Tuesday, January 31, 2023
U.S. Says Russia Fails to Comply With Nuclear Arms Control Treaty
By BY EDWARD WONG from NYT U.S. https://ift.tt/Gj085dA
The Queen of Everest Trains While Working at Whole Foods
By BY BHADRA SHARMA AND ADAM SKOLNICK from NYT Sports https://ift.tt/eqpcQXZ
CM जगमोहन का ऐलान- अमरावती नहीं बल्कि ये शहर होगी AP की राजधानी, 'नियति का शहर' नाम से है चर्चित
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की घोषणा के अनुरूप नियति के शहर और पूर्वी तट के आभूषण के नाम से चर्चित विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश की राजधानी के तौर पर नयी पहचान के लिए तैयार है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9gjW4mA
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9gjW4mA
बंगाल शिक्षक घोटाला: कुछ मामलों में CBI जानबूझकर देरी कर रही... कलकत्ता हाईकोर्ट ने जांच पर उठाए सवाल
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जजों की बेंच पीठ ने मंगलवार को में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच कर रहे सीबीआई के कुछ अधिकारियों की भूमिका पर संदेह जताया है। कोर्ट ने खासतौर से अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में 9वीं और 10वीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में संदेह जताया है। मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस विश्वजीत बसु ने यहां तक कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ मामलों में सीबीआई जानबूझकर मामले में देरी कर रही है।जस्टिस बसु ने मंगलवार को सीबीआई के वकील से कहा कि मुझे लगता है कि आप जानबूझकर प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं। समाज से कचरा हटाने और योग्य उम्मीदवारों के लिए जगह बनाने के लिए तेजी से कार्य करें। सीबीआई के वकील के तर्क और केंद्रीय एजेंसी की ओर से मंगलवार को सीलबंद लिफाफे में पेश की गई प्रोग्रेस रिपोर्ट की सामग्री के बीच भारी अंतर का पता चलने के बाद वह उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी से ऐसी गलतियां अक्षम्य हैं। ऐसा लगता है कि सीबीआई के वकील के पास एजेंसी के जांच अधिकारियों की तुलना में अधिक जानकारी है। यह कैसे संभव है? यह एजेंसी की भूमिका पर संदेह पैदा करता है। अदालत में भेजने से पहले आपको दस्तावेजों को तीन बार क्रॉस-चेक करना चाहिए था। इस मौके पर जस्टिस बसु ने इस मामले में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) पर भी नाराजगी जताई। जस्टिस बसु ने आयोग के वकील से कहा कि कोर्ट सभी जिम्मेदारियां नहीं ले सकती। इतनी जालसाजी के बाद भी आप चुप क्यों हैं? आप किससे डरते हैं? अपने अधिकार का प्रयोग करें। डब्ल्यूबीएसएससी के अध्यक्ष से अपात्रों को योग्य उम्मीदवारों के साथ बदलने के लिए कहें।
from https://ift.tt/h3qbsBR
G.M. Posts Solid Profit as It Pushes to Take On Tesla in E.V.s
By BY NEAL E. BOUDETTE from NYT Business https://ift.tt/ES15QaM
Monday, January 30, 2023
पाकिस्तान को सस्ता तेल नहीं देना चाहता रूस? पहले ही जता दिया अमेरिका का डर, देखते रह गए बिलावल
मॉस्को: रूस ने पाकिस्तान को तेल का लालच दिखाकर अमेरिका का डर जता दिया है। रूस ने आरोप लगाया कि अमेरिका सार्वजनिक रूप से और बेशर्म व आक्रमक तरीके से भारत, चीन और तुर्किये जैसे देशों को उसके साथ कारोबार करने से रोकने के लिए धमकाने के बाद अब पाकिस्तान के साथ ऊर्जा सहयोग को बाधित कर सकता है। लावरोव ने रूस की यात्रा पर आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिका के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
लावरोव ने जताया अमेरिका का डर
लावरोव कहा कि अमेरिका ने लगभग सभी से सार्वजनिक रूप से और शर्मनाक व आक्रमक तरीके से कहा है कि रूस के साथ आप व्यापार नहीं कर सकते हैं। हाल में चीन को धमकी दी और भारत, तुर्किये और मिस्र को भी चेतावनी दी। कोई ऐसा देश नहीं है जिसे अमेरिका ने नव उपनिवेशवादी संदेश नहीं भेजा हो।अमेरिका लगातार रूसी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर उसके प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी देता रहा है, जो उसने यूक्रेन युद्ध के बाद रूस के खिलाफ लगाए हैं और इससे बचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करता रहा है।लावरोव बोले- अमेरिका बाधित कर सकता है करार
लावरोव ने कहा कि जहां तक अमेरिका का सवाल है, वे हमारे ऊर्जा को लेकर किए करार को बाधित करेंगे, वे तय है कि इसके बीच में आएंगे। हाल में रूसी ऊर्जा मंत्री निकोले शुल्गिनोव के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान यात्रा के बाद बिलावल भुट्टो की यह पहली रूस यात्रा है। रूसी प्रतिनिधिमंडल नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को तेल देने की संभावना का जायजा लेने इस्लामाबाद गया था।from https://ift.tt/ngB7xbW
Being Edward Hopper
By BY BLAKE GOPNIK from NYT Arts https://ift.tt/kQ07yB5
गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को भोले बाबा के दरबार देवघर का करेंगे दौरा, जानें क्या है मकसद और कैसी है तैयारी
Amit Shah Deoghar Visit: पहले पीएम नरेंद्र मोदी का आना और अब गृह मंत्री अमित शाह का दौरा साबित कर रहा है कि भोले बाबा की नगरी और संथाल परगना के ये पिछड़ा इलाका मोदी सरकार के विकास के एजेंडे में भी शीर्ष पर है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Q64oXUw
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Q64oXUw
महादयी नदी विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री के बयान से गोवा के मंत्री नाराज, बोले- पता नहीं कि अमित शाह क्या बात कर रहे
पणजी: गोवा के मंत्री ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान का खंडन किया कि कर्नाटक के साथ का दक्षिणी राज्य के पक्ष में समाधान हो गया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का समर्थन भी किया। दोनों ही प्रदेश कई सालों से इस नदी के जल के बंटवारे को लेकर एक-दूसरे से उलझे हुए हैं। गोवा ने कर्नाटक पर अक्सर समझौते की अनदेखी करते हुए एकतरफा आगे बढ़ने का आरोप लगाया है। दोनों ही प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं।दरअसल शनिवार को कर्नाटक के बेलगावी में बीजेपी की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने दोनों प्रदेशों के बीच लंबित इस विवाद का समाधान करते हुए महादयी का पानी कर्नाटक को दिया है। इस तरह यह सुनिश्चित किया कि कई जिलों के किसान लाभान्वित हों। शाह पर क्या बोले काबराल काबराल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने महादयी के पानी का रुख मोड़ने की सहमति नहीं दी है। मैं जानता हूं कि वह (प्रमोद सावंत) ऐसा कभी नहीं करेंगे। मुझे नहीं मालूम है कि केंद्रीय गृहमंत्री इस बारे में क्या कह रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि शाह ने जो कुछ कहा है, क्या वह उसकी निंदा करते हैं तो उन्होंने कहा कि वाकई। मैं बयान की निंदा करता हूं। हम बेसिन के भीतर पानी के उपयोग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम कभी पानी को बाहर नहीं ले जाने देंगे।कानूनी रास्ता अख्तियार कर सकता है गोवा काबराल ने कहा कि यदि (बीजेपी का) केंद्रीय नेतृत्व महादयी मुद्दे पर गोवा का समर्थन नहीं करता है, तो उनका प्रदेश इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अख्तियार कर सकता है। राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री काबराल ने कहा कि महादयी पर अंतर राज्यीय जल विवाद न्यायाधिकरण का फैसला ‘पेयजल’ के उद्देश्य के लिए था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि (शाह का) यह बयान कहां से आया है, जिसमें पानी का रुख सिंचाई उद्देश्यों के लिए मोड़ने की बात कही गई है । गोवा के सामने दो ऑप्शन काबराल ने कहा कि गोवा का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ हफ्ते पहले अमित शाह से मिलने गया था, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री संविधान के अनुसार दो प्रदेशों के बीच विवाद के समाधान के लिए अधिकृत अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि गोवा के सामने दो विकल्प है , पहला (बीजेपी का) केंद्रीय नेतृत्व और यदि वह नहीं सुनता है तो प्रदेश कानूनी रूप से लड़ सकता है।
from https://ift.tt/sybZnzt
The Double Whammy Making Italy the West’s Fasting Shrinking Nation
By BY JASON HOROWITZ from NYT World https://ift.tt/HPpbvuk
Sunday, January 29, 2023
Jalen Hurts and the Eagles are perfecting the quarterback sneak.
By BY MIKE TANIER from NYT Sports https://ift.tt/SOTXDef
Health Minister Murder: इस खतरनाक बीमारी का शिकार है हत्यारोपी ASI, डॉक्टर ने किया खुलासा, भीड़ के बीच में मंत्री को मारी गोली
विशेषज्ञों के अनुसार, ‘बाइपोलर डिसआर्डर’ मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें मरीज के बर्ताव और मिजाज में अचानक अत्यधिक बदलाव आता रहता है. कभी वह अत्यंत खुश और कभी बहुत अवसाद में रहता है
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bi8gwD7
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bi8gwD7
Video of Tyre Nichols Beating Raises Questions About Medical Response
By BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS, GINA KOLATA AND MARK WALKER from NYT U.S. https://ift.tt/yJFW9Ml
BBC ‘आदतन अपराधी’, पहले भी उठाता रहा है भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल: अनिल एंटनी
BBC Documentry Row: अनिल एंटनी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को टैग करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और बीबीसी को ‘मौजूदा कांग्रेस’ का ‘सटीक भागीदार’ और साझेदार करार दिया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8NH7caw
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8NH7caw
उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह धारचूला का ये गांव भी धंस रहा, दरारों से कभी हो सकता है बड़ा हादसा
देहरादून/पिथौरागढ़: जोशीमठ में भूधंसाव जैसी आपदा धारचूला तहसील के चौदास ततांरोतो गांव के लोग भी जूझ रहे हैं। यहां तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अपने घरों को छोड़ कर सामुदायिक भवनों में निवास कर रहे हैं। यहां पर वर्ष 2013 से लगातार भूधंसाव हो रहा है। लोगों के घरों में दरार है और कई घर तो जमीन धंसने के कारण नीचे की ओर जा रहे हैं। ऐसे में यहां के लोग हमेशा ही मौत के साए में रहते हैं। इनकी शिकायत है कि शासन प्रशासन से कई बार पत्राचार के बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है।ततांरोतो गांव में वर्ष 2013 से लगातार मकानों में दरार आ रही है। साथ ही जमीन खिसकती जा रहीं हैं। इस क्षेत्र में हालात खराब हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है। स्थानीय लोग यह आरोप लगा रहे हैं। क्षेत्र के हालातों का संज्ञान लेने के लिए स्थानीय लोगों के जरिए दिए ज्ञापनों की फाइलें अब तक फाइलों में ही दफन है। लोग ततांरोतो गांव के लोग परेशान हाल हैं और अब वे आंदोलन करने के की योजना बना रहे हैं। सीमांत धारचूला के लोग प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। भूधंसाव की त्रासदी से जूझ रहे लोग विस्थापन की राह देख रहे हैं।
जोशीमठ जैसा हो जाएगा यहां का हाल
गांव में संदीप कुमार, जयंती देवी, हरक सिंह सहित अन्य कई लोगों के मकान हैं, जो आज गिरने की स्थिति में हैं। कई मकान तिरछे हो चुके हैं। गौशालाएं टूट चुकी हैं, जिसके चलते लोग अपने घरों को छोड़ कर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। स्थानीय निवासी प्रकाश गुंज्याल ने बताया कि नदी के कटाव से पूरे क्षेत्र में धंसाव हो रहा है। इसके चलते चट्टान भी लगातार खिसक रही हैं। हालात खराब हैं और लोग अपने घरों को छोड़कर सामुदायिक भवनों में रहने के लिए मजबूर हैं।रिपोर्ट - रश्मि खत्रीfrom https://ift.tt/YX65inq
Saturday, January 28, 2023
By BY JOHN ELIGON from NYT World https://ift.tt/9fzcuCX
30gandhi-photos-fader
By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/76gJUA3
Tripura Election- सीट बंटवारे पर हुआ समझौता, 55 सीटों पर BJP तो 5 पर IPFT लड़ेगी चुनाव, समझें गणित?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पुराने सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है और अपने सहयोगी को पांच सीट दी हैं
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IQn6mhV
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IQn6mhV
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से मिलने पहुंचा स्पेशल गेस्ट, अब तय है जीत!
पोचेफस्ट्रूम: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंच गया है। दो सप्ताह के रोमांचक मैचों के बाद भारत के साथ इंग्लैंड की टीम फाइनल में है। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार को में जेबी मार्क्स ओवल में खिताबी मुकाबले का आयोजन होगा। भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट कटाया था।
खिलाड़ियों से मिले नीरज चोपड़ा
फाइनल मुकाबले से पहले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भारतीय खिलाड़ियों से मिले। नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक के भाला फेंक इवेंट में गोल्ड जीता था। उन्होंने खिलाड़ियों को टिप्स भी दिये। बीसीसीआई ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नीरज इसमें खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं।कोई मैच नहीं हारा इंग्लैंड
भारत को टूर्नामेंट में सिर्फ एक हार मिली है। उसे सुपर-6 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड अभी तक एक मैच नहीं हारा है। उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया पर अपनी अविश्वसनीय तीन रन की जीत में यह भी दिखाया कि वे दबाव का सामना कर सकते हैं और मैदान पर कठिन परिस्थितियों में अपनी हिम्मत बनाए रख सकते हैं।महिला में भारत के पास ट्रॉफी नहीं
भारत के पास महिला क्रिकेट में पहला खिताब जीतने का मौका होगा। 2005 और 2017 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2020 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम रनरअप थी।पार्शवी, अर्चना देवी, सोनम यादव और मन्नत कश्यप सहित भारत के स्पिनरों से आने वाली चुनौती को विफल करने के लिए इंग्लैंड की बल्लेबाज खुद को बेहतर करना चाहेंगी। उनके अलावा बल्लेबाजी में श्वेता सेहरावत की जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वहीं शेफाली वर्मा के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।from https://ift.tt/BNOzXn8
Overlooked No More: Mary Barr, Who Fought Wildfires From Aloft
By BY DANIEL E. SLOTNIK from NYT Obituaries https://ift.tt/9xJAUuQ
Friday, January 27, 2023
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत पर सेना ने तोड़ी चुप्पी, पूर्वी कमान के चीफ बोले- ऑपरेशन करते वक्त हम...
पूर्वी कमान के प्रमुख जनरल आरपी कलिता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइल (surgical strike) को लेकर बयानबाजी और पूछा गया सवाल राजनीतिक है, इसलिए वे इस पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/7ZQSUNR
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/7ZQSUNR
आचार्य बालकृष्ण बडे़ भाई हैं, हरिद्वार अद्भुत लगा, मुलाकात के बाद बोले धीरेंद्र शास्त्री
हरिद्वार: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री () शुक्रवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण () के साथ उनके कनखल दिव्य मंदिर आश्रम में मुलाकात की। यहां थोड़ी देर रुके और फिर तुरंत वापस चले गए। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री यहां पर आए थे हमने उनसे शासन संस्कृति के बारे में बातचीत की और अच्छा लगा। देवेंद्र शास्त्री यहां से छतरपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जब धीरेंद्र शास्त्री से से मुलाकात के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, हरिद्वार आकर अद्भुत लगा। आचार्य बालकृष्ण हमारे बडे़ भाई हैं। वहीं जब आचार्य बालकृष्ण से के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से हुई मुलाकात पर मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने कहा, हमारे साथ उनकी मुलाकात हुई। दोनों को अच्छा लगा क्योंकि विधाएं अलग हैं, लेकिन मार्ग एक है, लक्ष्य एक है। उन विधाओं पर हमने चर्चा भी की। इस देश को और भव्य, सुंदर कैसे बनाया जाए, लोगों के जीवन को कैसे सुगम बनाया जा सकता है। उसके लिए जो सनातन विदित हमारे ऋषियों का मार्ग है उस पर हम लोगों ने बात की। जब उनसे पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि आप हमें सहयोग करें, मैं हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा। इस पर आपने क्या कहा? तब आचार्य बालकृष्ण ने इस मुद्दे से बचते हुए कहा, हम लोगों ने कहा कि राष्ट्र को बेहतर बनाना है इसके लिए जो हमारे वैदिक मूल्य हैं, आदर्श हैं... उन पर हमको कैसे आगे बढ़ना है इसी पर बात हुई। इससे पहले उत्तराखंड के दौरे के शुरू में धीरेंद्र शास्त्री ने एक मिनट का वीडियो जारी किया था। इसी में उन्होंने बताया था कि वह दो-तीन उत्तराखंड में रहेंगे। इसमें उन्होंने देवभूमि के दो से तीन दिनों के दौरे के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही बागेश्वर धाम में यज्ञ होने वाला है। उसी के लिए वह उत्तराखंड में रहने वाले साधु-संतों को निमंत्रण देने आए थे। (रिपोर्ट: रजनीश)
from https://ift.tt/NDyLsla
Nancy Pelosi was not in California during the break-in.
By BY LUKE BROADWATER from NYT U.S. https://ift.tt/pINksGl
Pacific Heights, a wealthy San Francisco neighborhood, became a crime scene.
By BY HOLLY SECON from NYT U.S. https://ift.tt/UesH6rO
A video shows the frenzied moments after officers first entered the Pelosis’ home. Here’s the latest.
By BY TIM ARANGO from NYT U.S. https://ift.tt/Yv28ZgF
Who is Paul Pelosi?
By BY REMY TUMIN from NYT U.S. https://ift.tt/Icq9NGw
Police Body Camera Captures Attack on Paul Pelosi
By BY THE NEW YORK TIMES from NYT U.S. https://ift.tt/lTKqpbm
Thursday, January 26, 2023
The district attorney in the case campaigned on criminal justice reform.
By BY ELIZA FAWCETT from NYT U.S. https://ift.tt/cjB6e3l
The U.S. economy grew at an annual rate of 2.9 percent in the fourth quarter.
By BY BEN CASSELMAN from NYT Business https://ift.tt/vc0r7hR
दिल्ली में फिर LG Vs CM- राज्यपाल ने मिलने को बुलाया तो केजरीवाल ने किया मना, कहा- अभी नहीं मिल सकता...
राज निवास अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल सहकर्मियों और आप के 10 विधायकों के साथ 27 जनवरी को शाम चार बजे बैठक के लिए आने को कहा गया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/iXcrBCx
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/iXcrBCx
Who was Tyre Nichols?
By BY RICK ROJAS from NYT U.S. https://ift.tt/lGvw8mB
अमेरिका पर कुल कितना कर्ज, क्या पाकिस्तान की तरह बाइडेन का यह देश भी हो सकता है दिवालिया?
वॉशिंगटन: पाकिस्तान की तरह अमेरिका में भी कर्ज को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बस अंतर इतना है कि पाकिस्तान डिफॉल्ट होने के कगार पर है और अमेरिका नहीं। हालांकि, अमेरिका पर पाकिस्तान के कई गुना ज्यादा कर्ज है। इसके बावजूद यह वैश्विक महाशक्ति सबसे बड़ी आर्थिक और सैन्य ताकत बनी हुई है। अमेरिकी कांग्रेस की बैठक शुरू होने के बाद इस बात की चर्चा है कि देश की राष्ट्रीय ऋण सीमा क्या हो। इसे 2023 का शायद सबसे महत्वपूर्ण विधायी मुद्दा भी माना जा रहा है। अमेरिका का ट्रेजरी विभाग अगले हफ्ते तिमाही दस्तावेज जारी करेगा जिसमें यह बताया जाएगा कि वह अगले तीन महीनों में सरकार को कैसे वित्तपोषित करने की योजना बना रहा है। कर्ज के बारे में जानकारी देगा ट्रेजरी डिपार्टमेंटट्रेजरी विभाग के जारी किए जाने वाले दस्तावेजों में कर्ज के बारे में जानकारी शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि ये दस्तावेज अमेरिका के संभावित डिफॉल्ट के समय पर प्रकाश डाल सकता है। यह 30 जनवरी को जारी होने वाली तिमाही फंडिंग के अधिक सामान्य अवलोकन का अनुसरण करता है। हालांकि, विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अभी भी एक सटीक तारीख तय करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि यह टैक्स कलेक्शन सहित कई दूसरे कारकों पर निर्भर करेगा। ऐसे में अमेरिका के लिए डिफॉल्ट होने की किसी एक तारीख का निर्धारण करना काफी मुश्किल है।मार्च या अप्रैल में जारी होगा नया बजट अनुमानमार्च या अप्रैल में, कांग्रेस का बजट कार्यालय वर्तमान टैक्स और खर्च कानूनों और आर्थिक पूर्वानुमानों के आधार पर वित्त वर्ष 2023 और वित्तीय वर्ष 2024 के लिए नए बजट अनुमान जारी करेगा। ये अनुमान सरकारी नकदी प्रवाह का एक साफ दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। इससे यह भी पता चल सकेगा कि ट्रेजरी कब तक अपने बिलों का भुगतान करना जारी रख सकता है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति जो बाइडेन संभवत दूसरी तिमाही में अपने वित्तीय वर्ष 2024 के बजट अनुरोध का खुलासा करेंगे। पिछले साल, यह मार्च की शुरुआत में हुआ था।अमेरिका पर कुल कितना कर्जनवंबर 2022 तक अमेरिका का कुल संघीय ऋण 31 ट्रिलियन डॉलर था। यह अमेरिका के कुल जीडीपी का 121.8% हिस्सा है। दिसंबर 2022 तक इस कर्ज को बनाए रखने के लिए अमेरिका को 210 बिलियन डॉलर खर्त करने पड़े थे। यह अमेरिका के कुल संघीय खर्च का 15 फीसदी है। पिछले दस वर्षों में हर साल अमेरिका के राष्ट्रीय ऋण में वृद्धि हुई है।
from https://ift.tt/6PoJvqK
Wednesday, January 25, 2023
Republic Day: ख़ुशी से झूमे ये 8 ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ पुलिस की नवगठित विशिष्ट इकाई ‘बस्तर फाइटर्स’ में हाल ही में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए ट्रांसजेंडर पहली बार जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में ‘बस्तर फाइटर्स’ का एक प्लाटून भाग लेगा. इस यूनिट में भर्ती किए गए (नौ में से) आठ ट्रांसजेंडर कांस्टेबल भी हिस्सा लेंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wtvDKGW
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/wtvDKGW
Voice of ‘Rick and Morty’ Leaves Show After Domestic Abuse Charges
By BY MAYA SALAM from NYT Arts https://ift.tt/FDcq0vT
शादी नहीं, ये लड़की मना रही है तलाक की एनिवर्सरी, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर, कहा- बहुत खुश हूं!
Woman Celebrates Divorce-Versary: अगर कोई अपने तलाक को सेलिब्रेट करे तो आपको कैसा लगेगा. शास्वती शिवा नाम की एक महिला ने अपने तलाक के चार साल होने का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/aAJY0IG
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/aAJY0IG
मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मविभूषण, यूपी की 7 और हस्तियों को मिला पद्मश्री सम्मान
लखनऊ: भारत सरकार ने () के मौके पर पद्म पुरस्कारों () का ऐलान किया है। यूपी के पूर्व सीएम और देश के रक्षामंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा यूपी के ही सात और लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए पद्मश्री दिया गया है।
पद्मश्री पाने वाले बाकी के सात लोग हैं:
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। ऋत्विक सान्याल को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री का ऐलान किया गया है। मनोरंजन साहू को औषधि के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।उमा शंकर पांडेय को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री देने का ऐलान किया गया है। अरविंद कुमार को साइंस और इंजिनियरिंग के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा है। दिलशाद हुसैन को कला क्षेत्र में उनके योगदान के कारण सम्मानित किया जा रहा है। राधा चरण गुप्ता को साहित्य और शिक्षा के लिए पद्मश्री पुरस्कार मिला है।कुल 106 लोगों को पद्मसम्मान
भारत सरकार ने इस बार इस बार 6 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया है। इनके अलावा पद्म भूषण सम्मान 9 लोगों को और पद्मश्री पुरस्कार 91 विभूतियों को दिया गया है।from https://ift.tt/fqzWHjX
Spanish Police Arrest a Man in Letter Bomb Case
By BY EUAN WARD AND JOSÉ BAUTISTA from NYT World https://ift.tt/fgJLb96
Tuesday, January 24, 2023
बारामूला: सोशल मीडिया के जरिये आतंकी भर्ती योजना, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 5 किशोर बचाए गए
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आकाओं द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ किया. दो किशोरों सहित पांच युवकों को बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र में आतंकवाद के शिकंजे से छुड़ाया गया. उनसे पूछताछ की गई और उनके माता-पिता को उन्हें सौंप दिया गया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GkOoSvL
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GkOoSvL
Gorging and Gagging on the Beauty
By BY GUY TREBAY from NYT Style https://ift.tt/4VWXbBM
वकीलों की हड़तालें: सुप्रीम कोर्ट ने BCI को लगाई फटकार, कहा- नियम कड़े करें
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वकीलों की अक्सर होने वाली हड़तालों पर काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को फटकार लगाई और उसे पेशेवर शिष्टाचार के नियम कड़े करने को कहा.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8TsH9jB
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8TsH9jB
तबाही के और करीब पहुंची दुनिया, डूम्सडे क्लॉक में 10 सेकेंड कम हुआ, भविष्यवाणी जान लीजिए
न्यूयॉर्क: वैज्ञानिकों ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दुनियाभर में जंग के हालात को देखते हुए शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों ने तीन साल में पहली बार इस घड़ी में 10 सेकेंड समय कम किया है। इन शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों के अनुसार, अब दुनिया तबाह होने से सिर्फ 90 सेकेंड की दूरी पर है। इस घड़ी में आधी रात का का वक्त होने में जितना कम समय रहेगा दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा उतना ही करीब होगा। 1947 से ही काम कर रही यह घड़ी बताती है कि दुनिया महाविनाश से कितनी दूर खड़ी है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में सालाना डूम्सडे क्लॉक की घोषणा करते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि पूरी दुनिया पर तबाही के कगार पर खड़ी है।
तीन साल बाद घड़ी में बदला गया समय
बुलेटिन ऑफ़ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स (बीएएस) ने डूम्सडे क्लॉक की घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन पर रूस का जारी आक्रमण, कोविड महामारी, जलवायु संकट और जैविक खतरे सबसे बड़े संकट बने हुए हैं। शीत युद्ध के चरम के दौरान भी डूम्सडे क्लॉक कभी भी तबाही के इतनी ज्यादा नजदीक नहीं पहुंची है। पिछले तीन साल से इस घड़ी की सुई आधी रात से 100 सेकेंड की दूरी पर रुकी हुई थी। तब बताया जा रहा था कि खतरा 100 सेकेंड पर ही रुका हुआ है। लेकिन, इस बाद यूक्रेन युद्ध में बढ़ते जोखिमों के कारण तबाही के एक कदम और करीब आ गया है।वैज्ञानिक बोले- हम अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रहे
बीएएस के अध्यक्ष और सीईओ राहेल ब्रॉनसन ने कहा कि हम अभूतपूर्व खतरे के समय में रह रहे हैं। कयामत के दिन की घड़ी का समय उस वास्तविकता को दर्शाता है। 90 सेकंड तक की दूरी आधी रात से अब तक सबसे करीब है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसे हमारे विशेषज्ञ हल्के में नहीं लेते हैं। अमेरिकी सरकार, उसके नाटो सहयोगियों और यूक्रेन के पास बातचीत के लिए कई चैनल हैं। हम नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे घड़ी को पीछे करने की पूरी क्षमता से उन सभी का पता लगाएं।कैसे मापा जाता है खतरे का स्तर
डूम्सडे क्लॉक के लिए खतरे का स्तर कई पैमानों पर मापा जाता है। इसका आंकलन युद्ध, हथियारों, जलवायु परिवर्तन, विध्वंसकारी तकनीक, प्रॉपगैंडा वाले वीडियो और अंतरिक्ष में हथियारों की तैनात की कोशिश जैसे वैश्विक हलचल से मापी जाती है। त युद्ध की समाप्ति पर 1991 में यह घड़ी मध्यरात्रि यानी विनाश से सबसे अधिक 17 मिनट की दूरी पर थी। डूम्सडे क्लॉक एक सांकेतिक घड़ी है जो मानवीय गतिविधियों के कारण वैश्विक तबाही की आशंका को बताती है। इस घड़ी में मध्यरात्रि 12 बजने को भारी तबाही का संकेत माना जाता है। 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी में हुए हमले के बाद वैज्ञानिकों ने मानव निर्मित खतरे से विश्व को आगाह करने के लिए इस घड़ी का निर्माण किया गया था।from https://ift.tt/9mkBGcU
F.D.A. Proposes Limits for Lead in Baby Food
By BY CHRISTINA JEWETT from NYT Health https://ift.tt/h3tvD89
Monday, January 23, 2023
'क्यों न सभी आरोपियों को जमानत दे दें', जानिए किस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को सुनाया
दिल्ली/पटना: ने बिहार शराबबंदी और आबकारी अधिनियम से जुड़े एक और मामले की सुनवाई हुई। इसके तहत आने वाले मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों को इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर की। इसे स्थापित करने में सात साल की देरी पर नाराजगी जताई। उच्चतम न्यायालय ने सवाल किया कि क्यों नहीं सरकार अदालतों के लिए अपनी इमारतें खाली कर देती?
बिहार सरकार पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सुनवाई के दौरान न्यायालय ने अधिनियम की धारा-37(2) के तहत राज्य की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट को देने पर भी चिंता जताई, जिसको लेकर पटना उच्च न्यायालय ने भी आपत्ति जताई थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वो शराबबंदी अधिनियम से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करने से लेकर कार्यकारी मजिस्ट्रेट को शक्तियां हस्तांतरित करने सहित सभी पहलुओं पर विचार करेगी।न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका ने कहा कि कानून को 2016 में पारित किया गया लेकिन अबतक विशेष अदालतें गठित करने के लिए जमीन तक चिह्नित नहीं की गई है। पीठ ने हैरानी जताई कि क्यों नहीं शराबबंदी अधिनियम के तहत आरोपित सभी आरोपियों को इन मामलों की सुनवाई के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने तक जमानत पर रिहा किया जाए?सात साल में स्पेशल कोर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं
कोर्ट ने बिहार सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार से कहा, ‘आपने वर्ष 2016 में कानून पारित किया और सात साल बीतने के बावजूद आप विशेष अदालतें गठित करने के लिए अब भी जमीन देख रहे हैं। क्यों नहीं हम इस कानून के तहत दर्ज मामले के सभी आरोपियों को जमानत दे दें? आप अदालतों के लिए सरकारी इमारतों को खाली क्यों नहीं कर देते?’शीर्ष अदालत ने कहा कि इस अधिनियम के तहत 3.78 लाख आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से केवल 4116 मामलों का निस्तारण किया गया है जो दिखाता है कि ऐसे मामले की सुनवाई न्यायपालिका पर बोझ है। न्यायालय ने कहा, ‘ यही समस्या है, आपने न्यायापलिका की अवसंरचना और समाज पर पड़ने वाले असर को देखे बिना कानून पारित कर दिया। आप क्यों नहीं समझौते को प्रोत्साहित करते,अगर अवसरंचना समस्या है।’शीर्ष अदालत वर्ष 2016 में लागू शराबबंदी कानून से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है। न्यायमित्र की भूमिका निभा रहे गौरव अग्रवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों वाले प्रावधान पर आपत्ति जताई है और कानून के प्रावधानों में संशोधन की जरूरत है। पीठ ने कुमार को एक सप्ताह का समय राज्य सरकार से आवश्यक निर्देश प्राप्त करने के लिए देते हुए कहा कि वो इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार करेगी।from https://ift.tt/9onhERW
He Quit Singing Because of Body Shaming. Now He’s Making a Comeback.
By BY JAVIER C. HERNÁNDEZ from NYT Arts https://ift.tt/6Fr1Isp
कर्नाटक चुनाव: सिद्धरमैया कर रहे हैं नाटक, कोलार सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव- जानें येदियुरप्पा ने क्यों कहा ऐसा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया कोलार सीट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि ऐसा कहकर वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं और वह अपने गृहजिला मैसूरू लौट सकते हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YT21Gnw
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YT21Gnw
अपना हक मांग रहे भीख नहीं... कश्मीरी पंडितों के दुख-दर्द सुन राहुल गांधी का केंद्र पर हमला
सांबा/जम्मू: प्रवासी कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सांबा जिले में मुलाकात की। आतंकवादियों की ओर से टारगेट किलिंग और प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले लोगों की ओर से किए जा रहे विरोध सहित अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर उनसे बातचीत की। इसके बाद राहुल गांधी ने एक सभा में कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। राहुल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से कहा कि वो कश्मीरी पंडितों से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं मांग रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौल ने कहा कि उन्होंने गांधी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास अपनी जगती बस्ती में आमंत्रित किया है और कश्मीर जाते समय वह रास्ते में समुदाय के सदस्यों से संभवत: मिलने आएंगे। 'राहुल के साथ बातचीत अच्छी रही' कौल ने कहा, 'गांधी के साथ हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई और हमने उन्हें समुदाय के मुद्दों, विशेष रूप से प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत उन कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताया, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार ने नौकरी दी थी। वे पिछले छह महीनों से विरोध कर रहे हैं और उनका वेतन रोक दिया गया है।' वर्ष 2008 में घोषित प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नियुक्त लगभग 4,000 प्रवासी कश्मीरी पंडित घाटी में विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं। इस पैकेज के दो घटक हैं-- समुदाय के युवाओं के लिए छह हजार नौकरियां और भर्ती कर्मचारियों के लिए अधिक से अधिक आवासीय इकाइयां बनाना।पिछले साल से बढ़ी टारगेट किलिंग की घटनाएं आतंकवादियों ने पिछले साल 12 मई को बडगाम जिले में राहुल भट नाम के एक कश्मीरी पंडित की उसके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद कई कर्मचारी जम्मू छोड़ कर चले गए थे। इस घटना को लक्षित हत्या का मामला बताया गया था। कई कर्मचारी उन्हें घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। कौल ने कहा, 'हमने राहत बढ़ाने की आवश्यकता सहित समुदाय के अन्य मुद्दों को भी उठाया। हमने उनसे (राहुल गांधी से) हमारी बस्ती जगती आने या अपना एक प्रतिनिधिमंडल वहां भेजने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्वयं जगती आएंगे और संसद के भीतर व बाहर उनके मुद्दों को उठाएंगे।''राहुल बहुत अच्छे और सरल व्यक्ति' समुदाय के एक अन्य सदस्य जितेंद्र काचरू ने कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ राहुल गांधी से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश से आए हैं, जहां वह कश्मीर से पलायन करने के बाद बस गए हैं। काचरू ने कहा, 'वह (गांधी) बहुत अच्छे और अत्यंत सरल व्यक्ति हैं। उन्होंने हमारी समस्याओं को धैर्य से सुना और यह बात दिल को छू लेने वाली है कि उनके पास हमारी बात सुनने का समय था।' उन्होंने कहा कि शुरू में उनसे 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलना था, लेकिन कई और लोग उनके साथ शामिल हो गए।कश्मीरी पंडितों का बीजेपी पर हमलाकाचरू ने बीजेपी पर अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समुदाय का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'वे वास्तव में कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को हल नहीं करना चाहते, क्योंकि उनके लिए धर्म के आधार पर नफरत फैलाना एक राजनीतिक एजेंडा है।' उन्होंने कहा, 'हम - मुस्लिम और हिंदू दोनों - कश्मीर में एक साथ रहते थे, क्योंकि हमारी संस्कृति, पहनावा और यहां तक कि उपनाम भी एक जैसे हैं। (आतंकवादी घटनाएं बढ़ने और समुदाय के पलायन से पहले) इस तरह का माहौल कभी नहीं था और हम सभी साथ रह रहे थे।'
from https://ift.tt/w7pNkOK
How M&M’s Found Itself in the Culture Wars
By BY DANIEL VICTOR from NYT Business https://ift.tt/Wu1D4oK
Sunday, January 22, 2023
सूर्यकुमार यादव की तरह जो रूट ने मचाई तबाही, आईटीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जड़ा तूफानी अर्धशतक
दुबई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इन दिनों यूएई में चल रहे इंटरनेशनल टी20 लीग में बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट की एक अलग पहचान रही है लेकिन उन्हें टी20 से कहीं अधिक टेस्ट और वनडे का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता रहा है। खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में तो उनका कोई जोड़ नहीं है लेकिन अब वह एक नए अवतार में दिख रहे हैं। आईपीएल में रूट गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। यूएई की इस लीग में जो रूट दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। आईटीएल में दुबई कैपिटल्स के लिए शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलते हुए रूट में 54 गेंद में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना लेकिन उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे यह साबित हो गया कि इंग्लैंड का यह खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट और वनडे में ही नहीं, छोटे फॉर्मेट में भी वह धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान रूट ने भारत के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले की तरह मैदान के सभी दिशाओं में आकर्षक शॉट लगया है। इस दौरान उन्होंने 148.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 8 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया।आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलेंगे जो रूटइंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बार जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। रूट को आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मिनी ऑक्शन में खरीदा है। ऐसे में जो रूट टी20 फॉर्मेट में जिस तरह के फॉर्म को दिखा रहे हैं उससे राजस्थान की टीम जरूर खुश होगी। रूट को आईपीएल नीलामी में राजस्थान ने 1 करोड़ के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था।रूट का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदारजो रूट मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि वनडे और टी20 से टेस्ट में उनका प्रभाव अधिक रहा है। रूट इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 127 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम 49.44 की औसत से 10629 रन दर्ज है, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं।वहीं वनडे में रूट ने इंग्लैंड के लिए 6207 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 50.06 की औसत से रन बनाने के साथ 16 शतक और 36 अर्धशतकीय पारी खेले हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 893 रन बनाए हैं।
from https://ift.tt/8ZJoYc0
Police Investigate ‘Suspicious’ Death of a Vulture at Dallas Zoo
By BY JESUS JIMÉNEZ from NYT U.S. https://ift.tt/9FCnXKh
Marion Meade, Biographer of Dorothy Parker, Dies at 88
By BY RICHARD SANDOMIR from NYT Books https://ift.tt/Bo1kUuK
Lok Sabha Election 2024: मिशन 400 vs मोहब्बत की दुकान! | Hindi News
Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में Bharat Jodo Yatra पहुंचते ही बीजेपी एक बार फिर हमलावर है.बीजेपी के अमित मालवीय ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए.इतना ही नहीं एक बार फिर पंडित नेहरू को, कश्मीर समस्या की वजह बताया.विडंबना ये है कि राहुल गांधी भारत जोड़ने निकले हैं, लेकिन जब से यात्रा शुरू हुई है, नेताओं का कांग्रेस छोड़ना जारी है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/KY28Mtz
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/KY28Mtz
स्वामी प्रसाद मौर्य को पागलखाने भेजो.... रामचरित मानस पर बयान देकर संतों के निशाने पर आए पूर्व मंत्री
अयोध्याः समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर प्रतिबंध लगाने और ग्रंथ को बकवास कहने पर अयोध्या के महंतों और विश्व हिंदू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामचरितमानस पर इस तरीके का बयान देना बहुत ही निंदनीय है। मैं समझता हूं कि उस व्यक्ति को रामायण का ज्ञान नहीं है। सत्येंद्र दास ने अखिलेश यादव को आगाह करते हुए कहा कि अगर उन्हें सपा से नहीं निकाला गया तो यह उनके लिए घातक सिद्ध होगा। विहिप ने कहा कि कुर्सी न मिलने के कारण मौर्य को पागलपन का दौरा पड़ रहा है।बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला बताने के बाद से जमकर बवाल मचा था। अब इसी मसले पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी विवादित टिप्पणी कर दी है। मौर्य ने कहा कि रामचरितमानस बकवास है और उस पर सरकार को प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने ग्रंथ की चौपाई 'ढोल-गंवार-शूद्र-पशु-नारी' पर आपत्ति जताई और कहा कि तुलसी बाबा ने शूद्रों को अधम होने का सर्टिफिकेट दे दिया। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में जिस समुदाय को गाली दी गई, वह भी उसी समुदाय से आते हैं। पूर्व मंत्री ने मांग की कि ग्रंथ में से आपत्तिजनक सामग्री को हटा देना चाहिए या सरकार को इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।मौर्य के इस बयान के बाद अयोध्या के संत उन पर भड़क गए हैं। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस तरीके से स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं।अगर ऐसे व्यक्ति को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पार्टी से नहीं निकाला तो यह सपा के लिए घातक होगा। अखिलेश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी पर राम के भक्तों का प्रभाव पड़ेगा। एक भी चौपाई शुद्ध बोल नहीं पाएंगे मौर्यः महंतइसके अलावा तपस्वी छावनी के परमहंस आचार्य ने कहा कि इस तरह की राजनीति कर समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने मौर्य को शास्त्रार्थ की चुनौती दी और कहा कि वह रामचरितमानस की एक भी चौपाई शुद्ध बोल नहीं पाएंगे। जो चौपाई नहीं बोल सकता, वो अर्थ क्या करेगा। उन्होंने कहा कि चाहे मुगल हों या अंग्रेज। दो हजार वर्ष से यही हो रहा है। लोगों को लड़ाकर तुच्छ स्वार्थ साधने वाले लोगों पर विधिक कार्रवाई होनी चाहिए। विहिप ने मौर्य को बताया पागलविहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हिन्दू धर्मग्रंथ श्रीरामचरित मानस पर पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे 'ऐरे-गैरे, नथ्थू-खैरे' प्रतिबंध लगाने की बेतुकी बातें कर रहे हैं। सत्ता-कुर्सी न मिलने के कारण उन पर पागलपन का दौरा पड़ रहा है। यूपी सरकार ऐसे मानसिक विक्षिप्त श्रीराम विरोधी को गिरफ्तार कर रांची या आगरा भेजे। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस एक पुस्तक नहीं, मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है। मौर्य ने श्रीराम भक्तों का अपमान किया है।
from https://ift.tt/1WxewgS
With Star Players Sidelined, the Rest of UConn’s Roster Proves Itself
By BY ADAM ZAGORIA from NYT Sports https://ift.tt/4gaKVBb
Saturday, January 21, 2023
Water Purifier के बाद अब Kent ने Launch किए Stylish और कम बिजली खपत वाले Fan
Water Purifier के बाद अब Kent ने Launch किए Stylish और कम बिजली खपत वाले Fan। केंट आरओ ने स्टाइलिश फैन के नाम से BLCD पंखे लॉन्च किए हैं. केंट की तरफ से लॉन्च किए गए पंखे न सिर्फ आज के युग के हिसाब से स्टाइलिश है, बल्कि पूरी तरह से एनर्जी सेवर भी है. केंट आरओ ने कूल (KUHL) स्टाइलिश फैन के नाम से BLCD पंखे लॉन्च किए हैं.After Water Purifier, Kent has now launched Stylish and low power consumption fan. Kent Ro has launched BLCD fans by the name of Stylish Fan. The fans launched by Kent are not only stylish as per today's era, but are also completely energy savers. Kent Ro launches BLCD fans named Kool (KUHL) Stylish Fan.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/n0sBHJt
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/n0sBHJt
Three Active-Duty Marines Charged in Jan. 6 Attack
By BY AMANDA HOLPUCH from NYT U.S. https://ift.tt/rSjOhaF
राहुल गांधी रखते हैं पीएम बनने का दमखम... संजय राउत बोले- कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा बेमानी
नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देश का पीएम बनने के लिए सक्षम करार दिया है। संजय राउत ने शनिवार को कहा की कोई भी तीसरा मोर्चा कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के बिना सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से अब कश्मीर तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य घृणा और भय को दूर करना है, न कि कांग्रेस पार्टी के बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना। राउत ने शनिवार को कहा, 'राजनीतिक और वैचारिक मतभेद से इतर, राहुल गांधी अपने नेतृत्व के गुण दिखाएंगे और 2024 के आम चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे। वह एक चमत्कार कर देंगे।' शिवसेना सांसद राउल बोले, शुक्रवार को बारिश के दौरान भी हटली मोड़ और चंदवाल के बीच राहुल गांधी लगभग 13 किलोमीटर तक चले। भाजपा ने उनके बारे में गलत धारणा फैलाई है, लेकिन इस यात्रा ने उनके बारे में उनके सभी मिथकों का भंडाफोड़ किया है। संजय राउत ने कहा, कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर कोई 3,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय नहीं कर सकता है। इसके लिए बहुत दृढ़ संकल्प और देश के लिए प्यार की जरूरत है। उन्होंने देश के लिए अपनी चिंता दिखाई है और मुझे इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं दिखती है।वहीं, राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम होने के सवाल पर संजय राउत ने कहा, क्यों नहीं? हालांकि, राउत ने ये भी कहा कि राहुल खुद कहते रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।
from https://ift.tt/MBdLO3s
पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामला- खेल मंत्रालय रविवार को घोषित करेगा निगरानी समिति के नाम
Women wrestler sexual harassment: खेल मंत्रालय भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने निगरानी समिति के सदस्यों के नामों की रविवार को घोषणा करेगा. शनिवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी और साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के डीजी (निदेशक) संदीप प्रधान के बीच इस मामले पर हुई बैठक के बाद सूत्रों ने इसकी पुष्टि की.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TGBg41w
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TGBg41w
40% कमीशन, मुफ्त बिजली के वादे के साथ कर्नाटक में ध्रुवीकरण का मुकाबला करेगी कांग्रेस, जानिए रणनीति
बेंगलुरु: कांग्रेस कर्नाटक में विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बात करने और बीजेपी के ध्रुवीकरण के जाल में न फंसने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी के साथ 40 फीसदी कमीशन से छुटकारा दिलाने की बात कर अपने चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। पार्टी ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए दूसरे राज्य के एक वरिष्ठ नेता को नियुक्त किया है, जबकि राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला अधिक समय दे रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेदों को पाटने और दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरजेवाला भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार बात करते रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि बोम्मई सरकार में हर दिन में एक नया घोटाला होता है। पार्टी ने अन्य राज्यों के साथ जल विवाद का मुद्दा भी उठाया है, जो एक भावनात्मक मुद्दा है। पार्टी ने हुबली में एक महादयी जल रैली का आयोजन किया और कहा कि यह बेलगावी, हुबली और धारवाड़ की पेयजल जरूरतों के लिए महादयी जल का मार्ग सुगम करेगी।कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी वादे सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस ने महादयी परियोजना की परिकल्पना की और उसे शुरू किया। कांग्रेस ने 2010 में महादयी ट्रिब्यूनल का गठन किया था और इस पर 2018 में फैसला आया। कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य को महादयी का पानी मिलेगा।' कांग्रेस ने आय गारंटी के बारे में भी बात की है और पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने हाल की एक रैली में घोषणा की थी, 'बीजेपी की बढ़ाई हुई महंगाई को हराएं! कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने घोषणा की थी कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो कर्नाटक में गृहलक्ष्मी योजना के तहत हर घर की मुखिया महिला को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे।कर्नाटक सरकार पर प्रियंका का हमलाप्रियंका ने राज्य की स्थिति को शर्मनाक बताते हुए कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला था। इस हफ्ते एक महिला सम्मेलन- ना नायकी को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्हें बताया गया कि कर्नाटक में स्थिति शर्मनाक है। उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत अधिक है और ऐसे अपराधों के 40 मामले हर दिन हो रहे हैं। सरकार स्कूली पाठ्यक्रम पर भी विवाद पैदा कर रही है।' प्रियंका ने कहा, 'मैं बीजेपी की आलोचना नहीं करना चाहती, बल्कि सिर्फ एक सवाल पूछना चाहती हूं कि बीजेपी के पिछले कुछ वर्षों के शासन में क्या आपका जीवन बेहतर हो गया है? कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं। आप मूल्यांकन करें कि क्या बीजेपी सरकार ने आपकी परवाह की?' महिलाओं की विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'सिर्फ आप ही स्थिति को बदल सकती हैं। क्या आपके लिए यह बदलाव करने का समय नहीं है? आप क्या चाहती हैं? शिक्षा, नौकरी, कैरियर, पसंद की स्वतंत्रता और पसंद का अधिकार। ये आपको कौन देने जा रहा है? ये आपको कांग्रेस पार्टी देगी।'ध्रुवीकरण से मुकाबला करेगी कांग्रेसकांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है और आरोप लगा रही है कि 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे गए हैं। कांग्रेस बीजेपी के ध्रुवीकरण के खेल में शामिल नहीं होने को लेकर सतर्क है, क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां पीएफआई पर नकेल कस रही हैं। पार्टी इन मुद्दों को दरकिनार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मेगा आउटरीच कार्यक्रम के आह्वान के बाद इसने अल्पसंख्यकों को भी आगाह किया। विधान परिषद में विपक्ष के नेता बी.के. हरिप्रसाद कहते हैं, 'प्रधानमंत्री का अपनी पार्टी के नेताओं को मुस्लिमों को भरोसे में लेने के लिए कहना ठीक वैसा ही है, जैसे शैतान शास्त्रों का हवाला दे रहा हो। चुनाव से पहले बीजेपी ऐसी नौटंकी करना चाहती है, लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस भी मुफ्त बिजली का वादा कर रही है, क्योंकि उसके नेता डी.के. शिवकुमार ने 2023 के विधानसभा चुनावों में निर्वाचित होने पर हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था।बीजेपी ने किया पलटवार मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वादे को समझते हुए कहा, 'कांग्रेस नेता का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है और इससे यह आभास होता है कि शिवकुमार को इसे लागू करने का इरादा नहीं है। कांग्रेस पार्टी झूठे वादे करके चुनाव जीतना चाहती है।' इस साल की पहली छमाही में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बेलगावी से बस यात्रा निकाली थी।
from https://ift.tt/rdLsICE
Ron Klain Expected to Step Down as Biden’s White House Chief of Staff
By BY PETER BAKER AND KATIE ROGERS from NYT U.S. https://ift.tt/2dsHQhg
Friday, January 20, 2023
Gerrie Coetzee, 67, Afrikaner Boxing Champ Who Fought Apartheid, Dies
By BY ALEX TRAUB from NYT Sports https://ift.tt/siTCHFy
When a Russian Missile Shattered Lives in Dnipro
By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/LH6pGXe
'पीएम मोदी इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति', ब्रिटिश सांसद बोले-भारत सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा
British Parliament: ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने 19 जनवरी को संसद में बहस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें "दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक" बताया है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mHfQGcT
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mHfQGcT
भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ सकती हैं जो बाइडन के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव
वाशिंगटन: प्रमुख भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कहा है कि उन्हें लगता है कि वह देश को नयी दिशा में ले जाने वाली 'नई नेता' हो सकती हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन को दूसरा कार्यकाल मिलना संभव नहीं। फॉक्स न्यूज को बृहस्पतिवार को दिये साक्षात्कार में साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि वह संभावित राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं।निक्की ने किया इशारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो रही हैं, इक्यावन-वर्षीय नेता ने कहा, 'मुझे लगता है, आप नजर रखें। खैर, मैं यहां कोई घोषणा नहीं करने जा रही हूं।' हालांकि, साक्षात्कार के दौरान हेली ने संकेत दिया कि वह अमेरिका की नई नेता हो सकती हैं। हेली ने कहा, 'लेकिन जब आप राष्ट्रपति पद की दौड़ देख रहे हैं, तो आप दो चीजों को देखते हैं। आप पहले देखते हैं कि क्या मौजूदा स्थिति नये नेतृत्व का संकेत दे रही है? दूसरा सवाल यह है कि क्या मैं वह व्यक्ति हूं, जो नया नेता उभर सके, हां, हमें एक नयी दिशा में जाने की जरूरत है? और क्या मैं वह नेता हो सकती हूं? हां, मुझे लगता है कि मैं वह नेता हो सकती हूं।’’अपने काम से संतुष्ट अक्टूबर 2018 में ट्रम्प प्रशासन से इस्तीफा देने वाली हेली ने कहा कि उन्होंने गवर्नर और राजदूत के रूप में बहुत अच्छा काम किया था। लुइसियाना के साथी रिपब्लिकन बॉबी जिंदल के बाद भारतीय मूल की दूसरी गवर्नर हेली ने कहा कि यह रिपब्लिकन पार्टी में नया नेतृत्व लाने का समय है। साक्षात्कार के दौरान हेली ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक डेमोक्रेट राष्ट्रपति बाइडन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया जाना चाहिए। अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर, 2024 को होना है।बूढ़े राष्ट्रपति से परहेज अप्रैल 2021 में निक्की ने कहा था कि अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल 2024 के लिए व्हाइट हाउस की रेस में शामिल होंगे तो फिर वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। मगर नवंबर 2022 में ट्रंप ने मध्यावधि चुनावों के ठीक बाद अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था। उस समय रिपब्लिकन पार्टी के लिए नतीजे काफी परेशान करने वाले थे। निक्की का कहना है कि व्हाइट हाउस में एक 80 साल के राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है। साल 2024 में ट्रंप 78 साल के और जो बाइडन 82 साल के हो जाएंगे।
from https://ift.tt/ghj1YN8
The Best of Late Night This Week
By BY TRISH BENDIX from NYT Arts https://ift.tt/HbU1gQa
Thursday, January 19, 2023
एक बड़ा कोरोना हमारी पार्टी में आ गया, इशारों में पायलट को लेकर गहलोत ने कसा बड़ा तंज
जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह का जिन्न एक बार फिर बाहर आता दिख रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ दिनों के लिए सियासी बयानबाजी थम गई थी लेकिन पिछले चार दिन से गहलोत और पायलट एक दूसरे पर लगातार सियासी हमले कर रहे हैं। किसान सम्मेलन के जरिए सचिन पायलट राजस्थान के पांच जिलों के दौरों पर हैं। 16 जनवरी को पहले किसान सम्मेलन के दौरान पायलट ने गहलोत सरकार पर नकल और पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कटाक्ष किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट के बयान का पलटवार भी किया। आपसी बयानबाजी के बीच बुधवार को अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर दी।
यहां पढिए गहलोत ने पायलट को कोरोना क्यों कहा
दरअसल बुधवार 18 जनवरी को सचिवालय में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक कर्मचारी नेता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि आप कर्मचारियों की ओर से बार बार आग्रह करने पर भी मिलते नहीं हो। इसका जबाव देते हुए गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना तंज कस दिया। गहलोत ने कहा कि अब मैं मिलने लगा हूं। पहले कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव कभी कोरोना आ गया था। गहलोत ने हंसते हुए यह भी कहा कि एक बड़ा कोरोना तो हमारी पार्टी के अंदर भी आ गया है। इस दौरान बैठक में मौजूद कई अफसर, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि ठहाके लगाकर हंसने लगे।पायलट के पेपर लीक मामले में गहलोत को लिया था आड़े हाथों
उधर बुधवार 18 जनवरी को ही सचिन पायलट ने झुंझुंनूं के गुढा में अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया था। अशोक गहलोत ने पेपर लीक मामले में अफसरों और नेताओं को क्लीन चिट दी तो पायलट ने कहा कि अगर अफसर दोषी नहीं है तो तिजोरी में बंद पेपर बाहर कैसे आ जाते हैं। ये भी कोई जादूगरी है क्या। सचिन पायलट ने कहा कि अफसरों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। अगर किसी अफसर की जिम्मेदारी पेपर की सुरक्षा करना है तो लीक होने पर उस अफसर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण देने वाले नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)from https://ift.tt/Z39U0w7
सफेद चने, स्प्राउट, सूप... कैसी होती है टॉप डाइटिशंस की दावत?
नई दिल्ली: डाइटिशन हमेशा ही हेल्दी खाना खाने को कहती हैं। पार्टीज में भी जाने पर हिदायत देती हैं कि यह चीज खानी है...यह नहीं खानी। देश की 4 बेहतरीन डाइटिशन से हमने यह जानने की कोशिश की कि जब उनके यहां पार्टी होती है तो वे खाना अपनी ऐसी सलाहों के हिसाब से बनाती हैं या फिर आम पार्टियों जैसा ही खाना? क्या इस चक्कर में मेहमानों के कमेंट तो नहीं सुनने पड़ते? इसी बारे में बता रहे हैं लोकेश के. भारतीडॉ. शिखा शर्मा(सीनियर न्यूट्री-डायट एक्सपर्ट)देश में बेहतरीन डाइटिशन की लिस्ट इनके बिना पूरी नहीं हो सकती। शिखा डाइटिशन के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं। इसलिए इनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से सुना और समझा जाता है। जब भी इनके यहां पार्टी होती हैं तो ज्यादातर लोग इसी उम्मीद में पहुंचते हैं कि खाना हेल्दी ही होगा। डॉ. शिखा कहती हैं, 'मेरे यहां जब पार्टी होती है तो लोग अनहेल्दी खाने की उम्मीद तो नहीं करते हैं, लेकिन यह जरूर है कि कुछ महिलाओं के पति कभी-कभी कह कहते हैं कि बटर चिकन और दाल मखनी के बिना पार्टी अधूरी है। हालांकि वे मजे लेने के लिए ही ऐसा कहते हैं, लेकिन बोल जरूर देते हैं। महिलाएं इस मामले में ज्यादा सचेत दिखने लगी हैं। मुझसे हर रेसपी की सामग्री और मसालों के बारे में पूछती रहती हैं। खासकर जब कुछ अलग और रुटीन से हटकर बनाती हूं।'क्या होता है बड़ी पार्टियों में?अगर मैंने पार्टी दी है तो मेरी ही चलती है। बात चाहे छोटी पार्टी की हो या फिर बड़ी की। हां, बड़ी पार्टी में कुछ ऑप्शन जरूर बढ़ जाते हैं, लेकिन अनहेल्दी फूड हरगिज नहीं। स्वाद का ध्यान जरूर रखते हैं, लेकिन सेहत को नजरअंदाज करके नहीं:- मशरूम, पालक, बादाम, लौकी आदि का सूप- बेक किया हुआ आलू और उसमें तिल को मिलाकर कटलेट- रागी के बेक किए हुए चिप्स- गाजर, चुकंदर को लंबाई में काटकर सलाद की तरह- ब्राउन राइस इडली- थाई करी- डेजर्ट में गुड़ या स्टीविया (नेचरल स्वीटनर) से बनी चीजें। चीनी बिलकुल नहीं। साथ ही डार्क चॉकलेट्सकैसी चीजें बिलकुल नहीं होतीं?मेरे यहां कभी भी डीप फ्राइ की हुई चीजें नहीं मिलेंगी। रिफाइंड वाली चीजें भी नहीं दिखेंगी। समोसा भी नहीं। इनके अलावा कोल्ड ड्रिंक्स कभी नहीं। इनसे बनी चीजें शरीर को धीरे-धीरे बेकार करती जाती हैं। ये स्लो पॉइजन की तरह हैं।किसी को डांट भी सुनाई?एक नजदीकी रिश्तेदार के बच्चों को मैं अक्सर कुरकुरे, चिप्स, मैगी आदि खाते हुए देखती थी। मैंने कई बार मना किया, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। उनके पैरंट्स भी यह कहकर टाल देते थे कि थोड़ा-सा ही खा रहे हैं। इतनी कम मात्रा में खाने से क्या होगा? एक दिन मैंने डांटते हुए कहा कि इसे बंद करना ही होगा नहीं तो बाद में मुझे कुछ मत कहना कि पेट दर्द कर रहा है या खून की कमी हो रही है। इसके बाद चीजें बदलीं। आप यह जरूर जान लें कि मेरे यहां आजतक मैगी नहीं बनी है।ईशी खोसला(सीनियर डाइटिशन)इन्हें कई लोग भारत में ग्लूटन के प्रति जागरूकता की ब्रैंड ऐम्बैसडर कहते हैं। इन्होंने इस पर काफी काम किया है। दरअसल, ग्लूटन एक तरह का प्रोटीन है जो गेहूं, जौ आदि में मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में 10 फीसदी से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्हें ग्लूटन इंटॉलरेंस है यानी ये गेहूं, जौ और इससे बनी चीजें पचा नहीं पाते। इस वजह से इन्हें बदहजमी, सिरदर्द, खून की कमी जैसी परेशानी होती है। ईशी खोसला ने इस पर कई किताबें भी लिखी हैं। इसलिए जब इनके यहां पार्टी होती है तो उसमें ग्लूटन वाली चीजें नहीं होतीं। क्या होता है बड़ी पार्टियों में?ईशी कहती हैं, 'मेरे यहां पार्टी में स्वाद भी होता है और सेहत का भी खासतौर पर ध्यान रखा जाता है। अगर कोई मेरे यहां पार्टी में आता है तो उसे पता होता है कि वह कहां जा रहा है। मैं ही मेन्यू तय करती हूं। साथ में, उनकी ज्यादातर सामग्री और मसाले। मैं कुक को बता देती हूं कि क्या बनेगा और उसे किस तरह बनाना है। वैसे तेल, घी का इस्तेमाल कम ही होता है। अगर इस्तेमाल करना ही है तो सिर्फ सरसों का तेल और देसी घी। दरअसल, मेरे यहां आने वाले इन्हीं चीजों की उम्मीद करते हैं।'- मेरे यहां समोसा, नान, पूरी, पराठे भी मिल सकते हैं, लेकिन ये ग्लूटन-फ्री और रिफाइंड-फ्री मिलेंगे।-मल्टिग्रेन आटे में भी गेहूं या जौ बिलकुल नहीं- चावल, रागी, बेसन से बनी चीजें खूब होंगी।- बेसन का चीला, इडली- सलाद अच्छी मात्रा में-नीबू और शहद वाली ब्लैक टी- छिलके वाली मूंग या मसूर दाल- कई तरह के जूस जिसमें गाजर, आंवला, चुकंदर, अमरूद और सेब आदि शामिल होते हैं- कम तेल में बनी फिश या चिकन- गुड़ में गाजर या मूंग का हलवा- नारियल से बनी चीजें, मौसमी सब्जियां आदि।कैसी चीजें बिलकुल नहीं होतीं?ग्लूटन वाले आइटम का सख्त परहेज रहता है। न ब्रेड, न गेहूं की रोटी, न नान। इसके अलावा रिफाइंड आइटम (मैदा आदि) नहीं होते। किसी को कभी डांट भी सुनाई?अब तो ऐसा नहीं होता, लेकिन कुछ बरस पहले तक जब मैं किसी पार्टी में जाती थी तो ग्लूटन वाली चीजें खाने के लिए लोग प्रेशर डालते थे। ऐसी ही एक पार्टी में मेरे मना करने पर मेरी एक रिश्तेदार ने मेरी प्लेट में गेहूं की चपाती दे दी। इस पर मैंने उन्हें सख्ती से कह दिया कि ऐसा आगे से न करें। आज भी जब वह मिलती हैं तो किसी न किसी तरह उस बात की चर्चा हो जाती है। वजह यही है कि जब मैं खुद इसके खिलाफ हूं तो मैं कैसे खा सकती हूं।परमीत कौर(चीफ डाइटिशन, AIIMS)मैं यह मानती हूं कि हेल्दी खाना चाहिए। खाने को हेल्दी बनाने में सही तेल का इस्तेमाल बहुत मायने रखता है। इसलिए मेरे यहां जब भी पार्टी होती है तो मैं इसका जरूर ध्यान रखती हूं। इसलिए मेरे घर में और पार्टी में भी सरसों और मूंगफली का तेल ही ज्यादातर इस्तेमाल होता है। इसके अलावा देसी घी में चीजें बनाई जाती हैं। चीजें ज्यादा स्पाइसी कभी नहीं होतीं। कोशिश रहती है कि भोजन सामान्य हो और सामान्य रूप से ही पेश किया जाए। वैसे अब लोग पहले की तुलना में ज्यादा सचेत हो गए हैं। खासकर कोरोना के बाद से तो लोग खानपान को लेकर काफी पूछताछ करने लगे हैं।क्या होता है बड़ी पार्टियों में?- सफेद चने के साथ सेब को चॉप करके साथ में सलाद तैयार होता है। - स्प्राउट्स- सूप (सब्जियों को मिलाकर, अजीनोमोटो कभी नहीं)- भुनी मूंगफली भी रखी जाती हैं- गेहूं की रोटी, मल्टीग्रेन और प्लेन ब्राउन राइस- कभी सामान्य पुलाव, जिसमें मटर और गाजर भी कुछ मात्रा में मिलाया जाता है। इसे तिरंगा पुलाव भी कह देते हैं- रोस्टेड नॉनवेज आइटम्स होते हैं- फ्रूट चाट, प्लेन कस्टर्ड- खीर (चावल, सेवई), कभी-कभी चीनी के साथ- गाजर का हलवा (गुड़ में बना) - फ्रूट जूस, नीबू पानी- मैं कभी सॉफ्ट ड्रिंक नहीं लेती। पार्टी में जब ऐसी स्थिति बनती है तो पानी ही लेती हूं। लेकिन कुछ लोग जब बहुत डिमांड करते हैं तो सॉफ्ट ड्रिंक रख देती हूं, लेकिन हिदायत भी दे देती हूं कि न लें।कैसी चीजें बिलकुल नहीं होतीं?मैं कभी भी ज्यादा तेल और ज्यादा मसाले में बनी चीजें इस्तेमाल नहीं करती। डीप फ्राई कभी नहीं। जंक फूड आइटम्स नहीं। रिफाइंड चीजों से भी परहेज रहता है।किसी को डांट भी सुनाई?अब ऐसी स्थिति तो नहीं बनती, लेकिन जब मेरी नई-नई शादी हुई थी तो ऐसा हुआ था। मेरी ससुराल में करेले को तेल में डीप फ्राई करके बनाया जाता था। मैंने अपने तरीके से हल्का तेल इस्तेमाल किया और पूरी तरह पकाने के लिए पानी डाला। जब डाइनिंग टेबल पर सभी लोग बैठे तो करेले की सब्जी को देखकर सभी मेरा चेहरा देखने लगे। कहने लगे कि ऐसे कौन पकाता है? मैंने कहा कि करेले को ऐसे ही पकाना चाहिए। फिर धीरे-धीरे उन लोगों को भी कम तेल में फ्राई की हुई चीजें खाने की आदत हो गई।नीलांजना सिंह(सीनियर डाइटिशन)उन्होंने डाइट को लेकर कई किताबें लिखी हैं। इनकी पहचान ऐसी डाइटिशन की रही है जो परंपरागत भोजन को ज्यादा पसंद करती हैं और भोजन को स्वादिष्ट के साथ हेल्दी बनाकर पेश करने के लिए जानी जाती हैं। वह कहती हैं, 'बाजार में पेटीज मिलती है जो डीप फ्राई होती है। उसमें आलू हुआ होता है। मैं इसे अपने घर पर बनाती हूं। उसमें मशरूम डालकर मशरूम पेटीज बनाती हूं। इसमें भी ज्वार, बाजरे के आटे को ही इस्तेमाल करती हूं। मेरे यहां जब पार्टी होती है तो उन्हें लगता है कि कुछ अलग और स्वादिष्ट के साथ हेल्दी मिलेगा खाने के लिए।'क्या होता है बड़ी पार्टियों में?- स्टीम्ड मोमोज़ में मैदा की जगह मल्टिग्रेन आटा (आजकल इसमें ज्वार और रागी ज्यादा) का इस्तेमाल करती हूं- चने की टिक्की- सूप में मशरूम और ब्रोकली को मिलाकर। टमाटर के सूप में धनिया डालकर तैयार करवाती हूं। कॉर्न के साथ गाजर व शिमला मिर्च का सूप भी होता है- मटर के साथ मखाने की सब्जी- विंटर ड्रिंक में बादाम, केसर, ग्रीन टी को मिलाकर कहवा तैयार करवाती हूं। कहवा कश्मीर का मशहूर पेय है- अदरक और शहद की चाय। कुछ लोग मसाला टी की मांग करते हैं तो वह भी होती है- रागी के बिस्किट होते हैं- ज्यादातर जगहों पर जहां गेहूं का इस्तेमाल होता है, वहां रागी और ज्वार का इस्तेमाल करती हूं- नॉनवेज में फिश, चिकन। लेमन चिकन और लेमन फिश बनवाती हूं। कई बार पालक चिकन भी बनता है- मीठे में केक बनाती हूं जिसमें ड्राई फ्रूट्स आदि का इस्तेमाल होता है।कैसी चीजें बिलकुल नहीं होतीं?खाना बनाने में रिफाइंड तेल का इस्तेमाल नहीं करती। गेस्ट से कहती हूं कि डीप फ्राई वाली चीजें, कोल्ड ड्रिंक्स आदि नहीं मिलेंगी।किसी को डांट भी सुनाई?ऐसी स्थिति तो नहीं बनी। लेकिन एक बार कुछ गेस्ट हमारे यहां आए थे। वे ऐसी उम्मीद करके आए थे कि डाइटिशन के यहां जा रहे हैं तो घास-पात की तरह की चीजें ही खाने को मिलेंगी। इसलिए शुरू से ही बोल रहे थे कि वे खाना खाकर आए हैं और कुछ नहीं खाएंगे। फिर भी मैं उनके पास कुछ फूड आइटम्स लेकर पहुंची और कहा कि कुछ टेस्ट कर लो। जब उन्होंने फूड आइटम्स देखे और टेस्ट किए तो अचानक डिमांड बढ़ गई। उन्होंने सभी आइटम्स को अच्छी तरह खाया और यह भी बताया कि वे क्या उम्मीद कर रहे थे और उन्हें कितनी स्वादिष्ट चीजें मिलीं। दरअसल, ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि हेल्दी चीजें स्वादिष्ट नहीं होतीं जबकि ऐसा नहीं है।
from https://ift.tt/PxVDIA2
Subscribe to:
Posts (Atom)