सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी की वजह से गंगा के मैदानी में भीषण ठंड पड़ रही है। कानपुर भी शीत लहर की चपेट में है। रविवार रात एक परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि की दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस औेर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन ने शव का पोस्टमॉॅर्टम कराने से इंकार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।जूही थाना क्षेत्र स्थित बसंती नगर में रहने वाले पूरन शर्मा (90), उनकी पत्नी मिथला शर्मा, बेटा नरेंद्र शर्मा (50), पोती निमिशा (22), पोता ध्रुव (18) एक ही कमरे में सो रहे थे। बीती रात आग तापने के बाद अंगीठी को कमरे के अंदर रखकर सो गए। जिसमें पूरन शर्मा, उनकी पत्नी मिथला शर्मा और बेटे नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि नरेंद्र की बेटी निमिशा और बेटे ध्रुव की हालत बिगड़ गई।निमिशा और ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन कार्डियोलॉजी ले गए, जहां डॉॅक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि निमिशा की शादी 12 फरवरी को थी। परिवार में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। तीन मौते होने से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।सुबह दूध वाले ने खटखटाया गेटसोमवार सुबह जब दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया, तो निमिशा की नींद खुल गई। उसने पिता नरेंद्र को जगाया, इसके बाद उसने बाबा और दादी को जगाया। लेकिन कोई भी नहीं उठा, इसी बीच ध्रुव की भी नींद खुल गई। दोनों को उल्टियां शुरू हो गईं। निमिशा बाहर की तरफ भागी उसने मोहल्ले वालों को घटना की सूचना दी कि परिवार में कोई उठ नहीं रहा है। इसके बाद उसने परमपुरवा निवासी रामजी शर्मा को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।बेटी की शादी चल रहीं थीं तैयारियांरामजी शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार एक घर में रहता है। निमिशा की शादी 12 फरवरी को तय थी। परिवार में शादी की तैयारियों में जुटा था। निमिशा की मां की चार साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। शादी से ठीक पहले नरेंद्र का जाना, परिवार के लिए सबसे बड़ा अघात है। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। लेकिन पुलिस का कहना है कि नियमानुसार तीनों शवों का पोस्टमॉॅर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
from https://ift.tt/jumP0CD
No comments:
Post a Comment