नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के ताजपुर गांव में गैंगस्टर का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट और गांव में भी भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए गांव के लोग खासकर यंगस्टर पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच टिल्लू ताजपुरिया का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया। शुरुआती दौर में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन जब लोगों को पता चला कि अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव में लाया जा रहा है, तो कुछ ही देर में सैकड़ों लड़कों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अंतिम संस्कार के समय जब शव को ले जाया जा रहा था तो दिल्ली पुलिस ने तमाम चौकसी लगा रखी थी। चारों तरफ दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। न हो कोई घटना, तैनात रही पूरी फोर्स अन्य पैरामिलिट्री फोर्स, स्पेशल स्टाफ के जवान सिविल ड्रेस में तैनात दिखाई दिए। ताकि कोई भी किसी भी तरह की अनहोनी ना घटे। दिल्ली पुलिस हर व्यक्ति के ऊपर निगाहें गड़ाकर बैठी थी। ताकि कोई भी संदिग्ध आदमी किसी भी तरह की कोई भी दखलअंदाजी ना कर सके। राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से अपनी दहशत से लोगों को डराने और खौफ फैलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का खेल आज उसकी हत्या के साथ ही खत्म हो गया। टिल्लू जो कि पिछले कई सालों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था, आज उसकी जेल के अंदर ही हत्या कर दी गई।टिल्लू के शरीर पर किए गए थे 20 से 25 वार टिल्लू के शरीर पर 20 से 25 बार वार करके उसे लहूलुहान किया गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिल्लू ताजपुरिया अलीपुर थाना के ताजपुर गांव का ही रहने वाला था। गांव में जब लोगों को यह इस बात की जानकारी मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया लेकिन जैसे ही गांव में यह बात फैली के टिल्लू के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जा रहा है उसके बाद से ही लगातार लोग घरों से निकले और सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए।फिलहाल इस दौरान परिवार के लोग गमगीन दिखाई दिए क्योंकि पिछले कई सालों से गैंगस्टर टिल्लू जेल में बंद था और उसने अपराध की दुनिया का वो रास्ता चुना कि वह है मौत से पहले अपने परिवार के साथ खुशी के दो पल भी नहीं बता सका।
from https://ift.tt/2hBT5CU
No comments:
Post a Comment