तमिलनाडु के कोविलपट्टी क्षेत्र की गलियों में एक दुर्लभ अल्बिनो कौआ, सफेद रंग का कौवा दिखाई दिया. इसका मुख्य कारण अनुवांशिक उत्परिवर्तन है. ज्योतिष का दावा कौवे का कांव-कांव काफी अपशकुन माना जाता है. और ये सफ़ेद कौवा देश के लिए खतरा साबित हो सकता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/f2vHBks
Wednesday, May 31, 2023
गुजरात में शर्मनाक घटना! महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, आरोपी पति समेत 4 गिरफ्तार
गुजरात के दाहोद जिले से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर आ रही है. शादी में आई एक महिला को कुछ लोगों ने अगवा कर निर्वस्त्र कर पीटा और गालियां भी दी. महिला अपने पति से अलग रह रही थी. पति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी उसे और उसके चार बच्चों को छोड़ कर रह रही थी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/T4QABIO
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/T4QABIO
दिल्ली मर्डर केस: फरार होने के बाद साहिल ने पार्क में रात काटी, पूछताछ में किए नए खुलासे
Delhi Murder Case: दिल्ली में नाबालिग के मर्डर के बाद साहिल मौके से भाग गया था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूछताछ के बाद बताया कि साहिल ने अपना फोन नाले में फेंक दिया था और वह बुलंदशहर भाग गया था, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/LHjP1fO
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/LHjP1fO
सिद्धारमैया ने दो दिन बाद ही कैबिनेट में किया फेरबदल, जानिए अब किसे कौन सा विभाग मिला
बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को कैबिनेट फेरबदल का ऐलान किया। सीएम सिद्धारमैया ने वित्त, कैबिनेट मामले, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग, इंटेलिजेंस और सूचना समेत उन विभागों को अपने पास रखा जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं। इसके अलावा एमबी पाटिल को बड़े एवं मध्यम उद्योग विभाग के साथ बुनियादी ढांचे का विकास विभाग सौंपा गया। इसके अलावा कांग्रेस के नैशनल चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज के अलावा आईटी और बीटी विभाग सौंपा गया है।एमबी पाटिल और खरगे को क्या विभाग मिला?इससे पहले एमबी के पास केवल बड़े व मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी थी। जबकि प्रियांक के पास ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग था। सिद्धारमैया ने रविवार देर रात को ही अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभाग बांटा था। शनिवार को 24 मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की शपथ ली थी। उससे पहले केवल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत 10 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली थी।
from https://ift.tt/qrA1G8E
सोनीपत: स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10वीं पास मास्टर माइंड समेत पांच गिरफ्तार
सोनीपत: सोनीपत के गोहाना स्थित एक निजी स्कूल के बैंक खाते से साइबर ठगी कर करीब 1.59 करोड़ रुपये निकालने के मामले में मुख्य आरोपी प्रभु जगदीप पटवा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटवा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है और 10वीं तक की पढ़ाई की है। उसने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और सर्वेश कुमार दुबे, लखनऊ निवासी शमा परवीन और वाराणसी निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल के तौर पर की गई है। आरोपियों से 14 लाख रुपये बरामद सोनीपत जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से 14 लाख रुपये की नकदी, 6.35 लाख मूल्य के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड वगैरह बरामद किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 15 मई को गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने साइबर थाने में स्कूल के बैंक खाते से एक करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपये अज्ञात साइबर ठगों की ओर से निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
from https://ift.tt/Lxi1aH3
गो तस्कर अकबर बंजारा की करोड़ों की जमीन कुर्क, अब तक 45 करोड़ की संपत्ति जब्त
मेरठ: उत्तर प्रदेश मेंमेरठ निवासी अंतराष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा की बेशकीमती जमीन को पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया। यह जमीन जिले के महलका, सकौती टांडा रोड, दौराला ब्लॉक की सरधना तहसील में हैं। पुलिस पहले ही अकबर बंजारा की मेरठ में 45 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है।इस जमीन को बुधवार को कुर्क किया गया है, इस पर सब्जी और गन्ने की फसल खड़ी थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि अकबर बंजारा के भाई की 18.5 बीघा जमीन को अवैध तरीके से अर्जित किया है। जमीन सरधना तहसील के दौराला ब्लॉक के महलका में है। इस बेशकीमती जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस,प्रशासन की टीम ने खेत में कुर्की का बोर्ड लगाया है।दरअसल, दोनों भाई अंतराष्ट्रीय स्तर के गौतस्कर थे। 13 अप्रैल 2022 को मेरठ के फलावदा पुलिस और एसओजी ने अकबर बंजारा सहित तीनों भाइयों को अरेस्ट कर जेल भेजा था। इसके बाद असम पुलिस ने मेरठ पुलिस को 14 अप्रैल को दो लाख का इनाम दिया और कोर्ट से बी बारंट पर अकबर बंजारा, उसके भाई सलमान को असम के कोकराझार ले गई थी।19 अप्रैल को असम में अकबर बंजारा और भाई नक्सली हमले में मारे गए थे। उसके बाद पुलिस मेरठ में बंजारा भाइयों की अवैध संपत्ति को लगातार जब्त कर रही है। अकबर बंजारा पहले रविरेड्डी के साथ मिलकर बांग्लादेश में तस्करी करता था।एसपी के मुताबिक कि अकबर बंजारा पशु तस्कर था। पहले उसकी काफी संपत्ति कुर्क हो चुकी है। उसके भाई की एक और संपत्ति की जानकारी हुई है। डीएम की ओर से इस जमीन की कुर्की का आदेश मिल चुका है, इसे कुर्क किया है।
from https://ift.tt/9Ut5IRq
पहलवानों के समर्थन में उतरा IOC, पुलिस के बर्ताव की निंदा की, रेसलर्स की सुरक्षा पर दिया बयान
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह ‘बहुत परेशान करने वाला’ था। आईओसी की प्रतिक्रिया यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जंतर मंतर पर अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों को हिरासत में लेने की आलोचना के बाद आई है। कुश्ती के इस वैश्विक निकाय ने निर्धारित समय के भीतर अपना चुनाव कराने में विफल रहने पर इस राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित करने की धमकी दी थी। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। आईओसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘ सप्ताहांत में भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के साथ हुआ व्यवहार बहुत परेशान करने वाला था। आईओसी गंभीरता से चाहता है कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की स्थानीय कानून के अनुसार निष्पक्ष आपराधिक जांच की जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि इस तरह की आपराधिक जांच की दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है, लेकिन ठोस कार्रवाई के सामने आने से पहले और कदम उठाने होंगे। हम आग्रह करते हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान इन पहलवानों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए और इस जांच को तेजी से पूरा किया जाए।’ रविवार को दिल्ली पुलिस ने साक्षी के साथ विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता विनेश और एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता बजरंग को हिरासत में लिया और बाद में उनके खिलाफ कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की। पहलवान और उनके समर्थक अनुमति नहीं मिलने के बावजूद सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश और फिर उन्हें जबरदस्ती बस में डाल कर ले गए। पहलवान एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। आईओसी ने अपने बयान में आगे कहा, ‘ आरोपों की शुरुआत से ही आईओसी यूडब्ल्यूडब्ल्यू के संपर्क में है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले पर अपने कदम उठाए हैं।’ उन्होंने कहा, 'आईओसी इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू का समर्थन करता है क्योंकि यह भारत में कुश्ती के खेल के शासन से संबंधित है। हमें उन्होंने सूचित किया है कि डब्ल्यूएफआई के (पूर्व) अध्यक्ष वर्तमान में प्रभारी नहीं हैं।’ आईओसी ने आईओए से खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ डब्ल्यूएफआई के चुनावों को योजना के अनुसार और अंतरराष्ट्रीय महासंघ के रूप में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा है।
from https://ift.tt/7cT5oh9
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को भेजेंगे लेटर, मंदिर ट्रस्ट की बैठक में फैसला
अयोध्या: राम मंदिर () में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम () के हाथों करवाने के लिए उनके पास एक निवेदन पत्र भेजा जाएगा। यह पत्र महंत नृत्यगोपाल दास के हस्ताक्षर से भेजा जाए। यह फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में बुधवार को लिया गया। बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के मठ मणिराम छावनी में हुई। बैठक में ट्रस्ट के 11 सदस्य उपस्थित रहे, जबकि संस्थापक सदस्य, के पराशरण ऑनलाइन जुड़े।इस लेटर में पीएम मोदी से कहा जाएगा कि वह दिसंबर 2023 से 26 जनवरी के बीच कोई अनुकूल तिथि के बारे में अपनी अनुमति दें। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी मंदिर के गर्भ गृह में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कोई तिथि तय नहीं की गई है। इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ज्योतिषाचार्यों से वार्ता कर रहे हैं। अब तक 7 ज्योतिषाचार्यों से उपयुक्त तिथि के लिए वार्ता हो चुकी है।चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में पिछली बैठक जनवरी 2023 से लेकर तक के निर्माण कार्य पर मंथन किया गया। जिसमें एक साथ चल रहे कई निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें यात्री सुविधा केंद्र, परकोटा का निर्माण, पावर स्टेशन, लाइटिंग, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, विशाल आधुनिक शौचालय व फर्श पर लगने वाले मार्बल के बारे में गहराई से समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के फर्श का निर्माण भी जल्द संगमरमर के पत्थरों से शुरू कर दिया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर के खंभों और दीवारों पर देवी देवताओं की मूर्तियों को उकेरने का काम भी चल रहा है जिसमें और तेजी लाई जाएगी ।
पुजारियों का प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा
चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर मे दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आएगी। इसमें विविध भाषाओं के लोग रहेंगे ऐसे में पुजारियों की टीम को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। इसके लिए यहां उनका प्रशिक्षण केंद्र बनेगा।from https://ift.tt/D0oiqxF
Tuesday, May 30, 2023
नेपाल के पीएम प्रचंड ने चीन को छोड़ भारत को चुना, 4 दिन का दौरा आज से
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड (Pushp Kumar Dahal Prachanda) बुधवार से 4 दिनों के भारत दौरे पर होंगे. हालांकि उन्हें चीन की ओर से पहले निमंत्रण मिला था. इस दौरे में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/6fZXRxa
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/6fZXRxa
2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका
Bangladesh China: साल 2016 में शी जिनपिंग के बांग्लादेश का दौरे के बाद दोनों देशों के बीच 27 अलग अलग समझौते हुए थे. चीन की तरफ से बेल्ट रोड इनिशियेटिव (बीआरआई) के तहत तकरीबन 38 अरब डॉलर का निवेश हुआ है. कर्ज का आलम ये है कि चीन ने बांग्लादेश में कर्णफुली नदी के नीचे से बनने वाले बंगबधु टनल और पद्म ब्रिज रेल लिंक जैसी परियोजनाओं को फाइनेंस किया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Z36T4f9
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Z36T4f9
महीने के आखिरी दिन अडानी ग्रुप के दो शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक की तेजी के साथ 63 हजार अंक के करीब पहुंच गया। बुधवार को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Ltd), कोल इंडिया (Coal India), ल्यूपिन (Lupin) और टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। अडानी ट्रांसमिशन का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 फीसदी बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 5.1 परसेंट बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। टॉरेंट फार्मा ने मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 118 करोड़ रुपये था। कोल इंडिया लिमिटेड ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे कंपनी को 2,703 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। दवा कंपनी ल्यूपिन ने देश में Cetuximab करने के लिए Enzene Biosciences के साथ हाथ मिलाया है। सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 105.1 परसेंट बढ़कर 326.2 करोड़ रुपये पहुंच गया।
किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक टाटा स्टील (Tata Steel), मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma), आरईसी (REC), एनटीपीसी (NTPC) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयरों में बुधवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर संवर्द्धन मदरसन (Samvardhana Motherson), स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft), डीएलएफ (DLF), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और जीएमडीसी (GMDC) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक के लाभ में रहा। सेंसेक्स 122.75 अंक की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से तेजी है। इस दौरान सेंसेक्स 1,195 अंक तथा निफ्टी 348 अंक मजबूत हुआ है। सेंसेक्स में आईटीसी सबसे ज्यादा 2.31 प्रतिशत लाभ में रहा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इन्फोसिस में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल हैं।from https://ift.tt/MGXgC5l
'इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, हिंसा के खिलाफ आर्मी कोर्ट में चलेगा केस..', गृह मंत्री का दावा
Imran Khan: ‘डॉन न्यूज’ के एक शो में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर अपनी गिरफ्तारी से पहले व्यक्तिगत रूप से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करवाने की योजना बनाने का आरोप लगाया. मंत्री ने यह भी कहा कि इस दावे को साबित करने के लिए सबूत भी हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या खान पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा, गृह मंत्री ने कहा, 'बिल्कुल, ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए?'
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OaPg8Uk
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OaPg8Uk
IIRF Ranking 2022 : ये हैं दिल्ली के टॉप 5 एमबीबीएस कॉलेज, दो लाख से कम है जहां फीस
IIRF Ranking 2022 : दिल्ली में कई मेडिक कॉलेज हैं जो एमबीबीएस, एमडी, एमएस और डीएनबी कोर्स ऑफर करते हैं. नीट यूजी परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होगी. आज हम बताने वाले हैं दिल्ली के टॉप एमबीबीएस कॉलेज के बारे में.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2aj6tRF
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2aj6tRF
साक्षी की हत्या को BJP-VHP ने बताया लव जिहाद, बजरंग दल बनाएगा रोमियो स्क्वाड
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद में साक्षी की हत्या को भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने लव जिहाद बताते हुए इस पर राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने अब लव जिहाद के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार कर रोमियो स्क्वाड बनाने की बात कही है।विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने दिल्ली के शाहबाद इलाके में साहिल द्वारा एक नाबालिग लड़की की हत्या को लव जिहाद बताते हुए कहा है कि अब बजरंग दल को मैदान में आना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बजरंग दल को मैदान में आकर रोमियो स्क्वाड बनाना पड़ेगा जो इस प्रकार के दरिंदो को पकड़ कर कानून के हवाले करे। विहिप नेता ने कहा कि ऐसे में जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी इसके लिए ये मौलवी और नेता ही जिम्मेदार होंगे जो इनको बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आज कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया ही लव जिहाद के आतंक से त्रस्त है। उन्होंने मुस्लिम मौलानाओं से कहा कि इसे गैर इस्लामिक बताने वाले मौलवियों को सामने आकर लव जिहाद के खिलाफ फतवे जारी करने चाहिए और ऐसे लोगों को पकड़ कर तुरंत कानून के हवाले करना चाहिए।भाजपा ने भी बताया लव जिहाद का केस भाजपा ने भी इस हत्या को लव जिहाद बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकना शर्मनाक है। भाजपा सांसद हंसराज हंस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को मृत नाबालिग लड़की के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और अंतरिम सहायता देते हुए एक चेक भी सौंपा। परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद ने आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की बात करते हुए कहा कि नाबालिग बच्ची की एक मुस्लिम युवक द्वारा की गई हत्या से न सिर्फ दिल्ली के लोग या भाजपा कार्यकर्ता बल्कि केन्द्र सरकार भी व्यथित हैं और वे दिल्ली की जनता के साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से भी संकट के इस समय में संवेदना प्रकट करने आए हैं।हंसराज हंस ने साधा सीएम केजरीवाल पर निशाना हंसराज हंस ने आम आदमी पार्टी नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस निर्मम हत्या पर मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित आप के अन्य नेताओं द्वारा राजनीति रोटियां सेंकना शर्मनाक है। वहीं उत्तर पश्चिम जिला भाजपा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कहा है कि इस बच्ची की निर्मम हत्या का मामला बेहद गंभीर है,उनकी जानकारी अनुसार उत्तर पश्चिम दिल्ली की मिलीजुली आबादी की अनेक बस्तियों में लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं और इस क्षेत्र में लड़कियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
from https://ift.tt/okTxibN
Monday, May 29, 2023
चैंपियन CSK बना धन कुबेर, गुजरात भी मालामाल, देखें किस अवॉर्ड विनर को कितने मिले पैसे
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके की टीम ने आईपीएल में पांचवीं बार खिताब को अपने नाम किया। ऐसा करने वाली वह मुंबई के बाद दूसरी टीम बनी है। फाइनल में जीत के साथ ही सीएसके की टीम ने पैसों की बरसात हो गई। चैंपियन सीएसके को इनाम के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ की बड़ी रकम मिली है। इसके अलावा फाइनल मैच में दमदार खेल दिखाने वाली गुजरात टाइटंस को रनर अप के तौर पर कप्तान हार्दिक पंड्या को 12.5 करोड़ को चेक दिया गया।वहीं लीग में तीसरे और चौथे नंबर की टीम पर भी इनामों की बारिश हुई। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर रही थी और इनाम के तौर पर 7 करोड़ की राशि मिली जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6.5 करोड़ मिला। सिर्फ टीमों को ही खिलाड़ियों के ऊपर भी धनवर्षा की गई। ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2023 में इनामों से जुड़ी पूरी डिटेल्स। टॉप चार में रहने वाली टीमों का प्राइज मनीचेन्नई सुपर किंग्स (विनर) 20 करोड़ रुपएगुजरात टाइटंस (रनर अप) 12.5 करोड़ रुपएमुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) 7 करोड़ रुपएलखनऊ सुपरजाइंट्स (चौथा स्थान) 6.5 करोड़ रुपएखिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनीशुभमन गिल (ऑरेंज कैप) 10 लाखमोहम्मद शमी (पर्पल कैप) 10 लाखयशस्वी जायसवाल (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन) 10 लाखशुभमन गिल (गेम चेंजर ऑफ द सीजन) 10 लाखफाफ डु प्लेसिस (सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के) 10 लाखग्लेन मैक्सवेल (स्ट्राइकर ऑफ द सीजन) 10 लाखराशिद खान (कैच ऑफ द सीजन) 10 लाखशुभमन गिल (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) 10 लाखशुभमन गिल (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन) 10 लाखफाफ डु प्लेसिस (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन) 10 लाखवानखेड़े और ईडन (पिच एंड ग्राउंड) 50 लाखफाइनल मैच में अवार्ड जीतने वाले अवॉर्डअजिंक्य रहाणे (इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच) 1 लाख साई सुदर्शन (गेम चेंजर ऑफ द मैच) 1 लाखडेवोन कॉन्वे (प्लेयर ऑफ द मैच) 5 लाखसाई सुदर्शन (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच) 1 लाखसाई सुदर्शन (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच) 1 लाखएमएस धोनी (एक्टिव कैच ऑफ द मैच) 1 लाख
from https://ift.tt/BIEd2DG
जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, धोनी की CSK का खिताबी पंच, रोहित का रिकॉर्ड बराबर
अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा के मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लगाए गए विनिंग चौके के दम पर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीनते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, मोहित ने अटका दी थी CSK की सांसआखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों में 3 रन बने तो चेन्नई के चाहने वालों में मातम छा गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाते हुए चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था, दूसरी ओर मोहित शर्मा निराश थे। गुजरात टाइटंस निराश थी। जडेजा 6 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे 21 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।पारी खत्म होने के बाद आई बारिशपारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर मैदान के बीच भागे। बारिश खुलने पर चेन्नई की पारी की तीन गेंद ही हुई थी कि दोबारा पानी बरसने लगा। उस समय चेन्नई ने 3 गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे। मुसलाधार बारिश रुक तो गई, लेकिन तब तक काम खराब कर चुकी थी। करीब आधा घंटा की की बारिश ने लगभग दो घंटे का खेल खराब कर दिया।171 रनों का संशोधित लक्ष्य, फिर कॉन्वे और रुतुराज ने मैदान में लाया तूफानकिसी तरह पिच सुखाई गई और 11:30 पर जब अंपायर्स ने मुआयना किया तो 15 ओवर का मैच निश्चित हुआ, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 12:10 AM रखा गया। चेन्नई को संशोधित लक्ष्य 171 रनों का मिला। हालांकि, यह देखकर ताज्जुब हो रहा था कि इतनी देरी के बावजूद स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम नहीं हुई थी। मैच शुरू हुआ तो डेवॉन कॉन्वे और रुतुराज ने विध्वंसक बैटिंग शुरू की। इन दोनों ने मिलकर चौके-छक्के का अंबार लगा दिया। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या से राशिद खान तक हर किसी को जमकर धोया। देखते ही देखते चेन्नई के 4 ओवरों में 50 रन पूरे हो गए।एक ओवर में दिए दो झटके, रुतुराज-कॉन्वे आउटइसी बीच 7वां ओवर करने आए नूर अहमद ने दो शिकार किए। उन्होंने पहले रुतुराज गायकवाड़ को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराते हुए पहला झटका दिया। रुतुराज 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे मोहित शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद मैदान पर आए अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 27 रन) राशिद खान को दो चौके लगाते हुए दमदार आगाज किया, लेकिन 11वें ओवर में मोहित के शिकार बने। यहां से लक्ष्य तो 60 रनों से कम हो गया था, लेकिन बड़ी हिट की जरूरत थी। ऐसे में शिवम दुबे ने राशिद खान को दो छक्के उड़ाते हुए 12वें ओवर में रन गति को रफ्तार दे दी।मोहित ने 3 बाउंड्री खाने के बाद रायुडू और धोनी का किया शिकारइसके बाद आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे रायुडू ने मोहित शर्मा को 6, 4 और 6 रन उड़ाते हुए CSK के फैंस में उत्साह भर दिया। हालांकि, यहीं मोहित शर्मा ने रायुडू को अपनी ही गेंद पर लकपते हुए पारी समाप्त कर दी, लेकिन दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था, क्योंकि एमएस धोनी मैदान पर उतर रहे थे। लेकिन यह क्या? पहली ही गेंद पर वह डेविड मिलर के हाथों लपके गए और फैंस में पिन ड्रॉप साइलेंट छा गया।गुजरात की पारी का रोमांचइससे पहले साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया। इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और ऋधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चार विकेट पर 214 रन बनाए।दीपक चाहर ने दिया गिल को जीवनदानदूसरे ही ओवर में गिल ने तुषार देशपांडे की गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े दीपक चाहर ने कैच टपका दिया। गिल हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में किए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। दूसरे छोर से साहा ने तीसरे ओवर में 16 रन निकालकर चेन्नई पर दबाव बनाया। इसके बाद गिल ने देशपांडे को लगातार तीन चौके लगाए जबकि साहा का रिटर्न कैच चाहर ने छोड़ा। पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन था।धोनी ने पलक झपकते गिल का कर दिया काम तमामसातवें ओवर में हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करते हुए गिल को पवेलियन भेजा जबकि गेंदबाज रविंद्र जडेजा थे। गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साहा ने इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक 13वें ओवर में पूरा किया।आखिरी में सुदर्शन ने मचाया कोहराम, शतक चूकेउनके और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी 14वें ओवर में खत्म हुई जब चाहर ने उन्हें धोनी के हाथों लपकवाया। साहा ने 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इस सत्र में गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक पथिराना को लगातार चौके लगाकर पूरा किया। उन्होंने तीक्ष्णा को दो छक्के लगाए जबकि देशपांडे को तीन चौके और एक छक्का जड़ा। आखिरी ओवर में पथिराना ने सुदर्शन को पगबाधा आउट करके शतक से वंचित कर दिया। हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए।
from https://ift.tt/LBUkVdF
मणिपुर हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंफाल, सीएम बीरेन सिंह सहित आला अधिकारियों के साथ देर रात की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार रात मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां हालात का जायजा लेने और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों पर चर्चा की गई.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ynwDBil
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ynwDBil
साक्षी को भी प्यार था या फिर जबर्दस्ती कर रहा था साहिल? लड़की की सहेली ने सारे राज बता दिए
नई दिल्ली: दिल्ली के साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया है। साहिल ने बेहद दरिंदगी से साक्षी की सरेआम चाकू से कई वार करके हत्या कर दी। हत्यारे के सिर पर इनकी सनक सवार थी कि जब उसका चाकू से मारकर दिल नहीं भरा तो उसने एक बडे पत्थर से साक्षी पर हमला किया। पुलिस ने अभी तक साहिल और साक्षी के बीच दोस्ती या प्रेम को लेकर कोई बात नहीं कही है। लेकिन साक्षी की एक दोस्त ने दावा किया है कि साहिल हिंदू बनकर साक्षी के पीछे पड़ा था। साहिल गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधता था। शायद साक्षी साहिल की सच्चाई जानती थी। जब साहिल को लगा कि वो उसके चंगुल में नहीं फंसेगी तो उसने मर्डर का प्लान बनाया।हिंदू होने का ढोंग करता था साहिलसाक्षी की एक दोस्त ने दावा किया कि ये मामला एकतरफा प्यार का है। ये पागलपन का मामला है। वो शोऑफ करता था कि वो हिंदू है, लेकिन वो हिंदू नहीं है। साहिल गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधता था। उसने अपना पूरा नाम भी नहीं बताया था। पुलिस ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन साक्षी की सहेली के बयान से इस मामले में नए ऐंगल सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि साहिल हिंदू बनकर साक्षी को अपने प्रेम के जाल में फंसाना चाह रहा था, लेकिन साक्षी उसकी सच्चाई जान गई थी। जब साहिल को ये बात समझ में आ गई कि साक्षी नहीं फंसेगी तो उसने उसकी हत्या की साजिश रची।'किसी ने साक्षी को नहीं बचाया'साक्षी की सहेली ने बताया, 'जब साहिल हत्या कर रहा था, तो किसी ने साक्षी को नहीं बचाया। जब एक लड़के ने उसे रोकने की कोशिश की तो उस पर भी चाकू से हमला किया। साक्षी ने साहिल के बारे में पहले कभी जिक्र नहीं किया था। वो हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी। वो पढ़ने-लिखने वाली लड़की थी, वो किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखती थी। परिवार में कोई मनमुटाव की वजह से वो अपनी दोस्त नीतू के घर रहती थी।''हत्यारे साहिल को फांसी हो'साक्षी के सहेली ने कहा कि हत्यारे साहिल को कड़ी सजा होनी चाहिए। उसे फांसी मिलनी चाहिए। अगर उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो और लोगों को भी छूट मिलेगी। आज साक्षी के साथ ये सब हुआ है कल किसी और लड़की के साथ होगा। पुलिस को कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि हम सेफ फील कर सकें।
from https://ift.tt/rC2MamQ
अनंतनाग में आतंकियों ने फिर किया कायराना हमला, गरीब मजदूर को मारी गोली, सर्कस में करता था काम
पुलिस ने बताया कि दीपू एक मनोरंजन पार्क में काम करता था. वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि दीपू की पत्नी गर्भवती है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/5rsIkad
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/5rsIkad
केरल: खाने में ज्यादा मटन करी न मिलने पर भड़का कैदी, जेल अधिकारियों पर किया हमला
तिरुवनंतपुरम: केरल की एक जेल में परोसी गई मटन करी की मात्रा से संतुष्ट नहीं होने पर एक कैदी भड़क गया और उसने जेल अधिकारियों से कथित तौर पर हाथापाई की। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वायनाड के निवासी फैजस को मादक पदार्थ मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यहां पूजाप्पुरा केंद्रीय जेल के हाई सिक्यॉरिटी वाली सेल में रखा गया है। फैजस ने शनिवार को मेन्यू में शामिल मटन करी सहित खाना परोसने के बाद जेल अधिकारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पूजाप्पुरा जेल के अधिकारियों ने बताया, 'परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा को लेकर उसने जेल अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया। जेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।'
कचरे में फेंक दी मटन करी
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदी ने अधिक मात्रा में मटर करी देने की मांग की और हंगामा किया। जेल अधिकारी ने कहा, 'आम तौर पर शनिवार को हम कैदियों को मटन करी परोसते हैं। हर बार जितनी मात्रा में मटन करी दी जाती है, उतनी ही दी गई, लेकिन उसने और अधिक की मांग की। वह हंगामा करने लगा और परोसे गए मटन को कचरे की टोकरी में फेंक दिया। उसने उपाधीक्षक सहित वरिष्ठ जेल अधिकारियों से हाथापाई की।' अधिकारी ने कहा कि कैदी ने पूर्व में कई अन्य जेलों में भी इसी तरह हंगामा किया था और वर्तमान में उसे एक विशेष वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।from https://ift.tt/kwI1gEM
Sunday, May 28, 2023
फिर बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! भारत के पड़ोसी देश में फिर लग सकता है लॉकडाउन
Covid 19 cases increasing in China: चीन में कोविड 19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगले महीने जून में एक हफ्ते में 65 मिलियन (6.5 करोड़) मामले आएंगे. चीन में लागू किए गए जीरो कोविड पॉलिसी के हटने के बाद मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. इसके बाद माना जा रहा है कि चीन में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IbZL907
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IbZL907
बारिश ने मजा कर दिया खराब, रिजर्व डे को भी नहीं हुआ CSK vs GT का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन?
अहमदाबाद: दो महीने से क्रिकेट फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे वह एक दिन के लिए और बढ़ गया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच अब 29 मई, सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक खिताबी भिड़ंत 28 मई, रविवार को होनी थी, लेकिन बारिश ने आईपीएल फाइनल के रंग को फीका कर दिया। हालांकि इसके बावजूद फैंस के मन में अब भी कई तरह के सवाल और आशंकाएं बनी हुई हैं।दरअसल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच को अब रिजर्व डे में खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे में भी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं किया जा सके तो फिर कैसे तय किया जाएगा कि चैंपियन कौन बनेगे। ऐसे ही कई सवालों का जवाब हर कोई ढूंढना चाह रहा है।बता दें कि आईपीएल में ट्रॉफी को शेयर करने का नियम नहीं है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल मैच को रिजर्व डे में खेला जाएगा। ऐसे में हर हाल में किसी एक टीम को विजेता घोषित करना ही पड़ेगा।तो क्या गुजरात बनेगी चैंपियन?अहमदाबाद के मौसम को लेकर जिस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है उससे यह अशांका जताई गई है कि सोमवार को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच पूरा नहीं होता है तो गुजरात की टीम बिना खेले ही चैंपियन बन सकती है। हालांकि पहले कोशिश ये की जाएगी कि किसी भी तरह से मैच को पूरा कराया जाए।दरअसल गुजरात इसलिए बिना खेले चैंपियन बन सकती है क्योंकि लीग स्टेज में सीएसके से उसका प्रदर्शन बेहतर रहा था। गुजरात ने लीग चरण में अपने में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और उसके पास 18 अंक थे। वहीं रन रेट के मामले में भी वह सीएसके से काफी बेहतर स्थिति में रही थी।वहीं सीएसके की बात करें तो लीग स्टेज में उनसे 14 में से अपने 8 मैच जीते थे जबकि एक मुकाबला उसका बारिश के कारण रद्द गया था। इस कारण उसके पास कुल 17 अंक रहे थे और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में बारिश अगर दूसरे दिन भी होता है तो सीएसके का खेल खराब हो सकता है।
from https://ift.tt/MFzHnup
यह भारतीय लोकतंत्र के लिए 'काला दिन', नए संसद भवन के उद्घाटन पर भड़की कांग्रेस
नई दिल्ली: केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर रविवार को जमकर निशाना साधा और इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' बताया। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार पर समानांतर इतिहास गढ़ने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह 'आरएसएस के ऊंची जाति वाले सांप्रदायिक फासीवादी रुख' को दर्शाता है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन के प्रभारी) के सी वेणुगोपाल ने कन्नूर में मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को समारोह में आमंत्रित नहीं करने पर स्पष्टीकरण देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'भाजपा पीआर (जन संपर्क) के उद्देश्यों के लिए हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उपयोग कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के पहले नागरिक को टेलीविजन के माध्यम से देश की नयी संसद का उद्घाटन देखना पड़ा।' केरल सरकार में मंत्री और माकपा नेता एमबी राजेश ने कहा कि भाजपा ने महात्मा गांधी हत्याकांड के आरोपी सावरकर की तस्वीर संसद में रखकर भारत के इतिहास में जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। राजेश ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा, 'उन्होंने (भाजपा) देश की विरासत में जगह पाने के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की। वह भी काम नहीं आया। अब उन्होंने (नए संसद भवन का उद्घाटन कर) समानांतर इतिहास गढ़ने का फैसला किया।' दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए माकपा ने ट्विटर पर कहा कि मोदी सरकार ने आज नये संसद भवन का उद्घाटन किया है 'लेकिन सड़कों पर इसकी पुलिस ने दिखा दिया कि वह वास्तव में लोकतंत्र के बारे में क्या सोचती है।'
from https://ift.tt/pGTvePZ
विनेश, साक्षी और बजरंग पर FIR, पहलवानों पर दंगा करने का केस लगा, दिल्ली पुलिस का एक्शन
New parliament wrestler mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर हिरासत में लिया था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/XtGTOFu
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/XtGTOFu
CM केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस ने कल बुलाई बैठक, समर्थन पर होगा फैसला
नई दिल्ली: दिल्ली के लिए केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्ष से समर्थन मांग रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वो हाल-फिलहाल में मिल चुके हैं। केजरीवाल सदन में विपक्ष को एकसाथ लाकर इस अध्यादेश के खिलाफ वोट डलवाना चाहते हैं। इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी। केजरीवाल की अपील पर 29 मई यानी सोमवार को कांग्रेस ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में तय हो जाएगा कि पार्टी केजरीवाल के इस अध्यादेश वाले मसले पर समर्थन देगी या नहीं। केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस भी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ वोट करे। खरगे ने बुलाई बैठक, हो जाएगा फैसला?दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार 29 मई को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के नेताओं को शामिल होने को कहा गया है। बैठक में तय किया जाएगा कि केजरीवाल को अध्यादेश वाले मुद्दे पर समर्थन देना है या नहीं। यह बैठक केजरीवाल के उस ट्वीट के बाद रखी गई है जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था। केजरीवाल ने केंद्र के लाए अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन मांगा था। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली पार्टी इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष जैल प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चोपड़ा, अजय माकन और देवेंद्र यादव समेत कई नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के अंदर ही आप को समर्थन देने पर राजी नहीं केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन देने की अपील भले की हो लेकिन, पार्टी के अंदर ही इसपर एकमत राय नहीं है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पहले ही पार्टी अलाकमान से आम आदमी पार्टी को अध्यादेश के मसले पर समर्थन न देने की बात कही है। अजय माकन ने पिछले हफ्ते मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल के कांग्रेस के खिलाफ की गई बातों का ब्योरा दिया था। वहीं केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार और सत्ता में आने के बाद जांच की बात कही थी। इसे लेकर भी उनके भतीजे संदीप दीक्षित नाराज हैं। हालांकि, अब यह कल बैठक के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस केजरीवाल को समर्थन देगी अथवा नहीं। अध्यादेश के खिलाफ किस-किस से समर्थन ले चुके केजरीवालसीएम अरविंद केजरीवाल अब तक अध्यादेश के खिलाफ वोट करने की अपील को लेकर कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों से मिल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और तेलंगावना के सीएम केसीआर से मुलाकात की है। बता दें कि इस बिल को लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वहां बीजेपी को अपने सहयोगियों के अलावा बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद होगी। वहीं केजरीवाल पूरे विपक्ष को एकजुट कर इस अध्यादेश के खिलाफ वोट करवाना चाहते हैं जिससे इसे वापस कराया जा सके।
from https://ift.tt/bCGz87v
Saturday, May 27, 2023
New Parliament Inauguration Live: देश को आज मिलेगी नई संसद, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, सेंगोल की भी होगी स्थापना, जानें हर अपडेट
New Parliament Inauguration Live: टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान दिया गया है. इमारत में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bZrAMXJ
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bZrAMXJ
IPL 2023 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, चैंपियन को छोड़िए हारने वाली टीमों पर भी होगी धनवर्षा
अहमदाबाद: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल 28 मई यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस () के बीच खेला जाएगा। 2008 में शुरू हुई आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में शामिल हो गई है। पहले सीजन में विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम 2.4 करोड़ रुपये अपने घर ले गई थी। आज 15 साल बाद विजेता टीम की प्राइज मनी 4 गुणा से ज्यादा बढ़ चुकी है।
46.5 करोड़ कुल प्राइज मनी
आईपीएल 2023 की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये है। स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में जो भी टीम खिताब अपने नाम करेंगी, उसे 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम के हिस्से में 13 करोड़ रुपये जाएंगे। तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं, किसे कितने पैसे मिलेंगे।आईपीएल 2023 की प्राइज मनी ()चैंपियन- 20 करोड़ रुपयेउपविजेता- 13 करोड़ रुपयेतीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये(लखनऊ सुपर जायंट्स)ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपयेपर्पल कैप- 15 लाख रुपयेइमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपयेमोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपयेगेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपयेसुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपयेकौन बनेगा चैंपियन?
4 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी भिड़ंत है। यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच भी माना जा रहा है। ऐसे में चेन्नई उन्हें फेयरवेल गिफ्ट देने के लिए पूरा जोर लगाएगी। दूसरी तरफ अपना दूसरा ही सीजन खेल रही गुजरात भी कम नहीं है। टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में है। उसके पास कई मैच विनर हैं और एक बार फिर खिताब जीत सकती है।from https://ift.tt/CHbkBp8
...तो क्या आज आखिरी मैच खेलेंगे धोनी, IPL Final होगा रिटायरमेंट मैच! माही के दिमाग में क्या चल रहा?
अहमदाबाद: अगले कुछ दिनों में 42 साल के होने जा रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल आखिरी मुकाबला भी माना जा रहा है। धोनी ने लीग राउंड खत्म होने के बाद इसके कुछ संकेत भी दे दिए थे। धोनी पूरे सीजन चोटिल बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेले है। चेन्नई के अपने प्रशंसकों के बीच 'थाला' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान धोनी आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 132000 दर्शकों के सामने उतरेंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगर वह पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाने में सफल रहते हैं तो पीली जर्सी में उनका यह आखिरी मैच हो सकता है।टूटे घुटने से खेलते रहे पूरा सीजनधोनी अपने फैसलों से हैरान करने के लिए माहिर हैं। वह कब क्या कर जाए किसी को इसकी खबर नहीं होती। 2019 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार ब्लू जर्सी में दिखे फिर 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास का ऐलान कर दिया। तब से सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन हर सीजन उनके संन्यास की रिपोर्ट्स सामने आती है। इस बार तो एक घुटने में बैडेंज के साथ खेलते दिखे। बढ़ती उम्र और चोटिल शरीर एक और सीजन की इजाजत तो नहीं देता। माही से इस बारे में सवाल भी किया जाता है, लेकिन जवाब कभी स्पष्ट नही मिलता। एमएस के दिमाग में क्या चल रहा है, यह समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। माही के रास्ते में खड़ा 'बच्चा'करीब 19 साल पहले जब युवा धोनी भारतीय टीम में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे तब महज चार साल के रहे गिल पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फजिल्का गांव में अपने दादा के हाथों से बनाए बैट से खेत में खेल रहे थे। एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कप्तान को यादगार विदाई देना चाहेगी तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के भविष्य गिल अपने हाथ में आईपीएल ट्रॉफी थामने को बेताब होंगे। तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले को रोकने के लिए दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मथीषा पथिराना पूरी ताकत लगा देंगे।
from https://ift.tt/flLgquH
पीएम मोदी नए संसद भवन का करेंगे उद्घाटन, पूजा से लेकर सेंगोल की स्थापना तक यह होगा पूरा शेड्यूल
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस नए संसद भवन का रविवार को उद्घाटन करेंगे. हालांकि, विपक्ष के 20 दलों का कहना है राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/I5QYKbN
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/I5QYKbN
'मैं जांच और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन...',पहलवानों की महापंचायत पर बोले बृज भूषण सिंह
नए संसद भवन के उद्धाटन से पहले बृज भूषण सिंह ने कहा कि वह हर तरह की जांच और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन वह पहलवान के समर्थन में महापंचायत करने का इरादा छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और न्यायापालिका उनके लिए जो भी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी, उसका सम्मान करेंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OWHsCb8
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OWHsCb8
Breaking: शिंदे शिवसेना विधायक लता सोनवणे की कार का बड़ा एक्सीडेंट, डंपर ने मारी टक्कर
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ी अनहोनी टल गई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट की विधायक की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में वह बाल-बाल बच गईं। हादसा शनिवार को जलगांव तालुका के चोपडा जलगांव रोड पर करंज गांव के पास हुआ। विधायक लता सोनवणे अपने पति पूर्व विधायक प्रोफेसर चंद्रकांत सोनावणे के साथ वाहन से चोपडा से जलगांव आ रही थीं। जानकारी के मुताबिक, चोपडा से जलगांव आते समय सामने से आ रहे डंपर ने विधायक लता सोनवणे की इनोवा कार में टक्कर मार दी। हालांकि दोनों बाल-बाल बच पाए। दोनों को हल्की चोट आई है। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अवाक रह गयाइस हादसे की जानकारी पूर्व विधायक चंद्रकांत सोनवणे ने दी है। पूर्व विधायक चंद्रकांत सोनवणे ने टिप्पणी की है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और हम सौभाग्य की वजह से ही बच गए।
from https://ift.tt/IefMLFP
Friday, May 26, 2023
छन से जो टूटे कोई सपना, बोल्ड होने के बाद पिच पर ही खड़े रहे सूर्यकुमार यादव, आंखों पर नहीं हुआ यकीन
मुंबई: गुजरात टाइटंस ने जब मुंबई इंडियंस के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए 234 रन का टारगेट रखा था तब सारी निगाहें रोहित शर्मा-ईशान किशन की ओपनिंग पार्टनरशिप पर ही थी। ईशान ने कनकशन के चलते बैटिंग ही नहीं की। रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन सस्ते में निपट गए। ऐसे में मुंबई इंडियंस की नैय्या अब सूर्यकुमार यादव को ही पार लगानी थी। एक छोर से विकेट गिरते रहे, दूसरे एंड पर सूर्या टिके रहे। अपनी विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। आड़े-तिरछे शॉट्स लगाते रहे। स्कोरबोर्ड चलाते रहे। जब तक यादव जी का लड़का क्रीज पर टिका था, मुंबई की उम्मीदें भी जिंदा थी। मगर उनके आउट होते ही फाइनल की आखिरी सांस भी टूट गई। सूर्यकुमार को मोहित शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मिस्टर 360 अपने ही जाल में फंस चुके थे। कुछ सेकंड तक तो क्रीज पर सन्न खड़े रहे। मानो आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि मैं आउट कैसे हो गया! गुजरात के खेमे में जश्न था। हार्दिंक पंड्या एंड कंपनी जानती थी कि उन्हें विकेट नहीं मिला बल्कि फाइनल की टिकट मिल गया।मोहित का 'गेम चेंजिंग' ओवरखराब शुरुआत के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (61 रन, 38 गेंद) और तिलक वर्मा (43 रन, 14 गेंद) के जरिए खुद को मैच में बनाए रखा था। तिलक को राशिद खान ने आउट किया। इसके बावजूद सूर्य के क्रीज पर रहते कुछ भी हो सकता था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को 15वें ओवर में मोर्चे पर लगाया। सूर्य ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। मोहित की अगली गेंद पर सूर्य बोल्ड हो गए। मोहित ने इस ओवर में चोटिल ईशान किशन की जगह उतरे विष्णु विनोद को भी चलता किया। मोहित ने महज 14 गेंदों में कुल पांच विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों को पूरी तरह चकनाचूर कर डाला। केवल 10 रन पर पांच विकेट मोहित शर्मा के आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।'शो-मैन' गिल का जलवातकरीबन साल भर पहले गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के आसपास आकर चूक रहे थे। पिता और शुरुआती कोच लखविंदर सिंह इससे नाखुश थे। शुभमान ने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में शतक जड़ा और उसके बाद तो जैसे इसकी आदत डाल ली। तीनों फॉर्मेट्स में इंटरनैशनल शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल शुभमान इस बार आईपीएल में जिस प्रचंड फॉर्म में हैं, उसको देखकर अब उन्हें 'शो-मैन' गिल कहना बनता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में उन्होंने शतक जड़ा जो कि इस सीजन का उनका तीसरा है। इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमदाबाद में यह मैच बारिश की वजह से 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ था, जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग ली थी।
from https://ift.tt/MUjS6uI
राजस्थान का सफेद बलुआ पत्थर, तो मिर्जापुर की है कालीन, नई संसद में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की झलक
New Parliament Building: देश के अलग अलग हिस्सों से आई सामग्रियों से नए संसद भवन का निर्माण किया गया है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक तरह से लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण के लिए पूरा देश एक साथ आया, इस प्रकार यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची’ भावना को दर्शाता है.’’
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/SIrZJG7
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/SIrZJG7
वृद्धा की पत्थरों मारकर हत्या... फिर की हैवानियत पार, नोंच-नोंच कर खाया चेहरा
पाली: जिले में आज सुबह एक नशेडी युवक ने न सिर्फ एक वृद्धा की नृशंस हत्या कर दी बल्कि इसके बाद मृतका के चेहरे को नोंचकर खा गया। ऐसा करते वक्त आरोपी का मुंह भी मृतका के खून से सन गया। जब ग्रामीणों ने उसे इस प्रकार की अमानवीय हरकत करते हुए देखा तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
वृद्धा की हत्या कर खा गया चेहरा
घटना पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां शुक्रवार सुबह एक युवक बकरियां चराने के बाद खेत से हरी सब्जी लेकर अपने घर लौट रही वृ़द्धा की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने वृद्धा के सिर में पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए मृतका के चेहरे का मांस नोंचकर खा लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब यह वाकया देखा तो वे भी सन्न रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने ही युवक को पकड़करपुलिस ने करवाया बांगड अस्पताल में भर्ती
आरोपी युवक ने ग्रामीणों को देखकर भागने का प्रयास तो किया। पर वह वहां से ज्यादा दूर भाग नहीं पाया। ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर दूर तक पीछा कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर हाथ पांव बांधकर बांगड अस्पताल के जेल वार्ड में कडी सुरक्षा में रखा गया है, जिसकी पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से मुम्बई निवासी 24 साल के सुरेंद्र के रूप में हुई है।from https://ift.tt/mR3ObG2
महिला आयोग ने मनाया मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जागरुकता बढ़ाने पर जोर
इस कार्यक्रम में मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता पैदा करने पर जोर दिया गया. इसमें महिला आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी, ‘सी विंग्स’ के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज, यशोदा अस्पताल की प्रबंध निदेशक उपासना अरोड़ा और कुछ अन्य शामिल हुए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TkWHaZO
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TkWHaZO
कानपुर में गंगा में डूबे 6 बच्चे, 4 को गोताखोरों ने बचाया दो की दर्दनाक मौत
सुमित शर्मा, कानपुर: कानपुर () में शुक्रवार को जाजमऊ थाना क्षेत्र इलाके में गंगा में नहाने गए 6 बच्चे डूब () गए। इनमें से 4 को गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के वक़्त गंगा का बहाव अचानक तेज हो गया जिसके कारण स्नान कर रहे 6 बच्चे पानी में डूब गए। चीखपुकार के दौरान मौके पर मौजूद गोताखोरों ने दौड़ कर डूब रहे नितिन पांडे, निखिल निषाद, विवेक निषाद व आर्यन निषाद को बचा लिया, लेकिन लक्ष्य सिंह व शिवा निषाद को नही बचा सके जिससे दोनो की पानी में डूब कर मौत हो गई ।घटना के बाद बचाये गए किशोरों को को इलाज के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर चकेरी भेजा गया । घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चों के शवों को देखा तो वहां चीख पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
from https://ift.tt/hJ5Bkn4
Thursday, May 25, 2023
संपादकीय : चीन से लेकर खालिस्तान तक, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसे सबकुछ साध गए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा में चमक-दमक और उत्सव का तत्व जितना महत्वपूर्ण रहा, उतना ही जोर द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाने पर भी दिखा। वहां भारतीय मूल के लोगों के भव्य कार्यक्रम में के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज और उनके सहयोगियों के साथ विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि दोनों देशों के रिश्ते सरकारों के स्तर से आगे बढ़कर आम लोगों के स्तर तक पहुंच चुके हैं और दिनों-दिन मजबूत होते जा रहे हैं। इसी तथ्य को पीएम मोदी ने क्रिकेट की भाषा में व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते टी-20 मोड में पहुंच चुके हैं। उनकी यह यात्रा क्वॉड देशों की बैठक के मद्देनजर आयोजित हुई थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आने का कार्यक्रम अचानक रद्द होने की वजह से वह मीटिंग हिरोशिमा में ही कर ली गई। ऐसे में पीएम मोदी की यात्रा भी टाली जा सकती थी, लेकिन संबंधों में आती मजबूती का ही एक और उदाहरण कहिए कि बहुपक्षीय से द्विपक्षीय में तब्दील होने के बाद भी दोनों में से किसी भी देश ने प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा की अहमियत कम नहीं होने दी। पिछले एक साल में मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज अलग-अलग मंचों और मौकों पर छह बार मिल चुके हैं। उनके बीच विकसित हुई पर्सनल केमिस्ट्री का असर न केवल उनकी गर्मजोशी और उनके बॉडी लैंग्वेज में दिखता है बल्कि इस यात्रा के दौरान हुए अहम समझौतों और आगे के समझौतों के लिए बनी सहमति पर भी नजर आता है। बुधवार को दोनों नेताओं ने माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप पैक्ट पर दस्तखत किए, जिसका मकसद स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और बिजनेसपर्संस को नए अवसर मुहैया कराने के साथ ही अवैध माइग्रेशन पर रोक लगाना है। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन टास्कफोर्स बनाने पर हुई सहमति के साथ ही कॉम्प्रिहेंसिव इकॉनमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट (सीईसीए) को साल के अंत तक अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता भी काबिले गौर है। सीईसीए पर अगले दो दौर की बातचीत जून और जुलाई में ही होनी है। वैसे यूक्रेन युद्ध और उसमें रूस की भूमिका पर दोनों देशों में गंभीर मतभेद भी हैं, लेकिन चीन की बढ़ती आक्रामकता से निपटने की साझा रणनीति में इन मतभेदों को आड़े नहीं आने दिया जा रहा। बहरहाल, ताजा यात्रा की बात करें तो इन तमाम पहलुओं पर भारी पड़ा ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में मंदिरों पर हुए हमलों और खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों का मसला। अच्छी बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत की चिंता को लेकर संवेदनशीलता दिखाई। फिर भी दीर्घकालिक नजरिए से देखा जाए तो देश की एकता और अखंडता से जुड़े मसलों की गंभीरता तो निर्विवाद है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के आपसी विवादों से जुड़े मसलों को भारतीय कूटनीति के केंद्र में लाना कितना जरूरी और कितना फायदेमंद है, इस पर और विचार किए जाने की जरूरत है।
from https://ift.tt/k1ODJKS
PHOTOS: पति से तलाक हुआ तो पत्नी ने महिला प्रेमी से की शादी, बंगाल में मचा बवाल
जहां देश में समलैंगिक विवाह को चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार भी इसे लीगल करने के मामले पर एक दूसरे के सामने अड़े हुए हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल में एक शादी काफी चर्चा बटोर रही है. यहां, दो लड़कियों ने एक मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी की. बताया जा रहा है कि मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार ने रविवार की आधी रात भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी की लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को साझा किया. उन्होंने दावा किया कि भले ही अदालत समलैंगिक विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देती है लेकिन कोई भी नियम उन्हें साथ रहने से नहीं रोकता है. इससे पहले भी कोलकाता में ऐसी कई शादियां हो चुकी हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ycxK8mT
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ycxK8mT
PHOTOS: नेहरू के भाषणों से भारत के परमाणु संपन्न बनने तक, इन अहम 10 घटनाओं की साक्षी है पुरानी संसद
Old Parliament Building: नए संसद भवन के शुरू होने के बाद बेशक कामकाज में सहूलियत हो जाएगी लेकिन पुरानी और मौजूदा संसद स्व-शासन की दिशा में शुरुआती कदमों से लेकर स्वतंत्रता की गौरवशाली प्राप्ति और बाद में राष्ट्र के एक परमाणु शक्ति के रूप में विकास का साक्षी रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. आज हम आपको पुराने संसद भवन से जुड़े दस अहम किस्से साझा करने जा रहे हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/1ZxhDRN
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/1ZxhDRN
पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का निधन, वर्कआउट के बाद आया हार्ट अटैक, वॉशरूम में मिला शव
एक्स मिस्टर इंडिया और जाने- माने बॉडीबिल्डर प्रेमराज अरोड़ा (42) का निधन हो गया है. वर्कआउट के बाद आए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उन्होंने 2014 में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीता था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/H5SvjZF
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/H5SvjZF
पढ़ें सौरभ राय की वो चुनिंदा कविताएं, जो खत्म होने के बाद भी मस्तिष्क में चलती रहेंगी
हाल ही में सौरभ का कविता संग्रह 'काल बैसाखी' प्रकाशित हुआ है. यह कविता संग्रह वाणी प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. संग्रह में मौजूद हर कविता कोई ना कोई अनोखी कहानी कहती है. हर कविता किसी कहानी की तरह खत्म होती है और कविता की अंतिम दो पंक्तियां आपको रोक देती हैं थोड़ी देर के लिए और उसके बात मस्तिष्क पूरी कविता को फिर से दोहराता है और अंत की दो पंक्तियां आंखों के सामने उसी तरह ठहरी हुई होती हैं. हर कविता में शब्द और घटनाएं एक दूसरे से इस तरह जुड़े होते हैं, कि जब तक आप कोई नई कविता नहीं पढ़ते, पुरानी कविता दिमाग में अपनी उपस्थिति बनाये रहती है..
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/o09xtYn
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/o09xtYn
जापान के करीब रूसी वायु सेना के टोही विमानों ने भरी उड़ान, लड़ाकू विमानों को आते देख वापस भागे
तोक्यो: रूस के टोही विमानों ने जापानी तट के करीब उड़ान भरी। इसे देख जापान ने अपने लड़ाकू विमानों को तुरंत उस इलाके में गश्त के लिए भेज दिया। जापानी लड़ाकू विमानों को आते देख रूसी टोही विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में वापस चला गया। जापान ने बताया कि रूस की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाले विमानों ने गुरुवार को जापान सागर में काफी अंदर तक घुस आए थे। जापानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एक रूसी विमान ने जापान के उत्तर से नीचे अपने पश्चिमी तट के साथ उड़ान भरी, वहीं दूसरे ने इसके ठीक विपरीत रास्ता अपनाया।
जापान ने लड़ाकू विमानों को किया तैनात
जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी टोही विमानों को आते देख जापानी सेल्फ डिफेंस फोर्स की उत्तरी वायु सेना कमांड और दूसरी इलाकों के लड़ाकू विमानों को तुरंत एयरबॉर्न किया गया। इन लड़ाकू विमानों को आते देख रूसी टोही विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा के अंदर चले गए। जापान ने दावा किया है कि इस दौरान उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया गया, हालांकि माहौल को देख सतर्कता के लिए तुरंत ही लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया।जेलेंस्की के जापान दौरे के बाद हुई घटना
जापान ने इस घटना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। यह घटना जापान में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के शामिल होने के कुछ दिनों बाद हुई है। जापान ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस पर प्रतिबंधों का समर्थन किया था। जापान लगातार रूस के खतरे को दुनिया के सामने उठाता रहा है। जापान की नई रक्षा नीति में भी एशिया में रूस की सैन्य शक्ति और चीन के साथ दोस्ती को एक बड़ा खतरा बताया गया है।क्वाड की बैठक के बाद भी उड़े थे रूसी विमान
पिछले साल मई में तोक्यो में अमेरिका के नेतृत्व वाले क्वाड समूह की बैठक के तुरंत बाद चीनी और रूसी लड़ाकू विमानों ने जापान के पास संयुक्त उड़ानें भरीं थी। हाल में ही रूस ने जापान सागर में मिसाइलों का भी परीक्षण किया और सैन्य अभ्यास भी आयोजित किया है। रूस जापान को एक शत्रुतापूर्ण देश मानता है। रूस की इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई दूसरे नाटो देश शामिल हैं। रूस और जापान कुरील द्वीप समूह को लेकर भी एक दूसरे से उलझे हुए हैं।from https://ift.tt/l5LGIU8
Wednesday, May 24, 2023
Nicholas Gray, 86, Dies; Paired Hot Dogs With Papaya to Make a Landmark
By BY ALEX TRAUB from NYT New York https://ift.tt/XI3FfEk
Opinion: नई संसद में सेंगोल- पीएम मोदी की एक और ऐतिहासिक पहल
दरअसल 'सेंगोल’ शब्द तमिल शब्द "सेम्मई" से लिया गया है, जिसका अर्थ है "नीति परायणता". इस चांदी के सेंगोल पर सोने की परत है. ऊपर नंदी विराजमान है. यह पांच फीट लंबा है. इतिहास, परंपरा, धर्म, सत्य,और न्याय के इस प्रतीक सेंगोल को कई नेताओं की मौजुदगी में 1947 में 14 अगस्त की रात पंडित नेहरू को भी दिया गया था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YfMLrmk
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YfMLrmk
नए संसद के उद्घाटन के बहिष्कार को NDA ने बताया 'संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान', समारोह में शामिल होगी YSRC और बीजेडी
New Parliament Inauguration: एनडीए गठबंधन में शामिल 14 दलों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में विपक्षी दलों से बहिष्कार के फैसले की निंदा करते हुए उनसे पुनर्विचार करने का आग्रह किया. NDA के बयान में कहा गया है, 'यह केवल अपमानजनक नहीं है, यह हमारे महान राष्ट्र के लोकतांत्रिक लोकाचार और संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान है.'
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Xqu5Sb0
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Xqu5Sb0
UP के सीतापुर में भयानक हादसा, यात्री वैन पलटने से तीन लोगों की मौत
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक यात्री वैन के पलट कर डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिधौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यदुवेंद्र यादव ने कहा कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले का निवासी एक परिवार लखनऊ से लौट रहा था, तभी उनका वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया।सीओ ने बताया कि विजय कुमारी (50), उनके दामाद बबलू (30) के साथ 30 साल के वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रामसहाय और उनके दो बेटे नागेश्वर और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीतापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
from https://ift.tt/FnD9IcZ
3 Smart Techniques for Better (and Beautiful) Strawberry Desserts
By BY MELISSA CLARK from NYT Food https://ift.tt/9wfPAXY
Tuesday, May 23, 2023
डॉट बॉल की जगह पहले क्वालीफायर में क्यों दिखे पेड़? जानकर BCCI के लिए बढ़ जाएगी मन में इज्जत
नई दिल्ली: () के प्लेऑफ की शुरुआत हो गई है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीजन का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) से बीच खेला गया बीसीसीआई ने प्लेऑफ को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। प्लेऑफ के दौरान फेंकी गई हर डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाएंगे। यह बोर्ड की एक बड़ी पहल है और इससे दुनिया भर के लोगों में जागरूकता भी फैलेगी।
क्वालीफायर-1 में 84 डॉट बॉल
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में गेंदों ने 84 डॉट गेंदें फेंकी। अब बीसीसीआई 42000 पेड़ लगाएंगी। मैच में सबसे ज्यादा 12 डॉट गेंदें चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने फेंकी। वहीं तुषार देशपांडे की 11 गेंदें डॉट रहीं।फाइनल में पहुंची चेन्नई
रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया। गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया।गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।from https://ift.tt/GVBat34
DeSantis Set to Announce 2024 Run on Twitter With Elon Musk
By BY SHANE GOLDMACHER, MAGGIE HABERMAN, RYAN MAC AND NICHOLAS NEHAMAS from NYT U.S. https://ift.tt/ZD9pIuH
Opinion: कई मायनों में अहम है सिडनी से पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सिडनी से दिया गया संदेश कई मायनों में अहम है. पीएम मोदी की 4 दिनों में 3 देशों की यात्रा में 40 बैठकें हुईं. हर दिन और हर मौके पर पीएम मोदी ने उस पल को ऐतिहासिक बना दिया जिसके वे साक्षी बने.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/WNIQh1q
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/WNIQh1q
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 88 लाख के 14 सोने के बिस्कुट किए जब्त
नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में 14 गोल्ड का बिस्कुट भी बरामद किया है। जिसका कुल वजन 1 किलो 633 ग्राम है। जिसकी कीमत 88 लाख 41 हजार से ज्यादा आंकी जा रही है। कस्टम के एडिशनल कमिश्नर ने इस गोल्ड तस्करी के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम की टीम ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान इस गोल्ड तस्कर को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। यह हवाई यात्री डोमेस्टिक टर्मिनल T-2 पर पहुंचा था। वहां से वह अराइवल हॉल के टर्मिनल 3 पर पहुंच गया।कस्टम की टीम ने उस हवाई यात्री के लगेज की बारीकी से जांच की। साथ ही उसका पर्सनल भी चेक किया। जिसमें फिर 14 गोल्ड के बिस्कुट बरामद किए गए। इसके बाद कस्टम की टीम ने आला अधिकारियों को सूचना दी। जांच के बाद कस्टम की टीम ने सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के 14 बिस्कुट को जप्त कर लिया है। साथ ही कस्टम एक्ट 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम के अनुसार पकड़ा गया हवाई यात्री भारत का नागरिक है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, की यह गोल्ड की खेप कहां से लाता था और आगे कहां सप्लाई करता है।
from https://ift.tt/zvDFn24
We Can Keep Plastics Out of Our Oceans
By Unknown Author from NYT Opinion https://ift.tt/C5kYyZx
Monday, May 22, 2023
After the Warhol Decision, Another Major Copyright Case Looms
By BY MATT STEVENS from NYT Arts https://ift.tt/LBxpP56
कर्नाटक में मुसलमानों का आरक्षण बहाल करें, मौलाना मदनी ने कांग्रेस को चुनावी वादा दिलाया याद
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) को कर्नाटक (Karnataka) में मुसलमानों का आरक्षण बहाल कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कड़े रुख और बजरंग दल व ऐसे ही अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा सराहनीय है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/W6SwtZL
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/W6SwtZL
पायलट के मुद्दों को मिला शेखावत का समर्थन, जानें इशारों में वसुंधरा राजे को लेकर क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री
जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पायलट के आंदोलन से भाजपा में पहले से ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने भी पायलट की मांग को लेकर समर्थन दिया है। शेखावत ने इस बयान के माध्यम से वसुंधरा राजे पर बिना नाम लिए निशाना लगाया है। शेखावत के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है। इस दौरान शेखावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी चाहिए। चाहे यह भ्रष्टाचार किसी ने भी किया हो। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। शेखावत के इस बयान को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। वही इस बयान से भाजपा में भी उथल-फुथल मच गई हैं।
भ्रष्टाचार मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
शेखावत ने सचिन पायलट के मुद्दों को जायज बताया। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं। किसी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का आरोप है, तो जांच होनी चाहिए। इस दौरान न तो पॉलिटिकल कारण के चलते जांच रोकनी चाहिए। न हीं पॉलीटिकल द्वेषता से जांच करनी चाहिए। केवल भ्रष्टाचार मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर गजेंद्र सिंह ने भी भ्रष्टाचार किया है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए वसुंधरा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला है, तो उस पर भी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे को ढकने का प्रयास करते हैं तो, यह लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने का प्रयास है।गहलोत के कारण कांग्रेस के कई नेताओं का अस्तित्व खत्म
इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम को घेरते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नाथूराम मिर्धा, रामनिवास मिर्धा, परसराम मदेरणा, राम सिंह बिश्नोई, पूनमचंद विश्नोई जैसे कई दिग्गज नेता थे। लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने इन सभी राजनेताओं का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि जोधपुर में उनके बेटे की हार को लेकर गहलोत के मन में बहुत बड़ी पीड़ा है। पहली बार राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत को किसी ने चुनौती दी है।राजनीतिक द्वेषता के चलते मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला
शेखावत ने कहा कि जोधपुर में उनकी बेटे की हार से सीएम अशोक गहलोत बौखलाए हुए हैं। इसके चलते मेरे खिलाफ सत्ता और एजेंसियों का दुरुपयोग कर मामले दर्ज किए गए। ऑडियो वायरल होने के मामले में मेरे खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। इनमें दो एसीबी में और दो एसओजी में मामले दर्ज हैं। इस दौरान राजनीतिक द्वेषता के चलते मेरे खिलाफ राष्ट्रद्रोह का भी मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन मीडिया में इसको लेकर बवाल होने के बाद चुपचाप उन्होंने राष्ट्रद्रोह का मुकदमा वापस ले लिया। आखिर ये क्या है।वॉइस सैंपल के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि संजीवनी मामले में वर्ष 2020 में मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसको 3 साल हो चुके हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बार-बार मेरे वॉइस सैंपल को लेकर बयान दे रहे हैं। जबकि इन 3 सालों में मेरे वॉइस सैंपल के लिए न तो किसी एजेंसी का कोई नोटिस आया है। न ही किसी ने मुझसे संपर्क किया। वॉइस सैंपल मामले को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट में भी अपील की। लेकिन हाईकोर्ट ने इस बात को खारिज कर दिया कि वॉइस सैंपल दिया जाए। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बार-बार अनावश्यक रूप से वॉइस सैंपल को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं।संजीवनी मामले में शेखावत ने सरकार पर ही उठा दिए सवाल
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने संजीवनी घोटाले के मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि संजीवनी घोटाले को लेकर मेरा सोसाइटी से कोई संबंध नहीं है। न हीं मेरे परिवार का कोई सदस्य सोसाइटी में है। हां यह जरूर है कि मैं संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी के मालिक को जानता हूं। लेकिन किसी से जान पहचान करना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने संजीवनी मामले में सरकार पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने तो हर साल क्रेडिट सोसाइटी के खातों को सर्टिफाइड किया है। आखिर सरकार की भी कोई जिम्मेदारी तो बनती है। फिर कांग्रेस सरकार के होते हुए यह गड़बड़ी क्यों हुई।from https://ift.tt/MK1nTGR
Erdogan Secures Endorsement of Former Rival for President
By BY BEN HUBBARD AND GULSIN HARMAN from NYT World https://ift.tt/hi8YGu7
गुजरात ATS ने अलकायदा मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, अहमदाबाद से 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार, बनवा रखे थे जाली पैन-आधार
4 Bangladeshi Nationals Arrested in Ahmedabad: गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने अल-कायदा के एक ‘‘मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं. अल-कायदा के चार कथित सदस्यों की पहचान मोहम्मद सोजिब, मुन्ना खालिद अंसारी, अजहरुल इस्लाम अंसारी और मोमिनुल अंसारी के रूप में हुई है. वह अवैध रूप से अहमदाबाद में रह रहे थे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TOj7vRN
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TOj7vRN
Sunday, May 21, 2023
Start-Ups Bring Silicon Valley Ethos to a Lumbering Military-Industrial Complex
By BY ERIC LIPTON from NYT U.S. https://ift.tt/OTJ5izv
Onstage in ‘An American Tail,’ a Family’s Jewishness Comes to the Fore
By BY MARC TRACY from NYT Theater https://ift.tt/1RzvwIX
Una estampida en un estadio de fútbol en El Salvador deja a 12 personas muertas
By BY EDUARDO MEDINA from NYT En español https://ift.tt/ijvAWNf
Vande Bhart: पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर गिरी पेड़ की शाखाएं, ट्रेन का शीशा टूटा, कोई हताहत नहीं
ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को आंधी के दौरान पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पेड़ की शाखाएं गिर गईं, जिससे इसका शीशा टूट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेड़ की शाखाएं ट्रेन के ‘पेंटोग्राफ’ में फंस गईं, जिससे ट्रेन का संचालन बाधित हुआ.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/hGrc8Mj
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/hGrc8Mj
देश के लिए जान हाजिर है... लालकिले से युवा PM राजीव गांधी का वो अंतिम भाषण
नई दिल्ली: देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। आज से 32 साल पहले श्रीपेंरबदूर में धमाके में उनकी मौत हो गई थी। उनकी हत्या की साजिश की कहानी तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं। लेकिन क्या आपको पता है अपनी मौत से पहले ही उन्होंने लालकिले की प्राचीर से दिए भाषण में कहा था कि देश के लिए उनकी जान भी चली जाए, तो उन्हें कोई गम नहीं है। 15 अगस्त 1989 को उन्होंने ये ऐतिहासिक भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को हम टूटने नहीं देंगे। देश के लिए जान हाजिर है। हम कोई भी कुर्बानी के लिए तैयार हैं। 'भारत को हम कमजोर नहीं होने देंगे'राजीव गांधी का लालकिले से दिया गया भाषण आज भी याद किया जाता था। उन्होंने कहा, 'देशद्रोहियों ने इंदिरा जी को तो भारत के लोगों से ले लिया। उन्होंने मेरी मां मुझसे छीन ली। लेकिन मैंने संकल्प लिया कि मैं उन्हें कामयाब नहीं होने दूंगा। हम देश टूटने नहीं देंगे। चाहे कोई भी कीमत देनी पड़े चाहे कोई भी कुर्बानी देने की जरूरत हो। वो कुर्बानी हम देने को तैयार होंगे। लेकिन भारत को हम कमजोर नहीं होने देंगे। भारत को टूटने नहीं देंगे।''देश के लिए जान हाजिर है, देश के लिए कोई भी कुर्बानी हाजिर है'इंदिरा गांधी को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'अगर मेरी मां ने इंदिरा जी ने मुझे कुछ सिखाया तो ये सिखाया था कि देश के लिए कोई भी कुर्बानी कम है। चाहे कैसी भी कुर्बानी का सामना करना पड़े, चाहे कैसे भी मुश्किलों का सामना करने, चाहे देश के लिए जान देनी पड़े... देश के लिए जान हाजिर है, देश के लिए कोई भी कुर्बानी हाजिर है।'कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या?पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में एक तमिल नक्सलवादी संगठन एलटीटीई ने कराई थी। वो विमान से रात 8.20 बजे मद्रास एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से बुलेटप्रूफ कार से श्रीपेरंबदूर पहुंचे। रात 10.10 बजे राजीव गांधी श्रीपेरंबदूर पहुंच गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पहले राजीव गांधी पुरुषों से मिले इसके बाद स्वागत में खड़ी महिलाओं के पास पहुंचे। तभी एक महिला ने उन्हें चंदन का हार दिया और पैरों को छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश की। तभी वहां भयानक विस्फोट हो गया और मौके पर ही राजीव गांधी की मौत हो गई। राजीव गांधी के शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। यह हमला भारतीय राजनीति और सामाजिक जीवन में गहरा प्रभाव डाला। इस हमले के आरोप में एलटीटीई के सदस्य मुरुगन अन्तगुरु समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
from https://ift.tt/84VCART
Ukraine tries to dispel Russia’s claims in Bakhmut, saying it controls a small part of the city.
By BY MATTHEW MPOKE BIGG from NYT World https://ift.tt/PXOB5Fe
Saturday, May 20, 2023
बीजेपी नेता की बेटी का मुस्लिम से होना था विवाह, इतना विरोध हुआ कि कार्यक्रम रद्द
देहरादून: बीजेपी नेता यशपाल बेनाम () की बेटी का 28 मई को एक मुसलमान युवक के साथ होने वाला विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है। मीडियाकर्मियों से यहां बातचीत में पूर्व विधायक और और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह मुसलमान युवक के साथ उसका विवाह कराने को राजी हो गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर इसे लेकर हुई प्रतिक्रिया के मद्देनजर फिलहाल तय विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।उन्होंने कहा, ‘जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए वधू और वर पक्ष के परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाना शोभा नहीं देता। माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं।’पिछले दिनों बेनाम की पुत्री मोनिका तथा उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मोहम्मद मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।वहीं, मोनिस के पिता रईस ने 28 मई को होने वाले विवाह कार्यक्रम रद्द होने की कोई वजह नहीं बताई। वहीं, शुक्रवार को हिंदुवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद, भैरव सेना और बजरंग दल ने कोटद्ववार, पौड़ी में शादी के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेनाम का पुतला भी फूंका था। विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने ऐसे विवाह को गलत बताते हुए कहा, ‘बेनाम की पुत्री को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए।’ पहले बेनाम यह अन्तरधार्मिक विवाह कार्यक्रम पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया मैदान में आयोजित करना चाहते थे, स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इसका विरोध किया।
from https://ift.tt/o9FZlCb
Martin Amis, Acclaimed Author of Bleakly Comic Novels, Dies at 73
By BY DWIGHT GARNER from NYT Books https://ift.tt/To5wSX0
सिद्धारमैया ने शपथ लेते ही लागू की 5 गारंटी, किन्हें मिलेगा लाभ और कितना पड़ेगा राज्य पर बोझ
Chief minister siddaramaiah: सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं. शपथ लेने के बाद सिद्धारमैया ने विधान सभा में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि हमने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कांग्रेस की 5 गारंटी को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादे हमने जनता से किए हैं वह पूरे किए जाने का काम करेंगे. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JLqrxTg
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JLqrxTg
नोटबंदी तो हो गई अब 2024 में वोटबंदी होगी... CBI पूछताछ के बाद TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का PM मोदी पर निशाना
कोलकाता: सीबीआई के अधिकारियों ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी से छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। CBI पूछताछ के बाद बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा अब 2024 में वोटबंदी होने वाला है। 2016 में मोदी जी ने 50 दिन का समय मांगा था, आज 7 साल हो गए हैं, क्या कालाधन खत्म हुआ? आज CBI दफ्तर पहुंचने से पहले बनर्जी ने एजेंसी को एक पत्र लिखकर हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के अपने फैसले की जानकारी दी, जिसमें अदालत ने सीबीआई और ईडी को उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी है। 'बंदूक RBI के कंधे से चलेगी, प्रधानमंत्री के कंधे से नहीं'TMC नेता ने कहा, सीबीआई ने मुझे तलब किया है, क्योंकि बीजेपी चाहती हैं कि जनसंपर्क अभियान बंद हो। अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई पूछताछ के बारे में कहा कि ‘दिल्ली के आकाओं’ का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा, इसलिए निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, 'अब 2024 में वोटबंदी होने वाला है। 2016 में मोदी जी ने 50 दिन का समय मांगा था, आज 7 साल हो गए हैं, क्या कालाधन खत्म हुआ? अब RBI 2000 रुपए बंद कर रहा है... उन्होंने इस बार खुद नहीं बोला बल्कि RBI से बुलवाया। बंदूक RBI के कंधे से चलेगी, प्रधानमंत्री के कंधे से नहीं। नोटबंदी करने से कुछ नहीं होगा। जो कर्नाटक में हुआ वह 2024 में फिर होगा। आप 10 साल से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। रास्ते में 140 लोग मर गए उसका ज़िम्मेदार कौन है? देश के प्रधानमंत्री हैं।'स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर हुई पूछताछसूत्रों के अनुसार, समझा जाता है कि सीबीआई अधिकारियों ने टीएमसी नेता से सवाल किया कि स्कूल भर्ती घोटाले के एक आरोपी कुंतल घोष ने क्यों आरोप लगाया है कि उन पर उनका नाम लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। माना जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें घोष के बयान के पीछे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। टीएमसी नेता बनर्जी का नाम घोटाले में एक आरोपी कुंतल घोष द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत में सामने आया था। घोष ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसियां उन पर भर्ती घोटाले में उनका (अभिषेक बनर्जी का) नाम लेने का दबाव बना रही हैं। बनर्जी ने सीबीआई को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं शुरू से कहता रहा हूं कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि यह नोटिस मुझे 19 मई 2023 की दोपहर भेजा गया, जिसमें मुझे 20 मई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता में आपके कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है, मुझे इसका अनुपालन करने के लिए पूरे एक दिन का भी वक्त नहीं दिया गया।’ इस बात पर जोर देते हुए कि वह पश्चिम बंगाल के लोगों से जुड़ने के लिए दो महीने की लंबी राज्यव्यापी यात्रा पर हैं...अभिषेक ने कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच में पूर्ण सहयोग करने के लिए समन का अनुपालन करने का फैसला किया है। ईडी भी कर रही है जांचउन्होंने लिखा कि वह ‘भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक विशेष अनुमति याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें दिनांक 18 मई 2023 के आदेश (कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पारित) को चुनौती दी जाएगी।’ इससे पहले सुबह इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शीर्ष नेताओं के करीबी सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर स्कूल नौकरी घोटाले संबंधी अपनी जांच के सिलसिले में छापा मारा। 'कालीघाट के चाचा' के घर छापाकेंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ‘कालीघाट एर काकू’ (कालीघाट के चाचा) के नाम से महशहूर भद्र के बेहाला स्थित आवास पर छापा मारा गया। पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी और सहायताप्राप्त स्कूलों में की गई कथित अवैध नियुक्तियों में संलिप्तता के संबंध में भद्र 15 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे। सीबीआई घोटाले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, जबकि ईडी स्कूलों में भर्ती में कथित अनियमितताओं में धन के लेनदेन की जांच कर रही है। बनर्जी पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा में जनसम्पर्क कर रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा भेजे गए समन पर वापस कोलकाता जा रहे हैं।
from https://ift.tt/zcEZsD8
In Flood-Stricken Area of Italy, Residents Fear This Won’t Be the Last of It
By BY GAIA PIANIGIANI AND ELISABETTA POVOLEDO from NYT World https://ift.tt/zlAXwNm
Friday, May 19, 2023
'सिंधिया को मिस कर रहा, बजरंग दल पर पाबंदी बेमानी' पार्टी लाइन से हटकर बोले दिग्विजय के भाई
भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने अपने भाई और पार्टी पर कटाक्ष किया है। चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राष्ट्र विरोधी नहीं है, लिहाजा उस पर प्रतिबंध लगाने की बातें करना बेमानी है। लक्ष्मण ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक से भी अधिक सीटें मिलेंगी। कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी। कांग्रेस विधायक ने द केरल स्टोरी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि केरल में साल 1975 से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। मध्य प्रदेश में आम आदमी की उपस्थिति पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। यह लोग बहुत ज्यादा वोट नहीं ले पाएंगे। जय आदिवासी संगठन (जयस) के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि जयस कांग्रेस के साथ ही रहेगा।
मैं सिंधिया को मिस करता हूं- लक्ष्मण सिंह
इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर जाने पर लक्ष्मण ने कहा कि सिंधिया को कभी मैंने गद्दार नहीं कहा, मैं सिंधिया को मिस करता हूं, वह एक अच्छे नेता थे। पार्टी छोड़ने का निर्णय उनका व्यक्तिगत था।सिंधिया और उनके समर्थकों की जीत असंभव- लक्ष्मण
लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा चुनाव 2023 में ग्वालियर, चंबल बेल्ट में सिंधिया और सिंधिया समर्थकों की जीत असंभव है। हालांकि उनके लोगों को इस बार टिकट मिलना भी काफी मुश्किल है। अपने भाई दिग्विजय सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास दिग्विजय सिंह और कमल नाथ का चेहरा है। यही लोग स्टार प्रचारक होंगे। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस बार जनता बीजेपी से नाराज है। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। दीपक जोशी के कांग्रेस में आने पर उन्होंने कहा कि दीपक जोशी चाहें तो शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।कर्नाटक से भी ज्यादा सीटें आएंगी
लक्ष्मण सिंह ने यहां कमलनाथ की तारीफ की वहीं उन्होंने कहा कि कई भाजपाई मेरे संपर्क में हैं, जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कमल नाथ देश की राजनीति करने वाले नेता हैं और उनके अच्छे मैनेजमेंट से फिर प्रदेश में सरकार बनेगी। रिपोर्ट: दीपक रायfrom https://ift.tt/uAPzBHy
‘Only a plus’: Many Kyiv residents say Zelensky’s overseas trips benefit Ukraine.
By BY NATALIA YERMAK from NYT World https://ift.tt/7nhuMeV
Sau Baat Ki Ek Baat : INS Kolkata पर उतरा सबसे Strong Helicopter | Romeo Helicopter | News18
Sau Baat Ki Ek Baat : INS Kolkata पर उतरा सबसे Strong Helicopter | Romeo Helicopter | News18 Here, the Romeo helicopter of the Indian Navy landed for the first time on the indigenous destroyer INS Kolkata. India has bought these powerful helicopters from Americaइधर भारतीय नौसेना के रोमियो हेलिकॉप्टर ने स्वदेशी डेस्ट्रॉयर INS कोलकाता पर पहली बार लैंडिंग की। ये ताक़तवर हेलिकॉप्टर भारत ने अमेरिका से ख़रीदे हैं
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/MDCnyJg
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/MDCnyJg
कर्नाटक में बीजेपी हारी, कांग्रेस आई लेकिन इससे क्या होगा... महाराष्ट्र में बोले KCR, विपक्षी एकता में दरार?
नांदेड़: कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस शपथग्रहण की तैयारी कर रही है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया। हालांकि कई लोगों को इनवाइट नहीं किया गया है जिसमें बीएसपी प्रमुख मायावती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल हैं। केसीआर को शपथग्रहण में न बुलाने के पीछे राजनीतिक टकराव की बात सामने आ रही है। केसीआर लंबे समय से थर्ड फ्रंट की पैरवी कर रहे हैं।अब केसीआर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना सीएम ने कर्नाटक चुनाव पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, 'हाल के कर्नाटक चुनावों में बीजेपी हार गई और कांग्रेस सत्ता में आई। लेकिन, वहां भी कुछ नहीं बदलेगा। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों ने खुद को बदला और अपने पिछले अनुभवों के साथ आगे बढ़े। ये देश जो कभी हमसे पीछे थे, अब हमसे आगे निकल गए हैं।'
केसीआर का कांग्रेस पर तंज?
केसीआर ने कांग्रेस को लेकर यह तंज कसा है और इशारे में कहा है कि कांग्रेस के आने से भी कर्नाटक में बदलाव नहीं होगा। केसीआर का बयान ऐसे समय पर आया है जब कर्नाटक चुनाव के नतीजों से विपक्षी दल उत्साहित हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में भी एक साल का वक्त बचा है।तेलंगाना में इस साल चुनाव
तेलंगाना में इस साल चुनाव हैं जहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला केसीआर की पार्टी बीआरएस से है। पिछले चुनाव में कांग्रेस यहां दूसरे नंबर की पार्टी थी। केसीआर को 47.4 फीसदी वोटों के साथ 88 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को 28.7 फीसदी वोटों के साथ 19 सीटें। के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के 45,000 से अधिक गांवों में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का विस्तार करने के लिए महीने भर के कार्यक्रम की शुरुआत की। राव ने नांदेड़ में 'पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के बीआरएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।from https://ift.tt/Dg5NjRH
The Pentagon says an accounting mistake has freed up $3 billion more for Kyiv.
By BY KAROUN DEMIRJIAN, EDWARD WONG AND ERIC SCHMITT from NYT World https://ift.tt/FulHemY
Thursday, May 18, 2023
Peter Thiel Is Latest Billionaire Said to Have Met With Jeffrey Epstein
By BY MATTHEW GOLDSTEIN AND RYAN MAC from NYT Business https://ift.tt/gs9fYt8
कुछ ना कुछ गलत हो रहा है... जहीर खान ने खोल दी भारतीय तेज गेंदबाजों के फिटनेस की पोल
नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वह इस बात को लेकर ‘हैरान’ हैं कि कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें’ लग रही हैं। कई महीनों से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटों के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। चाहर ने मौजूदा आईपीएल में वापसी की लेकिन पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच में कुछ मैच नहीं खेल पाए जबकि प्रसिद्ध को पीठ से संबंधित परेशानी हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। जहीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं। आपने गेंदबाजों का जिक्र किया लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं। यह मेरी समझ से परे है और निश्चित तौर पर इसका संयोजन से कुछ लेना-देना है।' उन्होंने कहा, 'कुछ चीजों को ध्यान से देखने की जरूरत है कि वे पूरे सत्र में क्या कर रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग और उनके आराम से उबरने का अनुपात और बहुत सारी अन्य चीजें।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'सिर्फ एक शब्द (वर्णन करने के लिए) में बताना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में क्या चल रहा है, लेकिन मैं कहूंगा कि हां, कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी चोट लग रही हैं।' लेकिन जहीर इस आईपीएल में अन्य दो प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, 'उन्हें खेलते हुए देखना शानदार है। उन्होंने चीजों को सरल रखा है, कुछ ऐसा जो आवश्यक है। मैं कहूंगा कि यह पावरप्ले में खेलने का सही तरीका है और यह देखना बहुत अच्छा है कि गेंदबाज (उनके जैसे) इस तरह के उदाहरण पेश कर रहे हैं, चीजों को सरल रख रहे हैं और प्रारूप की जटिलताओं में नहीं फंस रहे।' जहीर ने कहा कि शमी और सिराज के लिए व्यस्त आईपीएल का उनके कार्यभार पर ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी करनी होती है। भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। इससे पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को संभालने और इस्तेमाल करने के तरीके पर असंतोष व्यक्त किया जिनकी गति ने सभी को प्रभावित किया है। जहीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी द्वारा अच्छी तरह से संभाला नहीं गया है। सनराइजर्स उनकी सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे और यह स्पष्ट है।' मुंबई इंडियंस के क्रिकेट विकास के वैश्विक प्रमुख जहीर ने कहा कि स्ट्राइक तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, 'जब आप मुंबई इंडियंस के बारे में बात करते हैं और जब आप देखते हैं कि सत्र चला है तो यह एक आसान सत्र नहीं रहा है (क्योंकि) पहले बुमराह और फिर जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए। यह गेंदबाजी के लिहाज से कठिन सत्र रहा है लेकिन बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है- मैं इसे इसी तरह देखता हूं।'
from https://ift.tt/F4Bmf53
How Did This Pasta End Up in the Woods? Students Share Their Theories.
By BY THE LEARNING NETWORK from NYT The Learning Network https://ift.tt/oKP3czN
जापान के हिरोशिमा में होने वाला G7 शिखर सम्मेलन इतना महत्वपूर्ण क्यों? जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
तोक्यो: दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्रों में से सात के नेता इस सप्ताह के अंत में द्वितीय विश्व युद्ध में परमाणु हमले का शिकार हुए हिरोशिमा में बैठक करेंगे। इस बैठक को G7 के नाम से जाना जाता है। यूक्रेन युद्ध के दौरान बढ़ते परमाणु हमले के खतरे के बीच हिरोशिमा में बैठक दुनिया के लिए होने वाली तबाही का एक प्रतीकात्मक संकेत भी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चीन, रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती आक्रामकता, तेल और गैस के दाम, ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो सकती है।
G7 के लिए हिरोशिमा को क्यों चुना गया
पूरी दुनिया इस समय गंभीर सुरक्षा संकट का सामना कर रही है। रूस यूक्रेन युद्ध और उत्तर कोरिया की हठधर्मिता के कारण परमाणु हमले का खतरा बना हुआ है। ऐसे में G7 की बैठक एक ऐसे शहर में हो रही है, जो परमाणु हमले का शिकार हो चुका है। बैठक वाली जगह से हिरोशिमा का शांति स्मारक संग्रहालय ज्यादा दूर नहीं है। यहां दर्जनभर घड़ियां प्रदर्शित हैं, जिनमें से कई अब भी सुबह 8.16 बजे रुकी हैं। 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर सुबर 8.16 मिनट पर परमाणु हमला किया था। शुरुआती विस्फोट में 70,000 लोग मारे गए थे और दसियों हज़ार अन्य लोगों को धीरे-धीरे जलने या जलने से मरने के लिए छोड़ दिया था।G7 शिखर सम्मेलन क्या है?
G7 सात प्रमुख औद्योगिक राष्ट्रों का एक अनौपचारिक समूह है। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। इसकी अध्यक्षता सात सदस्य देशों के बीच बारी-बारी से रहती है। इस साल जी-7 की अध्यक्षता जापान के पास है। इसमें । यूरोपीय संघ के दो प्रतिनिधि भी शामिल हैं। पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार, जी-7 की बैठक में कुछ गैर सदस्य राष्ट्रों के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता भी भाग लेते हैं। इस दौरान इन देशों के नेता आर्थिक नीति, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और लिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं।बैठक में कौन से बाहरी देशों के नेता आ रहे
इस वर्ष जी-7 की बैठक में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरोस, कुक आइलैंड्स, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। यह निमंत्रण जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के ग्लोबल साउथ और अमेरिका के विकासशील देशों तक पहुंचने की रणनीति के तहत दिए गए हैं। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन, विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व व्यापार संगठन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता है।G7 की प्रासंगिकता पर उठ रहे सवाल
G7 के बाहर के नेताओं को निमंत्रण सहयोगी और भागीदार देशों में सहयोग बढ़ाने के लिए हैं। हालांकि, वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में जी-7 देशों की हिस्सेदारी चार दशक पहले के लगभग 50 प्रतिशत से घटकर अब लगभग 30 प्रतिशत रह गई है। इससे चीन, भारत और ब्राजील जैसी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने भारी लाभ कमाया है। यही कारण है कि अब जी -7 की प्रासंगिकता और विश्व अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने में इसकी भूमिका के बारे में सवाल उठ रहे हैं।G7 के प्रमुख मुद्दे क्या हैं?
उम्मीद की जा रही है कि G7 की बैठक में सदस्य देशों के नेता यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की निंदा करेंगे। इसके साथ ही वे यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जारी रखने का संकल्प भी लेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जी-7 के सत्र में शामिल होंगे। इसके अलावा ताइवान के खिलाफ चीनी आक्रामकता पर भी चर्चा की जाएगी। सदस्य देश चीन की भी निंदा कर सकते हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी देश ताइवान को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है। इसके अलावा जी-7 देश चीन और रूस के खिलाफ ग्लोबल साउथ देशों को मदद का भी ऐलान कर सकते हैं। इनमें मित्र देशों के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और बुनियादी ढाँचे में अधिक सहायता प्रदान करने का भी ऐलान किया जा सकता है।from https://ift.tt/KXpQzvB
‘Master Gardener’ Review: Paul Schrader’s Solitary Man
By BY MANOHLA DARGIS from NYT Movies https://ift.tt/QWIJ5L0
Subscribe to:
Posts (Atom)