नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में सुबह से लेकर रात तक एक से बढ़कर अजब-गजब वीडियो हमें देखने को मिलती है। ऐसी ही एक वीडियो बीते दो दिनों से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इस वीडियो में एक युवक एक सांड पर बैठकर उसे घोड़े की तरह दौड़ाता नजर आ रहा है और कैलाशपति नाथ की जय के नारे लगा रहा है। उधर सांड की उसकी रफ्तार से बाइक सवार और स्कूटी सवार लोग काफी डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में वह युवक एक गली की तरफ से मुड़ता है। मुड़ने के साथ ही वह सांड से गिरता हुआ दिखता है। लेकिन वह सांड से गिरा या नहीं, ये सस्पेंस बनता गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वाला हर शख्स पूछ रहा है कि ये शख्स ठीक तो है, कहीं सांड ने जमीन पर तो नहीं पटक दिया। जिसने भी इस वीडियो को देखा वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया। किसी ने युवक को 'बाहुबली' का नाम दिया तो कोई 'सुपर मैन' बोल रहा है। उधर कुछ लोगों का कहना है कि पशुओं को परेशान करना गैर-कानूनी है। इस तरह की वीडियो बनाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस वायरल वीडियो को काशी का बता रहा है तो कोई ऋषिकेश का। हालांकि वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। वीडियो को कई यूजर्स ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा- यमराज की सवारी। वहीं एक यूजर ने लिखा, ये है असली बाहुबली। एक यूजर ने लिखा ना पेट्रोल, ना डीजल, गजब की सवारी है। कुछ यूजर्स ने लिखा पहली बार सांड की तूफानी सवारी देखी है।
from https://ift.tt/3MRQlIg
No comments:
Post a Comment