Sunday, October 6, 2024

योगी आदित्यनाथ की बैटिंग देखी? इकाना में जब बल्ला लेकर पिच पर उतरे सीएम, शॉट देखकर चौंक गए लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‌घाटन के मौके पर योगी बल्ला पकड़कर बैटिंग करते दिखे। हाथ में बल्ला पकड़े योगी काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख तो देता है। साथ ही यह खुद का आंकलन करने का एक मौका भी है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं बेहद अहम हैं। योगीने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि यूपी के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट असोसिएशन इकाना में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है। योगी ने सबसे पहले ट्रॉफी का अनावरण किया। फिर, इकाना की पिच पर आकर बाकायदा दूधिया रौशनी में शॉट जड़कर टूर्नामेंट का आगाज किया। इसके बाद जजेस इलेवन और लायर्स इलेवन के बीच मैच खेला गया।समारोह में जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रहे। इस दौरान कई न्यायधीश, वरिष्ठ वकील और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा किभारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गाजीपुर निवासी राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाया गया है। योगी ने कहा कि चीन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी भी डिप्टी एसपी बनाई गईं हैं। असोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील एनके सेठ ने बताया कि, लखनऊ में इससे पहले साल 2006 में यह टूर्नामेंट खेला गया था।


from https://ift.tt/8UPJvqf

No comments:

Post a Comment