Friday, October 4, 2024

दिल्ली में बड़े आंदोलन का ऐलान! गांवों की बदहाली पर गुस्से में किसान, जंतर-मंतर पर देंगे धरना

नवीन निश्चल, नई दिल्ली : द्वारका में शुक्रवार को द्वारा दिल्ली देहात से जुड़े बरसों से पेंडिंग समस्याओं और गांवों के मुद्दों के समाधान को लेकर बड़ा आंदोलन को लेकर एलान कर दिया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के भयंकर अभाव और बदहाली से गांव के लोगों में खासी नाराजगी है। दिल्ली देहात के लोग अपनी समस्याओं का पूर्ण समाधान का फैसला कर चुके हैं।

होम गार्ड को हटाने को लेकर भी गुस्सा

उन्होंने बताया की सितंबर में जंतर मंतर पर एकजुट होकर जिस लड़ाई की शुरुआत किया, उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे। होमगार्ड के जिन 8500 जवान को हटाया गया उनमें से अधिकतर दिल्ली देहात के बच्चे हैं, इनकी लड़ाई लड़ेंगे। दिल्ली विकसित करने में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया, लेकिन इनके इलाके ही बदहाल हैं। टूटी सड़कें, जहां तहां भरा पानी, गंदी नालियां और बजबजाते सीवर गांवों की तस्वीर बन गई है। उनकी स्थिति स्लम जैसी हो गई है।

हाउस टैक्स को लेकर नोटिफिकेशन की मांग

उपराज्यपाल की तरफ से दो मांगे मानी गई है, लंबे समय से बंद पड़े म्यूटेशन की प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया और गांवों में बिजली मीटर लगवाने की पाबंदी हटा ली गई है। उम्मीद है, केंद्र सरकार से संबंधित गांव की समस्याओं का समाधान भी जल्द होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी से अपील की। उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की मेयर और डिप्टी मेयर ने प्रेस कांफ्रेंस करके स्पष्ट किया था, दिल्ली के गांवों में कोई हाउस टैक्स नहीं लगेगा। इसके बावजूद उसका नोटिफिकेशन नहीं किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52, चौ नरेश प्रधान लाडो सराय 96, राव त्रिभुवन सिंह प्रधान सुरेहडा 18 प्रमुख थे।


from https://ift.tt/kQZdL25

No comments:

Post a Comment