: की विवादित टिप्पणी के विरोध में मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बिना अनुमति के जुलूस निकाल, सिर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारेबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आजाद समाज पार्टी के नेता अनस के सहित जुलूस में शामिल 60 अज्ञात आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने अभी तक लगभग 28 से ज्यादा लोगों की पहचान भी कर ली है। के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस कार्यालय पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से अनस और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने 24 घंटे का पुलिस को अल्टीमेटम देकर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए वायरल वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया था। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के दारोगा रजत कुमार की ओर से अनस और उसके 60 समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्यायल संहिता की धारा 223 और 351-2 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो से की जा रही पहचान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त वीडियो और फोटो को रिकार्ड में ले लिया है। जैसे-जैसे साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध
यति नरसिंहानंद पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर देश के कई हिस्सों में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनकी गिरफ्तारी न होने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।from https://ift.tt/lLF8wtd
No comments:
Post a Comment