बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका): भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में शेफाली वर्मा की टीम के सामने स्कॉटलैंड की महिला अंडर-19 टीम थी। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए 4 विकेट पर 149 रन बनाए। पहले दोनों मैचों में तूफानी शुरुआत दिलाने वाले श्वेता सेहरावत ने इस मैच में पारी की शुरुआत नहीं की। स्कॉटलैंड की पारी सिर्फ 66 रनों पर समेटकर भारत ने मैच को 83 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर सिक्स में पहुंच गई है।भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा (01) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन गोंगाडी तृषा की 51 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी और श्वेता सहरावत की 10 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी से भारत ने चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर सिर्फ 35 रन था। ऋचा घोष ने 35 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। छठे नंबर पर उतरीं श्वेता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 149 रनों तक पहुंचा दिया। मन्नत कश्यप, अर्चना देवी सिंह और सोनम यादव की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी ने स्कॉलैंड की पारी को 14वें ओवर में ही समेट दिया। बायें हाथ की स्पिनर मन्नत ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इससे भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को 13.1 ओवर में 66 रन पर समेट दिया और जीत की हैट्रिक करने के साथ अपना सुपर सिक्स स्थान पक्का किया। पंद्रह वर्षीय सोनम ने 1.1 ओवर में दो रन देकर एक विकेट झटका। इससे भारत ग्रुप डी में छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था।
from https://ift.tt/W75TjZn
No comments:
Post a Comment