Friday, January 27, 2023

आचार्य बालकृष्‍ण बडे़ भाई हैं, हरिद्वार अद्भुत लगा, मुलाकात के बाद बोले धीरेंद्र शास्‍त्री

हरिद्वार: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री () शुक्रवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण () के साथ उनके कनखल दिव्य मंदिर आश्रम में मुलाकात की। यहां थोड़ी देर रुके और फिर तुरंत वापस चले गए। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री यहां पर आए थे हमने उनसे शासन संस्कृति के बारे में बातचीत की और अच्छा लगा। देवेंद्र शास्त्री यहां से छतरपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जब धीरेंद्र शास्‍त्री से से मुलाकात के बारे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, हर‍िद्वार आकर अद्भुत लगा। आचार्य बालकृष्‍ण हमारे बडे़ भाई हैं। वहीं जब आचार्य बालकृष्‍ण से के पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र शास्‍त्री से हुई मुलाकात पर मीडिया ने पूछा, तो उन्‍होंने कहा, हमारे साथ उनकी मुलाकात हुई। दोनों को अच्‍छा लगा क्‍योंकि विधाएं अलग हैं, लेकिन मार्ग एक है, लक्ष्‍य एक है। उन विधाओं पर हमने चर्चा भी की। इस देश को और भव्‍य, सुंदर कैसे बनाया जाए, लोगों के जीवन को कैसे सुगम बनाया जा सकता है। उसके लिए जो सनातन विदित हमारे ऋषियों का मार्ग है उस पर हम लोगों ने बात की। जब उनसे पूछा गया कि धीरेंद्र शास्‍त्री कहते हैं कि आप हमें सहयोग करें, मैं हिंदू राष्‍ट्र बनाऊंगा। इस पर आपने क्‍या कहा? तब आचार्य बालकृष्‍ण ने इस मुद्दे से बचते हुए कहा, हम लोगों ने कहा कि राष्‍ट्र को बेहतर बनाना है इसके लिए जो हमारे वैदिक मूल्‍य हैं, आदर्श हैं... उन पर हमको कैसे आगे बढ़ना है इसी पर बात हुई। इससे पहले उत्तराखंड के दौरे के शुरू में धीरेंद्र शास्‍त्री ने एक मिनट का वीडियो जारी किया था। इसी में उन्‍होंने बताया था कि वह दो-तीन उत्तराखंड में रहेंगे। इसमें उन्होंने देवभूमि के दो से तीन दिनों के दौरे के बारे में बताया। उन्‍होंने यह भी बताया कि जल्‍द ही बागेश्‍वर धाम में यज्ञ होने वाला है। उसी के लिए वह उत्‍तराखंड में रहने वाले साधु-संतों को निमंत्रण देने आए थे। (रिपोर्ट: रजनीश)


from https://ift.tt/NDyLsla

No comments:

Post a Comment