Sunday, May 14, 2023

चाहे हल्दीघाटी हो या गलवान, भारत का मस्तक कभी नहीं झुकेगा... औरंगाबाद से राजनाथ सिंह की हुंकार

औरंगाबाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजनाथ सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन और (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर) जेलेंस्की से बात की। उन्होंने जरूरत पड़ने पर(अमेरिकी राष्ट्रपति जो) बाइडन से भी बात की। युद्ध संक्षिप्त अवधि के लिए रुका और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र स्वदेश लौट सके।'औरंगाबाद में राजनाथ सिंह ने कहा, 'चाहे हल्दीघाटी हो या गलवान घाटी हो भारत का मस्तक ना कभी झुका है ना कभी झुकेगा... हम किसी को छेड़ते नहीं है, मगर कोई जब हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं यह हमारा संकल्प है।'

'महाराणा प्रताप ने घास से बनी रोटियां खाईं'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने यहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया, जो कोई और देश नहीं कर सका।' राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप के साहस और बलिदान और हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, 'महाराणा प्रताप ने घास से बनी रोटियां खाईं, लेकिन आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया।' राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान, भारत से हथियारों का निर्यात बढ़ कर अब 16,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो 2014 में 900 करोड़ रुपये था।


from https://ift.tt/a32yMIP

No comments:

Post a Comment