Wednesday, May 31, 2023

सिद्धारमैया ने दो दिन बाद ही कैबिनेट में किया फेरबदल, जानिए अब किसे कौन सा विभाग मिला

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को कैबिनेट फेरबदल का ऐलान किया। सीएम सिद्धारमैया ने वित्त, कैबिनेट मामले, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग, इंटेलिजेंस और सूचना समेत उन विभागों को अपने पास रखा जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं। इसके अलावा एमबी पाटिल को बड़े एवं मध्यम उद्योग विभाग के साथ बुनियादी ढांचे का विकास विभाग सौंपा गया। इसके अलावा कांग्रेस के नैशनल चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज के अलावा आईटी और बीटी विभाग सौंपा गया है।एमबी पाटिल और खरगे को क्या विभाग मिला?इससे पहले एमबी के पास केवल बड़े व मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी थी। जबकि प्रियांक के पास ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग था। सिद्धारमैया ने रविवार देर रात को ही अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभाग बांटा था। शनिवार को 24 मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की शपथ ली थी। उससे पहले केवल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत 10 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली थी।


from https://ift.tt/qrA1G8E

No comments:

Post a Comment