Saturday, January 14, 2023

मां के साथ घर जा रही थी... गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान मांझे में गर्दन फंसने से 3 साल की बच्ची की मौत

मेहसाणा: गुजरात के विभिन्न शहरों में उत्तरायण उत्सव के दौरान पतंग के मांझे की चपेट में आने से तीन साल की एक बच्ची और 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दोपहर में मेहसाणा जिले के विसनगर कस्बे में अपनी मां के साथ घर जा रही कृष्णा ठाकोर (तीन) की गर्दन में पतंग का मांझा फंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।' वडोदरा शहर के छानी इलाके में हुई एक अन्य घटना में पतंग के मांझे से स्वामीजी यादव नामक एक मोटरसाइकिल सवार की गर्दन कट जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।गर्दन में मांझा फंसने से मौत छानी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'स्वामीजी यादव अपने दोपहिया वाहन पर एक पुल से नीचे आ रहे थे, तभी एक पतंग का मांझा उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई।' इस बीच, आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) तंत्र के अधिकारियों ने कहा कि पूरे गुजरात में दिन भर में पतंग के मांझे से लोगों के घायल होने के कई मामले सामने आए हैं।


from https://ift.tt/B14UjMS

No comments:

Post a Comment