन सब के बीच हिमानी के परिजनों को हिमानी का शव सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले मृतका की मां सविता ने कहा था कि अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। हिमानी की मां ने कहा था कि मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी, लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं। मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाती थी। मुझे अपनी हर बात बताती थी। मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं लीहिमानी की मां ने कहा कि वो मुझे पैसों से संबंधित बात भी बताती थी। यहां तक कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी मेरी बेटी को पैसे देने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन, मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं ली। मेरी बेटी अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रही थी। उसने फीस भरने के लिए समय भी मांगा था और कहा था कि मैं नौकरी खोज रही हूं। मुझे नौकरी मिल जाएगी तो मैं फीस भर दूंगी।कब मिला था शव?दरअसल शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ। सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया। बाद में मृतका की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं।


from https://ift.tt/1n6CYsp

Sunday, March 2, 2025

नशेबाज पिता ने 5 हजार रुपये में बेच दिया दुधमुंहा बेटा, पुलिस तक पहुंचा मामला

इरशाद सिद्दीकी, : के फतेहपुर जिले में खून के रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां नशे के लिए एक पिता अपने इकलौते चार माह के दूध मुहे मासूम को महज 5 हजार रुपये में बेंच दिया, क्योंकि वह शराब का आदी है। जब मां को जानकारी हुई तो हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को सकुशल मां के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कल्लू पासवान की दो बेटियां हैं। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के देवगंगा मजरे सिधौली गांव में रहने वाला कल्लू का रिश्तेदार दीपक पासवान का चार माह का इकलौता बेटा है। बताया जा रहा है कि दीपक शराब का लती है और नशे के लिए दीपक अपने मासूम बच्चे को बेचना चाहता है। जब इस बात की जानकारी कल्लू को हुई तो उसने दीपक से संपर्क किया। इस दौरान 5 हजार रुपये में बच्चे को बेचने का सौदा हो गया।

बेटे को गायब देखकर मां ने किया हंगामा

इसके बाद 18 फरवरी को दोनों बिंदकी तहसील पहुंचे और मासूम के खरीद फरोख्त की स्टांप पर लिखा पढ़ी हुई। शुक्रवार को दीपक पत्नी से छुपा कर बेटे को साथ लेकर हाजीपुर गांव कल्लू के पास पहुंचा और मासूम को सौंप दिया। जब मां पूजा को मासूम घर पर नहीं दिखा तो बेचैन होकर घर में मौजूद अन्य परिजनों से बच्चे के बारे में जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मासूम को घर से गायब होने की खबर से परिजनों में भी हड़कंप मच गया। वहीं रोते बिलखते पूजा ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पति घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस में मां के सुपुर्द कराया बच्चा

बेटे को बेचकर नशे की हालत में घर वापस पहुंचा। वहीं दीपक ने हंगामा देखकर मासूम को बेचने की बात एक्सेप्ट की। इसके बाद मासूम की मां पूजा के साथ कल्लू के गांव पहुंचकर परिजनों ने बच्चा मांगा। इसपर कल्लू ने बच्चे को खरीदने में दिए गए 5 हजार रुपये वापस मांगे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले दंपती को थाने बुलाकर बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया है।


from https://ift.tt/KG9TCI2

Saturday, March 1, 2025

बिजयनगर के दुराचारियों पर अब बुलडोजर एक्शन की बारी, देवनानी ने एसआईटी गठन के भी निर्देश दिए

जयपुर: ब्यावर जिले के बिजयनगर में हुए दुष्कर्म ब्लैकमेल कांड ने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ब्यावर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया जाए। उन्होंने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जल्द हटाने और उन्हें मिलने वाली फंडिंग की विस्तृत जांच के भी निर्देश दिए, ताकि इस अपराध के पीछे मौजूद अन्य संदिग्ध चेहरों को बेनकाब किया जा सके।

देवनानी से सर्व समाज संघर्ष समिति ने की मुलाकात

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की निष्पक्ष जांच और अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति बिजयनगर ने शनिवार को अजमेर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से उनके निवास पर मुलाकात की। समिति ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग रखी।

एसआईटी गठन के निर्देश

समिति का कहना है कि यह मामला एक संगठित अपराध का हिस्सा है, जहां योजनाबद्ध तरीके से मासूम और नाबालिग बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई। पुलिस की गहन जांच से इस मामले से जुड़े अन्य पहलू भी उजागर हो सकते हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने ब्यावर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर तत्काल एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

आरोपियों की फंडिंग की होगी जांच, चलेगा बुलडोजर

देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि इस अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश देते हुए यह पता लगाने को कहा कि आरोपियों को फंडिंग कहां से हो रही थी। इस पर व्यापक और गहन जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी आदेश दिए कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और कानून का सख्ती से पालन हो।

कोई दोषी नहीं बचेगा, जांच आगे बढ़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ब्यावर और अजमेर पुलिस को निर्देश दिया कि हाईवे, शहरी क्षेत्र और कॉलोनियों में स्थित कैफे, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से जांच जारी रखी जाए, ताकि समय रहते ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।उन्होंने अभिभावकों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और बच्चों से संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस और प्रशासन के साथ साझा करें।


from https://ift.tt/GEctVpr