नई दिल्ली: मामले में छह में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस परीक्षणों के लिए गुजरात ले जाया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि पांच आरोपियों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच आरोपियों की पॉलीग्राफ जांच होगी। वहीं, सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग परीक्षणों से भी गुजरना होगा।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गांधीनगर में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण किए जाएंगे।’छठी आरोपी नीलम आजाद ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में परीक्षण के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों का पॉलीग्राफ परीक्षण करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी।पुलिस ने अदालत को सूचित किया था कि एक विशेषज्ञ ने सागर और मनोरंजन का मनो-विश्लेषण परीक्षण के बाद उनके नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग की सिफारिश की थी।संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन गत 13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन डी उस समय लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे जब शून्यकाल चल रहा था। संसद में सुरक्षा चूक के इस मामले में सभी छह आरोपी आठ दिन से पुलिस हिरासत में हैं।
from https://ift.tt/gkeh4wt
No comments:
Post a Comment