Wednesday, January 31, 2024

मिचेल मार्श की स्पीच सुनकर पैट कमिंस की वाइफ की आंखों में आंसू, अवॉर्ड सेरेमनी में हुए इमोशनल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एलन बॉर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मार्श ने पिछले साल अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार खेल दिखाया। साल 2023 में मार्श ने छह टेस्ट में 66 की औसत से 594 रन बनाए। वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 47.66 की औसत से 858 रन बनाए। इस दमदार प्रदर्शन के लिए मार्श को 223 वोट मिले। एलन बॉर्डर पुरस्कार के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कुल 144 वोट मिले थे जबकि स्टीव स्मिथ ने 141 वोट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इस सबसे बड़े सम्मान को पाने के बाद मिचेल मार्श स्पीच देते हुए भावुक हो गए। सिर्फ मार्श ही नहीं, पैट कमिंस की वाइफ भी उनकी बातों को सुनकर इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। मिचेल मार्श ने अपनी स्पीच में अपनी पत्नी ग्रेटा, कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को धन्यवाद दिया। मिचेल मार्श ने कहा कि पैट कमिंस की कप्तानी में खेलना उनके गर्व की बात है।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श का करियरमिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 40 टेस्ट, 89 वनडे और 49 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मार्श ने अपनी टीम के लिए 30.48 की औसत से 1890 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 36.10 की औसत से 2672 रन बना चुके हैं। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए 1272 बना चुके हैं। बैटिंग के अलावा मार्श अपनी गेंदबाजी में भी खूब धमाल मचाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम कुल 55 विकेट दर्ज जबकि टी20 इंटरनेशनल में मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 विकेट लिए हैं।


from https://ift.tt/krfpV1P

Tuesday, January 30, 2024

मणिपुर के पश्चिम इंफाल इलाके में गोलीबारी की घटना, दो लोगों की मौत, बीजेपी नेता भी घायल

इंफाल: मणिपुर में दूसरे दिन मंगलवार यानी 30 जनवरी को हिंसा का सिलसिला जारी रहा। राज्य में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत के बाद हुई फायरिंग के दो और लोग मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ताजा हिंसा की घटना जिसमें दो समूहों के बीच हुई। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और राज्य के एक शीर्ष भाजपा युवा नेता सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में गोलीबारी हुई और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। कम से कम एक व्यक्ति लापता भी बताया जा रहा है। निवासियों ने किया पलायन बीजेपी की युवा शाखा BJYM के पूर्व अध्यक्ष मनोहरमयुम बारिश शर्मा गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने कहा कि इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई। ताजा हिंसा के बाद इम्फाल घाटी के कडांगबंद, कौट्रुक और कांगचुप गांवों से निवासियों के भागने की भी खबरें हैं। मंगलवार की घटना राज्य की राजधानी इंफाल और कांगपोकपी जिले के बीच एक क्षेत्र में दो सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा स्वयंसेवक की मौत के ठीक दो दिन बाद हुई है और चार लोग घायल हो गए थे।10 विधायकों ने मांगा अलग प्रशासनमणिपुर में हिंसा की घटनाओं के बीच राज्य के दस आदिवासी विधायकों, जिनमें सत्तारूढ़ बीजेपी के सात विधायक भी शामिल हैं।सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे एक ज्ञापन में आदिवासियों के लिए एक अलग प्रशासन (अलग राज्य के बराबर) गठित करने की अपनी मांग दोहराई। प्रधानमंत्री को दिए अपने ज्ञापन में आदिवासी विधायकों ने कहा कि मणिपुर में जारी संघर्ष की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मणिपुर के तीन विधायक जिनमें राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और सत्तारूढ़ भाजपा के दो विधायक शामिल हैं। इन सभी को कथित तौर पर 24 जनवरी को इंफाल के कांगला किले में अरामबाई तेंगगोल के सदस्यों द्वारा पीटा गया और मजबूर किया गया।


from https://ift.tt/xegE2RH

Monday, January 29, 2024

मां ने दूसरी शादी कर बेटी को छोड़ा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दादा-दादी को बनाया संरक्षक

मुंबई: नाबालिग बेटी से मां के नाता तोड़ने के चलते ने दादा-दादी को पोती का संरक्षक नियुक्त किया है। कई सालों से मां की बेटी से दूरी को देखते हुए दादा-दादी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 14 वर्षीय पोती के पिता की सितंबर 2011 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो चुकी है। पोती की मां ने दूसरा विवाह कर लिया है। वर्तमान में वह गुजरात में रहती है। सात सालों से मां ने बेटी से कोई संपर्क नहीं किया है। जन्म से दादा-दादी ही पोती की देखरेख कर रहे हैं। एक तरह से मां ने बेटी का त्याग कर दिया है। इसलिए पोती का संरक्षक नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर दादा-दादी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।याचिका में दादा-दादी ने कहा था कि उन्होंने पोती के पासपोर्ट के लिए अर्जी दी थी, लेकिन पासपोर्ट ऑफिस ने अदालत के आदेश के बिना पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया था। दादा-दादी ने पोती की नानी के जरिए मां के पास पासपोर्ट के लिए जरूरी कागज दस्तखत के लिए भेजे थे, पर सफलता नहीं मिली। दादा-दादी सऊदी अरब उमराह के लिए जाना चाहते हैं। इसलिए वे पोती का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं। ताकि वे उसे अपने साथ ले जा सकें, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक कि उन्हें नाबालिग पोती का संरक्षक न नियुक्त कर दिया जाए।पोती का दादा-दादी से है गहरा जुड़ावजस्टिस रियाज छागला के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। नोटिस जारी करने के बाद भी नाबालिग की मां कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस छागला ने पाया कि नाबालिग की मां ने बेटी को छोड़ दिया है। पिता के निधन के बाद से वह दाद-दादी के पास रह रही है। नाबालिग को खुद की मां के ठिकाने की जानकारी नहीं है। कई सालों से मां ने बेटी से संपर्क करने का प्रयास नहीं किया है। नाबालिग का दादा-दादी से बेहद जुड़ाव है। दादा-दादी भी पोती के हितों को ठीक से देख रहे हैं।नाबालिग की मां ने बेटी के पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया है। ऐसे में याचिकाकर्ताओं (दादा-दादी) को नाबालिग (पोती) का संरक्षक नियुक्त करना पूरी तरह से उसके हित में है। इस तरह जस्टिस छागला ने दादा-दादी की पोती का संरक्षक नियुक्त करने की मांग को मंजूर कर लिया।


from https://ift.tt/APGHovs

Sunday, January 28, 2024

वो अंग्रेज, जिसने चुन-चुनकर लिया हिसाब… यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नहीं भूल पाएंगे बदला

हैदराबाद: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के लिए अपने घर में यह हार काफी चुभने वाली है। मैच के शुरुआती दो दिनों में भारतीय टीम का दबदबा था। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल हो या फिर केएल राहुल या रविंद्र जडेजा। सबने जमकर बल्लेबाजी और इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की। खास तौर से इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे टॉम हार्टली का तो बुरा हाल कर दिया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करने वाले टॉम हर्टली ने 25 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 131 रन लुटा दिए और सिर्फ दो विकेट ले पाए। यशस्वी जायसवाल ने तो हर्टली के करियर के पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर ऐसा वेलकम किया जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इस तरह भारतीय टीम की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भी ओली पोप के शतकीय पारी की मदद से 420 रन बना लिए और भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रख दिया। अब बारी थी गेंदबाजी में कमाल दिखाने का। पहली पारी में जिस टॉम हर्टली की भयानक पिटाई हुई उसने इस बार भारतीय बल्लेबाजों से चुन-चुन कर अपना हिसाब बराबर किया। दूसरी पारी में हर्टली का पहला शिकार बने यशस्वी जायसवाल। जायसवाल ने ही उन्हें उनके पहले ओवर में दो छक्के से स्वागत किया था। इसके बाद निशाने पर आए शुभमन गिल। गिल को हर्टली ने अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि वह हैरान गए और अपना खाता तक नहीं खोल सके। इन दो विकेट के साथ ही भारतीय बैटिंग में सेंध लगनी शुरू हो गई। यशस्वी और गिल के बाद हर्टली ने कप्तान रोहित को आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल फिर केएल भरत भी हर्टली रे फिरकी में फंसे। उनके आखिरी के दो विकेट रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज रहे। इस तरह उन्होंने अकेले टीम इंडिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड की जीत को पक्की कर दी।


from https://ift.tt/FDe62i1

Saturday, January 27, 2024

आधी रात पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा हवाई जहाज से भी बड़ा क्षुद्रग्रह, जानें कैसे देख सकते हैं

वॉशिंगटन: आज रात को पृथ्वी के नजदीक से हवाई जहाज से भी बड़ा क्षुद्रग्रह गुजरने वाला है। यह क्षुद्रग्रह रात को 12.30 बजे पृथ्वी के सबसे करीब होगा। इसका नाम 2024 BJ रखा गया है। पृथ्वी के नजदीक से गुजरते समय इसकी दूरी सिर्फ 354,000 किलोमीटर होगी, लेकिन इससे हमारे ग्रह को कोई खतरा नहीं है। नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस क्षुद्रग्रह के बारे में जानकारी इस हफ्ते की शुरुआत में हुई थी। माना जाता है कि 82 फीट चौड़ा (25 मीटर) क्षुद्रग्रह पहली बार 17 जनवरी को खोजा गया था।

कैसे देख सकते हैं क्षुद्रग्रह की मूवमेंट

एक रिपोर्ट के अनुसार, क्षुद्रग्रह लगभग 9 बजे ईएसटी पर चंद्रमा के करीब से उड़ान भरेगा और तीन से चार घंटे बाद पृथ्वी से गुजरेगा। पृथ्वी के नजदीक से गुजरते समय इस क्षुद्रग्रह की रफ्तार 22,850 किमी/घंटा होगी। नासा के अनुसार, यह दोपहर 12:30 बजे ईएसटी (भारत में रात 11 बजे) पर पृथ्वी के सबसे निकटतम बिंदु पर पहुंचेगा। इस क्षुद्रग्रह का लाइव टेलीकॉस्ट वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट लाइव फीड पर दोपहर 12:15 बजे ईएसटी पर उपलब्ध होगा।

पृथ्वी से टक्कर की संभावना नहीं

क्षुद्रग्रह 2024 बीजे एक अपोलो प्रकार का क्षुद्रग्रह है जो "पृथ्वी के निकट का क्षुद्रग्रह" है। यह उन अधिकांश उल्कापिंडों में से एक है, जो कभी-कभी पृथ्वी पर गिरते रहते हैं। वर्तमान में 1,600 से अधिक ज्ञात अपोलो टाइप के क्षुद्रग्रह हैं जो पृथ्वी की कक्षा को पार करते वक्त कई बार वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं। ये क्षुद्रग्रह - जो 0.6 मील (1 किमी) से अधिक चौड़े हैं। इन्हें संभावित रूप से खतरनाक माना जाता है क्योंकि पृथ्वी से इनका टकराव घातक होगा। लेकिन सौभाग्य से, पृथ्वी अगले 1,000 वर्षों तक इनमें से किसी भी घातक क्षुद्रग्रह से सुरक्षित है।

कहां है यह क्षुद्रग्रह

एक ऑनलाइन मैप के अनुसार, एक दिन पहले तक इस क्षुद्रग्रह का स्थान औरिगा तारामंडल में था, जो पृथ्वी से लगभग 241,996 मील (389,456 किलोमीटर) दूर स्थित है। ऑरिगा मिथुन और वृषभ का पड़ोसी है और सर्दियों के महीनों के दौरान उत्तरी गोलार्ध में दिखाई देता है।


from https://ift.tt/LEdPeFy

Friday, January 26, 2024

'औरंगजेब नहीं मदरसों में भगवान राम की कहानी पढ़ाएंगे', उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बयान

देहरादून: के तहत संचालित मदरसों के नए पाठयक्रम में भी शामिल की जाएगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस वर्ष मार्च में शुरू होने वाले सत्र में नए पाठयक्रम को लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है, 'आधुनिक मदरसों में हम औरंगजेब के बारे में पढ़ाने के बजाय भगवान राम के बारे में और अपने नबी के बारे में पढ़ाएंगे. हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा डीएनए ... इसलिए हमने फैसला किया है कि हम मार्च में शुरू होने वाले आधुनिक मदरसों में भगवान राम के बारे में पढ़ाएंगे।शम्स ने कहा, ‘पिता को अपना वादा पूरा करने में मदद के लिए श्रीराम ने सिंहासन छोड़ दिया और वन को चले गए। किसे श्रीराम जैसा पुत्र कौन नहीं चाहेगा?’ उन्होंने कहा कि मदरसा के छात्रों को पैगंबर मुहम्मद के साथ ही श्रीराम का जीवन भी पढ़ाया जाएगा।


from https://ift.tt/Qv6jd8s

Thursday, January 25, 2024

BJP के सामने गाजीपुर में सांसद अफजाल अंसारी की चुनौती, जानें लोकसभा चुनाव में पार्टी किसे बनाएगी उम्मीदवार!

अमितेश सिंह, गाजीपुर: गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से सशर्त राहत मिलने पर की सांसदी एक बार फिर बहाल हो गई। 29 अप्रैल 2023 को लोअर कोर्ट से सजा होने के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता निरस्त कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अफजाल अंसारी अब लोगों से मिलजुल रहे हैं। हाल की उनकी गतिविधियों को लोकसभा 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है । अफजाल अंसारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में भाजपा खेमे में भी अफजाल अंसारी के मुकाबले खड़े होने वाले कैंडिडेट के नामों को लेकर चर्चा जोरों पर है। गाजीपुर के सियासी समीकरण को समझने के लिए एनबीटी ऑनलाइन ने राजनीतिक विश्लेषक डॉ. शम्मी सिंह से संपर्क किया। शम्मी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सियासी चर्चा होना सामान्य बात है। अफजाल अंसारी एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट से सशर्त राहत मिलने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए बताई जा रहे हैं। वहीं भाजपा खेमे में भी उनके मुकाबले कैंडिडेट को लेकर चर्चा होना सहज बात है। वर्तमान में बात करें तो बीजेपी के लिए मनोज सिन्हा से बेहतर विकल्प फिलहाल नहीं है। मनोज सिन्हा की छवि साफसुथरी है। अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में वह गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। इसके साथ ही एनडीए एक के कार्यकाल के दौरान वह केंद्र सरकार के दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों का काम का संभालते हुए गाजीपुर में कई विकास से जुड़े काम भी करने के लिए जाने जाते हैं। केंद्र सरकार के ओर से दी गई उनकी वर्तमान जिम्मेदारियां को भी काफी सराहा जा रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद वह कुशल प्रशासन के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। पार्टी की ओर से अगर मनोज सिन्हा को कैंडिडेट बनाया जाता है तो इसका फायदा बीजेपी को उनकी राजनीतिक छवि के संदर्भ में होगा। साथ अगर गाजीपुर में त्रिकोणीय लड़ाई होती है, तो सीधे फायदा बीजेपी को मिलेगा । एक सवाल के जवाब में शम्मी ने बताया कि मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिंह भी जनसंपर्क कर रहे हैं। विकल्प के तौर पर उनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है। यह चर्चा भी जोरों पर है कि एनडीए के घटक दल सुभासपा के खाते में गाजीपुर संसदीय सीट डाली जा सकती है। आंकड़े बताते हैं कि गाजीपुर के सभी विधानसभा में राजभर वोट निर्णायक संख्या में है। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी भी गाजीपुर संसदीय सीट पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इस सीट पर कभी सुभासपा में कोटे से बृजेश सिंह को चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन, ओमप्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अरुण राजभर ने गाजीपुर में ही इस संभावनाओं को पिछले दिनों दरकिनार कर दिया था। हालांकि भाजपा के संगठन के भी कई लोग 2024 के चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश करने वास्ते पॉलिटिकल लॉबी में जुट गए हैं।


from https://ift.tt/VL3qhrY

Wednesday, January 24, 2024

भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे हटाए, नहीं देखने दी CCTV फुटेज, सोसाइटी के सचिव समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन के दिन यहां एक इमारत के प्रवेश द्वार पर लगाए गए भगवा झंडों को कथित तौर पर हटाने के लिए हाउसिंग सोसाइटी के सचिव सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन झंडों पर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई थी। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। शिकायत पर विभिन्न समूहों के बीच कटुता को बढ़ावा देने के आरोप में तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।भंडारे का कार्यक्रम रखा था पुलिस के अनुसार अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि परेल इलाके में स्थित सिद्धि अहमद कोआपरेटिव समिति के सचिव और दो अन्य लोगों के खिलाफ 22 जनवरी को भोईवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता सोसायटी का ही निवासी है। शिकायतकर्ता और अन्य लोगों ने सोमवार दोपहर को मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था, जिस दिन अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।पुलिस कर रही है जांच अधिकारी ने कहा कि सोसायटी के निवासियों ने प्रवेश द्वार पर भगवान राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लगाए थे। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने शाम में देखा कि झंडे हटा दिए गए हैं। उसने और उसके दोस्तों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए इमारत के सचिव से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी।’’ इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई कि सचिव के निर्देश पर दो अज्ञात लोगों ने झंडे हटा दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/TVMyYpR

Tuesday, January 23, 2024

राजस्थान विधानसभा में तू तड़ाक... कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कैबिनेट मंत्री को ऐसे डांटा, देखकर सब हैरान

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। पहले पेपर लीक मामले पर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से नाथी का बाड़ा और कलाम कोचिंग का नाम लेने पर काफी बहस और हंगामा हुआ था। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी तिलमिला उठे और उन्होंने गुस्से में लाल होते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को डांट लगाई। बाद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आमने सामने हो गए। के संबोधन के दौरान एक कैबिनेट मंत्री बीच में बोले तो तू तड़ाक की नौबत आ गई। इसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

'मंत्री होंगे आप, लेकिन बीच में नहीं बोल सकते, चुप रहिए'

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान दोपहर बाद कांग्रेस के विधायक रोहित बोहरा अपना संबोधन दे रहे थे। बोहरा के बोलने के दौरान कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल बीच में बोलने लगे। इसी दौरान रोहित बोहरा गुस्सा हो गए। उन्होंने मंत्री को चिल्लाते हुए चुप रह कह दिया। बोहरा ने कहा कि 'आप मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ऐसे बीच में नहीं बोल सकते। पहले कहा चुप रहिए, फिर जोर से चिल्लाते हुए कहा चुप रह।' बोहरा को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते देख सब हैरान रह गए। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बोहरा के इस व्यवहार को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बड़ी मुश्किल से शांत करवाया।

राजीव गांधी के नाम से लगी मिर्ची: बोहरा

इससे पहले नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के दौरान भी रोहित बोहरा के तेवर काफी तीखे रहे। शून्यकाल में राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाए जाने के मुद्दे पर बोलते हुए रोहित बोहरा ने कहा कि उन्हें इसलिए हटाया क्योंकि उनके नाम से पहले राजीव गांधी लगा हुआ है। सरकार को राजीव गांधी नाम से मिर्ची लगी जिसकी वजह से 5000 युवा मित्रों का रोजगार छीन लिया गया। बोहरा सहित कई विधायकों ने राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से रोजगार देने की मांग की।


from https://ift.tt/4xNzUKI

Monday, January 22, 2024

अंगीठी जलाकर सोने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, 2 की हालत गंभीर

सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी की वजह से गंगा के मैदानी में भीषण ठंड पड़ रही है। कानपुर भी शीत लहर की चपेट में है। रविवार रात एक परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि की दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस औेर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन ने शव का पोस्टमॉॅर्टम कराने से इंकार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।जूही थाना क्षेत्र स्थित बसंती नगर में रहने वाले पूरन शर्मा (90), उनकी पत्नी मिथला शर्मा, बेटा नरेंद्र शर्मा (50), पोती निमिशा (22), पोता ध्रुव (18) एक ही कमरे में सो रहे थे। बीती रात आग तापने के बाद अंगीठी को कमरे के अंदर रखकर सो गए। जिसमें पूरन शर्मा, उनकी पत्नी मिथला शर्मा और बेटे नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि नरेंद्र की बेटी निमिशा और बेटे ध्रुव की हालत बिगड़ गई।निमिशा और ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन कार्डियोलॉजी ले गए, जहां डॉॅक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि निमिशा की शादी 12 फरवरी को थी। परिवार में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। तीन मौते होने से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।सुबह दूध वाले ने खटखटाया गेटसोमवार सुबह जब दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया, तो निमिशा की नींद खुल गई। उसने पिता नरेंद्र को जगाया, इसके बाद उसने बाबा और दादी को जगाया। लेकिन कोई भी नहीं उठा, इसी बीच ध्रुव की भी नींद खुल गई। दोनों को उल्टियां शुरू हो गईं। निमिशा बाहर की तरफ भागी उसने मोहल्ले वालों को घटना की सूचना दी कि परिवार में कोई उठ नहीं रहा है। इसके बाद उसने परमपुरवा निवासी रामजी शर्मा को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।बेटी की शादी चल रहीं थीं तैयारियांरामजी शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार एक घर में रहता है। निमिशा की शादी 12 फरवरी को तय थी। परिवार में शादी की तैयारियों में जुटा था। निमिशा की मां की चार साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। शादी से ठीक पहले नरेंद्र का जाना, परिवार के लिए सबसे बड़ा अघात है। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। लेकिन पुलिस का कहना है कि नियमानुसार तीनों शवों का पोस्टमॉॅर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


from https://ift.tt/jumP0CD

Sunday, January 21, 2024

क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस पर सट्टेबाजी का खेल, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया, 'यह गिरोह एक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सट्टा लगाते थे और लोगों से लगवाते थे. पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस वेबसाइट को संचालन छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी सुभाष चंद्र का करता है और वह ही ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए लोगों को आईडी और पासवर्ड देता है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/nk2ZPbV

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में क्या-क्या बंद रहेगा, सीएम विष्णुदेव साय ने की एक और बड़ी घोषणा

रायपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में खास तैयारी की गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में आधे दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि इससे पहले राज्य में सभी स्कूलों में छु्ट्टी घोषित कर दी गई थी। वहीं, सएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी की छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा। शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को आधे दिन, दोपहर 2.30 बजे तक राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सामान्य अवकाश रहेगा। सीएम ने कहा कि यह अवकाश इसलिए दिया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया लेटरमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने लेटर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी छुट्टी के लिए लेटर जारी किया है। कहा गया है कि अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनाक 22 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है।इसे भी पढ़ें- छत्तीतसगढ़ में क्या-क्या बंद रहेगा22 जनवरी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कई निर्देश दिए हैं। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद रहेंगे। राज्य में ड्राय डे घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में मांस बिक्री की सभी दुकानों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।


from https://ift.tt/i1cQH9X

Saturday, January 20, 2024

राम भक्त द ग्रेट खली कानपुर पहुंचे, रामलला मंदिर में किए दर्शन, फिर शोभा यात्रा में शामिल हुए

सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारियां चल रही हैं। देशभर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है। इसी कड़ी में रेसलर द ग्रेट खली कानपुर पहुंचे। उन्होंने रामलला मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए। इसके साथ ही भगवान श्रीराम की निकलने वाली शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। खली को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान खली के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई।अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले कानपुर के रामलला मंदिर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए देश के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शोभा यात्रा से भगवान श्रीराम, सीता और लक्षमण की आरती उतारी। इसके साथ ही शोभा यात्रा में शामिल हुए।

खली की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे

रावतपुर रामलला मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा कल्यानपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए, रामलला मंदिर में समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खली की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। वहीं, खली ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि कानपुर के लोगों ने मुझपर बहुत प्यार लुटाया है। सभी शहर वासियों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

हमारे आराध्य आ रहे हैं

द ग्रेट खली ने कहा कि मैं पहली बार कानपुर आया हूं। रामलला मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होकर मन को बहुत शांति मिली है। रमेश अवस्थी ने बताया कि कानपुर में राम यात्रा निकल रही है। मैं अपने सभी काम छोड़कर आया हूं। उन्होंने जय-जय श्रीराम के नारे भी लगाए। मैं बहुत ही जल्द अयोध्या जाउंगा, हमारे आराध्य राम घर आ रहे हैं। सभी देश वासियों को ढेरों बधाई है। उन्होंने कहा कि जो 22 जनवरी को नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें बाद में जाना चाहिए।


from https://ift.tt/Ldqwvk4

Friday, January 19, 2024

निशाने पर था अयोध्या! यूपी एटीएस से पूछताछ में गिरफ्तार संदिग्धों का बड़ा खुलासा, खालिस्तानियों का हाथ

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: अयोध्या से हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों से यूपी एटीएस की पूछताछ में कई चौकानें वाले खुलासे हुए हैं। यह सभी आरोपी अयोध्या में किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। वहीं पूछताछ के बाद एटीएस की टीम ने एक गैंगेस्टर सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।वहीं एटीएस पूछताछ में शंकरलाल दुसाद ने बताया कि विदेश में रह रहे हरमिन्दर सिंह उर्फ लांडा जो खालिस्तान समर्थक है, उसने मुझे निर्देश दिया की गुरपतवन्त सिंह पन्नू ने कहा है कि अयोध्या जाकर वहां रेकी कर नक्शा भेजे और उसके निर्देश का इंतजार करे। उसी अनुसार घटना का अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। इसलिए हम लोग अपने वाहन में श्रीराम का झण्डा लगाकर रेकी कर रहे थे, जिससे हम पर किसी का शक न जाए। बता दें शंकर लाल 7 साल जेल में काटने के बाद जमानत पर वापस आया है।पकड़े गए तीनों संदिग्ध की पहचान राजस्थान निवासी शंकर लाल दुसाद, अजीत कुमार शर्मा और प्रदीप पुनिया के रूप में हुई है। इसमें शंकर लाल दुसाद के खिलाफ साल 2007 से 2014 के बीच कुल 7 केस राजस्थान में दर्ज है। शंकर लाल 7 साल जेल में काटने के बाद जमानत पर वापस आया है। दोनों संदिग्ध आरोपियों को लेकर शंकरलाल ने बताया कि ये उसके साथी है और वो इनको अपने साथ मदद के लिए लाया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके खिलाफ थाना एटीएस में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 121ए के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता और सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एटीएस को इनपुट मिला कि एक गैंगस्टर अपने कुछ साथियों के साथ सड़क के रास्ते श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आ रहा है। इसी इनपुट पर कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को चिन्हित कर उसका पीछा किया। ये संदिग्ध गाड़ी अयोध्या के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर भ्रमण कर रही थी। जब एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी सवार अयोध्या में त्रिमूर्ति होटल में जाने लगे, तभी एटीएस की टीम ने इन संदिग्धों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया था।पूछताछ में सामने आया कि सेन्ट्रल जेल बीकानेर में बन्द रहने के दौरान जेल में बन्द लखबिन्दर से शंकरलाल दुसाद की जान-पहचान हो गयी थी। जेल से छूटने के समय लखबिन्दर ने शंकरलाल दुसाद से कहा था कि मेरे भांजे पम्मा से मुलाकात कर लेना। पम्मा ने शंकरलाल दुसाद को कनाडा में रह रहे खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुखबिन्दर गिल उर्फ सुखडोल सिंह गिल उर्फ सुखदिल का नम्बर दिया और कहा कि व्हाट्सएप कॉल से बात करने के लिए कहा। एटीएस ने बताया कि इसके बाद शंकर लाल दुसाद की सुखबिन्दर उर्फ सुक्खा से व्हाट्सएप के जरिये बात होने लगी थी। सुक्खा ने शंकर से कहा कि तुम्हारे गैंग के लोगों और खालिस्तानी समर्थकों की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का हाथ है और तुम बदला लेने में हमारी मदद करो। सितम्बर 2023 में कनाडा में सुखबिन्दर उर्फ सुक्खा की हत्या हुई थी।एटीएस पूछताछ में यह भी सामने आया कि शंकर लाल दुसाद कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र जाट उर्फ राजू ठेहट का करीबी रहा है। गैंगवार में राजू ठेहट के मारे जाने के बाद से उसके गैंग का संचालन शंकरलाल दुसाद ही कर रहा था। शंकरलाल अवैध रूप से धन अर्जित करके दूसरों के नामों से मेघालय माइनिंग और राजस्थान में ट्रांसपोर्ट का काम भी किया था। जेल से छूटने के बाद शंकरलाल फिर से गैंग की सहायता से ट्रांसपोर्ट का काम शुरू करने वाला था।


from https://ift.tt/ziwjvtP

Thursday, January 18, 2024

महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाई कोर्ट से भी झटका, सरकारी बंगला खाली करने वाले नोटिस पर रोक नहीं

नई दिल्ली: सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करने वाली निष्कासित लोकसभा सदस्य को अदालत से गुरुवार को राहत नहीं मिली। दिल्ली हाई कोर्ट ने मोइत्रा को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मोइत्रा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल अर्जी में चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए अधिकारियों को उन्हें सरकारी बंगले से बेदखल करने से रोकने का अनुरोध किया था।सरकारी आवास खाली करने के लिए संपदा निदेशालय (डीओई) के नोटिस को चुनौती देने वाली तृणमूल कांग्रेस नेता ने अनुरोध किया कि फिलहाल उन्हें परिसर से बाहर न निकाला जाए क्योंकि वह एक अकेली महिला हैं और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के बाद मोइत्रा को आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। यह बंगला उन्हें बतौर सांसद आवंटित किया गया था।तृणमूल कांग्रेस नेता को तुरंत बंगला खाली करने का नोटिस मंगलवार को जारी किया गया था। पिछले साल आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद उनके सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया और सात जनवरी तक उन्हें घर खाली करने के लिए कहा गया था।मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर उपहार लेने और उनके साथ संसद की वेबसाइट की यूजर आईडी और पासवर्ड साझा करने के आरोप में पिछले साल आठ दिसंबर को अनैतिक आचरण का दोषी ठहराया गया था और लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।


from https://ift.tt/OqpZ05H

Wednesday, January 17, 2024

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में शहीद कारसेवकों के परिजनों को दिया निमंत्रण, लगभग 600 साल सपना हुआ पूरा

साक्षी श्रीवास्तव, अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के इस एतिहासिक क्षण का हर कोई साक्षी बनना चाहता है। ऐसे में की प्रथम कारसेवा 1990 में शहीद हुए अयोध्या धाम के कारसेवकों के परिजनों को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया। श्रीराम जन्मभूमि कारसेवा 30अक्टूबर और 2 नवंबर1990 को अयोध्या धाम के वासुदेव गुप्ता, रमेश पांडेय, राजेंद्र धरकार पुलिस की गोली से मारे गए थे। इनके परिजनों, गायत्री पांडेय, संदीप गुप्ता और अनीता धरकार को 22 जनवरी को होने वाले प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि लंबे कालखंड के उपरांत आज संपूर्ण देश राममय हो रहा है। भगवान राम अपने पावन जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं।

600 साल लग गए

इस पावन पल के साक्षी शहीद कारसेवकों का परिवार होगा, जिनके अपनो ने रामकाज के लिए अपनो ने प्राणों की आहूति दी है। यह महाआंदोलन उन शहीदों के बिना कभी पूर्ण नहीं हो सकता था। स्वतंत्रता के पश्चात इतना बड़ा धार्मिक स्वतंत्रता का यह आंदोलन युगों तक लोगों को स्मरण रहेगा। इसके लिए लगभग 600 वर्ष लग गए।


from https://ift.tt/346kTMc

Tuesday, January 16, 2024

कौन हैं अनिल मिश्रा? सपत्नी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन में होंगे मुख्य यजमान

अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन मंगलवार से शुरू हो गया है। यज्ञ मंडप मे विधिवत हवन-पूजन और अनुष्ठान होने लगे हैं। मंगलवार से 22 जनवरी तक चलने वाले वैदिक अनुष्ठान के यजमान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र और उनकी धर्म पत्नी ऊषा मिश्रा को बनाया गया है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी प्रतीकात्मक यजमान होंगे। सुबह 9 बजे से रामलला के बाल रूप की प्रतिमा की प्रायश्चित कर्म कुटी पूजा के साथ धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी शुरू हो गया। रामलला की यह अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में बुधवार को प्रवेश करेगी।बुधवार को 51 इंच के रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया जाएगा और मंदिर में अगले दिन 18 जनवरी को गर्भगृह में आसन पर विराजमान करवा दिया जाएगा। उसी के बाद रामलला के विशेष अनुष्ठान के नियमित कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। मूर्तिकार अरुण योगीराज की तराशी गई श्याम रंग कि प्रतिमा भव्य मंदिर में विराजमान होगी।

अनिल मिश्रा कौन

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा के प्रमुख यजमान होंगे। सपत्नी अनुष्ठान में शामिल होंगे। डॉ. अनिल मिश्र आम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं। यह सरकारी होम्योपैथिक डॉक्टर के पद पर तैनात थे। फैजाबाद के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रहते हैं। साथ ही आरएसएस के प्रांतीय पदाधिकारी के साथ होम्योपैथिक बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद मंदिर निर्माण ट्रस्ट के ट्रस्टी के तौर पर भागीदारी कर रहे हैं। अनिल मंदिर ट्रस्ट के स्थायी 11सदस्यों मे से एक हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ayodhya/who-is-anil-mishra-will-be-main-host-in-life-consecration-worship-of-wife-ramlala/articleshow/106906195.cms

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, 94 लाख परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए

पटना: बिहार में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार दो-दो लाख रुपए देगी। ये राशि तीन किश्तों में लाभुकों को दिया जाएगा। बिहार मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी। की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पत्रकारों को बताया कि उद्योग विभाग के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी गई।

94 लाख परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख

इसके तहत बिहार में चिन्हित 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि के रूप में मिलेंगे। ये सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के बाद ही गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी।उन्होंने बताया कि ये राशि लाभुकों को तीन किश्तों में दी जाएगी। पहले साल 25 फीसदी, दूसरे साल 50 फीसदी और तीसरे साल 25 फीसदी राशि देय होगी। ये योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गई है। वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपए, 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1,000 करोड़ रुपए, कुल 1,250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

किडनी ट्रांसप्लांट कराने वालों को भी मदद

एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत बिहार निवास, नई दिल्ली के पुनर्विकास कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा समर्पित प्राक्कलन के तहत 121.83 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से गुर्दा रोग के अंतर्गत गुर्दा प्रत्यारोपण का सफल चिकित्सोपरांत प्रत्येक मरीज के लिए नियमित दवा के लिए प्रथम वर्ष के लिए छह-छह माह पर दो किश्तों में कुल राशि 2,16,000 रुपए के चिकित्सीय अनुदान की स्वीकृति दी गई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/patna/bihar-cm-nitish-kumar-big-bet-before-lok-sabha-elections-94-lakh-families-will-get-two-lakh-rupees/articleshow/106906214.cms

आईफोन 12 के लिए बिक गया बांग्लादेशी क्रिकेटर? ICC ने 2 साल के लिए किया बैन

नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड कि भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन आरोपों को स्वीकार किया। इसके बाद मंगलवार को उन्हें दो साल के लिए सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया जिसमें 6 महीने का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड की संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में हुसैन पर सितंबर 2023 में आरोप लगाए थे। इस क्रिकेटर ने इनमें से तीन आरोप स्वीकार किए थे। आईसीसी के अनुसार हुसैन ने उन्हें मिले उपहार का खुलासा नहीं किया था। उन्हें 750 अमरिकी डॉलर का आईफोन 12 गिफ्ट में मिला था। इसके अलावा इस क्रिकेटर ने भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने के लिए की गई पेशकश के बारे में भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को जानकारी नहीं दी थी। यही नहीं उन्होंने जांच में सहयोग भी नहीं किया था। बयान के अनुसार इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और प्रतिबंध पर अपनी सहमति जताई है। वह 7 अप्रैल 2025 के बाद क्रिकेट की गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े उन आठ लोगों में शामिल थे जिन पर 2020-21 में अबूधाबी टी10 में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नाम टेस्ट में 1044 रन, वनडे में 1281 रन और टी20 में 370 रन है। इसके अलावा टेस्ट में नासिर ने 8, वनडे में 24 जबकि टी20 में 7 विकेट झटके हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/icc-banned-bangladesh-all-rounder-nasir-hossain-for-2-years-breaching-anti-corruption-code/articleshow/106904080.cms

आरएएस भर्ती परीक्षा को लेकर आई गुड न्यूज, किरोड़ी बाबा की CM से मुलाकात के बाद डेट आगे खिसकने की अटकलें तेज

जयपुर: आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने का फैसला अब भजनलाल कैबिनेट की बैठक में होगा। 18 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में मंत्रियों की राय के बाद निर्णय लेकर आरपीएससी को सिफारिश भेजी जाएगी। आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। करीब एक सप्ताह से जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं। अब इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में लाने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ गई है।

डॉ. किरोडीलाल मीणा फिर मिले सीएम से

बुधवार 16 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया था। सीएम भजनलाल सहित तमाम मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंचे थे। दोपहर के समय आरएएस भर्ती के अभ्यर्थी भी विधानसभा गेट पर पहुंच गए। कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की और सीएम से एक बार फिर आग्रह करने की बात कही। इस पर डॉ. मीणा कुछ अभ्यर्थियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए। डॉ. मीणा ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए सीएम से परीक्षा तिथि आगे बढाने की मांग की। इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सबकी राय लेकर इस पर निर्णय लिया जाएगा।

50 से ज्यादा विधायक लिख चुके सीएम को पत्र

आरएएस अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए 50 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिख चुके हैं। कई मंत्रियों ने भी सीएम को पत्र लिखा। बड़ी संख्या में विधायकों और मंत्रियों द्वारा अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करने और अब सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट की बैठक में फैसला लेने की बात कहने पर अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है।

27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित है परीक्षा

आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित है। आरपीएससी ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। अब अगर राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर कोई निर्णय करती है तो सरकार आरपीएससी को पत्र भेज कर परीक्षा तिथि आगे बढाने की सिफारिश भेजेगी। सरकार की सिफारिश पर आरपीएससी परीक्षा तिथि पर अपना फैसला लेगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/ras-main-exam-will-be-decided-in-cabinet-meeting-dr-kirori-lal-meena-meets-cm-bhajan-lal/articleshow/106906183.cms

Monday, January 15, 2024

4 साल के बेटे को क्यों मार डाला? वजह जानने को बढ़ी AI CEO सूचना सेठ की पुलिस हिरासत

पणजी: गोवा की एक अदालत ने चार साल के अपने बेटे की हत्या के मामले में जांच का सामना कर रही की पुलिस हिरासत सोमवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने हिरासत बढ़ाए जाने का आग्रह करते हुए अदालत से कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रही है। छह दिन की प्रारंभिक हिरासत समाप्त होने के बाद एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सेठ को गोवा बाल न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस ने अदालत को बताया कि उसे अब भी अपराध के मकसद का पता लगाना बाकी है और आरोपी के अलग हो चुके पति वेंकट रमन की ओर से दिए गए बयान के ब्योरे के साथ उसका सामना कराने की भी जरूरत है। दरअसल सेठ (39) को आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने बेटे के शव को बैग में डालकर टैक्सी में यात्रा कर रही थी। उसे वहां से गोवा लाया गया था। बेटे की हत्या से लगातार इनकार कर रही सूचनामापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उस पर गोवा के कैंडोलिम स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या करने का आरोप है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी जांचकर्ताओं के साथ बिलकुल भी सहयोग नहीं कर रही है और वह अपने बेटे की हत्या से लगातार इनकार कर रही है।'बच्चे की मौत के लिए पति जिम्मेदार'उन्होंने कहा कि सूचना सेठ अन्य सभी हिस्सों की पुष्टि कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि वह बच्चे की लाश को एक बैग में ले गई थी। लेकिन उसने यह मानने से इनकार कर दिया कि उसने उसे मार डाला। वह बार-बार दावा करती है कि बच्चे की मौत के लिए उसका पति जिम्मेदार है। अधिकारी ने कहा कि हमने उसकी हिरासत बढ़ाने का आग्रह किया क्योंकि हम उससे पूछताछ के लिए और समय चाहते हैं। हमें उसका डीएनए नमूना लेने जैसी अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करनी हैं। हमें अभी हत्या के मकसद का भी पता लगाना है।डीएनए टेस्ट चाहती है पुलिस पुलिस ने अदालत को बताया कि वह आरोपी और बच्चे का मिलान करने के मकसद से डीएनए परीक्षण कराना चाहती है। इसके लिए सैंपल जमा करने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सेठ के पति वेंकट रमन के बयान की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई है। आईओ (जांच अधिकारी) इस बयान की उसके (सेठ) सामने दोबारा पड़ताल करना चाहते हैं, जिसके लिए हिरासत बढ़ाए जाने की आवश्यकता थी।


from https://ift.tt/GBbTN03

Sunday, January 14, 2024

दिल्ली की प्राइवेट कंपनी के CEO पर एनआरआई महिला से रेप का आरोप, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

नई दिल्ली: दिल्ली की एक निजी कंपनी के सीईओ के खिलाफ उनकी ऑफिस में काम करने वाली एक NRI महिला ने कथित तौर पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक, ये घटना 14 सितंबर, 2023 को चाणक्यपुरी इलाके के एक पांच सितारा होटल में हुई। अमेरिका में रहने वाली इस भारतीय मूल की महिला ने शनिवार रात को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर चाणक्यपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया हैपीड़ित महिला ने बताया कि वह उस कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम करती थी, जिसके सीईओ आरोपी थे। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी को उसके चाचा जानते थे और उन्होंने उसे नौकरी पाने में मदद की थी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।


from https://ift.tt/r0yUNul

Saturday, January 13, 2024

कैच नहीं ये तो बवाल है... देखकर यकीन नहीं होगा, क्रिकेट में ऐसा भी होता है क्या

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर तो एक से बढ़कर एक कारनामे देखे होंगे लेकिन न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश में जो हुआ वह शायद ही कभी कभार देखने को मिलता है। ऐसा हुआ सुपर स्मैश के मैच में जब ट्रॉय जॉनसन ने एक हैरतअंगेज कैच को ऐसे मुमकिन बना दिया जिसकी कोई कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था।वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेले गए इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के ओपनर विल यंग के आउट करने के लिए ट्रॉय जॉनसन ने अपना सब कुछ झोंक दिया। मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी के छठे ओवर में विल यंग एक दमदार शॉट खेला। विल यंग ने बिल्कुल सीधे बल्ले से यह शॉट लगाया। गेंद बिल्कुल बाउंड्री लाइन को पार करती हुई दिख रही थी लेकिन ट्रॉय जॉनसन ने उसके पीछे दौड़ लगा दी। गेंद हवा में थी, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े जॉनसन कुछ अलग ही करने के मूड में थे। बाउंड्री के ठीक पास उन्होंने स्लाइड करते हुए बाएं हाथ गेंद को पकड़ा और शरीर को हवा में रखते हुए गेंद उछाल दी। हालांकि, इस दौरान वह बाउंड्री रोप को पार कर गए थे।चुकी जॉनसन कैच लेकर बाउंड्री रोप के अंदर नहीं रह पाते उन्होंने चपलता दिखाते हुए अपने साथी निक केली की तरफ गेंद को उछाल दिया। निक ने बिना किसी गलती के गेंद को सुरक्षित अपने पंजे में समा और गेंदबाज को विकेट मिल गया।इस दौरान ट्रॉय जॉनसन का यह प्रयास देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए। सिर्फ इतना ही नहीं, विल यंग को भी यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। सभी खिलाड़ियों के साथ दर्शकों ने भी ट्रॉय जॉनसन के इस प्रयास की खूब सराहना की।


from https://ift.tt/lnfUcCG

Friday, January 12, 2024

Goldman Sachs की रिपोर्ट: टॉप कंज्यूमर्स पर फोकस वाली कंपनियों का कारोबार बाकियों से तेज बढ़ रहा

नई दिल्ली: भारत में आबादी का एक हिस्सा तेजी से अमीर हो रहा है। करीब 6 करोड़ लोगों के इस टॉप ग्रुप की प्रति व्यक्ति आय 8 लाख 28 हजार रुपये सालाना से अधिक है जबकि भारत की प्रति व्यक्ति आय 1,74,000 रुपये सालाना के करीब है। ये लोग प्रीमियम गहनों, हाई-एंड कारों, महंगे घरों, लग्जरी आइटम्स, प्रीमियम हेल्थकेयर और सैर-सपाटे पर बाकी लोगों के मुकाबले 8 से 10 प्रतिशत तक अधिक खर्च कर रहे हैं। इन सेगमेंट्स में प्रीमियम प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर करने वाली कंपनियों को इसका बड़ा फायदा हो रहा है। उनका कारोबार बाकी कंपनियों के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। यह जानकारी गोल्डमैन सैक्स की ‘द राइज ऑफ एफ्लुएंट इंडिया’ रिपोर्ट में दी गई है।

टॉप कंज्यूमर की संख्या तेजी से बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के इस टॉप कंज्यूमर ग्रुप की आबादी वित्त वर्ष 2019 से 2023 के बीच 12 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ी। अनुमान लगाया गया है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो साल 2027 तक ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया कि इस ‘समृद्ध भारत’ का सबसे बड़ा फायदा सैर-सपाटे, जूलरी, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, क्विक सर्विस रेस्तरां, हेल्थकेयर सहित हर कैटेगरी में प्रीमियम ब्रैंड्स को मिल रहा है। मीडियम टर्म में इन कैटेगरीज में 15-16 प्रतिशत की ग्रोथ दिख सकती है। इसके चलते इन सेगमेंट्स की कंपनियों के शेयरों का प्रीमियम वैल्यूएशन बने रहने का अनुमान है।

इन कंपनियों का है दबदबा

रिपोर्ट में कहा गया कि इन सेगमेंट्स में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनका अपने क्षेत्र में दबदबा है। इनमें टाइटन, अपोलो, फीनिक्स, मेकमायट्रिप, जोमैटो, देवयानी, सैफायर और आयशर खास हैं। टाइटन और आयशर जैसी कंपनियों को जहां अपने दमदार ब्रैंड का फायदा मिलता है, वहीं अपोलो और फीनिक्स जैसी कंपनियों के कारोबारी क्षेत्र में एंट्री बैरियर बड़ा है। इनके बिजनेस सेगमेंट में किसी कंपनी के लिए उतरना कॉस्ट के लिहाज से आसान नहीं है। जोमैटो जैसी कंपनियों के साथ बड़े नेटवर्क का फायदा है।टॉप कंज्यूमर्स का ग्रुप बढ़ने का असर यह हुआ है कि पिछले 3 वर्षों में इस ग्रुप को ध्यान में रखकर बिजनेस करने वाली कंपनियों की ग्रोथ मास कंजम्पशन पर फोकस करने वाली कंपनियों के मुकाबले तेज रही। उदाहरण के लिए, FMCG में नेस्ले इंडिया की ग्रोथ हिंदुस्तान यूनीलीवर से अधिक रही, तो फुटवियर में बाटा से तेज ग्रोथ मेट्रो की है। फैशन में ट्रेंट वी-मार्ट से तेज बढ़ रही है, तो पैसेंजर व्हीकल्स में एसयूवी कैटेगरी की ग्रोथ एंट्री लेवल कारों से ज्यादा है।

दमदार रही कंपनियों की ग्रोथ

टॉप इनकम कंजम्पशन से जुड़ी कैटेगरीज की कंपनियों की ग्रोथ दमदार रही है। जैसे, जूलरी में टाइटन, ट्रैवल में मेकमायट्रिप और इंडियन होटल्स, प्रीमियम रिटेल में फीनिक्स मिल्स, प्रीमियम ऑनलाइन ब्यूटी में नायका और प्रीमियम हेल्थकेयर में अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे नाम हैं। इसी तरह घर से बाहर खाने-पीने वाले सेगमेंट में जोमैटो, देवयानी, सैफायर, जुबिलेंट और प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में आयशर और प्रीमियम एसयूवी-कारों के सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा को फायदा हुआ है।रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 12 महीनों में ‘एफ्लुएंट इंडिया’ लिस्ट वाली कंपनियों के वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू एस्टिमेट में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं मास कंजम्पशन वाली कंपनियों के कंसेंसस रेवेन्यू एस्टिमेट में 3 प्रतिशत की गिरावट रही।

कई स्टॉक्स को हो रहा फायदा

रिपोर्ट में कहा गया कि ‘एफ्लुएंट इंडिया’ की तेज कंजम्पशन ग्रोथ से कई स्टॉक्स को फायदा हो रहा है, लेकिन सभी कंपनियों का बिजनेस मॉडल ऐसा नहीं है, जो होड़ बढ़ने पर उनको कारोबारी बढ़त दे पाए। रिपोर्ट में कहा गया कि एफ्लुएंट इंडिया का आकार बढ़ने के अलावा दमदार बिजनेस मॉडल, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य की योजनाओं के आधार पर गोल्डमैन सैक्स के इंडिया कवरेज में कुछ टॉप पिक्स हैं। इनमें टाइटन, अपोलो हॉस्पिटल्स, मेकमायट्रिप, आयशर मोटर्स, जोमैटो, देवयानी, सैफायर और फीनिक्स मिल्स को इस थीम का फायदा होगा।


from https://ift.tt/76F9dC5

Thursday, January 11, 2024

RAS एग्जाम :अनशन कर रहे छात्रों की बिगड़ी तबियत, दो युवतियां सहित 3 हुए अस्पताल में भर्ती

जयपुर: आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। प्री परीक्षा क्वालीफाई कर चुके सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले तीन दिन से सौ से ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि 28 और 29 जनवरी को प्रस्तावित आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाई जाए। कम से कम तीन महीने आगे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देने के बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाने से कई अभ्यर्थियों ने अनशन शुरू कर दिया। गुरुवार को अनशन कर रहे तीन अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई विधायक कर चुके अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन

प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अभ्यर्थियों ने चुने गए विधायकों से समर्थन जुटाना शुरू किया। कई विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराया और मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग की। सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखे। सरकार की ओर से अभी तक इस परीक्षा को आगे बढाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया। ऐसे में अभ्यर्थियों ने धरना और अनशन शुरू कर दिया।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मिल चुके मुख्यमंत्री से

भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे। डॉ. मीणा ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढाने की मांग दोहराई थी। इससे पहले डॉ. मीणा सीएम को पत्र भी लिख चुके। मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने आश्वासन दिया था कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सीएम ने आश्वासन तो दे दिया लेकिन कोई फैसला नहीं लिया। परीक्षा की नजदीक आ रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने आंदोलन तेज कर दिया।

जानिए मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग क्यों कर रहे अभ्यर्थी

पहला कारण - प्रिंटिंग प्रेस पर शक - अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई कुछ परीक्षाओं में पेपर बनाने वाले विशेषज्ञों और प्रश्न पत्र छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस की मिलीभगत सामने आई थी। अब सरकार बदलने के बावजूद भी उसी प्रिंटिंग प्रेस से पेपर छपवाए जा रहे हैं। पेपर बनाने वाले विशेषज्ञ भी वही है। ऐसे में आरएएस मुख्य परीक्षा में भी धांधली की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार इस पर एक्शन ले और नए विशेषज्ञों की कमेटी से पेपर सेट कराने के साथ अन्य विश्वसनीय प्रिंटिंग प्रेस से पेपर छपवाए जाएं।दूसरा कारण - चुनाव ड्यूटी में तैयारी का समय नहीं मिला - आरएएस मुख्य परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मचारी भी बैठने वाले हैं। पिछले दिनों प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारी लम्बे समय तक चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थे। अक्टूबर माह में ही चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग गई थी। ऐसे में आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को तैयारी का पर्याप्त वक्त नहीं मिल सका। प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के सिर्फ 3 महीने बाद ही मुख्य परीक्षा ली जा रही है। यह अब तक का सबसे कम समय है। इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।तीसरा कारण - प्रारम्भिक परीक्षा की आंसर की को हाईकोर्ट में चुनौती - पिछले दिनों जारी हुई आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा की उत्तर कुंजी में कई त्रुटियां हैं जिसे लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई है। न्यायालय में चल रहे वाद के चलते अभ्यर्थियों में उपापोह की स्थिति बनी हुई है। उत्तर कुंजी की त्रुटियों के बारे में फैसला आने के बाद ही मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित हो ताकि बार बार परीक्षा परिणाम में संशोधन नहीं करना पड़े।


from https://ift.tt/nYm1qiZ

Wednesday, January 10, 2024

लाल सागर में हूतियों का सबसे बड़ा हमला, अमेरिका-ब्रिटेन ने 21 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया

सना: लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खतरा बने यमन के हूती विद्रोहियों ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। अमेरिका और ब्रिटिश नेवल फोर्सेज ने बताया है कि दक्षिण साल सागर में यमन के हूतियों के दागे गए 21 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया है। इससे पहले भी लाल सागर में हूती विद्रोही लगातार जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने इस इलाके में अपने युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी नौसेना ने एक जहाज पर कब्जे का प्रयास कर रहे 10 हूती विद्रोहियों को मार गिराया था और उनकी 3 नौकाओं को नष्ट कर दिया था।

ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने क्या कहा

ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि यह क्षेत्र में आतंकवादियों का किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है। बताया जा रहा है कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच तीन महीने से चल रहा युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल गया है। उन्होंने कहा, "यह एक अस्थिर स्थिति है। ब्रिटेन और उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदार आगे की संभावित कार्रवाई के संबंध में इस स्थान पर नजर बनाए हुए हैं।" उन्होंने लाल सागर के हालात का जिक्र करते हुए कहा, "यह जारी नहीं रह सकता और इसे जारी रखने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती।"

19 नवंबर के बाद यह हूतियों का 26वां हमला

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि हूति विद्रोहियों के हमले में किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है। यह 19 नवंबर के बाद से लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग लेन पर 26वां हूती हमला था। बाद में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि उनके लड़ाकों ने इस क्षेत्र में इजरायल का समर्थन कर रहे एक अमेरिकी जहाज पर बड़ी संख्या में बैलिस्टिक, एंटी शिप मिसाइलें और ड्रोन दागे थे। टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में, सारी ने यह नहीं बताया कि हूतियों का हमला कब हुआ था या जहाज को कितना नुकसान हुआ था, लेकिन यह ऑपरेशन पिछले अमेरिकी हमले की प्रारंभिक प्रतिक्रिया थी जिसमें 10 हूती लड़ाके मारे गए थे।

लाल सागर में अमेरिका और ब्रिटेन ने तैनात किए युद्धपोत

इस क्षेत्र में अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए तैनात अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े ने कोई जवाब नहीं दिया है। इसी बेड़े के युद्धपोत ब्रिटिश नौसेना के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के हमलों के खिलाफ लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन की सुरक्षा कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं था कि हूती प्रवक्ता के बताए गए अमेरिकी जहाज के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले का अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक कार्रवाई से कोई लेना-देना था या नहीं। हूती लड़ाकों के पास यमन के अधिकांश हिस्से का नियंत्रण है। वे हमास के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लाल सागर के शिपिंग मार्गों पर हमले कर रहे हैं।


from https://ift.tt/LFzBx2n

Tuesday, January 9, 2024

जेल में बंद इमरान खान फिर गिरफ्तार, अब पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय पर हुए हमले वाले केस में फंसे

रावलपिंडी: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फिर गिरफ्तार किया गया है। इस बार उनकी गिरफ्तारी 9 मई को पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय पर हुए हमले के केस में की गई है। मंगलवार को रावलपिंडी पुलिस ने उन्हें अदियाला जेल से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी रावलपिंडी की एक आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) से जारी वारंट पर की गई। कोर्ट ने आज यानी 9 मई को इमरान खान को 9 मई को हुए हमले वाले मामले में तलब किया था। इमरान खान सिफर लीक और तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सलाखों के पीछे हैं।

कोर्ट ने नहीं दी इमरान खान की रिमांड

गिरफ्तारी के बावजूद इमरान खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए क्योंकि सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्हें अदियाला जेल अधिकारियों ने उन्हें अदालत में पेश नहीं करने का फैसला किया। मामलों की सुनवाई के दौरान, आरए बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने 9 मई के मामलों में पीटीआई संस्थापक इमरान खान की शारीरिक रिमांड की मांग की, हालांकि, एटीसी न्यायाधीश मलिक ऐजाज आसिफ ने अनुरोध को खारिज कर दिया। एटीसी न्यायाधीश ने पुलिस को अदियाला जेल में पीटीआई संस्थापक से पूछताछ करने का निर्देश दिया।

कुरैशी भी हो चुके हैं गिरफ्तार

इससे कुछ दिनों पहले ही पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी को भी 9 मई के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। कुरैशी को सिफर मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था। रावलपिंडी की एक स्थानीय अदालत ने 28 दिसंबर, 2023 को जीएचक्यू पर हमले से संबंधित मामले सहित 9 मई के मामलों के सिलसिले में कुरेशी को 14 दिन की रिमांड पर अदियाला जेल भेज दिया था। कुरैशी को शुरू में जीएचक्यू हमले के मामले में अदियाला जेल से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उसके खिलाफ 9 मई के हिंसक विरोध प्रदर्शन से संबंधित 12 अन्य मामले भी दर्ज किए गए थे।

9 मई को इमरान खान के समर्थकों ने की थी तोड़फोड़

पिछले साल मई में, इमरान खान के कथित समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार मामले में पार्टी प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध में जीएचक्यू सहित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। इसके बाद, 9 मई की हिंसा के सिलसिले में पीटीआई के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई नेताओं ने दंगों को लेकर इमरान खान से नाता तोड़ लिया, उनका मानना था कि यह पूर्व प्रधान मंत्री की टकराव की राजनीति का परिणाम था।


from https://ift.tt/NqXiyVr

Monday, January 8, 2024

टेंपो में बैठाया मासूम को, अधेड़ ने कर दिया ऐसा गंदा काम, फिर 2 साल बाद...

नादपुरम की विशेष फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश सुहैब एम ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के अपराध में यह सजा सुनाई. लोक अभियोजक (पीपी) मनोज अरूर ने बताया कि 20 वर्ष जेल की सजा के अलावा अदालत ने दोषी पर 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/So4zlRf

संसद सुरक्षा चूक मामला: 5 आरोपियों को गुजरात ले गई पुलिस, क्‍या होने वाला है?

नई दिल्ली: मामले में छह में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस परीक्षणों के लिए गुजरात ले जाया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि पांच आरोपियों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच आरोपियों की पॉलीग्राफ जांच होगी। वहीं, सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग परीक्षणों से भी गुजरना होगा।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गांधीनगर में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण किए जाएंगे।’छठी आरोपी नीलम आजाद ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में परीक्षण के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों का पॉलीग्राफ परीक्षण करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी।पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि एक विशेषज्ञ ने सागर और मनोरंजन का मनो-विश्लेषण परीक्षण के बाद उनके नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग की सिफारिश की थी।संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन गत 13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन डी उस समय लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे जब शून्यकाल चल रहा था। संसद में सुरक्षा चूक के इस मामले में सभी छह आरोपी आठ दिन से पुलिस हिरासत में हैं।


from https://ift.tt/gkeh4wt

Sunday, January 7, 2024

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर भारतीय उच्चायोग सख्त, मालदीव सरकार के सामने जताया ऐतराज

नई दिल्ली: माले में भारतीय उच्चायोग ने मालदीव के कुछ सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों का मुद्दा रविवार को मालदीव सरकार के समक्ष उठाया। इससे पहले, मालदीव सरकार ने टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए इसे संबंधित सांसदों के निजी विचार करार दिया और कहा कि ये सरकार का आधिकारिक रुख नहीं है। सूत्रों ने कहा कि माले में भारतीय हाईकमीशन ने प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गईं कुछ पोस्ट पर आपत्ति जताई है।मालदीव के एक सांसद ने मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनकी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि नयी दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है। मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'मालदीव की सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये विचार व्यक्तिगत हैं और मालदीव की सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।' बयान के मुताबिक, मालदीव सरकार का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल लोकतांत्रिक और जिम्मेदाराना तरीके से किया जाना चाहिए, इनसे घृणा तथा नकारात्मकता नहीं फैलनी चाहिए और मालदीव तथा उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा नहीं आनी चाहिए। उसने चेतावनी दी कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेंगे। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और माले की पिछली सरकार में दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति देखी गई। नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीन का करीबी माना जाता है। लगभग एक महीने पहले पदभार संभालने के बाद मुइज्जू ने मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी का आह्वान किया था।


from https://ift.tt/4G5X61m

Saturday, January 6, 2024

इसरो के पहले सौर मिशन की सफलता पर गदगद हुए NASA के वैज्ञानिक, दिल खोलकर तारीफ की

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो ने शनिवार यानी आज एक और कीर्तिमान रचते हुए सौर मिशन में भी सफलता हासिल कर ली है। आदित्य एल1 शाम 4 बजे सफलतापूर्वक हेलो ऑर्बिट में प्रवेश कर गया है। इसरो की इस सफलता पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने भी इसरो को बधाई दी। अब बधाई देने वालों की लिस्ट में नासा के वैज्ञानिक का नाम भी जुड़ गया है। नासा के वैज्ञानिक अमिताभ घोष ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को इस सफलता पर दिल खोलकर बधाई दी और सराहना भी की। घोष ने कहा कि भारत अभी अधिकांश क्षेत्रों में है जहां यह वैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण है। आदित्य एल1 ने रचा इतिहास, फूले नहीं समा रहे नासा के वैज्ञानिक नासा के वैज्ञानिक अमिताभ घोष ने सौर मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अभी अधिकांश क्षेत्रों में है जहां यह वैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण है। और फिर 'गगनयान' है, जो मानव अंतरिक्ष उड़ान का हिस्सा है, जिस पर अभी काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसरो के लिए पिछले 20 वर्ष जबरदस्त प्रगति वाले रहे हैं। ग्रह विज्ञान कार्यक्रम ने होने से लेकर आज हम जहां खड़े हैं, और विशेष रूप से आदित्य की सफलता के बाद, यह एक बहुत ही उल्लेखनीय यात्रा रही है।नए साल में एक और मील का पत्थरइसरो ने आज शनिवार को अपने सौर मिशन के तहत आदित्य-एल 1 अंतरिक्ष यान को अपनी अंतिम गंतव्य कक्षा में स्थापित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इस उपलब्धि की सराहना की। आदित्य-एल 1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर लैग्रेंज पॉइंट एल 1 तक पहुंच गया है। आदित्य-एल 1 ऑर्बिटर को ले जाने वाले पीएसएलवी-सी 57.1 रॉकेट को पिछले साल 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था। बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पहले सौर मिशन का सफल लॉन्च ऐतिहासिक चंद्र लैंडिंग मिशन-चंद्रयान-3 के बाद हुआ था।आदित्य एल1 में सूर्य का डिटेल में अध्ययन करने के लिए 7 अलग-अलग पेलोड हैं, जिनमें से 4 सूर्य के प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और अन्य तीन प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्रों के इन-सीटू मापदंडों को मापेंगे। आदित्य-एल1 पर सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण पेलोड विजिबल एमिशन लाइन कोरोनग्राफ या वीईएलसी है। वीईएलसी को इसरो के सहयोग से होसाकोटे में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के क्रेस्ट (विज्ञान प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और शिक्षा केंद्र) परिसर में एकीकृत, परीक्षण और कैलिब्रेट किया गया था। यह रणनीतिक स्थान आदित्य-एल1 को ग्रहण या गुप्तता से बाधित हुए बिना सूर्य का लगातार निरीक्षण करने में सक्षम बनाएगा, जिससे वैज्ञानिक सौर गतिविधियों और वास्तविक समय में अंतरिक्ष मौसम पर उनके प्रभाव का अध्ययन कर सकेंगे।


from https://ift.tt/kUyLh2i

Friday, January 5, 2024

संसद सुरक्षा चूक मामला: अब होगा बड़ा खुलासा? 5 आरोपियों ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की सहमति दी

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के 6 आरोपियों में से 5 ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए अपनी सहमति दे दी। दिल्ली पुलिस ने एक आवेदन दायर कर मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम देवी आजाद, ललित झा और महेश कुमावत का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। नीलम देवी आजाद को छोड़कर, अन्य पांच आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए अपनी सहमति दी। पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायाधीश ने उनकी पुलिस हिरासत भी आठ दिनों के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए एक आवेदन दायर किया था। जिसमें कहा गया था कि जांचकर्ताओं को मामले को मजबूत बनाने, पूरी साजिश का पता लगाने, अधिक सबूत इकट्ठा करने के लिए और अधिक विवरण प्राप्त करने की जरूरत है। पुलिस ने मनोरंजन और सागर की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराने की भी इजाजत मांगी है। दोनों ने 13 दिसंबर को 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर, दर्शक दीर्घा से कूदने के बाद लोकसभा कक्ष के अंदर पीला धुआं फैला दिया था। हालांकि, सदन में मौजूद सांसदों ने उन पर काबू पा लिया था। दो अन्य नीलम आजाद और शिंदे ने भी संसद के बाहर धुआं छोड़ा और नारे लगाए। झा को पूरी योजना का मास्टरमाइंड माना जाता है, जो कथित तौर पर चार अन्य लोगों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।


from https://ift.tt/bydStk7

Thursday, January 4, 2024

स्वास्थ्य सचिव को निलंबित कीजिए...मोहल्ला क्लीनिक जांच पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार कहा कि अस्पतालों में घटिया दवाइयों की आपूर्ति के लिए जांच का सामना कर रहे व्यक्तियों का चयन उन लोगों ने किया था न कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने गुणवत्ता मानक परीक्षण में कथित रूप से नाकाम रहीं दवाओं की आपूर्ति के मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है। भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप यह कह रहे हैं कि मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार हुआ है, तो स्वास्थ्य सचिव को निलंबित कीजिए।राजनिवास के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में कथित फर्जी लैब परीक्षणों की की भी सिफारिश की है। भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सितंबर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसमें कथित तौर पर उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर करने की कोशिश करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक में तैनात सात चिकित्सकों समेत 26 कर्मचारियों को पैनल से हटाने की घोषणा की गई थी।उन्होंने कहा जहां तक स्वास्थ्य विभाग का सवाल है, या मोहल्ला क्लीनिक, दवाएं, और क्या मानक अच्छा है या नहीं, अधिकारियों को इसकी जांच करनी होगी। और उनके ऊपर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक हैं और उनके ऊपर स्वास्थ्य सचिव हैं। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की नियुक्ति किसने की है? हमने तो नहीं की। स्वास्थ्य सचिव की नियुक्ति किसने की है? हमने नहीं की। उन्हें किसने चुना है, आप सभी जानते हैं। उनके द्वारा (इन पदों के लिए) चुने गए लोग गलत काम कर रहे हैं। और, वे खुद इसकी जांच कर रहे हैं। भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा वे केवल अपने द्वारा नियुक्त लोगों की जांच कर रहे हैं, हमारी जांच नहीं कर रहे हैं। हमने लिखित में दिया है कि उन्हें हटा दिया जाए।


from https://ift.tt/ncd0LT5

Wednesday, January 3, 2024

हिट एंड रन कानून की हड़ताल के दौरान गैस-डीजल और पेट्रोल की चोरी, खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई गश्त

मुंबई: हिट एंड रन केस पर बन रहे नए नियमों के विरोध में ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दिया था। इससे जहां मुंबई में पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई। वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम वाहनों से पेट्रोल-डीजल की चोरियां होने लगी। यहां तक की नैचुरल गैस की गाड़ियों से भी गैस चुराकर उसकी बिक्री होने लगीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसी सूचनाएं आने के बाद संबंधित इलाकों मं पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। खासतौर से दक्षिण मुंबई में इन गाड़ियों से पेट्रोल-डीजल चोरी होने की अधिक घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन द्वारा केस दर्ज करने के कारण डीजल-पेट्रोल और गैस चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।पकड़े गए 11 डीजल चोरशिवड़ी में एक निजी तेल कंपनी की टैंकरों से डीजल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी संजय चव्हाण ने स्वीकार किया कि अब तक वह विभिन्न टैंकरों से करीब 12 हजार लीटर डीजल चुरा कर उसे बेच दिया है। संजय ने पुलिस को बताया कि पिछले 25 सालों से वह रोजाना 150 से 200 लीटर डीजल चोरी कर उसे 65 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच दिया करता था। लोहे की रॉड से टैंकर पर चढ़कर लॉकिंग सील को तोड़ने के बाद पाइप के जरिए डीजल चोरी करता था। चोरी के डीजलों को मछली पड़कने वाली नौका चालकों को और पेट्रोल को सड़क किनारे अवैध रूप से पेट्रोल बेचने वालों को कम दामों पर बेचता था।पिछले साल सिलिंडर से हुई घटनाएं: नंवबर, 2023सिलिंडर में विस्फोट होने से चेंबूर में पांच मकान ध्वस्त होने से 6 लोग जख्मी हुए थे।नंवबर, 2023साकीनाका में सिलिंडर में विस्फोट होने से एक आदमी की मौत जबकि पांच लोग घायल हुए थे।नंवबर, 2023बांद्रा में एलपीजी गैस सिलिंडर फटने से पांच लोग घायल हुए थे।मई, 2023खार में सिलिंडर में विस्फोट होने से मकान में आग लग गई जिसमें छह लोग झुलस गए थे। सिलिंडरों से चोरी, 2 गिरफ्तारशिवाजी नगर पुलिस ने भी दो गैस डिलीवरी एजेंटों सलीब बेग (28) और मोहम्मद खान (26) को गिरफ्तार किया। ये लोग घरेलू गैस सिलिंडरों से गैस निकाल कर उसे कम दाम पर बेच दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक, शिवाजी नगर, चेंबूर, मुलुंड, मानखुर्द और ठाणे जिले से सटे मुंबई के कई हिस्सों में गैस चोर गिरोह सक्रिय हैं। ये लोग हाइवे किनारे या किसी ढाबे-रेस्तरां पर पार्क किए सीएनजी वाहनों से चोरी कर गैस निकाल लेते हैं। यहां तक की घरेलू सिलिंडरों की गाड़ियों से खास उपकरण (लोहे के फ्लू) का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे सिलिंडरों में गैस भरकर उसे कम दामों पर सड़क किनारे फूड स्टॉल लगाने वाले या होटेल, ढ़ाबा चलाने वालों को बेच देते हैं। चारकोप पुलिस के एपीआई सुधीर च्वहाण ने गैस एजेंसी से सांठगांठ कर घरेलू गैस को अवैध तरीके से कालाबाजारी और छोटे सिलिंडरों में भरकर बेचने के आरोप में मांगीलाल विश्नोई, श्रवण विश्नोई और तिरूमूर्ती पेरूमल को अरेस्ट किया था।


from https://ift.tt/j0hBNkR

Tuesday, January 2, 2024

जयपुर में अंडरग्राउंड LPG गैस लाइन में लीकेज, लोगों में मचा हड़कंप, फिर हुआ वो जिससे बची कई जान

जयपुर: जयपुर में अंडरग्राउंड एलपीजी गैस की पाइप लाइन में लीकेज होने से हड़कंप मच गया। लीकेज की सूचना मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे मिली। गैस लीकेज से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और आंखों जलन होने लगी। एकबारगी लोगों को पता ही नहीं चला कि ऐसा क्यों हो रहा है। फिर किसी ने अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन में लीकेज होने का संदेह जताया। डरे सहमे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची। गैस कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

पाइप लाइन की गैस सप्लाई रोकनी पड़ी

गैस लीकेज की सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें महज 20 मिनट में मौके पर पहुंची। गैस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर आए। आनन फानन में गैस सप्लाई को बंद किया गया। बाद में कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लीकेज को ढूंढने और इसे रोकने वाली टीम को मौके पर बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से लीकेज को ढूंढकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया गया। गैस का रिसाव बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

सिंघानिया सर्किल के पास की घटना

अंडरग्राउंड एलपीजी गैस पाइप लाइन के लीकेज की यह घटना मुहाना थाना इलाके की है। मानसरोवर एसीपी आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि क्षेत्र के सिंघानिया सर्किल के पास पाइप लाइन क्रेक हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। कंपनी के कर्मचारियों अधिकारियों की मदद से कुछ ही देर में लीकेज को ढूंढकर रिसाव रोक दिया गया।

डर के मारे लोग इधर उधर भागे

सिंघानिया सर्किल के पास जैसे ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग इधर उधर भागने लगे। कुछ परिवारों ने मकान के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। लोग काफी दहशत में आ गए थे लेकिन समय रहते लीकेज रोके जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी घटना रात के समय हो जाती को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता।


from https://ift.tt/YPQ2sIe

Monday, January 1, 2024

जापान के बाद भारत में भी आया भूकंप, इन-इन हिस्‍सों में हिली धरती...

Earthquake News: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, देर रात 10 बजकर 15 मिनट 29 सेकेंड पर लद्दाख में यह भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर यह भूकंप आया.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/nr7I8Jm

अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में रखी जाएगी अरुण योगीराज की तराशी गई मूर्ति, जानें क्या है खास

मैसूरु: कर्नाटक के जानेमाने मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई 'रामलला' की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में लगाई जाएगी। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह ऐसा मौका होगा जो पूरे देश के लिए खास होगा। वहीं कर्नाटक के लिए यह इसलिए बहुत खास है क्योंकि यहां के मूर्तिकार की बनी मूर्ति मंदिर में स्थापित होगी। येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी प्रसन्नता साझा करते हुए कहा, 'मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है। इससे राज्य के श्रीराम का गौरव और प्रसन्नता दोगुनी हो गई है। 'मूर्तिकार योगीराज अरुण' को हार्दिक बधाई।'येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने भी राज्य और मैसूरु को गौरवान्वित करने के लिए योगीराज की सराहना की। विजयेंद्र ने कहा, 'यह मैसूरु का गौरव है, कर्नाटक का गौरव है कि अद्वितीय मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापित की जाएगी।'

येदियुरप्पा ने बताया भगवान राम का कर्नाटक से संबंध

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक का भगवान राम से गहरा संबंध है क्योंकि किष्किंधा इसी राज्य में स्थित है। वह किष्किंधा ही है जहां राम के परम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। योगीराज ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है कि उन्होंने जो मूर्ति बनाई थी उसे स्वीकार कर लिया गया है या नहीं।

तीन मूर्तिकार चुने गए थे

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने 'एक्स' पर संदेश पोस्ट किया था, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि उनके काम को स्वीकार कर लिया गया है। उनके अनुसार, वह 'रामलला' की मूर्ति तराशने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा चुने गए तीन मूर्तिकारों में से थे। योगीराज ने कहा, 'मुझे प्रसन्नता है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में शामिल था, जिन्हें 'रामलला' की मूर्ति तराशने के लिए चुना गया था।'

योगीराज ने बनाई हैं ये मूर्तियां

केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की मूर्ति और दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार ने कहा कि उनके लिए चुनौती आसान नहीं थी। योगीराज ने कहा, 'मूर्ति एक बच्चे की बनानी थी, जो दिव्य हो, क्योंकि यह भगवान के अवतार की मूर्ति है। जो लोग मूर्ति को देखते हैं उन्हें दिव्यता का एहसास होना चाहिए।'


from https://ift.tt/C2rEwxO