सना: लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खतरा बने यमन के हूती विद्रोहियों ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। अमेरिका और ब्रिटिश नेवल फोर्सेज ने बताया है कि दक्षिण साल सागर में यमन के हूतियों के दागे गए 21 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया है। इससे पहले भी लाल सागर में हूती विद्रोही लगातार जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने इस इलाके में अपने युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी नौसेना ने एक जहाज पर कब्जे का प्रयास कर रहे 10 हूती विद्रोहियों को मार गिराया था और उनकी 3 नौकाओं को नष्ट कर दिया था।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने क्या कहा
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि यह क्षेत्र में आतंकवादियों का किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है। बताया जा रहा है कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच तीन महीने से चल रहा युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल गया है। उन्होंने कहा, "यह एक अस्थिर स्थिति है। ब्रिटेन और उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदार आगे की संभावित कार्रवाई के संबंध में इस स्थान पर नजर बनाए हुए हैं।" उन्होंने लाल सागर के हालात का जिक्र करते हुए कहा, "यह जारी नहीं रह सकता और इसे जारी रखने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती।"19 नवंबर के बाद यह हूतियों का 26वां हमला
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि हूति विद्रोहियों के हमले में किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है। यह 19 नवंबर के बाद से लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग लेन पर 26वां हूती हमला था। बाद में, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि उनके लड़ाकों ने इस क्षेत्र में इजरायल का समर्थन कर रहे एक अमेरिकी जहाज पर बड़ी संख्या में बैलिस्टिक, एंटी शिप मिसाइलें और ड्रोन दागे थे। टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में, सारी ने यह नहीं बताया कि हूतियों का हमला कब हुआ था या जहाज को कितना नुकसान हुआ था, लेकिन यह ऑपरेशन पिछले अमेरिकी हमले की प्रारंभिक प्रतिक्रिया थी जिसमें 10 हूती लड़ाके मारे गए थे।लाल सागर में अमेरिका और ब्रिटेन ने तैनात किए युद्धपोत
इस क्षेत्र में अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए तैनात अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े ने कोई जवाब नहीं दिया है। इसी बेड़े के युद्धपोत ब्रिटिश नौसेना के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के हमलों के खिलाफ लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन की सुरक्षा कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं था कि हूती प्रवक्ता के बताए गए अमेरिकी जहाज के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले का अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक कार्रवाई से कोई लेना-देना था या नहीं। हूती लड़ाकों के पास यमन के अधिकांश हिस्से का नियंत्रण है। वे हमास के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लाल सागर के शिपिंग मार्गों पर हमले कर रहे हैं।from https://ift.tt/LFzBx2n
No comments:
Post a Comment