Thursday, October 31, 2024

खूब हुई आतिशबाजी, अब सांस को तड़पी दिल्ली, IMD ने बताई UP-बिहार में ठंड की डेट

दिवाली बीत गई, जश्न भी खूब मनाया गया. तमाम प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. खूब पटाखे भी फोड़े गए. लेकिन, अब दिल्ली-एनसीआर की हवा का बुरा हाल हो गया है. शुक्रवार के लड़के दिल्ली का वायु गुणवत्ता गिरकर 400 पर कर गया है. इधर, देश भर में ठंड का इंतजार लंबा होते दिख रहा है, तो साउथ इंडिया में तमिलनाडु और केरल सहित कई राज्य में आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/8Js3Zg2

पंजाब किंग्स ने सबकी हवा टाइट कर दी, आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी के छक्के छुड़ा देगी प्रीति जिंटा की टीम

नई दिल्ली: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का दिल्ली कैपिटल्स के साथ 9 साल का संबंध खत्म हो गया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (23 करोड़) को सबसे अधिक पैसे में रिटेन करके रिकॉर्ड बना दिया। आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) फिलहाल सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं हैं, जबकि केकेआर के आईपीएल विजेता कप्तान भी नीलामी का हिस्सा होंगे। यह रिलीज सबसे हैरान करने वाली रही, जबकि मुंबई इंडियंस ने पांचों सितारा खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा तिलक वर्मा को रिटेन करते हुए मैदान मार लिया। के पास सबसे अधिक पैसेमुंबई टीम ने रिटेंशन का पूरा पर्स (75 करोड़ रुपये) खर्च कर दिया। हालांकि, पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए। वे नीलामी में 110.5 करोड़ रुपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड लेकर उतरेंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इतने पैसे लेकर उतरने का मतलब है कि मनचाहे खिलाड़ी को मनचाहे कीमत पर टीम से जाड़ना। अब दूसरी टीमें रेस में पंजाब काफी दूर हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इस बार रिलीज होने वाले प्लेयर्स में ढेर सारे क्वालीटी खिलाड़ी हैं। अगर पंजाब चाहे तो पहली बार सबसे स्ट्रॉन्ग टीम बनाने में कामयाब रह सकती है।श्रेयस अय्यर का रिलीज होना हैरान करने वाला हैश्रेयस अय्यर को लगा होगा कि केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12.25 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए, लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा। उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं। समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिए 20 करोड़ रुपये रखे हैं।किस फ्रेंचाइजी के पास कितना पर्स, खिलाड़ियों की लिस्ट और बचे हुए आरटीममुंबई इंडियंस
  • खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 55 करोड़ रुपये
  • RTM: 1
सनराइजर्स हैदराबाद
  • खिलाड़ी: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 45 करोड़ रुपये
  • RTM: 1
लखनऊ सुपरजायंट्स
  • खिलाड़ी: निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये) मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 69 करोड़ रुपये
  • RTM: 1
पंजाब किंग्स
  • खिलाड़ी: शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 110.5 करोड़ रुपये
  • RTM: 4
राजस्थान रॉयल्स
  • खिलाड़ी: संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 41 करोड़ रुपये
  • RTM: कोई नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स
  • खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 65 करोड़
  • RTM: 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • खिलाड़ी: विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 83 करोड़ रुपये
  • RTM: 3
कोलकाता नाइटराइडर्स
  • खिलाड़ी: रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 51 करोड़ रुपये
  • RTM: कोई नहीं
दिल्ली कैपिटल्स
  • खिलाड़ी:अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 73 करोड़ रुपये
  • RTM: 2
गुजरात टाइटंस
  • खिलाड़ी: राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.50 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.50 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये)
  • नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 69 करोड़ रुपये
  • RTM: 1


from https://ift.tt/1GgvjJy

शरद पवार का दर्द फ‍िर छलका, अज‍ित पवार के बाद अब 'मानसपुत्र' निशाने पर

शरद पवार ने दिलीप वलसे पाटिल पर इस बार जोरदार प्रहार क‍िए. बारामती में चुनाव प्रचार के दौरान उन्‍होंने उन सभी लोगों को निशाने पर रखा, जो उन्‍हें छोड़कर चले गए.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/7zP9pSW

Wednesday, October 30, 2024

झारखंड चुनाव: JLKM ने सबसे ज्यादा सीटों पर उतारे उम्मीदवार; भाजपा, झामुमो और कांग्रेस को पीछे छोड़ा

रांचीः झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी। इस चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा () पार्टी ने सबसे अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस मामले में उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस जैसी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है।

जेएलकेएम ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं। जेएलकेएम ने इनमें से 76 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने कुल 68, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43, कांग्रेस ने 30, आजसू पार्टी ने 10, राष्ट्रीय जनता दल ने 7 और जनता दल यूनाइटेड ने 2 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।

चुनाव में जेएलकेएम का तीसरी शक्ति के रूप में उभार!

झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन से इतर इस पार्टी को तीसरी राजनीतिक शक्ति के उभार के तौर पर देखा जा रहा है। इस पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो हैं, जो पिछले चार वर्षों के दौरान भीड़ जुटाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं। महतो और उनके साथी पिछले तीन-चार वर्षों से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) नामक संगठन चला रहे थे।

नौकरी, स्थानीय नीति और भाषा के मुद्दे पर ध्यान खींचा

इस संगठन ने झारखंड के स्थानीय युवाओं से जुड़े मुद्दों, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों और राज्य की स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता जैसे मुद्दों पर आंदोलनों से लोगों का ध्यान खींचा। करीब तीन महीने पहले इस संगठन ने औपचारिक तौर पर ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ नामक राजनीतिक पार्टी का रूप ले लिया।

जयराम महतो की पार्टी को कैंची चुनाव चिह्न आवंटित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी इसे पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है। चुनाव आयोग ने उसे कैंची चुनाव चिह्न आवंटित किया है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में इस संगठन ने राज्य की 14 में से आठ सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें से छह सीटों पर इसके उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने कुल मिलाकर साढ़े आठ लाख वोट हासिल किए थे।

जयराम महतो की पार्टी का लोकसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन

जयराम कुमार महतो गिरिडीह सीट पर 3 लाख 47 हजार 322 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे। इसी तरह रांची लोकसभा सीट से देवेंद्र नाथ महतो ने 1 लाख 32 हजार 647 वोट और हजारीबाग सीट पर संजय मेहता ने 1 लाख 57 हजार 977 वोट हासिल किए। इसके अलावा धनबाद, सिंहभूम और कोडरमा सीट पर इस संगठन के प्रत्याशियों को एक लाख से कम वोट मिले थे, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

जयराम महतो डुमरी और बोकारो से मैदान में

विधानसभा चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो खुद एक साथ दो सीटों गिरिडीह जिले की डुमरी और बोकारो जिले की बेरमो में चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार को इस पार्टी ने चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया।


from https://ift.tt/Ln73cif

Tuesday, October 29, 2024

गाजियाबाद कोर्ट में हंगामा, पुलिस और वकीलों के बीच हाथापाई, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समेत 50 पर केस

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक अदालत में मंगलवार को वकीलों और पुलिसकर्मियों के समूहों के बीच झड़प हो गई। इसमें कथित तौर पर कुछ वकील घायल हो गए और स्थानीय पुलिस चौकी में आगजनी की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। गाजियाबाद में राज नगर इलाके में सुबह करीब 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के अंदर अग्रिम जमानत के एक मामले की सुनवाई को लेकर सत्र जज और वकील के बीच बहस के बाद अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, कोर्ट में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस और पीएसी को कचहरी में लगाया गया है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समेत 50 वकीलों पर दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें अदालत परिसर में वकीलों और लाठी लिए पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वकीलों के एक समूह ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जिला जज पर दबाव डालने की कोशिश की और हमला करने का प्रयास किया। सीपी ने कहा कि बाद में एक स्थानीय पुलिस चौकी में भी आग लगा दी गई।

वकील ने बताई पूरी घटना

एक वकील ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि वकीलों के एक समूह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार से अग्रिम जमानत के एक मामले की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई संख्या के अनुसार की जाएगी।वकील ने दावा किया कि इस पर वकीलों के एक समूह ने जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की। मामला तब बिगड़ गया जब अदालती कार्यवाही बाधित हुई और जज ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने अदालत कक्ष में पहुंचकर लाठियां बरसाईं, जिससे 12 से अधिक वकील घायल हो गए।

हाई कोर्ट में की गई शिकायत

इस बीच, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने घटना की शिकायत इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कर दी। इसमें उन्होंने दावा किया है कि मंगलवार सुबह 11 बजे वकील जितेंद्र सिंह और अभिषेक यादव अग्रिम जमानत का विरोध करने के लिए अदालत पहुंचे। उन्होंने बताया कि अदालत में भीड़भाड़ होने के कारण वकीलों ने जिला जज से प्राथमिकता के आधार पर दलीलें सुनने या मामले को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने का आग्रह किया। नाहर सिंह यादव ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि जिला जज ने अपना आपा खो दिया। शिकायत में कहा गया है कि जज अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और अपना कोट, गाउन उतार दिया। वकीलों को अपशब्द कहे। जिला जज ने पुलिस बल को बुलाया।शिकायत में कहा कि पुलिस उपायुक्त (सिटी जोन) राजेश कुमार सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त (कविनगर) अभिषेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके कारण 12 से अधिक वकील घायल हो गए। नाहर सिंह यादव ने सीसीटीवी फुटेज को तुरंत सुरक्षित रखने की भी मांग की है, ताकि पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो सके। शिकायत पर आठ वकीलों के हस्ताक्षर हैं।

सीपी ने दी जानकारी

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने व्हॉट्सएप पर दिए बयान में कहा कि वकील नाहर सिंह यादव (बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के नेता), वकील अभिषेक यादव, वकील औरंगजेब खान, वकील बिलाल अहमद ने अपने साथी वकीलों के साथ जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जिला जज पर दबाव बनाने की कोशिश की। उन पर हमला करने का प्रयास किया।पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने उचित हस्तक्षेप किया और हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर किया। इस बीच, वकीलों के एक समूह ने पुलिस चौकी में आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इससे पहले, सोशल मीडिया पर इस हंगामे की वीडियो क्लिप में कथित तौर पर अदालत के अंदर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों के हाथों में डंडे हैं। एक पुलिसकर्मी को लड़ाई में शामिल दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए हवा में कुर्सी पकड़े हुए भी देखा गया। एक वकील के सिर पर कथित तौर पर चोट के निशान भी देखे गए।


from https://ift.tt/QONGzVk

Monday, October 28, 2024

बोकारो से श्वेता सिंह होंगी कांग्रेस उम्मीदवार, धनबाद से अजय दुबे लड़ेंगे चुनाव

रांचीः कौन बनेगा धनबाद और बोकारो सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी? आखिरकार इस यक्ष प्रश्न का जवाब मिल ही गया। नामांकन खत्म होने की अवधि के 17 घंटे पहले सोमवार रात करीब दस बजे प्रत्याशी की घोषणा की गई। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से सोमवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई। कांग्रेस ने के लिए एक बार फिर से श्वेता सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं धनबाद से अजय दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है।

अजय दुबे और श्वेता सिंह अंतिम दिन करेंगी नामांकन

धनबाद के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे कल 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह की ओर से भी पहले ही नामांकन पत्र खरीद लिया गया है। वो भी मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरेंगी

धनबाद सीट से दो नामों की हो रही थी कई दिनों से चर्चा

धनबाद सीट से दो नामों को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। इसमें भाजपा नेता सह धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल तथा कांग्रेस के अजय दुबे का नाम लिया जा रहा था। पार्टी के नेताओं का भी कहना था कि दोनों में से किसी एक को ही टिकट मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस जिला कमेटी तथा टिकट के अन्य दावेदार इस बात की वकालत कर रहे थे कि कुछ भी हो टिकट पुराने कांग्रेसियों को ही दिया जाए। चुनाव के चंद दिन पहले पार्टी में आने को आतुर नेताओं को तरजीह नहीं देने की वकालत की जा रही थी।

जिलाध्यक्ष ने जताया था विरोध

चंद्रशेखर अग्रवाल की दावेदारी पर धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने आपत्ति जताई थी। इसके लिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि भाजपा ने उन्हे कुछ कारणों से टिकट देने के इनकार कर दिया है। उन्हें धनबाद सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाना भूल होगी।

अजय दुबे लड़ चुके हैं सांसद का चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे धनबाद लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था। कांग्रेस के साथ-साथ इंटक की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले अजय दुबे धनबाद के हीरापुर हटिया के रहने वाले हैं।

श्वेता सिंह ने 2019 में बोकारो में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी

कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार बिरंची नारायण को कड़ी टक्कर दी थीं। श्वेता सिंह ने पिछली बार 99 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर सभी को चौंका दिया था। श्वेता सिंह के ससुर समरेश सिंह इस सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। समरेश सिंह वर्ष 1977 में बोकारो विधानसभा में चुनाव लड़ा और इमामुल हई खान को पराजित कर प्रथम बार विधायक चुने गए। इसके बाद समरेश सिंह 1985 1990, 2000 और 2009 में बोकारो विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया।


from https://ift.tt/AeF7aor

Sunday, October 27, 2024

महाराष्ट्र चुनाव: अंधेरी वेस्ट में बदला कैंडिडेट, कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 नाम घोषित, देखें

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कैंडिडेट की चौथी सूची जारी की है। इसमें कांग्रेस ने 14 कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत के लड़ने से मना करने के बाद अशोक जाधव को टिकट दिया है। पार्टी ने पहली तीन सूची में कुल 87 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था। अब पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। कांग्रेस की चौथी सूची में कुल 14 उम्मीदवारों पंढरपुर से भागीरथ भालके, अमलनेर से अनिल शिंदे, उमरेड से संजय मेश्राम, आर्मोरी से रामदास मसरा को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस चौथी सूची: कहां से किसको मिला टिकट? क्र. सं. विधानसभा का नाम प्रत्याशी नाम
  1. अमलनेर - अनिल शिंदे
  2. उमरेड - संजय मेश्राम
  3. शस्त्रागार - रामदास मसराम
  4. चंद्रपुर - प्रवीण पडवेकर
  5. बल्लारपुर - संतोष सिंह रावत
  6. वरोरा - प्रवीण सुरेश काकड़े
  7. नांदेड़ उत्तर - उब्दुल सत्तार
  8. औरंगाबाद पूर्व - लहू शेवाले
  9. नालासोपारा - संदीप पांडे
  10. अंधेरी पश्चिम - अशोक जाधव
  11. पंढरपुर - भागीरथ भालके
  12. सोलापुर दक्षिण - दिलीप माने
  13. शिवाजीनगर - दत्तात्रय बहिरत
  14. पुणे कैटोनमेट - रमेश बागवे
कांग्रेस ने छुआ 100 का आंकड़ा कांग्रेस ने पहली सूची में 48 और फिर दूसरी सूची में 23 नाम घोषित किए थे। पार्टी ने शनिवार को जारी तीसरी सूची में 16 नाम घोषित किए थे, लेकिन पार्टी के नेता सचिन सावंत ने अंधेरी वेस्ट चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पार्टी ने चौथी सूची में अंधेरी वेस्ट सीट पर अशोक जाधव को उम्मीदवार घोषित करते हुए 13 अन्य सीटों पर कैंडिडेट तय किए हैं। ऐसे में पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या 100 पहुंच गई है। महाविकास आघाडी की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस ने किया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अभी तक 85 कैंडिडेट घोषित किए हैं। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने तीन सूची जारी करते हुए अभी तक कुल 76 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है। इनमें अणुशक्ति नगर से बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी शामिल हैं।


from https://ift.tt/xB6MGzr

Saturday, October 26, 2024

Reels बनाने का ये कैसा पागलपन! घर से भागकर ट्रेन पर चढ़ गए 4 नाबालिग, कानपुर में हुए बरामद

अनिल सिंह, बांदा: यूपी में बांदा जिले के थाना बबेरू क्षेत्र से 14 से 15 वर्ष आयु के चार किशोर किशोरी रील बनाने के जुनून में शुक्रवार को घर से भाग निकले। चारों पंजाब में जाकर डांस सीखना चाहते थे। पंजाब जाने वाली ट्रेन से इन्हें पुलिस ने कानपुर सेंट्रल से बरामद कर लिया। घटना शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 की है, जब कस्बा बबेरु के पांच बच्चे इण्डियन बैंक की शाखा में छात्रवृत्ति निकालने गए थे। इनमें से एक बच्ची घर लौट आई, लेकिन बाकी चार बच्चे शाम तक भी घर नहीं पहुंचे। बच्चों के घर न लौटने पर चिंतित परिजनों ने तुरंत थाना बबेरु में इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही बबेरु क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और कंट्रोल रूम, जीआरपी, रेलवे हेल्पलाइन, और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को भी सतर्क किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें बच्चों के कानपुर की ओर जाने की पुष्टि हुई। पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई के तहत देर रात चारों बच्चों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उस ट्रेन में बरामद कर लिया गया जो पंजाब जा रही थी। बाद में इन बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनकी काउंसलिंग की गई। बच्चों ने बताया कि वे रील बनाने के लिए डांस सीखने पंजाब जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और नरैनी क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर को-सर्कुलर गतिविधियों में हिस्सा लें। साथ ही, अगर किसी तरह की समस्या हो, तो वे महिला बीट आरक्षी या डायल-112 पर संपर्क करें। महिला बीट आरक्षी को भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर बच्चों की काउंसलिंग करते रहें। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बच्चों के परिजनों से भी बात की गई, उन्हें समझाया गया कि बच्चों को इस घटना के लिए परेशान न करें और उन्हें प्यार से समझाएं। चार बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल थे। ऑपरेशन मुस्कान की त्वरित कार्रवाई के लिए चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बरामदगी टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया।


from https://ift.tt/tvc4l3w

Friday, October 25, 2024

नांदेड़ लोकसभा सीट से क्याें लड़ना चाहते हैं औरंगाबाद के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील, सामने आई वजह

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सबसे पहले 99 कैंडिडेट का ऐलान करने वाली बीजेपी ने अभी तक से कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस ने इस सीट पर दिवंगत सांसद वसंत राव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को मैदान में उतारा है। नांदेड़ सीट से पहले अशोक चव्हाण के परिवार से किसी के लड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन पार्टी ने जब से उनकी बेटी श्रीजया को विधानसभा चुनाव में भोकर से उतारा है तब से यह संभावना भी खत्म हो गई है। नांदेड़ के चुनावी मैदान में अभी बीजेपी के प्रत्याशी का आना बाकी है लेकिन असुदद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम के नेता और औरंगाबाद से सांसद रह चुके इम्तियाज जलील नांदेड़ सीट पर नजर गड़ाए हुए हैं। कांग्रेस का गेम बिगड़ेगा इम्तियाज जलील नांदेड़ से लड़ने की बात कहकर कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। अगर इम्तियाज जलील नांदेड़ से लड़ते हैं तो इस सीट पर कांंग्रेस का गेम बिगड़ सकता है। इस सीट पर हम तो डूबेंगे सनम, आपको भी ले डूबेंगे वाली स्थिति का निर्माण हो सकता है। क्योंकि जलील के लड़ने कांग्रेस के वोटों से सेंध लगेगी? राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि जलील सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह नांदेड़ से नहीं लड़ेंगे जो भी हो। जलील के नांदेड़ ड्रीम के पीछे दलित और मुस्लिम वोट हैं। नांदेड़ में मुस्लिम और दलित मतदाता करीब 20-20 फीसदी हैं। जलील ने पिछले दिनों (अक्तूबर में ही) मनोज जरांगे पाटील से मुलाकात कर मराठा वोट साधने की कोशिश की थी। जरांगे का साथ चाहते हैं जलील अगर नांदेड़ में इम्तियाज जलील दलित के साथ मुस्लिम और कुछ मराठा वोट झटकते हैं तो वह बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मुश्किल में डाल सकते हैं। यही वजह है कि जलील नांदेड़ से लड़ना चाहते हैं हालांकि हैदराबाद में बैठे हाईकमान ने अभी जलील को लेकर फैसला नहीं लिया है। 2024 में कांग्रेस के वसंत चव्हाण ने भाजपा के पूर्व सांसद प्रतापराव पाटील चिखलीकर को शिकस्त दी थी. अब कांग्रेस ने उनके सुपुत्र रवींद्र चव्हाण को टिकट दिया है। चिखलीकर अब अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं। पार्टी ने उन्हों लोहा विधानसभा क्षेत्र से उतारा है। कांग्रेस के लिए जरूरी है जीत कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में 13 सीटें जीती थीं। पार्टी के नांदेड़ सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन पर अब सांसदों की संख्या 12 हो गई है। ऐसे में पार्टी को अपनी पुरानी संख्या रखने के लिए नांदेड़ में जीतना जरूरी है। महाराष्ट्र में कांंग्रेस के साथ निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल भी हैं। वह सांगली से जीते हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिष्ठा दांव पर है। नांदेड़ में जीत सुनिश्चित करने के लिए सितंबर महीने में पटोले ने बड़ा ऑपरेशन करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद खतगावकर की कांग्रेस में वापसी कराई थी।


from https://ift.tt/M5KI4Q8

Thursday, October 24, 2024

कांग्रेस ने इन 7 नेताओं पर लगाया दांव, जानें इन सभी उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर उपचुनाव की चौसर बिछ गई है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विधायक से सांसद बनने वाले पांच नेताओं और दो विधायकों के निधन के बाद राजस्थान में उपचुनाव हो रहे हैं। फिलहाल नामांकन प्रक्रिया जारी है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 25 अक्टूबर है। कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए नेताओं को दांव खेला है जो पहले कभी विधायक या सांसद नहीं रहे।

दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दीन दयाल बैरवा को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने दौसा विधानसभा सीट से दीन दयाल बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। स्नातक तक पढे लिखे डीडी बैरवा दौसा पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं। और अभी वे जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं। उनकी पत्नी बीना बैरवा अभी लवाण पंचायत समिति की प्रधान हैं। उनके पिता किशनलाल बैरवा भी प्रधान रह चुके हैं। वे दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। दीन दयाल बैरवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नजदीकी हैं। उनके पिता भी सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट के खास रहे हैं।

झुंझुनूं विधानसभा सीट पर अमित ओला

झुंझुनूं विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। नागपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिक में इंजीनियरिंग कर चुके ओला वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इनके पिता बृजेंद्र ओला चार बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में झुंझुनूं से लोकसभा सांसद हैं। उनकी मां राजबाला ओला भी जिला प्रमुख रह चुकी हैं। पत्नी आकांक्षा ओला महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं।

देवली उनियारा विधानसभा सीट पर कस्तूर चंद मीणा

टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने केसी मीणा को प्रत्याशी बनाया है। पोस्ट ग्रेजुएट केसी मीणा हिंदुस्तान जिंक में वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं। पिछले कई सालों से वे समाजसेवा से जुड़े हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं। पहले वे बीजेपी में थे लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।

सलूंबर विधानसभा सीट पर रेशमा मीणा

उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रेशम मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। पोस्ट ग्रेजुएट रेशम मीणा ने वर्ष 2018 में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। वे लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। वे पंचायत समिति प्रधान भी रह चुकी हैं और वर्तमान में उदयपुर कांग्रेस कमेटी की जिला सचिव भी हैं।

चौरासी विधानसभा सीट से महेश रोत

29 वर्षीय महेश रोत को कांग्रेस ने चौरासी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। वे उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं और लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। छात्र राजनीति के समय वे एनएसयूआई से जुड़े हुए थे और बाद में यूथ कांग्रेस में रहे। महेश रोत संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं।

खींवसर विधानसभा सीट से डॉ. रतन चौधरी

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. रतन चौधरी के पति रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह चौधरी वर्ष 2018 में कांग्रेस के टिकट से खींवसर से चुनाव लड़ चुके हैं। 66148 वोट लेकर वे दूसरे स्थान पर रहे थे। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले सवाई सिंह चौधरी भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन अब पत्नी को कांग्रेस का टिकट मिलने पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

रामगढ़ विधानसभा सीट से आर्यन जुबेर खान

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन को चुनाव मैदान में उतारा है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक डिग्री के बाद एलएलबी कर चुके आर्यन खुद पहली बार चुनाव मैदान में हैं। हालांकि वे अपने पिता के चुनाव मैनेजमेंट का पूरा कामकाज देखते रहे हैं।


from https://ift.tt/hIzBeoQ

Wednesday, October 23, 2024

यो मजबूत आदमी है... CM नायब सैनी ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में सुनाई शमशेर गोगी की कहानी, ले लिए राहुल गांधी के मजे

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार हुई और बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। 17 अक्तूबर को के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद एक सभा में सीएम सैनी ने कांग्रेस और पर ठेठ हरियाणवी अंदाज में चुटकी ली। नायब सैनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि मेरे को बड़े-बड़े पत्रकार फोन कर रहे हैं। कांग्रेस के तो कई नेता सदमे में पड़े हैं इब तक उठे नहीं है, नहीं होया क्या है। ये एक्चुअल में हैं, जिस दिन इसने ये कह्या, गोगी ने। कहा जी महारी सरकार एरी आ। ये तो राजी फिर रहे थे, सरकार एरी आ, इनको कोई दिक्कत नहीं थी। राहुल गांधी के भी लिए मजेदरअसल सीएम सैनी असंध से कांग्रेस प्रत्याशी की बात कर रहे थे। वो आगे कहते हैं कि वो कह रहा था कि सबसे पहले तो मैं अपना घर भरूंगा। फिर कहा कि मेरे जो रिश्तेदार है उनके भरूंगा, बाकि के कहा भाड़ में जाओ। और देखिए आप इसकी बात। इसने जो स्टेटमेंट दी वो एकदम राहुल गांधी को पता लगा। राहुल गांधी को लगा की ये आदमी है जो मेरी सेवा करेगा, यो मजबूत आदमी है। अपना चुनाव प्रचार का शुभारंभ वहीं से कर दिया। बता दें कि राहुल गांधी ने हरियाणा में अपनी पहली रैली असंध विधानसभा क्षेत्र में की थी, जहां सैलजा समर्थित शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में नायब सैनी ने राहुल गांधी के मजे ले लिए।शमशेर गोगी ने दिया था ये बयानदरअसल शमशेर सिंह गोगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार आने पर असंध का हिस्सा भी होगा। सरकार आने पर पहले अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे जो हमारी मदद कर रहे हैं, जो भाईचारे में आ रहे हैं उसकी मदद करेंगे, लेकिन पहले अपना घर तो भरेंगे ही। इसलिए सरकार में पड़ने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है।


from https://ift.tt/EJibCKL

Tuesday, October 22, 2024

इस आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने को तैयार पार्थिव पटेल, कोचिंग स्टाफ में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में गैरी किर्स्टन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर थे। हालांकि सीजन खत्म होने के बाद वह पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के मुख्य कोच बन गए। किर्स्टन के जाने के बाद अब उनकी जगह गुजरात टाइटंस में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकती है। पार्थिव को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है।गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ सकते हैं पार्थिव पटेलद टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी ने किर्स्टन की जगह पार्थिव पटेल को शामिल कर लिया है और वह जीटी के साथ बल्लेबाजी मेंटोर के रूप में काम करेंगे। बता दें कि पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ अभी तक टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हुए थे। पटेल ने एमआई को 2020 में सभी फॉर्म से रिटायरमेंट लेने के बाद जॉइन किया था। उसके बाद से वह कमेंटरी भी करते हुए नजर आते हैं।पार्थिव पटेल को आईपीएल का अच्छा अनुभव39 साल के पार्थिव पटेल ने 13 साल तक आईपीएल खेला है। 2008 से 2019 के बीच उन्होंने 6 टीमों का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रतिनिधित्व किया है। पार्थिल पटेल चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। वह 3 बार इस दौरान आईपीएल के चैंपियन भी बन चुके हैं। पार्थिव पटेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 139 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 137 पारियों में उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 2848 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अशिश नेहरा और विक्रम सोलंकी के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ जीटी में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। नेहरा जीटी के मुख्य कोच हैं जबकि सोलंकी फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं। 2022 में नेहरा आईपीएल के इतिहास में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे।


from https://ift.tt/eXgZoSn

Monday, October 21, 2024

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ का इनाम, करणी सेना के राज शेखावत ने जारी किया वीडियो

अहमदाबाद: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुर्खियों में गैंगस्टर के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हज़ार ग्यारा सौ ग्यारह रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया है। एक दिन पहले राज शेखावत ने वडोदरा में लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा था। शेखावत ने कहा था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी लॉरेंस का नाम सामने आया था। शेखावत ने कहा था कि पूरे देश में लॉरेंस और उसके जैसे गैंगस्टर ने भय का माहौल बनाया हुआ है। क्या बोले राज शेखावत?क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर पर इनाम घोषित किया है। इस एक मिनट के वीडियो में राज शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मी को 1,11,11,111 रुपये (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हज़ार ग्यारह सौ ग्यारह रुपये दिए जाएंगे। शेखावत ने वीडियो संदेश में कहा है कि हमारे अनमोल रत्न एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी। इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। दशहरे के दिन मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। उसके अगले दिन एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें इस हत्याकांड की जांच में जुटी हैं। उन्होंने दो शूटर्स समेत कुल 10 को अरेस्ट किया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। सलमान खान को मुंबई पुलिस के ट्रैफिक वाले व्हाट्सएप ग्रुप में धमकी भी मिली है। इस सब के बीच अब क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


from https://ift.tt/vledfr9

Sunday, October 20, 2024

सुधर जाएं या ट्रांसफर करवा लें, वरना इलाज से पीछे नहीं हटेंगे, अपनी ही सरकार के प्रशासन पर जानें क्यों भड़के BJP विधायक

जयपुर: राजस्थान में बीजेपी के विधायकों के बिगड़े बोल का सिलसिला जारी है। अबकी बार चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा के विधायक सुरेश धाकड़ का विवादित बयान सामने आया है। इसमें विधायक ने सार्वजनिक मंच से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि या तो अधिकारी सुधर जाए या ट्रांसफर करवा लें, नहीं तो तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे, अगर कानून भी हाथ में लेना पड़ा, तो वह भी लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने तक की हिदायत दे डाली। विधायक का यह बयान अब सियासत की काफी सुर्खियों में है।

अधिकारियों को धमकी- मैं छोडूंगा नहीं

विधायक सुरेश धाकड़ का यह बयान बेगू विधानसभा क्षेत्र के जावदा निमडी गांव में सामने आया, जहां भील समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मामला दर्ज करना है, तो तैयार रखना, थानेदार जी और तुम्हारी टीम को, हम वहां मौके पर तुम्हारा इलाज करने से पीछे नहीं हटेंगे। यह चेतावनी है, मेरी कान खोलकर सुन लो....यह पहले वाला सुरेश धाकड़ नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली।

या तो अधिकारी सुधर जाएं, या ट्रांसफर करवा लें

कार्यक्रम में विधायक सुरेश धाकड़ इतने में भी नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता से कहना चाहता हूं कि वह लोग उनको समझा दें, बस समझ जाएं तो ठीक है, नहीं तो सिफारिश ना करें, अब कभी माफ नहीं करूंगा....छोड़ूंगा नहीं....उसका इलाज करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार में हूं यह बात तो ठीक है, लेकिन लोगों के साथ अन्याय होगा तो पहले उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस जंगल पर हम सब का अधिकार है, जो यहां रहते हुए सालों से उनके पूर्वजों ने मेहनत की है, दुख तकलीफ देती है और तुम नए-नए कानून बताकर, डराने की कोशिश करते हो, ऐसे सारे अधिकारियों से मैं कहता हूं कि वह सुधर जाएं या अपना ट्रांसफर करवा लें, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

विधायक सुरेश धाकड़ की वन विभाग से है नाराजगी

बता दें कि वन विभाग ने गत 18 अक्टूबर को भांडाकुड़ी, बस्सी रेंज के परलई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां पर पिछले कई सालों से चल रहे अतिक्रमण को वन विभाग ने हटाया। इस दौरान राजस्व और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जमीन का सर्वे किया गया। इसके बाद अतिक्रमण की गई पत्थरोें की दीवार को तोड़ा गया। इस मामले में ग्रामीणों ने विधायक सुरेश धाकड़ से इसकी शिकायत की। इसके बाद विधायक ने क्षेत्रीय वन अधिकारी नारायण सिंह कच्छावा पर नशे में होने का आरोप लगाया और डॉक्टरों की टीम को बुलवाकर अधिकारी के सैंपल लिए। इधर, रेंजर नारायण सिंह का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकार के आदेश पर की गई। विधायक इस कार्रवाई से नाराज है। इसी के चलते उन्होंने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को धमकी दी।


from https://ift.tt/4BinzfK

Saturday, October 19, 2024

संविधान की रक्षा, मनुस्मृति की आलोचना... जातीय जनगणना, विधानसभा चुनाव के लिए किस दिशा में बढ़ रहे राहुल गांधी

नई दिल्ली : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हरियाणा की हार को पीछे छोड़ कांग्रेस एक बार फिर से दोनों राज्यों में जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुट गई है। पार्टी के नेता ने एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ पार्टी के लिए वोट मांगने चुनावी सभाओं में उतर रहे हैं। राहुल ने एक बार फिर से संविधान की रक्षा के साथ ही की बात दोहराई है। इसके साथ ही राहुल गांधी इन चुनावों में एक नई दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं।

मनुस्मृति की आलोचना कर रहे राहुल

खास बात है कि इस बार राहुल मनुस्मृति की आलोचना भी कर रहे हैं। हरियाणा में दलित वोटरों से नाराजगी के बाद कांग्रेस ने अब नई रणनीति बनाई है। पार्टी इस बार किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के वोटों को खोना नहीं चाहती है। झारखंड में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में राहुल गांधी ने इसकी झलक भी दिखा दी। राहुल गांधी ने यहां कहा कि मनुस्मृति को संविधान विरोधी पुस्तक है। उन्होंने कहा कि संविधान और मनुस्मृति के बीच की लड़ाई वर्षों से चली आ रही है। राहुल ने कहा कि संविधान की किताब भले ही 1949-1950 में लिखी गई, लेकिन इसके पीछे की सोच हजारों साल पुरानी है। भगवान बुद्ध, गुरु नानक, बाबा साहेब अंबेडकर, बिरसा मुंडा, नारायण गुरु और बसावना जैसे महापुरुषों की सोच के आधार पर इसे रचा गया है। ऐसे महापुरुष और उनकी महान सोच नहीं होती तो संविधान की रचना ही नहीं होती। इसी सोच पर आज चौतरफा हमला हो रहा है। आज संविधान की रक्षा का सवाल सबसे बड़ा है।

जातिगत जनगणना पर खेल रहे दांव

जातीय जनगणना का संकल्प दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि इस देश के 90 प्रतिशत लोगों का हक एक प्रतिशत लोग मिलकर छीन रहे हैं। 90 प्रतिशत लोगों का इतिहास मिटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में जातीय जनगणना कराएंगे और इसके साथ ही 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को खत्म करेंगे। राहुल आदिवासियों को भी अपने पाले में एकजुट करने की कवायद करते दिखे। राहुल ने कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में आदिवासियों के बारे में एक पूरा चैप्टर तक नहीं है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ये लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं। इसके पीछे इनकी सोच है कि आदिवासी को उनके हक से वंचित रखा जाए। आदिवासी वे हैं, जो इस धरती पर सबसे पहले आए। संसाधनों पर सबसे पहला हक उनका है। लेकिन वनवासी कहकर उन्हें सिर्फ जंगल में रहने वाला बताया जा रहा है।

फिर उठाया ओबीसी अधिकारियों का मुद्दा

राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि ओबीसी, किसान, मजदूर, बढ़ई, नाई, मोची- इन तमाम लोगों का इतिहास कहीं लिखा ही नहीं गया है, जबकि हिन्दुस्तान में 90 प्रतिशत लोग यही हैं। राहुल ने देश की अफसरशाही संरचना को भेदभावपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि बड़े मंत्रालयों में दलित, आदिवासी और पिछड़े अफसर नहीं के बराबर हैं। पिछड़े वर्ग के अफसर 10 प्रतिशत, दलित अफसर मात्र एक रुपये और आदिवासी अफसर मात्र 10 पैसा खर्च करने का निर्णय ले पाते हैं।


from https://ift.tt/KnQcqzi

Friday, October 18, 2024

नायाब है हरियाणा की नई सरकार, करोड़ों की संपत्ति रखने वाले सभी मंत्री बेदाग, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर

चंडीगढ़: हरियाणा के सभी नवनियुक्त मंत्री करोड़पति हैं। उनकी औसत संपत्ति 30.80 करोड़ रुपये हैं। ‘एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफर्म्स (एडीआर)’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एडीआर ने यह भी कहा है कि किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज नहीं होने की घोषणा की है। एडीआर और हरियाणा इलेक्शन वाच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी 14 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी मंत्री ने अपने विरूद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं होने की एलान किया है। रिपोर्ट के अनुसार विश्लेषण से सामने आया कि सभी 14 मंत्री करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 30.82 करोड़ रुपये है। किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति?एडीआर का कहना है कि सबसे अधिक संपत्ति श्रुति चौधरी के पास है जो पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती हैं। तोशाम निर्वाचन क्षेत्र की विधायक श्रुति चौधरी के पास 134.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री श्याम सिंह राणा हैं। उनके पास 1.16 करोड़ रुपये की सपत्ति है। वह राडौर निर्वाचन क्षेत्र के जन प्रतिनिधि हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सैनी के पास पांच करोड़ रुपये की और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज के पास 1.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सैनी स्नातक हैं। अन्य मंत्री विपुल गोयल ने अपने पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है जबकि आरती राव 68 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। 10 मंत्रियों ने दिखाया है कर्ज दस मंत्रियों ने अपने ऊपर कर्ज होने की घोषणा की है। उनमें सबसे अधिक 13.37 करोड़ रुपये का कर्ज श्रुति चौधरी पर है। तीन मंत्रियों ने घोषणा की है कि वह 12 वीं पास हैं जबकि 11 ने स्नातक या उससे अधिक की शिक्षा प्राप्त करने की बात कही है। श्रुति चौधरी पहले एक बार महेंद्रगढ़ से सांसद रह चुके हैं। वह किरण चौधरी की बेटी हैं। उनकी मां किरण चौधरी लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। नायब सैनी के मंत्रीमंडल में दो महिला विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें आरती राव और श्रुति चौधरी शामिल है। मंत्रीमंडल के 13 मंत्रियों में 11 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं।


from https://ift.tt/hkGCUo8

Thursday, October 17, 2024

26 नवंबर को देश के 500 जिलों में 'चेतावनी रैली' का ऐलान, क्या हैं संयुक्त किसान मोर्चा की मांगें?

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को फैसला लिया है कि 26 नवंबर को देशभर के 500 जिलों में 'चेतावनी रैली' का आयोजन किया जाएगा। किसान मोर्चा की आम सभा की बैठक में यह फैसला लिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक एनडीए-3 सरकार को सभी फसलों के लिए गारंटीकृत खरीद के साथ एमएसपी लागू करने, कर्ज से मुक्ति और किसानों की आत्महत्या को समाप्त करने के लिए कर्ज माफी, बिजली का निजीकरण न करने और प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाने, सार्वजनिक क्षेत्र में व्यापक फसल बीमा, 10 हजार की मासिक पेंशन और कॉरपोरेट की ओर से भूमि हड़पने को समाप्त करने के लिए 26 नवंबर को देशभर के 500 जिलों में चेतावनी रैली होगी।इस आम सभा ने पूरे देश के किसानों से 26 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर चेतावनी रैली में शामिल होने का आह्वान किया है। यह रैली साल 2020 में किसानों के संसद मार्च और मजदूरों की आम हड़ताल की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जाएगी। यह रैली केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, अन्य ट्रेड यूनियन संगठनों और खेत मजदूर संगठनों के मंच के साथ मिलकर आयोजित की जाएगी।

इन लोगों की आवाज भी बुलंद होगी

मोर्चा को उम्मीद है कि रैली देश भर के लगभग 500 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस रैली के जरिए किसानों की मांगों के अलावा मजदूरों, खेत मजदूरों और बंटाईदार किसानों की मांगों को भी उठाया जाएगा। किसानों से बड़ी संख्या में शामिल होकर देशव्यापी रैली को यादगार बनाने की अपील की गई है। यह रैली कृषि क्षेत्र को कॉरपोरेट बनाने के खिलाफ आयोजित की जा रही है और 6 प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग के लिए है।

क्या-क्या मांगें शामिल हैं?

इन मांगों में सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ एमएसपी सी-2+50 प्रतिशत, किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए एक सर्वसमावेशी ऋण माफी योजना और ऋणग्रस्तता से मुक्ति, बिजली क्षेत्र का निजीकरण न हो, कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं, कॉरपोरेट कंपनियों के लिए अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण बंद हो, फसलों और पशुपालन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में व्यापक बीमा योजना लागू की जाए शामिल हैं। इसके साथ ही 10 हजार मासिक पेंशन लागू करने की भी मांग शामिल है।


from https://ift.tt/Jh5qg1X

Wednesday, October 16, 2024

लॉरेंस विश्नोई के जेल से इंटरव्यू केस में आया बड़ा अपडेट, कोर्ट ने दी इस बात पर गैंगस्टर को दी राहत

dy जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश में हलचल मची हुई है। इधर, राजस्थान में जयपुर की जेल से लॉरेंस बिश्नोई के कथित इंटरव्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले को लेकर बुधवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में राजस्थान के कथित इंटरव्यू को लेकर लॉरेंस बिश्नोई को बड़ी राहत मिली है। इस इंटरव्यू में इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि बिश्नोई ने जबरन वसूली की थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई में लॉरेंस बिश्नोई को जानकारी छुपाने के आरोप से मुक्त करते हुए बड़ी राहत दी है। इधर, कथित तौर पर राजस्थान में दिए गए इंटरव्यू को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को पक्ष बनाया है। वहीं जयपुर की जेल से इंटरव्यूको लेकर अभी पुलिस की जांच चल रही है।

जयपुर के इंटरव्यू को लेकर मामले जांच जारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में से दो इंटरव्यू दिए जाने की बात को लेकर जमकर खलबली मची हुई। इसमें एक इंटरव्यू पंजाब के खरड़ पुलिस कस्टडी से सामने आया है, जबकि दूसरा कथित इंटरव्यू राजस्थान के जयपुर स्थित सेंट्रल जेल से लिए जाने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि जी क्लब में फायरिंग के मामले को लेकर राजस्थान पुलिस बिश्नोई को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट के जरिए जयपुर लाई थी। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान सेंट्रल जेल से कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल संपर्क कर को इंटरव्यू दिया। इधर, गत दिनों इसका खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस मामले को लेकर आईपीएस अधिकारी कुंवर राष्ट्रदीप को जांच अधिकारी बनाया है, जो जयपुर सेंट्रल जेल से बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर जांच कर रहे हैं।साथ उन लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही, जिन्होंने बिश्नोई के इस इंटरव्यू के लिए सहयोग किया। बता दें कि बिश्नोई पिछले साल 3 से 7 मार्च 2023 तक जयपुर सेंट्रल जेल में रहा था। गौरतलब है कि टीवी चैनल में दिए गए कथित इंटरव्यू में एंकर ने गैंगस्टर बिश्नोई से पूछा कि क्या आप वसूली करते हो, तो बिश्नोई ने इनकार करते हुुए कहा कि मैं पिछले कुछ सालों से कोई वसूली नहीं कर रहा हूं, अगर मेरे गैंग के सदस्य वसूली कर रहे हो, तो मुझे पता नहीं है। इस दौरान टीवी इंटरव्यू में इस बात लॉरेंस ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।

जयपुर के इंटरव्यू को लेकर बिश्नोई को मिली राहत

बीते दिनों राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल से कथित तौर पर दिए गए दूसरे टीवी इंटरव्यूको लेकर बुधवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बिश्नोई को बड़ी राहत दी। इस दौरान मामले के सुनवाई में जयपुर के कथित इंटरव्यूके संबंध में दर्ज मामले में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बिश्नोई ने जबरन वसूली की थी, इसलिए हाईकोर्ट की डबल बैंच के जस्टिस अनुपिंदर सिंह गे्रवाल और लपिता बनर्जी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जबरन वसूली के आरोपों से मुक्त कर दिया, लेकिन उस पर धमकाने की जांच जारी रहेगी। इस मामले में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर दर्ज मामले को रद्द करने के लिए कैंसिलेशन रिपोर्ट मोहाली की अदालत में दायर की है।

गैंगस्टर बिश्नोई पिछले साल 3 से 7 मार्च तक रहा था जयपुर जेल में

बता दें कि पिछले साल 28 जनवरी को जयपुर के जी क्लब पर आधी रात को फायरिंग हुई थी। फायरिंग से पहले जी क्लब के मालिक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रुपए नहीं देने पर फायरिंग की गई। जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को घटना के दो दिन बाद ही पकड़ लिया था। उन्हीं से हुई पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम सामने आए थे। ऐसे में जयपुर पुलिस फायरिंग मामले में पूछताछ करने के लिए 15 फरवरी 2023 की शाम को लॉरेंस को जयपुर लेकर आई थी। 16 फरवरी को उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो 16 दिन का पुलिस रिमांड मिला। इस दौरान 3 मार्च तक वह जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में ही रहा। रिमांड अवधि पूरी होने पर 3 मार्च 2023 को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, तो उसे जेल भेजने के आदेश हुए। 3 मार्च से लेकर 7 मार्च की दोपहर तक वह जयपुर की सेंट्रल जेल में रहा था।

आखिर गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यूका मामला क्यों उठा?

बता दें कि पंजाब के संगरूर की जेल में पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन कैदी ने पीड़िता को मोबाइल से जेल का वीडियो भेजने की अदालत को जानकारी दी थी। इस मामले में सिंगल बैंच के समक्ष कैदी की नियमित जमानत याचिका का मामला विचाराधीन था। जेल में कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल को बेहद गंभीर मामला बताते हुए सिंगल बेंच ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई के लिए भेजा था। इस मामले में जस्टिस अनुपेंद्र ग्रेवाल की खंडपीठ ने सुनवाई आरंभ कीकर रही हैै, तो इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए इंटरव्यू का मुद्दा उठा और हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब तलब कर लिया था। आज इस कड़ी मंे कोर्ट ने यह फैसला दिया है। मामले की आगे भी कार्रवाई जारी है।


from https://ift.tt/730QOiE

Tuesday, October 15, 2024

'जादूगर का जादू फेल हुआ, रुमाल घूमने से नहीं होती जीत' सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनियां का गहलोत-डोटासरा पर तंज

जयपुर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पर बड़े सवाल खड़े होने लगे है। इसको लेकर के समर्थकों ने गहलोत पर सियासी हमला करना शुरू कर दिया है। इधर, पायलट के सबसे खास समर्थक यूथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने गहलोत को बिना नाम लिए हरियाणा की हार को लेकर जमकर घेरा। उन्होंने तंज कसतेे हुए कहा कि जादू तो किसी का नहीं चलता, जादू तो केवल नीली छतरी वाले का ही चलता है। इस दौरान पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को भी बिना नाम लिए हरियाणा की हार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से कभी जीत नहीं मिलती है। जीत हमेशा बूथ कार्यकर्ताओं से, पार्टी कार्यकर्ताओं से, शहर के कार्यकर्ताओं से मिलकर होती है।‘

जादूगर का जादू फेल हुआ...

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब पायलट समर्थक नेता गहलोत पर गंभीर सवाल उठाने लगे हैं। बता दंे कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया। इस चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाते-बनाते रह गई। इधर, पूनिया ने राजनीति के जादूगर गहलोत को बिना नाम लिए हुए जमकर निशाना बनाया। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘देखिए जादू तो किसी का नहीं चलता, जादू तो केवल नीली छतरी वाले का ही चलता है। यह सचिन पायलट ने कई बार कहा है। उन्होंने गत राजस्थान विधानसभा चुनाव में मारवाड़ क्षेत्र में कांग्रेस की हार को लेकर भी गहलोत पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान को मारवाड़ में कांग्रेस के पिछड़ने के कारणों को लेकर जांच करनी चाहिए, पता करना चाहिए कि आखिर जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, वहां से कांग्रेस को इतनी हार का सामना क्यों करना पड़ा?

रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से कभी जीत नहीं मिलती

न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी बिना नाम लिए जमकर घेरा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘कभी भी रुमाल घूमाने या साफा घूमाने से जीत नहीं मिलती है। जीत के लिए हमेशा बूथ कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर के कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने से मिलती है। बता दंे कि पूनिया ने इस बयान से डोटासरा पर हमला किया है, क्योंकि डोटासरा अपनी चुनावी सभाओं के दौरान ‘तेजल सुपर डुपर‘ गाने पर रुमाल या गमछा घूमाने के डांस के कारण काफी सुर्खियों में रहे। राजस्थान में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान डोटासरा ने चुनावी सभाओं में जमकर गमछा डांस किया, जो उनकी चुनावी सभाओं का आकर्षण रही।


from https://ift.tt/2TlGWxH

Monday, October 14, 2024

PM मोदी WTSA 2024 और IMC का करेंगे उद्घाटन, पहली बार इंडो पैसिफिक में हो रहा है इस इवेंट का आयोजन

नई दिल्ली: प्रगति मैदान का भारत मंडपम सोमवार को देश विदेश के प्रतिनिधियों से गुलजार दिखा। क्योंकि मंगलवार से यहां इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन्स यूनियन की वर्ल्ड स्टैंडर्डाइजेशन की असेंबली शुरू हो रही है जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन (डब्‍ल्‍यूटीएसए) और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ की ओर से सोमवार को ये जानकारी दी गई। ये पहली बार है कि ये कार्यक्रम एशिया पैसिफिक प्रांत में आयोजित की जा रहा है।

क्वाटम टेक्नोलॉजी और 6जी को लेकर होगा मंथन

इस दौरान यहां तीन हजार से ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स और 190 देशों के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा, साइबर सेक्योरिटी, मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन्स और क्वाटम टेक्नोलॉजी और 6जी को लेकर मंथन होगा। हर चार साल पर होने वाली ऐसी तीन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में से एक है जो इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन आयोजित करती है। दुनिया के तकनीकी लैंडस्केप के मद्देनजर ये एक अहम इवेंट मानी जाती है और अपने सुझावों और प्रस्तावों के जरिए ये कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका अदा करती है।

इकोनॉमी में 450 बिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद

WTSA से एक दिन पहले ग्लोबल स्टैंडर्ड सिंपोज़ियम में बोलते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में प्राइवेसी और पारदर्शिता का ध्यान रखना जरूरी है। सिंधिया ने ये भी कहा कि बीता दशक डिजिटल डोमेन के क्षेत्र में भारत के लिए मील का पत्थर रहा है, तकनीक के क्षेत्र में बदलाव एक पैराडाइम शिफट की तरह है, जिसे इससे पहले कई कई दशकों में महसूस नहीं किया गया। भारतीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया कि साल 2040 तक भारत में पांच जी से इकोनॉमी में 450 बिलियन डॉलर का निवेश होने की उम्मीद है।

'5 जी सिर्फ तेज इंटरनेट का मामला नहीं'

उन्होंने कहा कि 5 जी सिर्फ तेज इंटरनेट का मामला नहीं बल्कि यह स्मार्ट शहरों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन के लिए आधार तैयार कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने पूरे देश में महज 22 महीनों में फाइव जी का रोल आउट कर दिया है, जिससे कि हमारी प्रयोगधर्मिता का अंदाजा मिलता है। इसके अलावा सिंधिया ने यूपीआई, आधार, डिजीलॉकर और इंडिया स्टैक का भी जिक्र किया, उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे सामाजिक समावेशिता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं आईएमसी अपने आठवें संस्करण में पहुंच गया है जहां इस बार 400 से ज्यादा एक्जिबिटर्स , लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है। इस बार इस इवेंट की थीम है है The Future is Now और ये भारतीय इनोवेशन के उस इकोसिस्टम को दुनिया के सामने रखेंगे जिसमें क्वांटम टेक्नोलॉजी से लेकर सर्कुलर इकोनमी पर बात होगी साथ ही 6जी, 5जी.क्लाउड और एज कंप्यूटिंग पर भी चर्चा होगी।


from https://ift.tt/8wISRAQ

Sunday, October 13, 2024

राजस्थान के पूर्व DGP और जाट नेता डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन, जानिए इनके बारे में

जयपुर: पूर्व राज्यसभा सांसद और समाज सुधारक डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया का निधन हो गया है। वे 92 वर्ष के थे। राजस्थान के किसान नेता के रूप में पहचान रखने वाले डॉ. पिलानिया पिछले कई महीनों से वे बीमार चल रहे थे। अस्पताल में इलाज लेने के बाद लंबे समय तक घर पर ही थे और पिछले दिनों उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार 13 अक्टूबर की देर शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. पिलानिया दो बार भाजपा से राज्यसभा सांसद रहे। पहली बार वर्ष 2004 से 2008 तक और दूसरी बार वर्ष 2008 से 2014 तक। उनके पुत्र नवीन पिलानिया भी जयपुर की आमेर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।

राजस्थान के डीजीपी रहे डॉ. पिलानिया

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया वर्ष 1955 में आईपीएस बने थे। वे राजस्थान कैड में रहे। अगस्त 1988 से लेकर दिसंबर 1989 तक वे राजस्थान पुलिस के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक रहे। पुलिस महकमे में डॉ. पिलानिया को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने पुलिस में सुधार के कई बड़े कदम उठाए। अपराध नियंत्रण के साथ पुलिसकर्मियों के हकों के लिए वे हमेशा आगे रहे। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद में समाज सेवा और राजनीति में सक्रिय हो गए।

जाट समाज के अग्रणी नेता थे डॉ. पिलानिया

डॉ. पिलानिया जाट समाज के अग्रणी नेता रहे हैं। जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण दिलाने लिए जब 90 के दशक में बड़े आंदोलन हुए। तब डॉ. पिलानिया ने आंदोलन की अगुवाई की थी। डॉ. पिलानिया सहित अन्य प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में चले आंदोलन के बाद जाट समाज को सामान्य वर्ग से निकाल कर ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया। एक समाज सुधार के रूप में उन्होंने नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ भी अलख जगाई। वे ग्रामीण परिवेश के युवाओं को हमेशा पढाई के लिए प्रेरित करते थे। सोमवार 14 अक्टूबर को जयपुर में डॉ. पिलानिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


from https://ift.tt/OrpVXon

Saturday, October 12, 2024

मैं झुक तो जाऊं, मगर मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा... पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया

सुधांशु मिश्रा, : अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से इशारों में अपने विरोधियों पर वार किया है। हरदोई के गांधी भवन में आयोजित और मेधा अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उन्होंने क्षत्रियों को एकजुट रहने को कहा। साथ ही अपने किरदार के कत्ल की बात कही। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों खिलाड़ियों से विवाद के चलते चर्चा में थे।कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों को की चौपाइयों के माध्यम से प्रेरित किया। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने नशे से बच्चों को दूर रखने का संदेश देते हुए सभी को जागरूक किया। उन्होंने अपने ऊपर हो रहे अन्याय का जिक्र करते हुए शायराना अंदाज में कहा,'मैं झुक तो जाऊं, मुझे पता है मसला हल हो जाएगा, मगर इससे मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा।'

बृजभूषण ने सुनाए अपने संघर्ष के किस्से

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि वे समाज के कमजोर तबके की मदद करें और आपसी सहयोग के महत्व को समझें। उन्होंने अपने संघर्ष के किस्से साझा करते हुए मेहनत की अहमियत पर जोर दिया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, हर व्यक्ति को मेहनत करनी चाहिए और शर्म को त्याग कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। समारोह में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, डॉक्टर एसके सिंह, भाजपा नेता राजा बक्श सिंह और क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।


from https://ift.tt/IFU5rZs

Friday, October 11, 2024

पीएम मोदी ने ASEAN + QUAD के दिए संकेत, अगर ऐसा हुआ तो बुरी तरह घिरेगा चीन

PM Modi in Laos: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. भारत का रसूख और प्रभाव में काफी वृद्धि हुई है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/vICWdrz

केदारनाथ यात्रा के दौरान नेपाली महिला की दर्दनाक मौत, घोड़े की टक्कर लगने से खाई में गिरी

रश्मि खत्री, देहरादून/रुद्रप्रयाग: में केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए आई नेपाल की महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। नेपाल निवासी महिला का शव बरामद कर लिया गया है। उत्तराखंड में का दूसरा चरण इन दिनों जोरशोर से चल रहा है। मानसून की विदाई के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। एक महीने पहले अतिवृष्टि के कारण यात्रा कुछ हद तक थम गई थी। यात्रियों की संख्या में भी कमी आई थी, लेकिन मार्ग सुचारू होने के बाद यात्रियों की संख्या फिर से बढ़ गई है। यात्रा शुरू होने के बाद जिस तरह से तीर्थ यात्रियों का सैलाब केदारनाथ धाम में उमड़ रहा था। एक बार फिर उसी तरह से बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आ रहा है।

खाई में गिरी नेपाल की महिला

आज बाबा केदार के दर्शन कर केदारनाथ धाम से गौरीकुंड लौट रही नेपाली मूल की महिला यात्री गिरवा कोइरीन पत्नी जोगिंदर कोइरीन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। चीरबासा में महिला यात्री को एक घोड़े से धक्का लग गया। अचानक लगे धक्के से महिला संभल नहीं पाई और गहरी खाई में गिर गई। महिला के खाई में गिरने से वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण कोई उसमें उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और यात्रा मैनेजमेंट कोर्स के जवान खाई में उतरे। उन्होंने महिला का शव निकालकर सड़क तक पहुंचाया।


from https://ift.tt/rugA6Z9

Thursday, October 10, 2024

पत्नी के 'नैनाचार' से परेशान हुआ पति, मना किया पर चुपके-चुपके करती ही रही, फिर

Motihari News: कई बार रिश्तों में आपसी भरोसे और विश्वास की कमी हो जाए तो यह गुनाह करवा देता है. ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी पत्नी पर शक हो गया कि वह मोबाइल पर किसी और शख्स से बात करती है. पति ने पत्नी को मना भी किया, लेकिन पत्नी के तौर तरीकों में बदलाव नहीं आया तो पति का शक और गहरा हो गया. इसके बाद पति ने खौफनाक फैसला कर लिया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/q9ugERU

यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर तन से जुदा के लगे नारे, आजाद समाज पार्टी के नेता समेत 60 लोगों पर केस दर्ज

: की विवादित टिप्पणी के विरोध में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बिना अनुमति के जुलूस निकाल, सिर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारेबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आजाद समाज पार्टी के नेता अनस के सहित जुलूस में शामिल 60 अज्ञात आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने अभी तक लगभग 28 से ज्यादा लोगों की पहचान भी कर ली है। के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस कार्यालय पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से अनस और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने 24 घंटे का पुलिस को अल्टीमेटम देकर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए वायरल वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया था। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के दारोगा रजत कुमार की ओर से अनस और उसके 60 समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्यायल संहिता की धारा 223 और 351-2 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वायरल वीडियो से की जा रही पहचान

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त वीडियो और फोटो को रिकार्ड में ले लिया है। जैसे-जैसे साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध

यति नरसिंहानंद पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर देश के कई हिस्सों में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनकी गिरफ्तारी न होने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।


from https://ift.tt/lLF8wtd

Wednesday, October 9, 2024

REET पेपर लीक के 130 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश, कोर्ट ने तय किए आरोप

जयपुर : राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच एसओजी ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले में गंगापुर सिटी कोर्ट में बुधवार को 130 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। इस दौरान एसीजेएम कोर्ट में इन अभियुक्तों के खिलाफ मामले की सुनवाई हुई। इसमें दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने सभी अभियुक्तों पर आरोप तय करने के आदेश दिए। इस दौरान कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम सहित 11 अभियुक्तों के अलावा शेष अभियुक्तों को भी 19 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।

अन्य अभियुक्तों को भी 19 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने के निर्देश

रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने बुधवार को एसीजेएम कोर्ट में 130 अभियुक्तों के खिलाफ चार्ज शीट पेश की। इस दौरान पेपर लीक मामले में मुख्य अभियुक्त रामकृपाल मीणा और राजूराम ईराम सहित 11 अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 201, 120 बी, राजस्थान परीक्षा अधिनियम की धारा 4/6, 6 ए और आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत आपराधिक आरोप तय किए गए। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कोर्ट ने अन्य अभियुक्तों को 19 अक्टूबर तक पेश करने के आदेश भी दिए हैं। एडीजी ने बताया की रीट पेपर लीक मामले में अब तक 131 अभियुक्तों के खिलाफ 9 आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं।

रिजर्व बंडल से पेपर निकालकर, 5 करोड़ रुपए में बेचा

इस दौरान मामले की सुनवाई के बाद विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चैहान ने बताया कि आरोपी रामकृपाल मीणा, राजूराम ईराम, उदाराम, प्रदीप पाराशर और शैतान सिंह ने मिलीभगत कर पेपर लीक किया था। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2021 की रात को परीक्षा के द्वितीय लेवल का पेपर ट्रकों में आया था। इस दौरान अभियुक्तों ने शिक्षा संकुल में पेपर उतारते समय रिजर्व बंडल में से पेपर निकाला लिए। इसके बाद उन्होंने दूसरे आरोपियों को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया गया था।


from https://ift.tt/nE0FMTb

Tuesday, October 8, 2024

EVM से छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद, बैटरी की क्षमता और नतीजों में संबंध नहीं... चुनाव आयोग ने दिए हर सवाल के जवाब

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की बात कही थी। कांग्रेस ने दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं। जिन ईवीएम की बैट्री 99 फीसदी चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है। लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है। इस पर आयोग के सूत्रों ने रिएक्ट किया है।

जयराम रमेश ने उठाए सवाल

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि क्या आप इस षड्यंत्र को समझ गए हैं? जहां 99 फीसदी बैट्री होती है वहां बीजेपी जीतती है और जहां 60-70 प्रतिशत बैट्री है वहां कांग्रेस जीतती है। यह साजिश नहीं है तो और क्या है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट में एल्केलाइन बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि ईवीएम की शुरुआत के दिन उम्मीदवारों की मौजूदगी में कंट्रोल यूनिट में नई बैटरियां डाली जाती हैं और उन्हें सील कर दिया जाता है।

बैटरी की क्षमता से क्या है कनेक्शन

सूत्रों ने बताया कि शुरू में बैटरी 7.5 से 8 वोल्ट के बीच वोल्टेज देती है। इसलिए, जब वोल्टेज 7.4 से ऊपर होता है, तो बैटरी की क्षमता 99 फीसदी दिखाई देती है। ईवीएम के इस्तेमाल से इसकी बैटरी की क्षमता और इसके परिणामस्वरूप वोल्टेज कम हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि वोल्टेज 7.4 से नीचे जाने पर बैटरी की क्षमता 98 फीसदी से 10 फीसदी तक प्रदर्शित होती है।

चुनाव आयोग के सूत्र ने क्या कहा

इसमें बताया गया कि कंट्रोल यूनिट तब तक काम करती है जब बैटरी में 5.8 वोल्ट से ज्यादा वोल्टेज होता है। ऐसा तब होता है जब बैटरी की क्षमता 10 फीसदी से ज्यादा रह जाती है और कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले पर बैटरी बदलने की चेतावनी दिखाई देती है। यह उस संकेत के समान है जो किसी गाड़ी में तब प्रदर्शित होता है जब इंजन बहुत कम बचे ईंधन पर चल रहा होता है।

हरियाणा चुनाव नतीजों के कांग्रेस ने उठाए सवाल

सूत्रों ने बताया कि मतगणना के दिन बैटरी की बची क्षमता कंट्रोल यूनिट पर किए गए ‘मॉक मतदान’, वास्तविक मतदान और बैटरी के प्रारंभिक वोल्टेज (8 से 7.5 वोल्ट) पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर, एल्केलाइन बैटरी में ‘स्विच ऑफ’ (बंद) रखने पर कुछ हद तक वोल्टेज फिर प्राप्त करने का गुण होता है।


from https://ift.tt/QhRFKqL

Monday, October 7, 2024

याराना जारी रहेगा... मालदीव के साथ संबंधों को लेकर भारत ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को कहा कि के साथ उसके दोस्ताना संबंध बने रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ने व्यापक आर्थिक और समुद्री सहयोग के लिए एक खाका पेश किया। यह दोनों देशों के बीच पिछले साल आई कुछ खटास के बाद रिश्तों के फिर से बेहतर होने का संकेत है। मोदी और मुइज्जू ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और मुद्रा अदला-बदली समझौते पर सहमति जतायी। इसके तहत भारत, मालदीव को 40 करोड़ डॉलर की सहायता देगा। साथ ही 3,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगा।

मुइज्जू ने भारत सरकार को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत के बाद मुइज्जू ने कहा, ‘मैं 40 करोड़ डॉलर के द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते के अलावा 30 अरब रुपये (3,000 करोड़ रुपये) के रूप में सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार का आभारी हूं। यह विदेशी मुद्रा से जुड़े मुद्दों का हल करने में सहायक होगा।’

दोनों नेताओं ने मालदीव में जारी किया रुपे कार्ड

ने कहा, ‘हमने द्विपक्षीय संबंधों में रणनीतिक आयाम जोड़ने के लिए व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी को अपनाया है।’ दोनों नेताओं ने मालदीव में रुपे कार्ड जारी किया। इसके अलावा डिजिटल रूप से हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नये रनवे का उद्घाटन किया और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जतायी।

पिछले साल दोनों देशों के रिश्तों में आई थी खटास

बता दें कि पिछले साल दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आई थी। मोदी ने कहा, ‘आने वाले समय में हम भारत और मालदीव को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे।’ इससे पहले, रविवार को पांच दिन के राजकीय दौरे पर आए मुइज्जू का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे।

आगरा और मुंबई भी जाएंगे मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति गुरुवार को माले लौटेंगे। उससे पहले मंगलवार को आगरा और मुंबई जाएंगे। बुधवार को बेंगलुरु जाएंगे। मुइज्जू ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव जीता था और भारत से इस साल मई तक वहां तैनात अपने सैन्य कर्मियों को वापस लेने के लिए कहा था। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को उस समय झटका लगा जब मालदीव के मंत्रियों ने मोदी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं।

'याराना जारी रहेगा'

हालांकि, मुइज्जू ने उन मंत्रियों को बर्खास्त करते हुए अपने भारत विरोधी रुख को कुछ नरम किया। विदेश सचिव से पूछा गया कि भारत पिछले साल द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास को दूर करने कैसे कामयाब रहा, तो इसपर उन्होंने कहा, ‘याराना जारी रहेगा।’ विदेश सचिव ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच संबंध कई महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित हैं। मिस्री ने कहा, ‘इस यात्रा में हमारा प्रयास पहले से मौजूद इस मजबूत रिश्ते को और प्रगाढ़ करने तथा कई साझा हितों को आगे बढ़ाने का है। आज दोनों नेताओं ने इस रिश्ते के महत्व को पहचाना।’(एजेंसी के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/yZhtCrp

Sunday, October 6, 2024

योगी आदित्यनाथ की बैटिंग देखी? इकाना में जब बल्ला लेकर पिच पर उतरे सीएम, शॉट देखकर चौंक गए लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‌घाटन के मौके पर योगी बल्ला पकड़कर बैटिंग करते दिखे। हाथ में बल्ला पकड़े योगी काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख तो देता है। साथ ही यह खुद का आंकलन करने का एक मौका भी है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं बेहद अहम हैं। योगीने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि यूपी के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट असोसिएशन इकाना में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है। योगी ने सबसे पहले ट्रॉफी का अनावरण किया। फिर, इकाना की पिच पर आकर बाकायदा दूधिया रौशनी में शॉट जड़कर टूर्नामेंट का आगाज किया। इसके बाद जजेस इलेवन और लायर्स इलेवन के बीच मैच खेला गया।समारोह में जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे। इस दौरान कई न्यायधीश, वरिष्ठ वकील और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा किभारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गाजीपुर निवासी राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाया गया है। योगी ने कहा कि चीन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी भी डिप्टी एसपी बनाई गईं हैं। असोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील एनके सेठ ने बताया कि, लखनऊ में इससे पहले साल 2006 में यह टूर्नामेंट खेला गया था।


from https://ift.tt/8UPJvqf

Saturday, October 5, 2024

आतंक के खिलाफ NIA की पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, जैश से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: नेशनल जांच एजेंसी () ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पांच राज्यों में 26 स्थानों पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। एनआईए ने देशभर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल कई संदिग्धों से पूछताछ भी की।अयूबी को किया गया गिरफ्तारबयान के अनुसार, शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद हिरासत में लिया गया। एनआईए के बयान में कहा गया है कि आरोपी को साजिश रचने के मामले में उसकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि उसे दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।जैश से जुड़े कई संदिग्ध पकड़े गएएनआईए ने कहा कि इसके अलावा, कई अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। बयान के अनुसार, संदिग्ध लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और आतंकवाद से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे थे तथा युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे और जमात संगठन में भर्ती कर रहे थे।युवाओं को उकसाते थे आरोपीबयान के अनुसार, एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ कि ये संदिग्ध व्यक्ति देश भर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल थे। एनआईए द्वारा तलाशी लिए गए परिसर ग्वालपाड़ा (असम), महाराष्ट्र में औरंगाबाद, जालना और मालेगांव, उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर, दिल्ली तथा जम्मू-कश्मीर में बारामूला, पुलवामा और रामबन में स्थित हैं।बयान के अनुसार, तलाशी के दौरान एनआईए के दलों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त कीं। एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है।


from https://ift.tt/gYIsv8S

Friday, October 4, 2024

दिल्ली में बड़े आंदोलन का ऐलान! गांवों की बदहाली पर गुस्से में किसान, जंतर-मंतर पर देंगे धरना

नवीन निश्चल, नई दिल्ली : द्वारका में शुक्रवार को द्वारा दिल्ली देहात से जुड़े बरसों से पेंडिंग समस्याओं और गांवों के मुद्दों के समाधान को लेकर बड़ा आंदोलन को लेकर एलान कर दिया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के भयंकर अभाव और बदहाली से गांव के लोगों में खासी नाराजगी है। दिल्ली देहात के लोग अपनी समस्याओं का पूर्ण समाधान का फैसला कर चुके हैं।

होम गार्ड को हटाने को लेकर भी गुस्सा

उन्होंने बताया की सितंबर में जंतर मंतर पर एकजुट होकर जिस लड़ाई की शुरुआत किया, उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे। होमगार्ड के जिन 8500 जवान को हटाया गया उनमें से अधिकतर दिल्ली देहात के बच्चे हैं, इनकी लड़ाई लड़ेंगे। दिल्ली विकसित करने में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया, लेकिन इनके इलाके ही बदहाल हैं। टूटी सड़कें, जहां तहां भरा पानी, गंदी नालियां और बजबजाते सीवर गांवों की तस्वीर बन गई है। उनकी स्थिति स्लम जैसी हो गई है।

हाउस टैक्स को लेकर नोटिफिकेशन की मांग

उपराज्यपाल की तरफ से दो मांगे मानी गई है, लंबे समय से बंद पड़े म्यूटेशन की प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया और गांवों में बिजली मीटर लगवाने की पाबंदी हटा ली गई है। उम्मीद है, केंद्र सरकार से संबंधित गांव की समस्याओं का समाधान भी जल्द होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी से अपील की। उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की मेयर और डिप्टी मेयर ने प्रेस कांफ्रेंस करके स्पष्ट किया था, दिल्ली के गांवों में कोई हाउस टैक्स नहीं लगेगा। इसके बावजूद उसका नोटिफिकेशन नहीं किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52, चौ नरेश प्रधान लाडो सराय 96, राव त्रिभुवन सिंह प्रधान सुरेहडा 18 प्रमुख थे।


from https://ift.tt/kQZdL25

Thursday, October 3, 2024

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में करंट लगने से 17 साल के लड़के की मौत, हादसे के बाद मची भगदड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बुधवार आधी रात को एंट्री के लिए कतार में खड़े 17 साल एक लड़के को बिजली का झटका लगने के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिजली का झटका लगने के बाद लड़के की मौत हो गई और भगदड़ में छह लोग घायल हो गए।

देर रात कालकाजी मंदिर में मची भगदड़

पुलिस को बुधवार रात 12.40 बजे कालकाजी मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छह घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में सूचना दी, जिसे मंदिर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि बिजली का झटका लगने के कारण उसकी मौत हुई।

हैलोजन लाइट लगाते वक्त बिजली का तार लोहे की रेलिंग पर गिरा

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया था। पुलिस ने बताया कि लड़का कतार में खड़ा था और उसने रेलिंग को छू लिया जिससे उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

परिवार के साथ पूजा करने मंदिर गया था लड़का

पुलिस ने बताया कि मयंक अपने परिवार के साथ कालका जी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया था। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं और उसका एक भाई और दो बहनें हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मरम्मत के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई और दर्शन भी शुरू कर दिए गए हैं।अधिकारी ने बताया कि, 'इस घटना के संबंध में हमने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।' मयंक के बड़े भाई रितिक शर्मा ने कहा, 'क्या मंदिर प्रशासन मेरे भाई को वापस ला पाएगा? मेरी एकमात्र मांग है कि मेरे भाई को जिंदा लौटाया जाए।' रितिक ने मंदिर में उचित व्यवस्था न करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मयंक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।(एजेंसी के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/vIpTCWm

Wednesday, October 2, 2024

महाराष्ट्र: सीट शेयरिंग में आगे निकली MVA की गाड़ी, मुंबई 90% पर बैठकों पर बनी सहमति, जानें

मुंबई: महाविकास आघाडी के घटक दलों ने दावा किया कि है महाराष्ट्र की 288 सीटों के बंटवारे का मामला करीब 90 प्रतिशत फाइनल हो गया है। अब महज 10 प्रतिशत ही रह गया है। मुंबई, विदर्भ और मराठवाडा की कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच मामला सुलझ नहीं पा रहा है। इसी तरह से विदर्भ की कुछ सीटों पर उद्धव ठाकरे दावा कर है जिसे कांग्रेस स्वीकार स्वीकार नहीं रही है। 90% पर बनी सहमति कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव के नेताओं की लगातार तीसरी बैठक बुधवार को हुई। बैठक में कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और बालासाहेब थोराट, शरद पवार की एनसीपी के प्रमुख जयंत पाटील और शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई और संजय राउत शामिल हुए। बैठक के बाद एक नेता ने बताया कि कांग्रेस विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में कई सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है और वह मुंबई एवं कोंकण में ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को अधिक सीटें देने के लिए भी तैयार है। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अधिक सीटें चाहती है। महाविकास आघाडी के घटक दलों के बीच मुंबई की ‘90 प्रतिशत सीट’ पर सहमति बन गई है।अगले हफ्ते ऐलान संभव महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का अगले हफ्ते ऐलान हो सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा राज्य का दौरा किए जाने के बाद अब कभी भी आयोग चुनावों पर फैसला ले सकता है। आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही राज्य में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद अफसरों के तबादलों से लेकर बड़े फैसलों में आयोग की मंजूरी जरूरी हो जाएगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 15 नवंबर के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा विधानसभा का अगले महीने के अंत तक है।


from https://ift.tt/YxO4LDh

Tuesday, October 1, 2024

गांधी जयंती पर बुधवार को शेयर बाजार खुलेंगे या रहेंगे बंद? पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली: बुधवार यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बंद रहेंगे। इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB समेत किसी भी सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी सुबह और शाम दोनों सत्रों में बंद रहेगा। इस साल, शेयर बाजार में कुल 16 वार्षिक अवकाश हैं, जो पिछले साल से एक ज्‍याद है। चीन में राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव के कारण चीनी शेयर बाजार भी बंद रहेंगे।

अगली ट्रेड‍िंंग हॉलीडे 1 नवंबर को

स्‍थानीय शेयर बाजार में अगला व्यापारिक अवकाश शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर होगा। दिवाली के शुभ अवसर पर 1 नवंबर को एक्सचेंज एक विशेष व्यापारिक सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित करेंगे। यह सत्र नए हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत करेगा।सितंबर में घरेलू सूचकांक ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 85,978.25 के नए सर्वकालिक ऊंचे स्‍तर पर पहुंचा। भी 26,277.35 के नए शिखर पर पहुंच गया।

मंगलवार को कैसा रहा बाजार का हाल?

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। चुनिंदा शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 33.49 अंक के मामूली नुकसान में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,266.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,648.40 अंक तक गया जबकि नीचे में 84,098.94 अंक तक आया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 13.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,796.90 अंक पर बंद हुआ। तीन सत्रों में सेंसेक्स ने कुल 1,570 अंक यानी करीब दो फीसदी और निफ्टी ने 419 अंक यानी 1.6 फीसदी का नुकसान उठाया है। चीन में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पैकेज घोषित होने के बाद से भारतीय बाजारों में गिरावट है।


from https://ift.tt/pJHO75F