नांदेड़: कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस शपथग्रहण की तैयारी कर रही है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया। हालांकि कई लोगों को इनवाइट नहीं किया गया है जिसमें बीएसपी प्रमुख मायावती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल हैं। केसीआर को शपथग्रहण में न बुलाने के पीछे राजनीतिक टकराव की बात सामने आ रही है। केसीआर लंबे समय से थर्ड फ्रंट की पैरवी कर रहे हैं।अब केसीआर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना सीएम ने कर्नाटक चुनाव पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, 'हाल के कर्नाटक चुनावों में बीजेपी हार गई और कांग्रेस सत्ता में आई। लेकिन, वहां भी कुछ नहीं बदलेगा। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों ने खुद को बदला और अपने पिछले अनुभवों के साथ आगे बढ़े। ये देश जो कभी हमसे पीछे थे, अब हमसे आगे निकल गए हैं।'
केसीआर का कांग्रेस पर तंज?
केसीआर ने कांग्रेस को लेकर यह तंज कसा है और इशारे में कहा है कि कांग्रेस के आने से भी कर्नाटक में बदलाव नहीं होगा। केसीआर का बयान ऐसे समय पर आया है जब कर्नाटक चुनाव के नतीजों से विपक्षी दल उत्साहित हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में भी एक साल का वक्त बचा है।तेलंगाना में इस साल चुनाव
तेलंगाना में इस साल चुनाव हैं जहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला केसीआर की पार्टी बीआरएस से है। पिछले चुनाव में कांग्रेस यहां दूसरे नंबर की पार्टी थी। केसीआर को 47.4 फीसदी वोटों के साथ 88 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को 28.7 फीसदी वोटों के साथ 19 सीटें। के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के 45,000 से अधिक गांवों में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का विस्तार करने के लिए महीने भर के कार्यक्रम की शुरुआत की। राव ने नांदेड़ में 'पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के बीआरएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।from https://ift.tt/Dg5NjRH
No comments:
Post a Comment