
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एचएसआरपी) प्लेट लगाने का निर्णय लिया है। वाहन मालिकों को वाहन सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम अभी तक धीमा रहा है, इसलिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की समय सीमा 30 जून, 2025 तक बढ़ाई जा रही है।विभाग ने जारी की अपील परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत पुराने वाहनों पर ये प्लेटें लगाने के लिए 3 संगठनों/निर्माताओं का चयन किया है। हालांकि, परिवहन विभाग ने संबंधित वाहन मालिकों से अपील की है कि वे इस ओर ध्यान दें और 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाएं।
from https://ift.tt/4UvLwms
No comments:
Post a Comment