Tuesday, May 23, 2023

डॉट बॉल की जगह पहले क्वालीफायर में क्यों दिखे पेड़? जानकर BCCI के लिए बढ़ जाएगी मन में इज्जत

नई दिल्ली: () के प्लेऑफ की शुरुआत हो गई है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीजन का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) से बीच खेला गया बीसीसीआई ने प्लेऑफ को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। प्लेऑफ के दौरान फेंकी गई हर डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाएंगे। यह बोर्ड की एक बड़ी पहल है और इससे दुनिया भर के लोगों में जागरूकता भी फैलेगी।

क्वालीफायर-1 में 84 डॉट बॉल

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में गेंदों ने 84 डॉट गेंदें फेंकी। अब बीसीसीआई 42000 पेड़ लगाएंगी। मैच में सबसे ज्यादा 12 डॉट गेंदें चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने फेंकी। वहीं तुषार देशपांडे की 11 गेंदें डॉट रहीं।

फाइनल में पहुंची चेन्नई

रुतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया। गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया।गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।


from https://ift.tt/GVBat34

No comments:

Post a Comment