नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एलन बॉर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मार्श ने पिछले साल अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार खेल दिखाया। साल 2023 में मार्श ने छह टेस्ट में 66 की औसत से 594 रन बनाए। वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 47.66 की औसत से 858 रन बनाए। इस दमदार प्रदर्शन के लिए मार्श को 223 वोट मिले। एलन बॉर्डर पुरस्कार के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कुल 144 वोट मिले थे जबकि स्टीव स्मिथ ने 141 वोट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इस सबसे बड़े सम्मान को पाने के बाद मिचेल मार्श स्पीच देते हुए भावुक हो गए। सिर्फ मार्श ही नहीं, पैट कमिंस की वाइफ भी उनकी बातों को सुनकर इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। मिचेल मार्श ने अपनी स्पीच में अपनी पत्नी ग्रेटा, कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को धन्यवाद दिया। मिचेल मार्श ने कहा कि पैट कमिंस की कप्तानी में खेलना उनके गर्व की बात है।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श का करियरमिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 40 टेस्ट, 89 वनडे और 49 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मार्श ने अपनी टीम के लिए 30.48 की औसत से 1890 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 36.10 की औसत से 2672 रन बना चुके हैं। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए 1272 बना चुके हैं। बैटिंग के अलावा मार्श अपनी गेंदबाजी में भी खूब धमाल मचाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम कुल 55 विकेट दर्ज जबकि टी20 इंटरनेशनल में मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 विकेट लिए हैं।
from https://ift.tt/krfpV1P
No comments:
Post a Comment