मोहाली: आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि राइली मेरेडिथ के चोटिल होने की वजह से मुंबई ने पंजाब के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को डेब्यू करने का मौका दिया। गौरतलब है कि 200 रन खाने के बावजूद आकाश मुंबई की इस निराशाजनक गेंदबाजी में छा गए।आईपीएल डेब्यू में छाए आकाश मधवाल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में तुज तर्रार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर ली। भले ही पीबीकेएस के खिलाफ आकाश ने 3 ओवर में 37 रन दिए हो। लेकिन उन्होंने डेथ ओवर में अपनी सटीक गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने मधवाल से पहला ओवर पंजाब की पारी के 11वें ओवर में करवाया। इस ओवर में आकाश काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने इस ओवर में 16 रन खर्च किए। हालांकि इसके बाद उन्होंने डेथ ओवर में अपना असली जादू दिखाया। रोहित ने आकाश से फिर 18वां और 20वां ओवर करवाया। जहां 18वें ओवर में आकाश ने 12 रन दिए तो वहीं आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन लुटाए। टी20 में पारी के आखिरी ओवर में महज 9 रन देना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। आकाश ने इस मैच में चाहे अपनी पहली आईपीएल विकेट नहीं ली हो। लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी काबिलियत को बखूबी साबित किया।उत्तराखंड से खेलते हैं घरेलू क्रिकेटमुंबई के लिए नीली जर्सी में कमाल करने वाले आकाश मधवाल डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तराखंड से खेलते हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद आकाश को अपनी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया था। हालांकि उन्हें पिछले सीजन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने इस तेज गेंदबाज को 20 लाख में रिटेन कर लिया था। बता दें कि आकाश का जन्म 25 नवंबर 1993 में रुड़की में हुआ था।इसके अलावा 29 वर्षीय आकाश के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का डेब्यू 2019 में किया था। जब से अब तक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में 17 मैच में 18 तो 22 टी20 मैचों में आकाश ने 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
from https://ift.tt/A0Log4l
No comments:
Post a Comment