Friday, January 26, 2024

'औरंगजेब नहीं मदरसों में भगवान राम की कहानी पढ़ाएंगे', उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बयान

देहरादून: के तहत संचालित मदरसों के नए पाठयक्रम में भी शामिल की जाएगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस वर्ष मार्च में शुरू होने वाले सत्र में नए पाठयक्रम को लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है, 'आधुनिक मदरसों में हम औरंगजेब के बारे में पढ़ाने के बजाय भगवान राम के बारे में और अपने नबी के बारे में पढ़ाएंगे. हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा डीएनए ... इसलिए हमने फैसला किया है कि हम मार्च में शुरू होने वाले आधुनिक मदरसों में भगवान राम के बारे में पढ़ाएंगे।शम्स ने कहा, ‘पिता को अपना वादा पूरा करने में मदद के लिए श्रीराम ने सिंहासन छोड़ दिया और वन को चले गए। किसे श्रीराम जैसा पुत्र कौन नहीं चाहेगा?’ उन्होंने कहा कि मदरसा के छात्रों को पैगंबर मुहम्मद के साथ ही श्रीराम का जीवन भी पढ़ाया जाएगा।


from https://ift.tt/Qv6jd8s

No comments:

Post a Comment