
इरशाद सिद्दीकी, : के फतेहपुर जिले में खून के रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां नशे के लिए एक पिता अपने इकलौते चार माह के दूध मुहे मासूम को महज 5 हजार रुपये में बेंच दिया, क्योंकि वह शराब का आदी है। जब मां को जानकारी हुई तो हंगामा खड़ा कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चे को सकुशल मां के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कल्लू पासवान की दो बेटियां हैं। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के देवगंगा मजरे सिधौली गांव में रहने वाला कल्लू का रिश्तेदार दीपक पासवान का चार माह का इकलौता बेटा है। बताया जा रहा है कि दीपक शराब का लती है और नशे के लिए दीपक अपने मासूम बच्चे को बेचना चाहता है। जब इस बात की जानकारी कल्लू को हुई तो उसने दीपक से संपर्क किया। इस दौरान 5 हजार रुपये में बच्चे को बेचने का सौदा हो गया।
बेटे को गायब देखकर मां ने किया हंगामा
इसके बाद 18 फरवरी को दोनों बिंदकी तहसील पहुंचे और मासूम के खरीद फरोख्त की स्टांप पर लिखा पढ़ी हुई। शुक्रवार को दीपक पत्नी से छुपा कर बेटे को साथ लेकर हाजीपुर गांव कल्लू के पास पहुंचा और मासूम को सौंप दिया। जब मां पूजा को मासूम घर पर नहीं दिखा तो बेचैन होकर घर में मौजूद अन्य परिजनों से बच्चे के बारे में जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मासूम को घर से गायब होने की खबर से परिजनों में भी हड़कंप मच गया। वहीं रोते बिलखते पूजा ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पति घर पर मौजूद नहीं था।पुलिस में मां के सुपुर्द कराया बच्चा
बेटे को बेचकर नशे की हालत में घर वापस पहुंचा। वहीं दीपक ने हंगामा देखकर मासूम को बेचने की बात एक्सेप्ट की। इसके बाद मासूम की मां पूजा के साथ कल्लू के गांव पहुंचकर परिजनों ने बच्चा मांगा। इसपर कल्लू ने बच्चे को खरीदने में दिए गए 5 हजार रुपये वापस मांगे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले दंपती को थाने बुलाकर बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया है।from https://ift.tt/KG9TCI2
No comments:
Post a Comment