Saturday, May 27, 2023

IPL 2023 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, चैंपियन को छोड़िए हारने वाली टीमों पर भी होगी धनवर्षा

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल 28 मई यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस () के बीच खेला जाएगा। 2008 में शुरू हुई आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में शामिल हो गई है। पहले सीजन में विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम 2.4 करोड़ रुपये अपने घर ले गई थी। आज 15 साल बाद विजेता टीम की प्राइज मनी 4 गुणा से ज्यादा बढ़ चुकी है।

46.5 करोड़ कुल प्राइज मनी

आईपीएल 2023 की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये है। स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में जो भी टीम खिताब अपने नाम करेंगी, उसे 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम के हिस्से में 13 करोड़ रुपये जाएंगे। तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं, किसे कितने पैसे मिलेंगे।आईपीएल 2023 की प्राइज मनी ()चैंपियन- 20 करोड़ रुपयेउपविजेता- 13 करोड़ रुपयेतीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये(लखनऊ सुपर जायंट्स)ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपयेपर्पल कैप- 15 लाख रुपयेइमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपयेमोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपयेगेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपयेसुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

कौन बनेगा चैंपियन?

4 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी भिड़ंत है। यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच भी माना जा रहा है। ऐसे में चेन्नई उन्हें फेयरवेल गिफ्ट देने के लिए पूरा जोर लगाएगी। दूसरी तरफ अपना दूसरा ही सीजन खेल रही गुजरात भी कम नहीं है। टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में है। उसके पास कई मैच विनर हैं और एक बार फिर खिताब जीत सकती है।


from https://ift.tt/CHbkBp8

No comments:

Post a Comment