
सुनील मिश्रा, संभल: के संभल में हिंदूवादी संगठन के लोग आज हरिहर मंदिर में यज्ञ करने पहुंचे। एसडीएम वंदना मिश्रा ने सभी को हरिहर मंदिर नहीं जाने दिया। गुस्साए देवभूमि मुक्ति आंदोलन के सदस्यों ने एसडीएम आफिस पर यज्ञ किया। वहीं अगले शुक्रवार को हरिहर मंदिर पहुंच कर यज्ञ करने का एलान किया है। साथ ही जामा मस्जिद में मुस्लिमों की नमाज बंद करने की मांग की है। दिल्ली से आए देव मुक्ति आंदोलन कार्यकर्ता हरिहर मंदिर में यज्ञ करने के लिए आज संभल पहुंचे गए। मामले का पता स्थानीय प्रशासन को चला तो सभी को रास्ते में ही रोक दिया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के गेट पर हवनकुंड रख कर यज्ञ किया। वहीं स्ट्रक्चर को जामा मस्जिद मानने से इनकार करते हुए उसे मंदिर बताया, साथ ही यज्ञ की अनुमति देने की मांग की। अनुमति न देने पर जामा मस्जिद में नमाज को बंद करने की मांग की।
हरिहर मंदिर में यज्ञ का एलान
एसडीएम आफिस पर यज्ञ कर सभी फिलहाल वापस लौट गए हैं। हालांकि अगले शुक्रवार को दोबारा संभल पहुंचकर हरिहर मंदिर में यज्ञ करने का एलान कर गए हैं। एसडीएम ने सभी को हिंदू महासभा का बताया है। उन्होंने ज्ञापन को पहुंचाने की बात कही है। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने अपने नाम सतीश अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंदू और गोपाल दत्त शर्मा आदि बताए।मामले को लेकर एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि यह हिंदू महासभा के कुछ लोग थे। इनका यह कहना था कि विवादित स्थल पर जाएंगे, जहां हवन-पूजन करेंगे। इनसे कहा गया कि प्रकरण माननीय न्यायालय में आप अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने एक ज्ञापन दिया, इसके बाद वो वापस लौटा दिए गए है।from https://ift.tt/DdeCoVX
No comments:
Post a Comment