Tuesday, January 2, 2024

जयपुर में अंडरग्राउंड LPG गैस लाइन में लीकेज, लोगों में मचा हड़कंप, फिर हुआ वो जिससे बची कई जान

जयपुर: जयपुर में अंडरग्राउंड एलपीजी गैस की पाइप लाइन में लीकेज होने से हड़कंप मच गया। लीकेज की सूचना मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे मिली। गैस लीकेज से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और आंखों जलन होने लगी। एकबारगी लोगों को पता ही नहीं चला कि ऐसा क्यों हो रहा है। फिर किसी ने अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन में लीकेज होने का संदेह जताया। डरे सहमे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची। गैस कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

पाइप लाइन की गैस सप्लाई रोकनी पड़ी

गैस लीकेज की सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें महज 20 मिनट में मौके पर पहुंची। गैस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर आए। आनन फानन में गैस सप्लाई को बंद किया गया। बाद में कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लीकेज को ढूंढने और इसे रोकने वाली टीम को मौके पर बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से लीकेज को ढूंढकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया गया। गैस का रिसाव बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

सिंघानिया सर्किल के पास की घटना

अंडरग्राउंड एलपीजी गैस पाइप लाइन के लीकेज की यह घटना मुहाना थाना इलाके की है। मानसरोवर एसीपी आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि क्षेत्र के सिंघानिया सर्किल के पास पाइप लाइन क्रेक हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। कंपनी के कर्मचारियों अधिकारियों की मदद से कुछ ही देर में लीकेज को ढूंढकर रिसाव रोक दिया गया।

डर के मारे लोग इधर उधर भागे

सिंघानिया सर्किल के पास जैसे ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग इधर उधर भागने लगे। कुछ परिवारों ने मकान के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। लोग काफी दहशत में आ गए थे लेकिन समय रहते लीकेज रोके जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी घटना रात के समय हो जाती को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता।


from https://ift.tt/YPQ2sIe

No comments:

Post a Comment