Saturday, March 8, 2025

जय प्रकाश निकला गुरफान... शादी के बाद हिंदू लड़की पर इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू पहचान का इस्तेमाल करके 22 वर्षीय हिंदू महिला से शादी करने और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी गुफरान अहमद सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे की निवासी 22 वर्षीय युवती ने मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिकायत के अनुसार, गुफरान अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती की और अपना नाम ‘जय प्रकाश’ बताया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसने उसका विश्वास जीत लिया और दो मार्च, 2025 को अशरफ और याकूब की मदद से देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद गुफरान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया।एसएचओ ने कहा कि शादी के बाद गुफरान ने महिला को अपनी असली पहचान बताई और धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार उससे दोबारा शादी नहीं की तो वह वीडियो जारी कर देगा। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मामले में अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


from https://ift.tt/rPcntpO

Friday, March 7, 2025

जामा मस्जिद नहीं हरिहर मंदिर है... शुक्रवार को वहां करेंगे यज्ञ, हिंदू संगठन ने कहां- नमाज बंद करवाई जाए

सुनील मिश्रा, संभल: के संभल में हिंदूवादी संगठन के लोग आज हरिहर मंदिर में यज्ञ करने पहुंचे। एसडीएम वंदना मिश्रा ने सभी को हरिहर मंदिर नहीं जाने दिया। गुस्साए देवभूमि मुक्ति आंदोलन के सदस्यों ने एसडीएम आफिस पर यज्ञ किया। वहीं अगले शुक्रवार को हरिहर मंदिर पहुंच कर यज्ञ करने का एलान किया है। साथ ही जामा मस्जिद में मुस्लिमों की नमाज बंद करने की मांग की है। दिल्ली से आए देव मुक्ति आंदोलन कार्यकर्ता हरिहर मंदिर में यज्ञ करने के लिए आज संभल पहुंचे गए। मामले का पता स्थानीय प्रशासन को चला तो सभी को रास्ते में ही रोक दिया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के गेट पर हवनकुंड रख कर यज्ञ किया। वहीं स्ट्रक्चर को जामा मस्जिद मानने से इनकार करते हुए उसे मंदिर बताया, साथ ही यज्ञ की अनुमति देने की मांग की। अनुमति न देने पर जामा मस्जिद में नमाज को बंद करने की मांग की।

हरिहर मंदिर में यज्ञ का एलान

एसडीएम आफिस पर यज्ञ कर सभी फिलहाल वापस लौट गए हैं। हालांकि अगले शुक्रवार को दोबारा संभल पहुंचकर हरिहर मंदिर में यज्ञ करने का एलान कर गए हैं। एसडीएम ने सभी को हिंदू महासभा का बताया है। उन्होंने ज्ञापन को पहुंचाने की बात कही है। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने अपने नाम सतीश अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंदू और गोपाल दत्त शर्मा आदि बताए।मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि यह हिंदू महासभा के कुछ लोग थे। इनका यह कहना था कि विवादित स्थल पर जाएंगे, जहां हवन-पूजन करेंगे। इनसे कहा गया कि प्रकरण माननीय न्यायालय में आप अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने एक ज्ञापन दिया, इसके बाद वो वापस लौटा दिए गए है।


from https://ift.tt/DdeCoVX

Thursday, March 6, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में लगा रहे थे सट्टा, जानें क्राइम ब्रांच के हत्थे कैसे चढ़ गए दो 'बुजुर्ग' सट्टेबाज

नवीन निश्चल, नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवीण कोचर (55) और संजीव कुमार (55) बचपन के दोस्त हैं और मिलकर सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 25 मोबाइल फोन, एक एलईडी स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।

35 हजार रुपये किराये पर मकान

डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी हो रही है। द्वारका सेक्टर-23 स्थित एक मकान पर छापा मारा गया, जहां आरोपी मास्टर आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। यह मकान 35,000 महीने के किराए पर लिया गया था और इसे सट्टेबाजी अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

कुल रकम पर 3 फीसदी कमीशन

आरोपी लकीडाटकाम ( एक सट्टेबाजी वेबसाइट) से मास्टर आईडी खरीदते थे। प्रवीण कोचर ने सुपर मास्टर आईडी बनाकर खिलाड़ियों (पंटर) को सट्टेबाजी आईडी बेची। कुल सट्टेबाजी रकम पर प्रत्येक लेनदेन में 3 प्रतिशत कमीशन लिया जाता था। लाइव मैच के दौरान फोन पर सट्टा लगाया जाता था। इसमें टीम की जीत-हार पर भी दांव लगते थे। दिल्ली पुलिस ने जनता से ऑनलाइन सट्टेबाजी से बचने और इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच में कई अन्य नामों के सामने आने का अनुमान है। पुलिस इस बारे में जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल करेगी।


from https://ift.tt/ptFLUbu

Wednesday, March 5, 2025

मुंबईकर ध्यान दें? मध्य रेलवे पर 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ

मुंबई: के मुंबई डिविजन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण के बीच 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर- 5 और 6 का विस्तार करने का फैसला किया है। इस विस्तार में बाधा बन रही रूट रिलेस इंटरलॉकिंग (RRI) इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्लैटफॉर्म विस्तार पूरा होने के बाद 15 डिब्बों वाली कम से कम 22 अतिरिक्त लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।केवल दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन में फिलहाल सानपाड़ा कारशेड और CSMT का प्लैटफॉर्म नंबर 7 ऐसे हैं, जहां 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन खड़ी की जा सकती है। CSMT के अन्य प्लैटफॉर्म की लंबाई केवल 12 डिब्बों की लोकल के लिए ही उपयुक्त है। इसी कारण 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने से पहले CSMT के प्लैटफॉर्म नंबर- 5 और 6 का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।सिग्नलिंग सिस्टम प्लैटफॉर्म नंबर-18 के पास शिफ्ट किया इस विस्तार में RRI इमारत एक बड़ी बाधा थी। हाल ही में CSMT में कई बड़े ब्लॉक लेकर इस इमारत में मौजूद सिग्नलिंग सिस्टम को प्लैटफॉर्म नंबर-18 के पास शिफ्ट किया गया। इसके बाद इस इमारत को तोड़ने का रास्ता साफ हो गया। फिलहाल यह इमारत पूरी तरह खाली कर दी गई है और इसे असुरक्षित घोषित किया गया है। चूंकि इस इमारत के दोनों तरफ से उपनगरीय रेल सेवा संचालित होती है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा, ताकि लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित न हो। इसके बाद उपलब्ध खाली जगह का उपयोग प्लैटफॉर्म नंबर- 5 और 6 की लंबाई बढ़ाने के लिए किया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस विस्तारीकरण पर कुल ₹11.11 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।दोगुनी होगी सर्विसमध्य रेलवे के पास वर्तमान में 15 डिब्बों वाली 2 लोकल ट्रेनें हैं, जिनकी मदद से CSMT से कल्याण के बीच रोजाना 22 सर्विस चलती हैं। प्लैटफॉर्म विस्तार के बाद, इन सेवाओं की संख्या दोगुनी होकर 44 हो जाएगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने बताया, हम मौजूदा 12-डिब्बों वाली लोकल के स्थान पर 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहे हैं।11 और प्लेटफॉर्म के विस्तार का प्रस्तावइसके अलावा कल्याण से टिटवाला/बदलापुर के बीच शहाड, अंबिवली, विट्ठलवाड़ी और उल्हासनगर में दो-दो प्लैटफॉर्म और अंबरनाथ में तीन प्लैटफॉर्म को बढ़ाने की ज़रूरत है। कुल मिलाकर 11 प्लैटफॉर्म के विस्तार का प्रस्ताव है, लेकिन भूमि अधिग्रहण संबंधी बाधाओं के कारण यह कार्य पूरा होने में समय लग सकता है। इसलिए फिलहाल CSMT से कल्याण के बीच लोकल सेवाएं बढ़ाने की योजना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।पश्चिम रेलवे पर भी मांगमुंबई की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को बढ़ाना बेहद ज़रूरी है। पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से अंधेरी के बीच भूमि अधिग्रहण और अन्य कारणों से 15-डिब्बों वाली लोकल ट्रेनें बढ़ाना संभव नहीं है, इसलिए फिलहाल ये सेवाएं केवल अंधेरी से विरार के बीच संचालित की जा रही हैं। यात्रियों के संगठनों ने रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त 15-डिब्बों वाली लोकल सेवाएं शुरू करने के लिए सभी संभावित विकल्पों की तत्काल समीक्षा कर, उन्हें जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।


from https://ift.tt/Hf3FcaZ

Tuesday, March 4, 2025

जामिया के छात्रों के निलंबन पर लगी रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को क्या निर्देश दिए?

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उन छात्रों के निलंबन पर मंगलवार को रोक लगा दी, जिन पर बिना पूर्व अनुमति के परिसर में विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है। हाई कोर्ट ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुलपति की निगरानी में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक समिति गठित करने का भी आदेश दिया और कहा कि उन्हें चर्चा में छात्र प्रतिनिधियों को भी शामिल करना चाहिए। यह मामला काफी चर्चा में रहा। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय से मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत जामिया के चार छात्रों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय प्रॉक्टर के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें निलंबित किया गया था और परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया दिया गया था। छात्रों के वकील ने अदालत से कहा कि वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जामिया का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अमित साहनी और किस्लय मिश्रा ने दलील दी कि छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मांगी थी और उन्होंने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। वकील ने कहा कि छात्र कैंटीन के बाहर सो रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं थी। विश्वविद्यालय परिसर में फरवरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कुछ छात्र घंटों तक लापता रहे, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया। हालांकि, लगभग 12 घंटे बाद सभी छात्रों को रिहा कर दिया गया।


from https://ift.tt/Z2Ei4Fz

Monday, March 3, 2025

हरियाणा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या कर सूटकेस में कैसे ले गया दरिंदा सचिन? CCTV फुटेज देख खून खौल जाएगा

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सचिन काले सूटकेस में हिमानी के शव को ले जाता दिख रहा है। सचिन ने 27 फरवरी को रोहतक के विजय नगर स्थित हिमानी के घर पर मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर संपला बस स्टैंड के पास हाईवे पर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंटापुलिस के मुताबिक, सचिन (32) और हिमानी (22) लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए जानते थे। सचिन झज्जर का रहने वाला है और वहां एक मोबाइल शॉप चलाता है। वह अक्सर हिमानी के घर आया-जाया करता था। 27 फरवरी को सचिन हिमानी के घर गया था। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के घर से लैपटॉप, जेवर और अन्य कीमती सामान भी चुरा लिया और उन्हें झज्जर स्थित अपनी मोबाइल शॉप में छिपा दिया।सीसीटीवी फुटेज जारी पुलिस ने 28 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें सचिन काले सूटकेस में हिमानी का शव ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज की पुष्टि की है। सोमवार को सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के हाथों पर काटने और खरोंच के निशान भी मिले हैं।कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजाअतिरिक्त डीजीपी के के राव ने बताया कि शव मिलने के बाद आठ टीमें और एक एसआईटी गठित की गई थी। सबसे पहले शव की पहचान करना जरूरी था। परिवार की ओर से पहचान के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने कहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और बातचीत के दौरान उसने उसका गला घोंट दिया। सचिन को सोमवार को रोहतक की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।हिमानी का अंतिम संस्कारइन सब के बीच हिमानी के परिजनों को हिमानी का शव सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले मृतका की मां सविता ने कहा था कि अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। हिमानी की मां ने कहा था कि मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी, लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं। मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाती थी। मुझे अपनी हर बात बताती थी। मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं लीहिमानी की मां ने कहा कि वो मुझे पैसों से संबंधित बात भी बताती थी। यहां तक कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी मेरी बेटी को पैसे देने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन, मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं ली। मेरी बेटी अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रही थी। उसने फीस भरने के लिए समय भी मांगा था और कहा था कि मैं नौकरी खोज रही हूं। मुझे नौकरी मिल जाएगी तो मैं फीस भर दूंगी।कब मिला था शव?दरअसल शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ। सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया। बाद में मृतका की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं।


from https://ift.tt/1n6CYsp

Sunday, March 2, 2025

नशेबाज पिता ने 5 हजार रुपये में बेच दिया दुधमुंहा बेटा, पुलिस तक पहुंचा मामला

इरशाद सिद्दीकी, : के फतेहपुर जिले में खून के रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां नशे के लिए एक पिता अपने इकलौते चार माह के दूध मुहे मासूम को महज 5 हजार रुपये में बेंच दिया, क्योंकि वह शराब का आदी है। जब मां को जानकारी हुई तो हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को सकुशल मां के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कल्लू पासवान की दो बेटियां हैं। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के देवगंगा मजरे सिधौली गांव में रहने वाला कल्लू का रिश्तेदार दीपक पासवान का चार माह का इकलौता बेटा है। बताया जा रहा है कि दीपक शराब का लती है और नशे के लिए दीपक अपने मासूम बच्चे को बेचना चाहता है। जब इस बात की जानकारी कल्लू को हुई तो उसने दीपक से संपर्क किया। इस दौरान 5 हजार रुपये में बच्चे को बेचने का सौदा हो गया।

बेटे को गायब देखकर मां ने किया हंगामा

इसके बाद 18 फरवरी को दोनों बिंदकी तहसील पहुंचे और मासूम के खरीद फरोख्त की स्टांप पर लिखा पढ़ी हुई। शुक्रवार को दीपक पत्नी से छुपा कर बेटे को साथ लेकर हाजीपुर गांव कल्लू के पास पहुंचा और मासूम को सौंप दिया। जब मां पूजा को मासूम घर पर नहीं दिखा तो बेचैन होकर घर में मौजूद अन्य परिजनों से बच्चे के बारे में जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मासूम को घर से गायब होने की खबर से परिजनों में भी हड़कंप मच गया। वहीं रोते बिलखते पूजा ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पति घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस में मां के सुपुर्द कराया बच्चा

बेटे को बेचकर नशे की हालत में घर वापस पहुंचा। वहीं दीपक ने हंगामा देखकर मासूम को बेचने की बात एक्सेप्ट की। इसके बाद मासूम की मां पूजा के साथ कल्लू के गांव पहुंचकर परिजनों ने बच्चा मांगा। इसपर कल्लू ने बच्चे को खरीदने में दिए गए 5 हजार रुपये वापस मांगे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले दंपती को थाने बुलाकर बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया है।


from https://ift.tt/KG9TCI2

Saturday, March 1, 2025

बिजयनगर के दुराचारियों पर अब बुलडोजर एक्शन की बारी, देवनानी ने एसआईटी गठन के भी निर्देश दिए

जयपुर: ब्यावर जिले के बिजयनगर में हुए दुष्कर्म ब्लैकमेल कांड ने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ब्यावर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया जाए। उन्होंने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जल्द हटाने और उन्हें मिलने वाली फंडिंग की विस्तृत जांच के भी निर्देश दिए, ताकि इस अपराध के पीछे मौजूद अन्य संदिग्ध चेहरों को बेनकाब किया जा सके।

देवनानी से सर्व समाज संघर्ष समिति ने की मुलाकात

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की निष्पक्ष जांच और अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति बिजयनगर ने शनिवार को अजमेर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से उनके निवास पर मुलाकात की। समिति ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग रखी।

एसआईटी गठन के निर्देश

समिति का कहना है कि यह मामला एक संगठित अपराध का हिस्सा है, जहां योजनाबद्ध तरीके से मासूम और नाबालिग बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई। पुलिस की गहन जांच से इस मामले से जुड़े अन्य पहलू भी उजागर हो सकते हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने ब्यावर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर तत्काल एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

आरोपियों की फंडिंग की होगी जांच, चलेगा बुलडोजर

देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि इस अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश देते हुए यह पता लगाने को कहा कि आरोपियों को फंडिंग कहां से हो रही थी। इस पर व्यापक और गहन जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी आदेश दिए कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और कानून का सख्ती से पालन हो।

कोई दोषी नहीं बचेगा, जांच आगे बढ़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ब्यावर और अजमेर पुलिस को निर्देश दिया कि हाईवे, शहरी क्षेत्र और कॉलोनियों में स्थित कैफे, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से जांच जारी रखी जाए, ताकि समय रहते ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।उन्होंने अभिभावकों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और बच्चों से संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत पुलिस और प्रशासन के साथ साझा करें।


from https://ift.tt/GEctVpr