नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प की खबर सामने आई है। पहलवानों ने दिल्ली पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान गीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया। गीता ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,जंतर-मंतर पर पुलिस द्वारा पहलवानों पर हमला जिसमें मेरे छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया गया है और एक अन्य पहलवान को भी चोट आई है ये बहुत शर्मनाक है।' वहीं बजरंग पूनिया ने बुधवार को जंतर मंतर के निकट एक महंगे होटल में सुविधाओं के इस्तेमाल पर अपना बचाव करते हुए कहा कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं को मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए निजता की जरूरत है । बजरंग और उनकी पत्नी संगीता फोगाट की होटल के रेस्त्रां में खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं । बजरंग ने कहा ,‘यह भी फैलाया जा रहा है कि कोई जंतर-मंतर पर नहीं रह रहा लेकिन यहां मीडिया के काफी लोग रात में भी होते हैं । हमारे साथ महिलाएं हैं और उन्हें कपड़े बदलने , नहाने के लिए निजता की जरूरत है । वे सड़क पर तो नहीं कर सकते ।’ उन्होंने कहा ,‘उन्हें वॉशरूम भी चाहिये । जंतर मंतर पर जो वॉशरूम है, उसमें पानी नहीं आता । यही वजह है कि हमने कमरे लिये हैं । धरने पर बैठने का यह मतलब नहीं है कि हम सड़क पर नहायेंगे ।’’ साक्षी ने कहा कि दिल्ली पुलिस गलत सूचना दे रही है कि पहलवान प्रदर्शन स्थल से चले गए हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ लोग कह रहे हैं कि हम रात में यहां नहीं रूकते । लेकिन कोई भी आकर देख सकता है । मीडिया हमेशा यहां है ।’’ विनेश ने कहा ,‘‘ सुबह एक एनजीओ के कुछ बच्चे हमसे मिलने आये थे लेकिन पुलिस ने कहा कि हम यहां नहीं रहते और दोपहर में आकर रात में चले जाते हैं । फिर किसी ने उन्हें बताया कि पुलिस झूठ बोल रही है ।’’
from https://ift.tt/fQLqzO9
No comments:
Post a Comment