
जयपुर: राजस्थान में लाउडस्पीकर (अजान) को लेकर सियासी पारा गर्म है। इस पर मंगलवार को जोधपुर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है। यहां मीडिया ने जब प्रेमचंद बैरवा से बीजेपी के जयपुर हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि 'वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं'। डिप्टी सीएम बैरवा की यह टिप्पणी सामने आने के बाद सियासी गलियारों में इसके मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर के बारे में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन' की समस्या होती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भजनलाल शर्मा बिना भेदभाव के काम कर रहे: प्रेमचंद बैरवा
जोधपुर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने लाउडस्पीकर विवाद के अलावा रेवंतराम डांगा के आरोपों, किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं। खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने सीएम भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके काम रोके जा रहे हैं। वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के काम तुरंत हो रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा पर जबाब देते हुए बैरवा ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया। बैरवा ने कहा कि 'किरोड़ी लाल मीणा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा जो बातें कह रहे हैं वो गलत हैं'।from https://ift.tt/GRPWnyc
No comments:
Post a Comment