Tuesday, October 22, 2024

इस आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने को तैयार पार्थिव पटेल, कोचिंग स्टाफ में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में गैरी किर्स्टन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर थे। हालांकि सीजन खत्म होने के बाद वह पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के मुख्य कोच बन गए। किर्स्टन के जाने के बाद अब उनकी जगह गुजरात टाइटंस में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकती है। पार्थिव को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है।गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ सकते हैं पार्थिव पटेलद टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जीटी ने किर्स्टन की जगह पार्थिव पटेल को शामिल कर लिया है और वह जीटी के साथ बल्लेबाजी मेंटोर के रूप में काम करेंगे। बता दें कि पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ अभी तक टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हुए थे। पटेल ने एमआई को 2020 में सभी फॉर्म से रिटायरमेंट लेने के बाद जॉइन किया था। उसके बाद से वह कमेंटरी भी करते हुए नजर आते हैं।पार्थिव पटेल को आईपीएल का अच्छा अनुभव39 साल के पार्थिव पटेल ने 13 साल तक आईपीएल खेला है। 2008 से 2019 के बीच उन्होंने 6 टीमों का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रतिनिधित्व किया है। पार्थिल पटेल चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। वह 3 बार इस दौरान आईपीएल के चैंपियन भी बन चुके हैं। पार्थिव पटेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 139 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 137 पारियों में उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 2848 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अशिश नेहरा और विक्रम सोलंकी के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ जीटी में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। नेहरा जीटी के मुख्य कोच हैं जबकि सोलंकी फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं। 2022 में नेहरा आईपीएल के इतिहास में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे।


from https://ift.tt/eXgZoSn

No comments:

Post a Comment