Tuesday, October 31, 2023

मुलायम के MY फार्मूले से आगे निकले अखिलेश, क्या PDA में अगड़ा की एंट्री से भेद पाएंगे मोदी-शाह की रणनीति

अभय सिंह, लखनऊ: सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन भारतीय राजनीति में उनसे बड़ा जातीय समीकरणों को साधने वाला चाणक्य कोई दूसरा नहीं रहा है। मुलायम सिंह यादव ने जिस प्रदेश में अपने चरखा दांव से कभी अकेले तो कभी गठबंधन में सरकार बनाई, उस उत्तर प्रदेश की राजनीति हमेशा से ही जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द घूमती रही है। मुलायम सिंह यादव ने अपने MY (मुस्लिम-यादव) फार्मूले के जरिये यूपी में कई बार सरकार बनाई। इतना ही नहीं, अन्य पार्टियों की अपेक्षा यूपी की ज्यादा लोकसभा सीट जीतकर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए केंद्र सरकार में अच्छा खासा दखल भी रखा। अब उनकी सियासत और विरासत को संभाल रहे बेटे एवं सपा मुखिया MY समीकरण से एक कदम आगे बढ़ते हुए PDA समीकरण को जमीन पर उतारने की शुरुआत कर दी है। अखिलेश यादव के PDA का मतलब अबतक पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक था, लेकिन सोमवार को उनके एक बयान के बाद इसमें A फॉर "अगड़ा" भी जुड़ गया है। इसके साथ ही यूपी की राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं ने भी जन्म ले लिया है।

PDA के तहत अपनी नैय्या को पार लगाने में जुटे अखिलेश

दरअसल, देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जोर देना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019, 2022 चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए अपनी MY रणनीति से आगे निकलकर PDA के तहत अपनी नैय्या को पार लगाने में जुट गए हैं। इसी के तहत सपा की ओर से PDA समाजवादी साइकिल यात्रा भी निकाली जा रही है। 9 अगस्त को प्रयागराज से शुरू हुई यह यात्रा लगभग 90 दिन बाद प्रदेश की 100 विधानसभा के गांवों और शहरों से होते हुए सोमवार को लखनऊ पहुंची है। अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित चांद सराय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक करीब 25 किमी साइकिल चलाई। यह यात्रा अबतक 5 हजार किमी चल चुकी है।

अखिलेश ने बताई PDA यात्रा निकालने की सच्चाई

जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचने पर अखिलेश यादव ने बताया कि आखिर इस PDA साइकिल यात्रा निकालने का उद्देश्य क्या है। अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि समाजवादी PDA साइकिल यात्रा का उद्देश्य देश को बांटने वाली ताकतों से बचाना है। यह यात्रा BJP सरकार के झूठे वादों और नारों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए यात्रा परिवर्तन के लिए है। भाजपा सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ है। बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ है। यात्रा सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना के लिए है। सामाजिक आर्थिक विषमता के खिलाफ है। प्रत्येक स्तर पर अनुपातिक हिस्सेदारी के लिए है। अखिलेश ने आगे कहा कि यह यात्रा मो. आजम खान साहब पर लगे झूठे मुकदमों के विरोध में है। भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है।

अखिलेश के PDA में अल्पसंख्यक के साथ अगड़ा की भी एंट्री

हालांकि, साइकिल यात्रा में शामिल होने से पहले अखिलेश यादव ने PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के A में अगड़ा भी जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पीडीए में ए का मतलब अल्पसंख्यक, अगड़े, आदिवासी और आधी आबादी है। अबतक समाजवादी पार्टी पीडीए का मतलब "पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक' बताती थी, लेकिन सोमवार को सपा मुखिया ने पीडीए का मतलब अल्पसंख्यक के साथ अगड़े, आदिवासी और आधी आबादी भी बता दिया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो विकास कराए वह अगड़ा है, जो काम न करे वह पिछड़ा है।

सपा के PDA का मतलब पाखंड, दमन और अहंकार- बीजेपी

उधर, समाजवादी पार्टी की PDA साइकिल यात्रा को विपक्षी दलों ने आड़े हाथों भी ले लिया है। योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश की PDA साइकिल यात्रा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "चाहे जितना जोर लगा लो, चाहे जितना शोर मचा लो, जीतेगी बीजेपी ही।" सुरेश खन्ना ने कहा कि 60 से 75 में बीजेपी है, बाकी 25 में यह सभी विपक्षी दल है। यह जितना शोर मचाएंगे, उतना हमारा वोट बढ़ेगा। इतना ही नहीं, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव की PDA साइकिल यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल 2017 विधानसभा चुनाव में ही पंक्चर हो गई थी, अब पंचर साइकिल को कितनी देर तक घसीटोगे। उन्होंने कहा कि जो साइकिल पंक्चर हो चुकी है, वो ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पीडीए का मतलब पाखंड, दमन और अहंकार है।

अजय राय ने अखिलेश की PDA साइकिल यात्रा पर बोला हमला

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी समाजवादी PDA यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है अजय राय ने कहा कि यात्राएं करनी चाहिए और लगातार करती रहनी चाहिए। जनता के बीच में जाइए और उन्हें जोड़िए, लेकिन शासन में रहते हुए अगर आप (समाजवादी पार्टी) पिछड़ी जाति और अति पिछड़ी जाति के लिए काम नहीं कर पाए तो आपके कार्यकाल में लोगों को कहीं न कहीं खोट नजर आएगा। आपको जो काम करने चाहिए थे, वो आप नहीं कर पाए। उसके लिए आप वो यात्राएं निकाल रहे हैं, साइकिल चला रहे हैं और लोगों के बीच जाकर उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

सपा की PDA साइकिल यात्रा की हवा निकल जाएगी- ओपी राजभर

इन सबके बीच सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर कटाक्ष करते हुए हमला बोल दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि इनकी जो साइकिल यात्रा है उसकी हवा ही निकल जाएगी। वो जितनी भी योजना बना रहे हैं, वो सभी योजनाएं कागज पर हैं। धरातल पर उतारना उनके लिए कठिन हो जा रहा है। आज जो नारा दिए हैं, अब PDA खत्म कर दिए, A से अगड़ा शुरू कर दिए हैं। यही बात हम उन्हें समझा रहे थे। जब P से पिछड़ा, D से दलित और A से अल्पसंख्यक तो सामान्य वर्ग वहां क्या कर रहा है, उसे सपा का साथ छोड़कर वहां से हट जाना चाहिए। अब क्या समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक छोड़ दिया है।

अखिलेश को पता है अगड़े नाराज हुए तो सपा को नुकसान होगा- वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार नवल कांत सिन्हा ने बताया कि देश और उत्तर प्रदेश अब धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहा है। यूपी एक बड़ा राज्य है। यहां 80 लोकसभा सीटें हैं। यही कारण है कि सभी सियासी दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुट गए हैं। यूपी में जातीय के हिसाब से भी गुणा-गणित चल रही है। सभी दल अपने अपने जातीय एजेंडे के तहत लोकसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं। अब चाहे बीजेपी हो, सपा हो या बसपा या फिर चाहे कोई अन्य दल ही क्यों न हो। बसपा ने पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा उठा रखा है। इसी तरह बीजेपी बसपा के वोट बैंक में सेंधमारी करने के चलते दलित सम्मेलन कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी MY से आगे निकलकर पीडीए का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन अब अखिलेश यादव को कहीं न कहीं लगा है कि जो अगड़ी जातियां हैं, वो कहीं न कहीं माहौल बनाने का काम करती हैं। अखिलेश को समझ में आ गया है कि अगर PDA में केवल अल्पसंख्यक को ही साधेंगे तो अगड़े नाराज हो जाएंगे, जिससे सपा को नुकसान हो सकता है। इसी वजह से अखिलेश अब अगड़ों की भी बात करने लगे हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि यूपी में पूरी लड़ाई पिछड़ों और दलितों के वोट को लेकर ही है।


from https://ift.tt/9grNQuK

Monday, October 30, 2023

क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स का लालच, रिडीम का झांसा देकर खाते से उड़ाए 7 लाख

फरीदाबाद: क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स रिडीम करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने डिपार्टमेंट ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज से रिटायर्ड चीफ एग्जीक्यूटिव के बैंक खाते से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में उन्होंने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में रविवार को केस दर्ज कर लिया है।डिपार्टमेंट ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज से रिटायर्ड जयंत तिवारी ने बताया कि उनके पास 26 सितम्बर को बैंककर्मी बनकर एक व्यक्ति का कॉल आया। व्यक्ति ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए उन्हें ऐप डाउनलोड करना होगा। पीड़ित ने ऐप डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद 15 मिनट में उनके बैंक खाते से 04 बार में 6.45 लाख रुपये साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर लिए।'कोई बैंक डिटेल्स साझा नहीं की थी'पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कोई बैंक डिटेल्स साझा नहीं की थी। मगर उन्होंने यूजर आईडी और पासवर्ड फोन के नोट्स में सेव कर रखा था। जहां से साइबर ठगों ने बैंक के यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अकाउंट से पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि उनके रिटायरमेंट की सारी जमापूंजी उसी खाते में थी। साइबर थाना सेंट्रल ने शिकायत प्राप्त करने के बाद रविवार को इस मामले में केस दर्ज किया है।क्या होता है RATरिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) एक मैलवेयर प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम हैकर्स और साइबर ठगों को दूर से पीड़ित के मोबाइल, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। RAT के ज़रिए हैकर्स, पीड़ित के डिवाइस तक पूरा कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं।क्या-क्या कर सकता है यह RAT-माइक्रोफोन, फ्रंट और रियर कैमरा का एक्सेस-SMS और मल्टीमीडिया मैसेज कंटेंट, कॉल लॉग-SMS भेजना और मैसेज ब्लॉक करना-फोन कॉल करना-स्क्रीन कैप्चर करना-GPS और Network को ओवरराइट करना-फोन सिस्टम के फाइल को मोडिफाई करना


from https://ift.tt/mIMSPZ3

IAF ने चीन-पाक सीमा पर एक्टिवेट की घातक मिसाइल, S-400 डिलीवरी पर कही बड़ी बात

S-400 Air Defence Missile: कुछ रिपोर्टों में सुझाव दिया गया है कि भारतीय वायु सेना के लिए निर्मित स्क्वाड्रनों का इस्तेमाल रूसियों द्वारा अपने उपयोग के लिए किया गया था, लेकिन कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है और भारत भी केवल अपने सिस्टम प्राप्त करने पर केंद्रित है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/GYwg5Rf

शराब कांड: अरविंद केजरीवाल को आखिर ED ने क्यों भेजा समन, क्या था चार्जशीट में?

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए यानी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत समन जारी किया गया है और सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/8VlgcYv

Sunday, October 29, 2023

गोंडा युवक सुसाइड केस में सांसद बृजभूषण ने पीएम को लिखी चिट्‌ठी, बैंकों की कारस्तानी से कराया अवगत

विशाल सिंह, गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक के शरीर पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। इस घटना में युवक की मौत हो गई। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे में मामले की चर्चा हो रही है। इस पूरे मामले में अब कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की इंट्री हुई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने इस मामले में बैंक अफसरों और कार्यप्रणाली को घेरा है। युवक की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। युवक की मौत के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग भी सांसद ने की है।

क्या है मामला?

11 अक्टूबर की तारीख को गोंडा में बीच सड़क पर लोगों ने एक युवक को आत्मदाह करते देखा। जिसने भी नजारा देखा वह स्तबध रह गया। नगर कोतवाली के पास एसबीआई बैंक के ठीक सामने दिव्यराज पांडे नाम के एक युवक ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। उसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक दिव्यराज ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सुसाइड नोट में दिव्यराज पांडे ने वाटर प्लांट लगाने के लिए 5 करोड रुपए का लोन का आवेदन बैंक में किया था, उसका जिक्र किया था। बैंक ने सुसाइड नोट में लिखी बातों को साफ इनकार कर दिया है। बैंक ने एक पत्र जारी कर कहस कि युवक ने किसी भी तरह का आवेदन उनके बैंक में लोन के लिए नहीं किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नेहा शर्मा ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू हुई। साथ ही, घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई। सपा नेता सूरज सिंह ने मामले में कहा कि इस तरह की घटना सरकार के भीतर के भ्रष्टचार को दर्शाता है। एक बेरोजगार युवक को आग लगाकर आत्महत्या करनी पड़ रही है।

सामने आए सांसद

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब इस मामले में सामने आए हैं। उन्होंने इस घटना पर अपनी टिप्पणी की है। बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को पूरे घटना की जानकारी दी। मृतक दिव्यराज पांडेय के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया। सांसद ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में गोंडा एसबीआई मैनेजर, फील्ड ऑफिसर और अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने बैंकों द्वारा की जा रही मनमानी और ऋण देने की प्रक्रिया में कमिशनखोरी को रोके जाने की अपील की। मृतक के परिजनों को बैंक और राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि न मिलने का जिक्र करते हुए पीडित परिवार को सहायता राशि देने मांग की। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया कि गोंडा में लगातार निगरानी समिति में उनकी ओर से बैंकों से आग्रह किया गया कि सिटीजन चार्टर लागू कर बकायदा लोन का आवेदन करने वाले आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाए। लेकिन बैंक ऐसा नहीं नही कर रहे।सांसद ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी, फील्ड अफसर लोन पास कराने के नाम रिश्वत मांगते हैं। लोन अमाउंट का 25 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। साथ ही, सांसद ने लिखा कि बैंकों के रवैए के कारण आम जनमानस में रोष व्याप्त है। बैंक कर्मचारी लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के साथ दुर्व्यहार करता है। उनका शोषण भी करता है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैंकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नियमावली को कठोर बनाए जाने की मांग भी की। देवराज पांडे के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।


from https://ift.tt/tvUryhX

मानवीय भूल बनी रेल हादसे की वजह? रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन ने की सिग्नल की अनदेखी?

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/jGoKs3k

Saturday, October 28, 2023

मुख्तार अंसारी के एक और करीबी पर पुलिस का ऐक्शन, फर्जी मार्कशीट प्रकरण में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत अरेस्ट

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के एक और करीबी पर गाज गिरी है। गाजीपुर के अध्यक्ष की पत्नी गिरफ्तार हुई है। पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार निकहत परवीन ने फर्जी अंकपत्र लगाकर मदरसे में सहायक अध्यापिका की नौकरी पायी थी। वह लंबे अरसे से इस पद पर रहते हुए, वेतन ले रही थी। परवीन पूर्व में खुद नगर पंचायत अध्यक्ष रही है। इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। एसपी सिंह ने बताया कि निकहत परवीन वर्तमान में बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अहमद की पत्नी है। निकहत खुद पूर्व में नगर पंचायत की अध्यक्ष रही हैं। फर्जी दस्तावेज के आधार पर वह मदरसे में सहायक शिक्षक की नौकरी कर रही थी। अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जांच में उसके अंक पत्र को फर्जी पाया गया है। इसके बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से फर्जी अंक पत्र के आधार पर गलत तरीके से नौकरी करने सहित अन्य धाराओं में निकहत पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी मुकदमे को लेकर निकहत की गिरफ्तारी हुई है। एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार निकहत की फर्जी नौकरी को लेकर जांच जारी है। इस मामले में अन्यों को भी दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। एसपी सिंह ने यह भी बताया कि निकहत के पति रियाज के IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी से करीबी रिश्ते बताए गए हैं। इस बाबत भी पुलिस छानबीन कर रही है। रियाज वर्तमान में बहादुरगंज नगर पंचायत का अध्यक्ष है।


from https://ift.tt/EU2dQ3F

Friday, October 27, 2023

फिलिस्तीन के समर्थन में पहुंचे थे जंतर-मंतर, दिल्ली पुलिस ने 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 50 फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोग इजराइल-हमास संघर्ष के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर पर एकत्र हुए थे। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पास के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया। उनके पास आंदोलन की अनुमति नहीं थी। प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने जमकर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे थे। इन लोगों का कहना है कि इजरायल की ओर से फिलिस्तीन पर जिस प्रकार से हमला किया जा रहा है यह गलत है और इस युद्ध को रोकना चाहिए। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन करने की इन लोगों को जंतर मंतर पर जाने की इजाजत नहीं थी। दरअसल, इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था। जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे और 220 से अधिक को बंधक बना लिया गया था। बुधवार को एक टेलीविजन संबोधन में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की थी कि तटीय पट्टी पर लगभग तीन सप्ताह के हवाई हमलों के बाद इजराइल गाजा में 'जमीनी घुसपैठ की तैयारी' कर रहा है।


from https://ift.tt/QfXT0nr

फैक्ट्री में शख्स को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना

Heart Attack CCTV Video: एक शख्स बुक काम करते हुए थोड़ा बैचेन सा दिखाई देता है, लेकिन अगले ही पल वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ता है. शख्स के पास मौजूद साथी वर्कर देखकर घबरा जाते हैं और पीड़ित शख्स को जमीन से उठाने की कोशिश करते हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/hxFAbgO

UCC की ओर बढ़े कदम! पर्सनल लॉ समेत अहम मुद्दों पर संसदीय कमेटी करेगी गौर

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए दूरस्थ मतदान और ई-पोस्टल मतपत्रों के विषय पर भी गौर करने का निर्णय लिया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/j3I4WHL

33% महिला आरक्षण, 10 लाख का बीमा… BJP के मिजोरम घोषणापत्र में क्‍या-कुछ है?

BJP Manifesto Mizoram: नड्डा ने कहा कि अगर चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो युवाओं के बीच नशे की आदत को खत्म करने के लिए ‘ड्रग फ्री मिजोरम’ अभियान शुरू किया जाएगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राज्य की सत्ता में आने के बाद जोरामथांगा नीत मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकार की महत्वकांक्षी सामाजिक आर्थिक विकास योजना में ‘अनियमितता और भ्रष्टाचार’ की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की जाएगी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Qgxd80t

Thursday, October 26, 2023

युवक कुत्ते के साथ कर रहा था दुष्कर्म, लोगों ने देखने पर शोर मचाया तो तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना की वारदात को अंजाम दे दिया है। शख्स ने फीमेल डॉग के साथ दुष्कर्म किया है। पड़ोसी के देख लेने पर उस शख्स ने डॉग को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। घटना में फीमेल डॉग घायल हो गई। घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अल्फा-2 में रहने वाली एक महिला वकील ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज कर एफआईआर के मुताबिक अल्फा-2 में किराये पर रहने वाले उनके पड़ोसी सोनवीर ने एक फीमेल डॉग के साथ रेप किया है। आरोपी व्यक्ति गली की फीमेल डॉग डेजी को पकड़कर अपने दूसरी मंजिल के घर पर ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त वहां रह रहे कुछ लोगों ने देख लिया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद काफी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

शोर सुनकर डॉग को नीचे फेंका

उन्होंने एफआईआर में बताया कि शोर सुनने के बाद वह भी वहां पहुंच गई। इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी गई। लोगों के शोर मचाने और इकट्ठा होने पर उस व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से उस डॉग को नीचे फेंक दिया। घटना में डॉग को काफी गंभीर चोटें आई है। वहीं थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में केस दर्ज किया जा चुका है। आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


from https://ift.tt/mpgGPZo

ये हैं 5 सबसे हॉट फूड! अभी से सेवन करेंगे तो सितमगर सर्दी भी हो जाएगी पस्त

Foods That Keep You Warm : कुछ लोगों को सर्दी ज्यादा लगती है. इसलिए ऐसे लोगों को अभी से अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करनी चाहिए जिनकी तासीर गर्म है. इन फूड से इम्यूनिटी बढ़ती है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/ecu3xt9

सूरत में अजीब घोटाला! सर्वे में 2700 आवारा कुत्ते, निगम ने 30 हजार की नसबंदी कर दी, RTI में सामने आए आंकड़े

अहमदाबाद: वाघ बकरी चाय के मालिक के गुजरात में आवारा कुत्तों का मामला चर्चा में हैं। इसी बीच सूरत में एक गजब घोटाला सामने आया है। एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि सूरत नगर निगम में सिर्फ 2754 आवारा कुत्ते हैं लेकिन सूरत नगर निगम ने 30 हजार कुत्तों की खसीकरण करने का दावा किया है। यह अजीबोगरीब खुलासा सूरत के आरटीआई एक्टीविस्ट संजय इझावा () की आरटीआई के जवाब में हुआ है। पिछले दिनों अहमदाबाद में आवारा कुत्तों के पीछे करने से बाघ बकरी के मालिक पराग देसाई की मौत की घटना सामने आई थी, हालांकि अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने कुत्तों की वजह से मौत होने की बात को नकार दिया था। 2018 का है सर्वे आरटीआई के जवाब में पशु पालन विभाग ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि 2754 आवारा कुत्ते है। तो वहीं सूरत नगर निगम ने पिछले पांच साल में 33, 761 कुत्तों को पकड़ने का दावा किया है। निगम ने बताया है कि इस पर 3.28 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई। सूरत जिला पंचायल के पशुपालन विभाग ने आरटीआई के जवाब में कहा है कि सूरत के 101 वार्ड में कुल 2754 कुत्ते है। 2018 के सर्वे में यह जानकारी सामने आई थी। सूरत नगर निगम का कहना है वह कुत्तों की गणना नहीं कराती है। नगर निगम के आंकड़ेसूरत नगर निगम ने आरटीआई के जवाब में कहा है 2018-19 और 2022-23 तक कुल 33,761 कुत्ते पकड़े गए। इन पर 3.28 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई। इसमें से 30,300 कुत्तों का टीकारण और नसबंदी की गई। नगर निगम के खर्च की गणना करें तो एक कुत्तें पर 11,931 रुपये खर्च किए गए। आवारा कुत्तों काे पकड़कर उन्हें बंधियाकरण के साथ टीकाकरण का काम नगर निगम के दायरे में आता है। नगर निगम ने इस खुलासे पर अभी कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं दिया है। सूरत में एक औसतन राेज 50-70 कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं।


from https://ift.tt/Wypw2YB

Wednesday, October 25, 2023

अनार, सुतली बम, फुलझड़ी... दिल्ली के जहरीली हवा के बीच डरा रहे ये 800 किलो पटाखे

नई दिल्ली: दिल्ली में दिवाली से पहले ही जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदूषण के बीच उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके से बुधवार को 800 किलो से अधिक पटाखों का जखीरा बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार का निवासी खुर्शीद आलम (32) पटाखे बेचने की साजिश रच रहा था और उसने पटाखों को सदर बाजार के गांधी बाजार में खिलौने के एक गोदाम में छिपाकर रखा था। दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए पिछले माह राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना के बाद गोदाम में पहुंची जहां 806 किलोग्राम पटाखे मिले। पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल खिलौनों के भंडारण के लिए किया जाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि आलम दो साल पहले दिल्ली आया था और सदर बाजार इलाके में खिलौने बेचता था जिसने हरियाणा सीमा के पास से एक व्यक्ति की मदद से पटाखे खरीदे थे।


from https://ift.tt/HXUwIbr

जब चेन्नई में राजभवन के बाहर अचानक फेंका गया 'पेट्रोल बम', मच गया हड़कंप

Petrol bomb hurled outside Raj Bhavan: तमिलनाडु पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल बम फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत काबू कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति की पहचान 'करुक्का' विनोथ के रूप में हुई है जिसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/k5LK12T

Tuesday, October 24, 2023

कांग्रेस के टिकट पर जीतकर बने थे सांसद, अब राजनीति से हुआ मोहभंग, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे की भावुक पोस्ट

मुंबई: दशहरा पर एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में बीजेपी के नेता नीलेश एन राणे को सक्रिय राजनीति से स्थायी रूप से अलग होने की घोषणा की है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के बेटे और कंकावली विधायक नितेश राणे के भाई 42 वर्षीय नीलेश तटीय कोंकण के सिंधुदुर्ग से आते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में टि्वटर) पोस्ट में कहा कि मैं स्थायी रूप से सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं, अब मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे अब चुनाव लड़ने आदि में कोई दिलचस्पी नहीं है।समर्थकों को छोड़ी भावुक पोस्ट बीजेपी नेता ने अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लगभग दो दशकों में उन्हें इतना प्यार दिया और उनके साथ बने रहे। नीलेश ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें बीजेपी जैसे महान संगठन में इतना स्नेह और काम करने का अवसर मिला। उन्होंने स्वीकार किया कि मैं एक छोटा आदमी हूं, लेकिन मैंने राजनीति में बहुत कुछ सीखा है और कुछ सहयोगी हमेशा के लिए एक परिवार बन गए हैं,मैं जीवन में हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।2014 मे हार गए थे चुनाव नीलेश ने कहा कि आलोचक आलोचना करेंगे, लेकिन वह अपना या दूसरों का समय बर्बाद नहीं करेंगे, जहां यह उनके दिल को पसंद नहीं आएगा और बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि अनजाने में कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगता हूं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी, लेकिन 2014 में अपने दूसरे प्रयास में वह शिवसेना (यूबीटी) के विनायक राउत से हार गए।


from https://ift.tt/ajkmRWU

Monday, October 23, 2023

900 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने वाले आखिरकार पकड़े गए, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

नई दिल्ली: ने वीजा और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 900 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिल्ली व नोएडा में दफ्तर खोला करते थे और फोन करने के लिए कर्मचारी रखते थे, जो लोगों को नौकरी एवं वीजा उपलब्ध कराने की पेशकश करते थे तथा फिर उनके साथ ठगी करते थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अबतक 900 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर केरल के हैं।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान इनाम-उल-हक अंसारी (32), ताबिश हाशमी (26), मोहम्मद तबरेज़ आलम (26), तारिक शम्स (26), एकराम मुजफ्फर (19), शंकर कुमार शाह (28) और सोमराज (26) के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अंसारी ने बी.टेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और वह गिरोह का सरगना है।अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा, ये ठग पीड़ितों को अलग-अलग कंपनियों की ओर से फोन करते थे। ये कंपनियां उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर पंजीकृत कराई थी। ये लोग ईमेल भेजकर फोन कर पीड़ितों को प्रलोभन देते थे कि उनके द्वारा अपलोड की गईं जानकारियां खाड़ी के एक देश में नौकरी के लिए उपयुक्त हैं।वे मेडिकल जांच, दस्तावेज़ीकरण और परामर्श शुल्क के नाम पर पैसे की मांग करते थे। पुलिस ने कहा कि 100 से अधिक लोगों को ठगने के बाद, वे अपनी फर्जी कंपनियों को बंद कर देते थे और बाद में कार्यालय खाली कर देते थे। जांच के दौरान पुलिस ने अंसारी को ज़ाकिर नगर से गिरफ्तार किया।


from https://ift.tt/wDPxJug

Sunday, October 22, 2023

'अफसरों को प्रचार रथ प्रभारी बनाने का आदेश वापस लें', खरगे ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर दी नसीहत

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को PM मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि अधिकारियों को सरकार की पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार करने का आदेश 'नौकरशाही का राजनीतिकरण' है। उन्होंने कहा कि इसे वापस लिया जाना चाहिए। अपने पत्र में खरगे ने 18 अक्टूबर को जारी सरकारी आदेश पर आपत्ति जताई और दावा किया कि आदेश में संयुक्त सचिव, निदेशक और उपसचिव जैसे उच्च रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को देश के सभी 765 जिलों में 'रथ प्रभारी' के रूप में तैनात किया जाना है, जो 'भारत सरकार की पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष ने 9 अक्टूबर, 2023 के रक्षा मंत्रालय के एक अन्य आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें वार्षिक छुट्टी पर गए जवानों को 'सैनिक राजदूत' बनाते हुए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में समय बिताने का निर्देश दिया गया है। खरगे ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूदा सरकार की 'प्रचार गतिविधि' में लगाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, 'यह केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो निर्देश देता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा।' कांग्रेस नेता ने कहा, ''हालांकि, सरकारी अधिकारियों द्वारा सूचना प्रसारित करना स्वीकार्य है, लेकिन उन्हें 'जश्न मनाने' और उपलब्धियों का 'प्रचार' करने के लिए मजबूर करना, उन्हें स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक कार्यकर्ता में बदल देता है।' कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया, 'यह तथ्य कि केवल पिछले नौ वर्षों की 'उपलब्धियों' पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, इस बात को उजागर करता है कि यह पांच राज्यों के चुनावों और 2024 के आम चुनावों के लिए साफ तौर पर एक राजनीतिक आदेश है।' उन्होंने कहा कि यदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को वर्तमान सरकार की 'प्रचार गतिविधि' में लगाया जा रहा है, तो देश का शासन अगले छह महीनों के लिए ठप हो जाएगा। खरगे ने प्रधानमंत्री से कहा, 'हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान की रक्षा के मद्देनजर यह जरूरी है कि उपरोक्त आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए।' वहीं, कांग्रेस की आपत्ति पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि सार्वजनिक सेवा का प्रसार उसके (कांग्रेस) लिए एक 'अनूठी अवधारणा' हो सकता है क्योंकि उसकी एकमात्र रुचि 'गरीबों को गरीबी में रखना है।' नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस पार्टी को लोकसेवकों के योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर तक पहुंचने से परेशानी है।' उन्होंने पूछा, 'अगर यह शासन का मूल सिद्धांत नहीं, तो और क्या है?'


from https://ift.tt/ISVXKml

भारत और अमेरिका के बीच नवंबर में 2+2 वार्ता, जानें किन अहम मुद्दों पर होगी बात

India US 2 Plus 2 Talk: अमेरिकी पक्ष द्वारा सैन्य हार्डवेयर सहयोग पर जोर देने की भी उम्मीद है और भारत स्वदेशी हथियार प्रणालियों के विकास के लिए उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए कह सकता है. भारत और अमेरिका ने हाल ही में भारतीय रक्षा बलों को 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन की आपूर्ति के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर सहमति व्यक्त की है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/hzj6CWu

Saturday, October 21, 2023

बाघ के 5 दांतों के साथ तस्कर बाराबंकी में गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार, यूपीएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाघ के दांतों के साथ वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है। ये कार्रवाई यूपी एसटीएफ ने वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर की है। गिरफ्तार आरोपी बाराबंकी शहर क्षेत्र में किसी को बेचने आया था। अफसरों के अनुसार जानवरों के अंगों की तस्करी के तार नेपाल से जुड़ा होना बताया जा रहा है।राजधानी लखनऊ में वन विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर रुस्तम परवेज के मुताबिक लखीमपुर निवासी हरविंदर सिंह बाघ के 5 दांतों को बेचने के लिए बाराबंकी जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में आया हुआ था। सूचना पर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने वन विभाग, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्लूसीसीवी) के साथ देवा रोड़ स्थित पुराने बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम ने इसके कब्जे से बाघ के 4 दांत कैनाइन और एक छोटा दांत बरामद किया है।

बाघ के 5 दांत बेचने आया तस्कर अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी हरविंदर सिंह ने बताया कि वो दो महीने पहले लखीमपुर खीरी के पलिया निवासी राकेश नायक से हुई थी, जिसने बाघ के 4 बड़े और एक छोटा दांत दिया था। इसको बाराबंकी में एक व्यक्ति को देना था। इसके एवज में ढाई लाख रुपये दांत लेने वाला शख्स राकेश के खाते में भेजता। इस काम के लिए उसको कमीशन के तौर पर 50 हजार रुपया मिलता। इससे पहले एसटीएफ और वन विभाग की टीमों ने उसे दबोच लिया। आरोपी बाराबंकी के साथ आसपास के जिलों में वन्य जीव के अंगों की तस्करी में लिप्त होना बताया जा रहा है।

तस्करी के नेपाल से जुड़े तार

वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि गैंग का सरगना खड़का निवासी नेपाल बताया जा रहा है। गैंग वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त बताया जा रहा है। तस्करी के इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के साथ ही दांत उपलब्ध कराने वाले और खरीद करने वाले के साथ मुख्य आरोपी की जानकारी ली जा रही है।


from https://ift.tt/OHeld2i

दौसा में आचार संहिता का उल्लंघन, BJP ने चुनाव आयुक्त से की प्रियंका की शिकायत

Priyanka Gandhi Vadra News: प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सिकराय में जनसभा को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने धर्म की राजनीति को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला था. कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि जब-जब चुनाव आता है तो वे धर्म और जाति की बात करते हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/pOKASwl

Friday, October 20, 2023

भारत-अमेरिका को EV बैटरी के लिए तरसाने की तैयारी में चीन, इस दुर्लभ खनिज पर लगाने जा रहा प्रतिबंध

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह ईवी बैटरी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कुछ ग्रेफाइट उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। उसने कहा कि खनिज के निर्यात पर प्रतिबंध का यह फैसला उसके राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा से जुड़ा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने यह प्रतिबंध अपने वैश्विक विनिर्माण प्रभुत्व को चुनौती देने के जवाब में उठाया है। वहीं, चीन ने बताया है कि अब इन ग्रेफाइट उत्पादों की खरीद करने वाले देशों को उसके निर्यात परमिट की आवश्यकता होगी। चीन दुनिया का शीर्ष ग्रेफाइट उत्पादक और निर्यातक देश है। यह दुनिया के 90% से अधिक ग्रेफाइट को उस सामग्री में परिष्कृत करता है जिसका उपयोग लगभग सभी ईवी बैटरी एनोड में किया जाता है, जो बैटरी का निगेटिव चार्ज वाला हिस्सा है।

चीन के ऐलान से दुनिया हैरान

एनर्जी ट्रांजिशन मेटल सेक्टर ते डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करने वाली अल्केमी कैपिटल इन्वेस्टमेंट्स के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर कीन हुइन्ह ने कहा "ग्रेफाइट में चीन के इस साहसिक और अप्रत्याशित कदम ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है, जो किसी के अनुमान से कहीं अधिक जल्दी आ गया है।" बीजिंग को ऐसे समय में निर्यात परमिट की आवश्यकता पड़ रही है जब कई विदेशी सरकारें चीनी कंपनियों पर उनकी औद्योगिक प्रथाओं को लेकर दबाव बढ़ा रही हैं।

क्यों बौखलाया हुआ है चीन

यूरोपीय संघ चीन निर्मित ईवी पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। ईयू का यह तर्क है कि चीनी ईवी कार निर्माता कंपनियों को सब्सिडी से अनुचित लाभ मिलता है। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में चीनी कंपनियों की सेमीकंडक्टर तक पहुंच पर प्रतिबंध बढ़ा दिया, जिसमें एनवीडिया द्वारा बनाए गए अधिक उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स की बिक्री को रोकना भी शामिल था।

चीन ने पहले ही कई खनिजों पर लगाया हुआ है प्रतिबंध

चीन ने गैलियम और जर्मेनियम पर 1 अगस्त से ही प्रतिबंध लगाया हुआ है। इन दोनों दुर्लभ खनिजों का इस्तेमाल ऊर्जा, चिप निर्माण और रक्षा उद्योगों में किया जाता है। चीन के इन प्रतिबंधों से पूरी दुनिया में गैलियम और जर्मेनियम का अकाल पड़ गया है। जहां ये धातुएं मौजूद भी हैं तो उनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उसका इस्तेमाल फायदे का सौदा नहीं है।

किन देशों को सबसे ज्यादा नुकसान

इसमें कहा गया है कि यह किसी खास देश को निशाना नहीं बना रहा है। चीनी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, चीन से ग्रेफाइट के शीर्ष खरीदारों में जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। नए प्रतिबंधों के तहत, चीन को 1 दिसंबर से आवश्यकता होगी कि निर्यातक दो प्रकार के ग्रेफाइट को खरीदने के लिए परमिट का आवेदन करें, जिसमें उच्च शुद्धता, उच्च कठोरता और उच्च तीव्रता सिंथेटिक ग्रेफाइट सामग्री, और प्राकृतिक परत ग्रेफाइट और उसके उत्पाद शामिल हैं।


from https://ift.tt/1GlWFaB

Thursday, October 19, 2023

आइसक्रीम लेने जा रही गर्भवती महिला की मौत, रातभर शव के पास बैठा रहा 4 साल का बेटा, महाराष्‍ट्र में कुदरत का ये कैसा कहर

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज‍िले में बड़ी घटना सामने आई है। चंद्रपुर में आइसक्रीम लेने के लिए चार साल के अपने बेटे के साथ घर से निकली एक गर्भवती महिला गुरुवार सुबह एक नदी पर बने पुल के पास मृत पाई गई। इस दौरान उसका बेटा रातभर शव के पास बैठा रहा। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुल‍िस का कहना है क‍ि मौत की वजह का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवींद्रसिंह परदेसी ने कहा कि सुषमा काकड़े अपने बेटे दुर्वंश के साथ बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे बल्लारपुर में टीचर्स कॉलोनी स्थित अपने घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। एसपी ने कहा कि महिला के पति पवन कुमार काकड़े एक बैंक कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि पवन और उनके अन्य रिश्तेदारों ने कुछ समय तक सुषमा की तलाश की और फिर बल्लारपुर थाने से संपर्क किया। शव के पास बैठा रहा बेटा उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पवन कुमार और उनके परिजनों को सूचना दी कि सुषमा का शव राजुरा-बल्लारपुर रोड पर वर्धा नदी पर बने पुल के पास है। जब पुलिस की एक टीम गुरुवार सुबह चार बजे मौके पर पहुंची, तो दुर्वंश शव के पास बैठा मिला।मामले की जांच कर रही पुल‍िस परदेसी ने कहा क‍ि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि वह बुधवार देर रात पुल से कीचड़ भरे इलाके में गिर गई। हालांकि, मौत की वजह का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है।


from https://ift.tt/gysmpDF

'हमारी संप्रभुता का नहीं रखा ध्यान', चीन की BRI पहल का भारत ने फिर किया विरोध

China Belt and Road: बेल्ट एंड रोड पहल जिनपिंग की अहम नीति है. इसके तहत चीनी कंपनियों ने व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में बंदरगाहों, सड़कों, रेलवे संबंधी सुविधाओं एवं बिजली संयंत्रों का निर्माण किया है, लेकिन इन परियोजनाओं के लिए चीन द्वारा दी गई ऋण की बड़ी रकम के कारण कुछ गरीब देश भारी कर्ज में डूब गए हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/NnmdOtj

Wednesday, October 18, 2023

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बने ओडिशा के राज्यपाल

रांची: को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। रघुवार दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मदारी संभाल रहे हैं। वो 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, रघुवर दास को ओडिशा और इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है। इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना बीजेपी के नेता है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री

रघुवर दास झारखंड बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। वे झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे। रघुवार दास 1977 में जनाता पार्टी से जुडे थे। 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। 1995 में रघुवर दास ने पहली बार जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद वे पांच बार इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे। हालांकि 2019 में वे चुनाव हार गए।

2014 में बने झारखंड के मुख्यमंत्री

रघुवार दास 2014 में लेकर 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। वर्तमान में वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। इससे पहले वे 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक झारखंड के श्रम मंत्री रहे। इसके बाद मार्च 2003 से 14 जुलाई 2004 तक भवन निर्माण मंत्री के रूप में काम किया। 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री के रूप राज्य की सेवा की। बनाए जाने के झारखंड बीजेपी के नेताओं में खुशी की लहर है।


from https://ift.tt/8ne7jsJ

Tuesday, October 17, 2023

आर्थिक तंगी ने मीकेरेन को बनाया था डिलीवरी बॉय, क्रिकेट के लिए नहीं मानी हार, अब ऐसे बदली किस्मत

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड के लिए साउथ अफ्रीका को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन टीम में अगर जैसे जुनूनी खिलाड़ी हो तो फिर साउथ अफ्रीका ही नहीं, किसी भी टीम को हराया जा सकता है। नीदरलैंड की जीत के लिए टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपनी जान लड़ा दी, लेकिन कुछ अलग है।आईसीसी वनडे विश्व कप से ठीक तीन साल पहले पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ था। हर तरफ अफरा तफरी मची हुई थी। क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो रहे थे। 2020 में ही आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को टाल दिया गया। इसके कारण कई ऐसे क्रिकेटर थे जिनकी माली हालत खराब हो गई। उन्हीं में से एक थे पॉल वैन मीकेरेन। नवंबर 2020 में पॉल वैन मीकेरेन ने एक ट्वीट किया था जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पॉल वैन मीकेरेन ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि वह अब उबर ईट्स में फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं। क्योंकि क्रिकेट अभी बंद है। उन्होंने हार नहीं और अपनी जीवनयापन के लिए खाने पहुंचाने का काम किया।हालांकि धीरे-धीरे हालात बदले और क्रिकेट फिर से बहाल हुआ। पॉल वैन मीकेरेन ने भी मैदान पर वापसी और क्या खूब वापसी की। उन्होंने लगातार नीदरलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेले, काउंटी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और अब उन्होंने विश्व कप 2023 में अपनी दमदार गेंदबाजी से नीदरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पॉल वैन मीकेरेन ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन का करियरनीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन का करियर अभी कुछ खास लंबा नहीं हुआ है। वह अपनी नेशनल टीम के लिए 16 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए जबकि टी20 में उनके नाम 64 विकेट दर्ज है।


from https://ift.tt/SYmx3Z8

कब तक होगी हमास के आतंकियों की धुलाई? दिल्ली में बैठे इजरायल के राजनयिक ने बताया साफ-साफ

नई दिल्ली: बंधकों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए जमीनी हमले के लिए तैयार दिखाई दे रहा है। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान इजरायल से विदेशियों सहित लगभग 199 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक ने मंगलवार को बताया, 'हमें लगता है कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।' लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इजरायली रक्षा बल गाजा कब जाएंगे। उन्‍होंने कहा, 'इजरायल का ध्यान हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों पर केंद्रित है।' साथ ही उन्होंने कहा, ' इजरायल का फोकस गाजा से हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने और यह सुनिश्चित करने पर है कि हमास अब दोबारा ऐसी हरकत किसी के साथ भी ना करे।' उन्‍होंने कहा, 'आईडीएफ बंधकों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और उनकी स्थिति को समझने और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि वे सुरक्षित हैं, और यह समझने की कोशिश कर रहा है कि हम उन्हें कैसे बचा सकते हैं।' राजनयिक ने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं है कि कितने बंधक सुरक्षित हैं और गाजा में हैं। फिलहाल मृतकों को दफनाया जा रहा है और 300 इजरायलियों के शवों की पहचान की जानी बाकी है।' हमास के रॉकेट हमलों के अलावा, 7 अक्टूबर को इजरायल में 30 से अधिक किबुत्ज़ (कृषि-आधारित समुदाय) पर हमला किया गया था।राजनयिक ने कहा, 'हमास के लगभग 1000 आतंकवादियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की और बस्तियों में तोड़फोड़ की।' कई विश्‍लेषकों ने इजरायल के जवाबी हमलों को 'सामूहिक सजा' कहा है। उन्‍होंने कहा कि सभी गाज़ावासियों का हमास या इजरायल पर उन क्रूर हमले से संबंध नहीं है, जिसमें कम से कम 1,400 लोग मारे गए थे।

'हमास को जवाबदेह ठहराया जा रहा है'

राजनयिक ने कहा, 'केवल हमास को जवाबदेह ठहराया जा रहा है। हमास गाजा में नागरिकों का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है और जवाबी कार्रवाई होने पर अस्पतालों या शिक्षा केंद्रों में जाकर छिप रहा है या अपने बचाव के लिए उत्तर से दक्षिण जाने वाली सड़कों को बंद कर रहा है।' इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि 'हम मध्य-पूर्व में रसातल में जाने के कगार पर हैं।' उन्‍होंने हमास से बंधकों को तुरंत और बिना शर्त रिहा करने को कहा। उन्होंने इजरायल से 'नागरिकों की खातिर' गाजा में मानवीय सहायता के लिए त्वरित और अबाधित पहुंच प्रदान करने के लिए भी कहा। राजनयिक ने कहा, 'आईडीएफ गाजा में सहायता संगठनों के साथ सहयोग कर रहा है, उनके पास उन नागरिकों के लिए आश्रय हैं जो बमबारी या अन्य हमलों के बारे में आईडीएफ की चेतावनियों के बाद आगे बढ़ रहे हैं।'

'इजरायल इस समय दो मोर्चों पर युद्ध में शामिल नहीं है'

येरुसलम पोस्ट ने पहले बताया था कि लेबनान स्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन आईडीएफ के पूरी ताकत के साथ गाजा में घुसने का इंतजार कर रहा है, जिससे लेबनान के साथ इजरायल की सीमा हिजबुल्लाह के हमलों के लिए असुरक्षित हो सकती है। लेकिन राजनयिक ने कहा कि इजरायल इस समय दो मोर्चों पर युद्ध में शामिल नहीं है, भले ही हमास के हमले के बाद लेबनान की ओर से कुछ आग लगी हो। बीबीसी के मुताबिक, ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी है कि वह बिना परिणाम के गाजा में कार्रवाई नहीं कर पाएगा, जिसने फिलिस्तीनी राजनयिक के हवाले से फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 2,850 बताया है। राजनयिक ने कहा, 'ईरान वर्षों से वित्त, प्रशिक्षण और गोला-बारूद के साथ हमास की सहायता कर रहा है।' उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस हमले की योजना के पीछे ईरान था या नहीं, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी।' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करने वाले हैं। हारेत्ज़ के अनुसार, कई इजरायली हमास के हमले को रोकने में विफल रहने के कारण अपनी सरकार से नाराज़ हैं। जब राजनयिक से पूछा गया कि क्या इजरायली सरकार ने इसका आकलन किया है कि 7 अक्टूबर का हमला क्यों हुआ, तो उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर, हम सभी हैरान रह गए थे।'


from https://ift.tt/nhJ9XAW

Monday, October 16, 2023

8 साल पहले ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा से किया था रेप, आरोपी शिक्षक को 20 साल की सजा

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आठ साल पहले ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा से रेप में करने वाले शिक्षक को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई हैं। पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना 27 जून 2015 की है। बिलारी कोतवाली में पीड़िता की मां ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उसकी 16 साल 10 माह की बेटी पड़ोस में शिक्षक अमरीश के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाती थी।मुरादाबाद के एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता के मुताबिक 27 जून 2015 की घटना है। आरोपी शिक्षक का नाम अमरीश हैं। उसके बाद छात्रा ट्यूशन पढ़ती थी। आरोप था कि शिक्षक बहला फुसलाकर छात्रा को अपने साथ ले गया था। उसके साथ रेप किया था। बेटी कई दिन घर नहीं आई थी। परिजन ने बेटी को खोजा था। नहीं मिलने पर एक जुलाई 2015 को बिलारी कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें शिक्षक अमरीश और उसकी बहन सुषमा, बहनोई सुनील उर्फ छोटू को भी नामजद किया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक अमरीश को गिर्चार कर जेल भेज दिया था। लड़की को बरामद कर लिया था। छात्रा ने अपने साथ रेप होने की शिकायत की थी। पुलिस ने छात्रा के बयानों के बहला फुसलाकर ले जाने के साथ रेप की धाराएं बढ़ाई थीं। इस केस की सुनवाई मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट संख्या 3 चंद्र विजय श्रीनेत की अदालत में हुई। एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता के मुताबिक अदालत ने शिक्षक अमरीश को दोषी मानते हुए IPC 363 में 5 वर्ष के कठोर कारावास और 10 हजार रुपए अर्थदंड, IPC 366 में 7 वर्ष के कठोर कारावास और 15 हजार रुपए अर्थदंड, पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।


from https://ift.tt/nKpoaMu

Sunday, October 15, 2023

दिल्ली में पलूशन आउट ऑफ कंट्रोल, AQI 400 के पार, लौट रहे दमघोंटू हवा वाले दिन

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही पलूशन लेवल भी तेजी से बढ़ने लगा है। इसके पीछे दिल्ली से सटे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि प्रदेशों में पराली जलने की घटनाओं को मुख्य कारण माना जा रहा है। दिल्ली में रविवार को चार इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई ) 300 से अधिक दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट की मानें तो मुंडका इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 411 दर्ज किया गया। यहां पर पिछले सप्ताह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण बढ़ने के काम का जायजा लेने के लिए निरीक्षण भी किया था। संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए थे। इसके बावजूद भी यहां पर प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दिल्ली में चार इलाकों में एक्यूआई 300 से अधिक है। NSUT द्वारका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 318, नेहरू नगर का 310, वजीरपुर में 324 और आनंद विहार का 345 दर्ज किया गया। यह सभी इलाके दिल्ली के हॉट स्पॉट हैं, जहां पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है लेकिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ रही है।

दिल्ली में 19 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब

दिल्ली में कुल 37 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स नापा जाता है। आज सुबह दिल्ली के 19 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच खराब श्रेणी में रहा। इन इलाकों में अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू, आईटीओ, आरके पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ केंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, ओखला फेस 2, दिलशाद गार्डन, बुराडी और न्यू मोती बाग इलाके शामिल है।


from https://ift.tt/LHKUIyk

Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana: नागलोक का दरवाज़ा मिल गया! | Chhattisgarh | Jashpur | News18

Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana: नागलोक का दरवाज़ा मिल गया! | Chhattisgarh | Jashpur | News18Beyond all limits of courage, Facing dangers in the wilderness, For the first time at the waterfall of death, The secret of Amrit cave, The most inaccessible, The most dangerous, Heart-wrenching journey, The door to Naglok was foundसाहस की तमाम हदों के पार, बीहड़ में ख़तरों का सामना, मौत के झरने पर पहली बार, अमृत गुफा का रहस्य, सबसे दुर्गम, सबसे ख़तरनाक, दिल दहलाने वाला सफर, नागलोक का दरवाज़ा मिल गया

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/M7TekBU

Saturday, October 14, 2023

'आपस में जुड़ी दुनिया में किसी भी मुद्दे को अलग करके नहीं देखा जा सकता', क्या कहना चाहते हैं ओम बिरला?

नई दिल्ली: एक दूसरे से जुड़ी दुनिया में किसी भी मुद्दे को अलग-थलग करके नहीं देखा जा सकता। यह कहना है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का। बिरला का यह बयान जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में नेताओं के पश्चिम एशिया संघर्ष के मुद्दों को उठाने पर आया है। पी20 शिखर सम्मेलन में अपने समापन वक्तव्य में बिरला ने कहा कि कुछ सदस्यों ने शनिवार को यहां संपन्न दो दिवसीय विचार-विमर्श के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों और हालिया भू-राजनीतिक घटनाक्रम का उल्लेख किया। सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन (आईपीयू) के अध्यक्ष दुआर्टे पचेको, जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लोकसभा अध्यक्ष ने ब्राजील के 'चैंबर ऑफ डेप्युटीज' के अध्यक्ष आर्थर सीजर परेरा डी लीरा को जी20 की अध्यक्षता भी सौंपी। ब्राजील अगले वर्ष जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। बिरला ने कहा कि कई सदस्यों ने विचार-विमर्श के लिए सूचीबद्ध विकास के एजेंडे से हट कर वैश्विक चुनौतियों और आर्थिक मुद्दों से संबंधित मामले उठाए। उन्होंने कहा, 'कई सदस्यों ने पश्चिम एशिया की स्थिति का उल्लेख किया, जबकि कुछ अन्य ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं की आवश्यकता के बारे में बात की।'

क्या बोले बिरला?

बिरला ने कहा, 'मैंने इन संदर्भों पर गहराई से ध्यान दिया है। आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में हम किसी भी मुद्दे को अलग-थलग करके नहीं देख सकते।' बिरला ने यह भी कहा कि वह इन टिप्पणियों का स्वागत करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिखर सम्मेलन में अपनाए गए संयुक्त बयान के पैराग्राफ 27 में अंतरराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देने और संघर्षों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए संसदीय कूटनीति को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। शुक्रवार को अपनाए गए संयुक्त बयान में कहा गया, 'हम अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सद्भाव को बढ़ावा देने के उत्प्रेरक के रूप में प्रासंगिक मंचों पर संसदीय कूटनीति और बातचीत में भागीदारी करना जारी रखेंगे, जिसमें संघर्षों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना भी शामिल है।'

'पी20 प्रक्रिया मजबूत हुई है'

बिरला ने कहा कि संयुक्त बयान को अपनाने से पी20 प्रक्रिया मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि सतत विकास लक्ष्यों, हरित ऊर्जा, महिला नेतृत्व वाले विकास और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर आपके बहुमूल्य विचार और जानकारी मानव-केंद्रित विकास सुनिश्चित करने के लिए जी20 तंत्र को और मजबूत करेंगे।' सांसदों की भूमिका पर बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में संसद सदस्य लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक नीतियां और कानून बनाने की विशेष स्थिति में हैं। बिरला ने कहा, 'उनकी भूमिका सरकार के प्रयासों को पूरक बनाना है और जन कल्याण के उद्देश्य से सुशासन सुनिश्चित करने में हमारा विशेष योगदान है।'


from https://ift.tt/i8loyI4

Friday, October 13, 2023

यह एक तमाशा नहीं बन सकता, शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त

Supreme Court Shiv Sena MLA News: शीर्ष अदालत शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और राकांपा के शरद पवार खेमे द्वारा दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कुछ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए अध्यक्ष को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/ELsuOSJ

मिड-डे मील से छात्रों की तबीयत ब‍िगड़ी, खिचड़ी खाने के बाद उल्टी, मुंबई नगर निगम के स्कूल की घटना

मुंबई: मुंबई नगर न‍िगम के गोवंडी के एक स्‍कूल में बड़ा मामला सामने आया है। मुंबई ईस्ट के वार्ड नंबर 148 में वारगांव म्युनिसिपल स्कूल के हिंदी माध्यम के छठी और सातवीं के छात्रों को म‍िड डे मील खिलाया गया। इसके बाद उनकी तबीयत बि‍गड़ गई। इस पर उन्‍हें गोवंडी शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चों की हालत बिगड़ने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया है। सूचना म‍िलने पर शिक्षक और स्थानीय शिव सेना पदाधिकारी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दौड़ पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे, स्थानीय पूर्व नगरसेविका निधि शिंदे, पूर्व नगरसेविका अंजलि नाईक, पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर, शाखा प्रमुख विजय नागांवकर, उमेश करकेरा, अविनाश शेवाले अस्पताल पहुंचे। बताया गया क‍ि 240 छात्रों में से केवल 16 छात्रों को परेशानी हुई। स्थानीय पूर्व नगरसेविका निधि प्रमोद शिंदे ने सटीक कारण जानने की मांग की। शताब्दी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने तुरंत छात्रों का इलाज किया और उन्हें निगरानी के लिए भर्ती कराया।इस घटना के बाद संयुक्त शिक्षा आयुक्त डी गंगाधरन ने स्कूल जाकर निरीक्षण किया। खाना बनाने वाली जगह और अस्पताल का भी दौरा किया और छात्रों की स्थिति का जायजा लिया। इस रसोई से क्षेत्र के 26 स्थानों पर करीब छह हजार छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराया जाता था। हालांकि, अन्य छात्रों को भी कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। गंगाथरन ने कहा कि इस स्कूल के छात्रों को परेशानी क्यों हुई, इसकी जांच के लिए भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।दिलचस्प बात यह है कि कल गुरुवार को नगर पालिका ने पोषण आहार उपलब्ध कराने वाली 150 संस्थाओं को पोषण का पाठ पढ़ाया। संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) ने विद्यार्थियों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ठीक से निभाने के निर्देश दिए हैं।


from https://ift.tt/f9RTpXr

Thursday, October 12, 2023

पैगंबर के नाम पर होगी अयोध्या की मस्जिद, जानें क्या रखा नाम, किसने लिया फैसला?

भाजपा नेता हाजी अरफात शेख की पहल पर विभिन्न मुस्लिम संप्रदायों के सभी वरिष्ठ मौलवियों की भागीदारी के साथ यहां आयोजित एआईआरएम सम्मेलन में इस निर्णय की घोषणा की गई.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/KRbMUyW

इजरायल Vs फिलस्तीन विवाद में ऐक्शन मोड में सीएम योगी, किसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश? जानिए

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांतरण, वरासत, पारिवारिक बंटवारे, पैमाइश जैसे आमजन से जुड़े राजस्व वादों के निस्तारण में अनावश्यक लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में तहसीलवार प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि राजस्व वादों में 'तारीख पर तारीख' की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध तो कार्रवाई होगी ही, आवश्यकतानुसार मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस कप्तानों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है। यहां हर एक तैनाती मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए। यदि कहीं भी सिफारिश अथवा किसी के दबाव में किसी की फील्ड पोस्टिंग की गई है तो ऐसा करना संबंधित अधिकारी के लिए अपने कॅरियर से खिलवाड़ करने जैसा है। ऐसे हर प्रकरण को गंभीरता से लिया जाएगा। हाल के दिनों में जनता दर्शन में प्राप्त आवेदकों के बारे में जानकारी देते हुए और आइजीआरएस में प्रदर्शन की रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जनता के लिए तैनात हैं, जनता से मिलना और उनकी समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। फील्ड में तैनात जो अधिकारी-कर्मचारी ऐसा कर पाने में सक्षम न हो उसे तत्काल फील्ड की तैनाती छोड़ देनी चाहिए।आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली, छठ आदि पर्व त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान सहित हर अधिकारी सड़क पर उतरे। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा। आम आदमी को उसकी सुनिश्चित सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिलाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे, किंतु कतिपय क्षेत्रों से इनके पुनः लगने की सूचना मिल रही है। इसी तरह, त्योहार में अश्लील गीतों और कानफोड़ू डीजे संगीत से भी आम आदमी को समस्या होती है। ऐसी किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइ का उल्लंघन कर होने वाली ऐसी गतिविधियों पर सम्बंधित पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर, सहारनपुर, सीतापुर और मीरजापुर जैसे शक्तिपीठ वाले जनपदों में नवरात्र मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट ली और श्रद्धालुओं के हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों पर हर गांव-नगर को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। लोकल फाल्ट/रोस्टरिंग के नाम पर अनावश्यक कटौती न हो। वहीं दुर्गापंडालों में फायर सेफ्टी के निर्देश देते हुए उन्होंने पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाए जाने और इन दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने में देर न करने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि आगामी 14 अक्टूबर से मिशन शक्ति का चौथा चरण प्रारंभ हो रहा है। अभियान के लिए हर विभाग की कार्ययोजना पूर्व से ही तय है, तदनुसार हर विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के दौरान प्रदेश भर के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों को साथ में जोड़ते हुए उनके द्वारा जनजागरूकता की प्रभात फेरियाँ निकाली जाएँ। जन जागरुकता अभियान के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए। मिशन शक्ति अभियान से जुड़े सभी विभागों द्वारा आगामी 14 और 15 अक्टूबर को जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। 16 अक्टूबर से मिशन शक्ति से सम्बन्धित समस्त विभाग गृह / बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा / उच्च शिक्षा / चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण / ग्राम्य विकास / पंचायती राज / नगर विकास / युवा कल्याण / राजस्व / संस्कृति एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित विभागीय कार्य योजना के अनुरूप कार्यक्रम सम्पादित किये जाएँ। अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें वीट पुलिस अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की निर्धारित दिन को उनकी उपस्थिति उस ग्राम/न्याय पंचायत व वार्ड में सुनिश्चित की जाये। आयोजन में ग्राम प्रधानों/ सभासदों से भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जाये। प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर कार्य को आगे बढ़ाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। महिला सशक्तिकरण जन जागरण के ये कार्यक्रम प्रदेश के समस्त 14,000 वार्ड व 57,705 ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में निम्नानुसार महिला सुरक्षा, महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन / फोरम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने हाल के दिनों वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का भी जिक्र किया। पुलिस अधिकारियों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान/वक्तव्य जारी न हो। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।


from https://ift.tt/AVKEJH3

Wednesday, October 11, 2023

डेटिंग ऐप से दोस्त बनी युवती को घर लाना पड़ा भारी, युवक को बेहोश कर सबकुछ समेट ले गई

गुरुग्राम: से दोस्त बनी लड़की के कहने पर युवक उससे मिलने गया और फिर उसे सोसायटी में अपने फ्लैट पर ले आया। लेकिन ऑनलाइन बनी दोस्त पर भरोसा करना युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवती ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ चुपके से मिला दिया जिसे पीने के बाद युवक बेहोश हो गया और उसे दो दिन बाद होश आया। होश संभाला तो युवक उसकी सोने की चेन, आईफोन, कैश, डेबिट व क्रेडिट कार्ड लेकर जा चुकी थी। तीन कार्ड से भी 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए गए।पुलिस को ये शिकायत डीएलएफ फेज-4 की रिजवुड एस्टेट सोसायटी में रहने वाले युवक ने दी है। युवक का कहना है कि वह यहां अकेला रहता है। कुछ दिन से वह डेटिंग ऐप का प्रयोग कर रहा था। 1 अक्टूबर को साक्षी नामक युवक से परिचय हुआ और उसी दिन शाम करीब 4-5 बजे युवती ने युवक के नंबर पर कॉल की। युवती ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और गुड़गांव में अपनी मौसी के पास रह रही है। युवती ने उसी दिन मिलने की इच्छा जाहिर की तो रात करीब 10 बजे युवक अपनी कार में युवती को पिक करने सेक्टर-47 में पहुंचा। पैग पीने के बाद बेहोश हो गया युवकयुवती को कार में बैठाने के बाद वे शराब ठेके पर पहुंचे। यहां से दोनों ने शराब खरीदी और फिर युवक के घर आ गए। टेबल पर बैठ दोनों पैग बनाने लगे। इसी दौरान युवती ने युवक को फ्रिज से बर्फ लाने को कहा। युवक किचन में जाकर फ्रिज से बर्फ लाया और फिर पैग पीने के बाद बेहोश हो गया। 3 अक्टूबर की सुबह होश संभाला तो युवती उसका सामान लेकर गायब थी। युवक का आरोप है कि युवती ने उसके ड्रिंक में कुछ मिला दिया था। ये सब चुरा कर ले गई युवतीयुवक के अनुसार घर से सोने की चेन, आईफोन, 10 हजार रुपये नकद, तीन डेबिट व क्रेडिट कार्ड युवती चुरा ले गई। इन कार्ड से भी युवती ने 2 लाख 76 हजार रुपये निकाल लिए। मामले में शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद डीएलएफ सेक्टर-29 थाना में नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज की है। थाना पुलिस की टीम अब मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल के आधार पर युवती की तलाश कर रही है।


from https://ift.tt/1DhoNKy

Ram Mandir: साल 2024 में होंगे राम लल्ला के दर्शन, रोहतक में बोले अमित शाह

Ram Mandir Opening: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संत महात्माओं को देश की नीति निर्धारित करने में हिस्सेदारी देते हुए संसद व विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व दिया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Yqr0Pc8

तुलसी में जल देते समय भूलकर भी न करें ये 4 काम, धन वृद्धि पर लग जाएगा ग्रहण

Tulsi Me Jal Ke Niyam: ज्योतिशास्त्र में तुलसी को सबसे पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म में इस पौधे की विशेष रूप से पूजा की जाती है. माना जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. ऐसे में तुलसी को घर में लगाकर उसकी पूजा करने से जीवन मंगलमय हो जाता है. लेकिन ये सब तभी संभव है जब आप तुलसी से जुड़े नियमों को ठीक से फॉलो करेंगे. खासतौर पर तुलसी में जल देने से जुड़ी जानकारी का होना. दरअसल, तुलसी में जल देने से जुड़ी जानकारी न होने पर आप आर्थिक संकट में घिर सकते हैं. आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियों से बचें. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं कि तुलसी में जल देते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/1Wn6pAL

बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, अब तक चार की मौत, 100 से अधिक घायल

बक्सर: नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 5 डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आस-पास के स्थानीय लोग डिब्बों से लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

बुधवार रात 9.35 बजे बेपटरी हुई ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार की रात 9.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

अब तक चार की मौत

बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के अनुसार, 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहा हैं। 4 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों में 20 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआर की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया के इस दुर्घटना की खबर के बाद मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पटना के लिए - 9771449971, दानापुर के लिए - 8905697493, एआरए के लिए - 8306182542 और सीओएमएल सीएनएल के लिए 7759070004। नई दिल्ली- 01123341074,9717631960, आनंद विहार- 9717632791, COMM/CNL DLI DIVISION- 9717633779, प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149, फतेहपुर- 05180-222026, 05180-222025, 05180 -222436, कानपुर- 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015, इटावा- 7525001249, टुंडला- 05612-220338, 05612-220339, 05612-220337, अलीगढ़- 0571-2409348

थम गया ट्रेनों का पहिया

नई दिल्ली से कामख्या को जा रही डाउन 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 9:53 बजे डिरेल होने से पटना डीडीयू रेल खंड पर ट्रेनों का पहिया थम गया। हादसे में 5 बोगी पटरी से उतर गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बक्सर से डीडीयू तक डाउन लाइन में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई।

घटनास्थल के लिए अश्विनी चौबे रवाना

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत कर हादसे की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना से भागलपुर जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद नवगछिया से रघुनाथपुर बक्सर के लिए लौट रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रेलवे के हाजीपुर जोन के जीएम, डीआरएम दानापुर जोन से बातचीत कर हादसा स्थल की जानकारी ली।


from https://ift.tt/ovIGfE0

नासा ने पहली बार दिखाया अंतरिक्ष से आया खजाना, सोने-चांदी से कम कीमती नहीं है ये आसमानी राख

न्यूयॉर्क: ने बुधवार को क्षुद्रग्रह बेन्नु से एकत्र किए गए सबसे बड़े नमूने की पहली तस्वीर जारी की। इस नमूने को नासा के OSIRIS-REx मिशन मिशन के जरिए पृथ्वी पर लाया गया था। इस अंतरिक्ष यान ने बेन्नु के नमूने को लाने के लिए 2020 में उड़ान भरी थी। दो हफ्ते पहले ही OSIRIS-REx का कैप्सूल सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लौटा। इस कैप्सूल ने अमेरिका के यूटा रेगिस्तान में लैंडिंग की थी। इस नमूने को सोना और चांदी से भी ज्यादा कीमती माना जा रहा है। लगभग 750 ग्राम के इस नमूने को पाने के लिए नासा ने 1.16 अरब डॉलर (96,45,86,98,000 रुपये) खर्च किए थे। बेन्नु का यह नमूना 4.6 अरब साल पुराना है। यह इस रहस्य से पर्दा उठा सकता है कि पृथ्वी कैसे बनी और इस पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई।

नासा ने बेन्नु के बारे में क्या बताया

नासा ने बेन्नु क्षुद्रग्रह का चयन इसके कार्बनिक यौगिकों की प्रचुरता के आधार पर किया था। इसके अलावा बेन्नु की कक्षा ने मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित क्षु्द्रग्रह बेल्ट तक पहुंचने की तुलना में राउंडट्रिप मिशन को सरल बना दिया। नासा के शोधकर्ताों ने इस क्षुद्रग्रह के मलबे से "बोनस कण" खोजने के बारे में आशआ जताई है। OSIRIS-REx क्यूरेशन लीड क्रिस्टोफर स्नेड ने एक बयान में कहा कि सबसे अच्छी 'समस्या' यह है कि इतनी सारी सामग्री है, इसे इकट्ठा करने में हमारी अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी सारी सामग्री का होना वास्तव में शानदार है।

बेन्नु के मलबे से क्या पता चलेगा

अंतरिक्ष यान द्वारा एकत्र किए गए डेटा से पता चला कि क्षुद्रग्रह बेन्नु के बाहरी हिस्से को बनाने वाले कण इतने ढीले हैं कि अगर कोई व्यक्ति इसकी सतह पर उतरे को वह प्लास्टिक की गेंदों के गड्ढे में कदम रखने की तरह ही डूब सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि क्षुद्रग्रहों के नमूने हमें बताते हैं कि पृथ्वी जैसा ग्रह बनाने के लिए वे सभी सामग्रियां क्या थीं और वे हमें यह भी बताने में सक्षम हैं कि इसका नुस्खा क्या था। ये टुकड़े ये भी बता सकते हैं कि वे सामग्रियां एक साथ कैसे आईं और एक साथ मिश्रित होने लगीं और अंत में पृथ्वी पर रहने योग्य वातावरण बन गया।


from https://ift.tt/hyX1OY8

Tuesday, October 10, 2023

देवरिया नरसंहार कांड: जिले के इतिहास में पहली बार किसी गांव में लगी धारा-144, हर आने-जाने वाले का देखा जा रहा पहचान पत्र

कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में हुए नरसंहार के आरोपियों की ओर से किए गए अवैध कब्जे की पैमाइश के दौरान सपाइयों का उग्र रूप देखकर गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस का बैरियर लगाया गया है। वज्र वाहन भी तैनात हैं। गांव में धारा-144 लगा दी गई है। देवरिया के इतिहास में पहली बार किसी गांव में धारा-144 लगी है। गांव में जाने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र चेक किया जा रहा है। रात को भी पुलिस के जवान पहरा दे रहे हैं। 2 अक्टूबर को हुई हिंसा के आठ दिन बाद भी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद हुई थी छह की हत्या

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में जमीनी विवाद में सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई। प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर डाली। दोनों पक्षों से 33 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद जिले में भूचाल आ गया। शासन ने जमीन के विवाद को सुलझाने में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन पूर्व और वर्तमान अधिकारियों को निलंबित कर दिया। अब फतेहपुर गांव सियासत का केंद्र बन गया है।

पैमाइश के दौरान हुआ बवाल तो गांव की कर दी गई नाकेबंदी

इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। घटना के बाद जिला प्रशासन आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। आरोपियों की ओर से किए गए अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए सरकारी जमीनों की पैमाइश कराई गई। सोमवार को पैमाइश के दौरान सपाइयों और प्रेमचंद के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। पैमाइश के दौरान भीड़ नारेबाजी करने लगी। भीड़ का उग्र रूप देख अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी और गांव की नाकेबंदी कर दी गई है।

फतेहपुर गांव में लगी है धारा-144

पैमाइश के दौरान भीड़ का हंगामा देखकर गांव में धारा-144 लगा दी गई है। देवरिया शहर से लेकर फतेहपुर गांव तक हर चार किलोमीटर पर पुलिस का बैरियर लगाया गया है। हर बैरियर पर एक दर्जन से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी का आधार कार्ड चेक किया जा रहा है। देवरिया जिले के इतिहास में शायद पहली बार एक गांव में धारा-144 लगाई गई है, क्योंकि जिलेभर में धारा-144 नहीं लगाई गई है। इससे दहशत और बढ़ गई है।

आठ दिन से स्कूल नहीं जा रहे हैं बच्चे

शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि स्कूल खुले रहने के बाद दहशत के चलते आठ दिन तक बच्चे स्कूल न गए हों। लगातार आठ दिन तक स्कूल बंद रहा हो। हालांकि, वहां तैनात अध्यापक ड्यूटी पर रोज आ रहे हैं। गांव से पुरुष पलायन कर गए हैं। बुजुर्ग और महिलाएं ही घर पर बची हैं।


from https://ift.tt/NhY8Xv1

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में ऐलान योजनाओं का अभी क्या स्टेटस? PM ने लिया जायजा

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को उन योजना की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की, जिसका जिक्र उन्होंने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में किया था. पीएम मोदी ने उन सभी योजनाओं को लेकर जायजा लिया और इस समीक्षा बैठक में चर्चा महिलाओं के कल्याण की योजनाओं पर केंद्रित रही.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/AodmVRI

Monday, October 9, 2023

राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में चुनावी हलचल के बीच अरविंद केजरीवाल ने किया ये दावा?

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा उम्मीदवारों के नामों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी।'आप' की चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवल ने कहा, 'हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।' जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विपक्षी दलों के मोर्चे 'इंडिया' के हिस्से रूप में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, 'जो भी होगा बता दिया जाएगा।' केजरीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'यह वही तीन राज्य हैं जहां कांग्रेस ने 2018 में भाजपा को सीधे मुकाबले में हराकर, बहुमत हासिल कर अपनी सरकारें बनाई थीं। इस बार भी कांग्रेस अपने दम पर सीधे मुकाबले में भाजपा को हराकर सरकार बनाने जा रही है।' उन्होंने कहा, 'आप, बसपा, एआईएमआईएम, भाजपा की चाह के बावजूद भी कांग्रेस का तीनों राज्यों में कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लड़ेंगे-जीतेंगे।' 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'लोगों ने सभी दलों को मौका दिया है। अब लोग 'आप' को मौका देना चाहते हैं।' पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि 'इंडिया' गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं। जब उनसे 'आप' के चुनावी मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुशासन उपलब्ध कराना उसके एजेंडे में होगा।


from https://ift.tt/Xc3gqiZ

आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रही कांग्रेस: फिलिस्तीन-इजरायल मामले पर BJP

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. वहीं भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इस मुद्दे पर एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. BJP ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/JfKFD1c

लंदन से पढ़ाई फिर दिल्ली की पॉलिटिक्स में एंट्री, 33 वर्षीय बीजेपी नेता राधिका अबरोल का ब्रेन हेमरेज से निधन

नई दिल्ली: बीजेपी की पूर्व पार्षद राधिका अबरोल फोगाट का सोमवार को ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। वह मात्र 33 साल की थी, वह दिल्ली में बीजेपी की ऐक्टिव नेताओं में से एक थीं। वह दिल्ली के सफदरगंज इन्कलेव वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं। इसके अलावा वह एजुकेशन कमेटी की डिप्टी चेयरपर्सन भी रह चुकी थीं। राधिका दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में गोल्ड मेडलिस्ट थीं। वे लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन की स्टूडेंट भी रही थीं।

क्यों रही चर्चा में?

साल 2012 में राधिका अबरोल ने एमसीडी को एक प्रस्ताव दिया था। इसमें कहा गया था कि दिल्ली के 'हुमायूंपुर गांव' का नाम बदलकर 'हनुमानपुर' किया जाना चाहिए। नाम बदलने की यह डिमांड ऐसे समय आई थी जब उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले में 'मियागंज' का नाम बदलकर 'मायागंज' करने का प्रस्‍ताव सुर्खियों में थी। राधिका ने बतौर पार्षद दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के दक्षिण जोन की जोनल समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में पार्षद ने कहा था, 'मुगल काल के दौरान दिल्ली के सभी गांवों का नाम जबरन बदला गया था। सफदरजंग एन्क्लेव के वॉर्ड संख्या 61 में स्थित 'हुमायूंपुर गांव' भी इसमें शामिल है। यह एसडीएमसी के अधिकारक्षेत्र के तहत शहरीकृत गांव की श्रेणी में आता है।'

कोरोना से जीती थी जंग

साल 2020 में राधिका कोरोना की चपेट में आ गई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राधिका ने एक वीडियो संदेश दिया था। उन्होंने कहा था, 'पांच दिन से उन्हें बुखार था। उसके बाद सर्दी-जुकाम और खांसी हुई। मैंने समझा ये मामूली बात है क्योंकि मुझे एलर्जी प्राब्लम है। तब एक बार भी मैंने यह नहीं सोचा कि मुझे कोरोना है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये बीमारी किसी को भी हो सकती है।' उन्होंने कहा था कि 'उनके साथ वाले लोग कहते थे कि ये कोई बीमारी नहीं है। इसे ऐसे ही हौव्वा बनाया हुआ है। लेकिन यह सच में एक गंभीर बीमारी है। यह कोई हौव्वा नहीं है।' उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी थी।


from https://ift.tt/XzUhdlu

Sunday, October 8, 2023

'शिक्षकों के पीटने के डर से स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदा 8वीं का छात्र, हाथ-पैर टूटे'

पलवल : हथीन में मंडनाका स्थित निजी स्कूल में अध्यापकों की कथित पिटाई के डर से आठवीं कक्षा का छात्र स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। हाथ, पैर फ्रैक्चर हो गए। सिर में भी चोट लगी है। आरोप है कि बीमारी के कारण स्कूल न जाने पर उसे पीटा गया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर स्कूल के तीन अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, मंडकोला गांव निवासी योगेश कुमार का आरोप है कि मंडनाका गांव स्थित आरजेएल पब्लिक स्कूल में उनका 13 साल का बेटा पढ़ता है। बीमार होने के चलते वह 14 से 17 सितंबर तक स्कूल नहीं गया था। 18 सितंबर को स्कूल गया तो कक्षा इंचार्ज प्रतिभा ने उसे स्कूल न आने का कारण पूछा और पीटा भी। पीटीआई लखन ने उसे बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद उनका बेटा डर गया और स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया।बच्चा तब से निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती था। शिक्षकों के पीटने की बात उसने बहन को बताई थी, जो उसी स्कूल में पढ़ती है। पुलिस ने मामले में स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र, अध्यापिका प्रतिभा व पीटीआई लखन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल प्रिंसिपल बोले-सभी आरोप निराधार हैं

इस बारे में आरजेएल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र ने बताया कि छात्र अध्यापकों की मार की डर से नहीं कूदा। इस बारे में लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि छात्र के साथ कोई मारपीट नहीं की गई और न ही उसको कोई डर दिखाया गया। घटना वाले दिन की छात्र की सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में हैं। पुलिस जांच कर रही है। जांच में सब साफ हो जाएगा।


from https://ift.tt/cZjh2Yi

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच बिहार (Bihar) में शिक्षक नियुक्ति के मामले बिहार सरकार की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेगी. बिहार में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का भविष्य टिका हुआ है. 

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/rSpYGX5

'PMO नजर बनाए है, भारतीय छात्रों को वापस लाने का प्रयास जारी', इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर बोलीं केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली: इजरायलऔर हमास के बीच भीषण जंग छिड़ चुकी है, ऐसे में इजरायल में मौजूद भारतीयों को लेकर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अहम बयान दिया है। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा कि हमास के हमले के मद्देनजर इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। उन्‍होंने बताया कि उन्हें शनिवार रात इजरायल में भारतीयों के बारे में कई संदेश मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है। लेखी ने कहा, 'भारत सरकार इजरायलमें फंसे भारत के छात्रों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री और उनका कार्यालय स्थिति पर नजर रख रहे हैं। वहां फंसे हमारे छात्रों को वापस लाने के लिए बड़े प्रयास चल रहे हैं।' उन्होंने कहा कि सरकार ने बार-बार संकट का सामना करते हुए विदेशों से अपने नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला है। उन्होंने कहा, 'चाहे ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लाए और मुझे यकीन है कि सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं और काम कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।' उनकी यह टिप्पणी इजरायलमें कई भारतीय छात्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आने के बाद आई है कि वे डरे हुए थे। भारतीय छात्रों और नागरिकों के अलावा, मेघालय के 27 लोग, जो तीर्थयात्रा के लिए येरुशलम गए थे, बेथलहम में फंसे हुए हैं। मेघालय के मुख्‍यमंत्री कॉनराड के संगमा ने एक्स पर लिखा, 'मेघालय के 27 नागरिक जो पवित्र तीर्थयात्रा के लिए यरूशलेम गए थे, वे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलेहम में फंस गए हैं।' संगमा ने कहा, 'मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं।' इससे पहले आज, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने इजरायल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने और सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया। भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, इजरायल में लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक हैं। इनमें ज्यादातर इजरायली बुजुर्गों द्वारा नियोजित केयरटेकर हैं। इनके अलावा हीरा व्यापारिय, आईटी पेशेवर और छात्र भी बड़ी संख्‍या में हैं। इजरायल में मई 2021 में केयरटेकर के रूप में कार्यरत केरल की 32 वर्षीय सौम्या संतोष की गाजा गोलाबारी में उस समय मौत हो गई, जब वह अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। हमास ने शनिवार को इजरायलके खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की और एक 'आश्चर्यजनक हमले' में पिछले साल मई के बाद पहली बार गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर मिसाइलों की बौछार की। हमले में करीब 300 इजरायली नागरिकों की जान चली गई जबकि 1,000 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई में 230 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 1,500 से अधिक घायल हो गए। हमास ने कथित तौर पर पांच हजार से अधिक रॉकेट दागे। हमले से बौखलाये इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने समूह के गाजा ठिकानों को मलबे में बदलने का संकल्प लिया।


from https://ift.tt/fSxVbAj

'पेंटर को गलत स्पेलिंग दी और उसने वही लिख दी', NDMC ने सिंगापुर हाई कमिश्नर के किस पोस्ट पर दी ये सफाई?

नई दिल्ली: सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने एक 'साइनबोर्ड' पर अंग्रेजी में अपने देश के नाम की गलत स्पेलिंग लिखे जाने की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपनी गलती सुधार दी। वोंग ने तत्काल ऐक्शन के लिए एनडीएमसी का आभार व्यक्त किया। स्पेलिंग में गलती के बारे में पूछे जाने पर एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'पेंटर को गलत स्पेलिंग दी गई और उसने वही लिख दी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। हालांकि, जैसे ही मामला सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया, हमने गलती सुधार दी।' इससे पहले दिन में, सिंगापुर के उच्चायुक्त ने साइनबोर्ड पर गलत वर्तनी की एक तस्वीर 'एक्स' पर साझा की और लिखा, 'पहले वर्तनी जांच लेना हमेशा अच्छा होता है।' राष्ट्रीय राजधानी में साइनबोर्ड पर पेंटिंग की देखरेख करने वाली एनडीएमसी ने 'एक्स' पर वोंग की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'आवश्यक सुधार किए गए हैं।' गलती ठीक होने के बाद वोंग ने 'एक्स' पर एनडीएमसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'त्वरित सुधार के लिए धन्यवाद।' उन्होंने साइनबोर्ड पर सही की गई वर्तनी की तस्वीर भी साझा की।


from https://ift.tt/xOJt5Vq

Saturday, October 7, 2023

'यौन उत्पीड़न के आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे', कोर्ट में बोले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख ने शनिवार को कुछ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने दावा किया कि उनमें से एक ने 2016 के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के कारण उन पर आरोप लगाया। यह दावा करते हुए कि आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं, सिंह के वकील ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष कहा कि शिकायतकर्ता, जो यौन उत्पीड़न जांच समिति की हिस्सा है, ने 2012 से लेकर अप्रैल 2023 तक कथित घटना की रिपोर्ट नहीं की। सिंह के वकील ने तर्क दिया, 'उसने आरोप लगाए, क्योंकि वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। हर शिकायत के पीछे एक कारण होता है। हर आरोप झूठा है, लगभग हर शिकायतकर्ता ने अपना बयान बदल दिया। आरोपी को फंसाने के लिए दिखावटी और बनावटी बयान दिए गए।' सिंह के वकील की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले को 16 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया। पिछली बार दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, साथ ही कहा कि उसके खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ अपने मामले में ताजिकिस्तान की कथित घटनाओं का भी हवाला दिया। पुलिस के अनुसार, ताजिकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह ने एक महिला पहलवान को जबरन गले लगाया और बाद में अपने कृत्य को यह कहकर उचित ठहराया कि उसने ऐसा टएक पिता की तरह' किया। ताजिकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान की एक अन्य शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंह ने बिना अनुमति के एक महिला पहलवान की शर्ट उठा दी और उसके पेट को अनुचित तरीके से छुआ। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया था कि ये घटनाएं भारत के बाहर हुईं, लेकिन मामले के लिए प्रासंगिक हैं। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया था कि मामला यह नहीं है कि पीड़िताओं ने घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी या नहीं, बल्कि यह है कि उनके साथ अन्याय हुआ है। पुलिस ने दिल्ली स्थित डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में हुई एक कथित घटना का भी जिक्र किया और कहा कि शिकायतों के लिए राष्ट्रीय राजधानी उपयुक्त क्षेत्राधिकार है। 11 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि उसके पास सिंह के खिलाफ मुकदमा आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस ने एसीएमएम जसपाल को सूचित किया कि सिंह और एक सह-आरोपी के खिलाफ स्पष्ट मामला है।


from https://ift.tt/fGjia5V

इजरायल पर हमास के हमले के बाद ईरानी संसद में जश्न, खामेनेई के करीबी बोले- मुबारक हो

तेहरान: कतर के बाद अब ईरान ने भी खुलकर फिलिस्तीनी हमास का समर्थन किया है। ईरान ने तो इजरायल पर हमला करने वाले आतंकवादी समूह हमास को मुबारकबाद तक दी है। ईरानी संसद में भी हमास के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई है। उधर, कतर ने भी हमास के हमले और बाद के हालात के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। कतर आतंकवादी समूह हमास का सबसे बड़ा दानदाता भी है। कतर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर दबाव बनाने का भी अनुरोध किया है। इजरायली सेना ने बताया है कि हमास आतंकवादियों के हमले में अब तक 100 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, अब भी बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

खामेनेई के सलाहकार ने दी मुबारकबाद

ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार ने इजरायल में फिलिस्तीनी लड़ाकों के हमले का समर्थन किया है। आईएसएनए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रहीम सफवी ने कहा कि हम फिलिस्तीनी लड़ाकों को मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि यरुशलम और फिलीस्तीन की आजादी मिलने तक हम फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ हैं। ईरानी संसद में भी फिलिस्तीनी लड़ाकों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। ईरान शुरू से ही इजरायल को दुश्मन नंबर एक मानता है। वहीं, इजरायल, ईरान को अपने अस्तित्व के लिए खतरे के तौर पर देखता है। पहले भी ईरान ने आरोप लगाए हैं कि इजरायली खुफिया एजेंसियों ने उनके देश में कई हमले किए हैं। हालांकि, इजरायल ने हर मौके पर इन हमलों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

हमास ने तड़के किया इजरायल पर हमला

द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्थित आतंकवादी समूह ने शनिवार सुबह इजरायल पर एक अभूतपूर्व हमला किया, हजारों रॉकेट दागे और जमीन, समुद्र तथा हवा से इजरायली क्षेत्र में बंदूकधारियों को भेजा। इजरायल के योम किप्पुर पर आश्चर्यजनक आक्रमण की 50वीं वर्षगांठ मनाने के एक दिन बाद हुये इस हमले ने इजरायली सेना और सुरक्षा बलों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया है। इजरायली दैनिक ने निवासियों के हवाले से कहा कि हमास के बंदूकधारियों ने कम से कम एक सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया। वे इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को मार रहे थे और कब्जा कर रहे थे, जाहिर तौर पर इजरायली बलों की ओर से बहुत कम प्रतिरोध था।


from https://ift.tt/KioP5J3

Friday, October 6, 2023

मिर्जापुर में चुनार से चोपन जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ

मुकेश पाण्डेय, मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी डिरेल होने के बाद चुनार-चोपन रेल मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पहुंच गए, जहां पर तेजी के साथ लाइन शुरू कराने के लिए काम किया जा रहा है। मालगाड़ी के तीन बोगी पटरी से उतरे हैं। मालगाड़ी डिरेल होने के बाद चुनार-चोपन रेल मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। जिसके बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि, चोपन मार्ग होने की वजह से दिल्ली- हावड़ा मेन लाइन प्रभावित नहीं हुई है।

चुनार यार्ड लाइन से चोपन जा रही थी मालगाड़ी

मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन के यार्ड लाइन छह से शुक्रवार को मालगाड़ी डीआर-9 चोपन के लिए जा रही थी। इस दौरान 6 बजकर 25 मिनट पर पिलर संख्या 632/32 के पास मालगाड़ी के बोगी नंबर 26, 27 और 28 पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी तत्काल ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन डिरेल होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही एडीईएन अभिषेक तोमर, एसएस मेजर सिन्हा, एएसटी मिर्जापुर राकेश पंडोले, आरपीएफ प्रभारी मो. सालिक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे के कर्मचारियों की ओर से रेललाइन पर आवागमन शुरू कराने के लिए तेजी के साथ काम किया जा रहा है। ट्रेन डिरेल होने के बाद मुरी एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रभावित हुई है। जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन चुनार- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गोंदिया जाएगी। वहीं, प्रयागराज- चोपन एक्सप्रेस प्रयागराज से चलकर मिर्जापुर तक ही जाएगी।

तेजी से किया जा रहा है मरम्मत का काम

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि एक खाली मालगाड़ी चुनार से चोपन की तरफ जा रही थी, जो डिरेल हुई है। दिल्ली- हावड़ा मेन लाइन क्लियर है। सबसे पहला काम रेल लाइन के रेस्टोरेशन (मरम्मत) का है। फिलहाल रेलवे लाइन से बोगी हटाकर आवागमन शुरू करना मुख्य उद्देश्य है। तीन बोगी पटरी से उतरी है। रेस्ट्रोरेशन होने के बाद ट्रेन के डीरेल होने के कारणों की जांच की जाएगी।


from https://ift.tt/l0UixKL

भारत दौरे पर आईं UNICEF चीफ बोलीं- फ्रंटलाइन वर्कर्स की सफलता सीख देने वाली

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट में गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी भारत यात्रा की शुरुआत की. अपनी इस यात्रा के दौरान, रसेल ने भारत सरकार के वरिष्ठ नेतृत्व, बच्चों, युवाओं और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित उनके समुदायों से मुलाकात की.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/0XyVN8z

Thursday, October 5, 2023

'रिश्वतखोरी की छूट नहीं मिल सकती', MP-MLA को छूट वाले जजमेंट पर पुनर्विचार को लेकर SC ने फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली : की 7 जजों की बेंच ने 1998 के फैसले पर पुनर्विचार के बारे में गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 98 के फैसले में कहा गया था कि सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट देने के लिए रिश्वत लेने पर अभियोजन से छूट प्राप्त है। सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित कई वरिष्ठ वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।बड़ी बेंच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रिश्वत मामले में 1998 में पांच जजों की पीठ की तरफ से सुनाए गए फैसले पर पुनर्विचार कर रही है, जिसके द्वारा सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट देने के संबंध में रिश्वत के लिए अभियोजन से छूट दी गई थी। देश को झकझोर देने वाले झामुमो रिश्वत कांड के 25 साल बाद शीर्ष अदालत फैसले पर दोबारा विचार कर रही है।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में दलीलें रखते हुए अदालत से संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत छूट के पहलू पर नहीं जाने का आग्रह किया। मेहता ने कहा, ‘रिश्वतखोरी का अपराध तब होता है जब रिश्वत दी जाए और कानून निर्माताओं (सांसद-विधायक) द्वारा स्वीकार की जाए। इससे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत निपटा जा सकता है।’उन्होंने कहा, ‘न तो बहुमत और न ही अल्पमत (1998 का निर्णय) ने इस दृष्टिकोण से मुद्दे पर गौर किया। संक्षिप्त प्रश्न, जिस पर वर्तमान संदर्भ आधारित है, वह यह है कि क्या सदन के बाहर रिश्वतखोरी का अपराध हुआ। यदि ऐसा है, तो इस अदालत को छूट के सवाल पर जाने की जरूरत नहीं है।’बुधवार को, अदालत ने कहा कि वह इस मामले पर सुनवाई करेगी कि यदि सांसदों व विधायकों के कृत्यों में आपराधिकता जुड़ी है तो क्या उन्हें तब भी छूट दी जा सकती है।अनुच्छेद 105(2) में कहा गया है कि संसद का कोई भी सदस्य संसद या उसकी किसी समिति में कही गई किसी भी बात या दिया गया वोट अदालत में किसी भी कार्यवाही के प्रति उत्तरदायी नहीं होगा। अनुच्छेद 194(2) के तहत विधायकों के लिए भी इसी तरह का प्रावधान मौजूद है।पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 1998 में पी. वी. नरसिंह राव बनाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले में दिए गए अपने बहुमत के फैसले में कहा था कि सांसदों को संविधान के अनुच्छेद 105 (2) और अनुच्छेद 194 के तहत सदन के अंदर दिए गए किसी भी भाषण और वोट के लिए आपराधिक मुकदमा से छूट प्राप्त है।उस समय अल्पमत में रही राव नीत सरकार झामुमो के लोकसभा सदस्यों की मदद से अविश्वास मत में बच गई थी, जिन्होंने उनकी सरकार का समर्थन करने के लिए रिश्वत ली थी।


from https://ift.tt/UGS7CmD

JKDFP गैरकानूनी संगठन घोषित, UAPA के तहत गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई

जम्मू एंड कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) को अगले 5 सालों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित हो गया है. गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है. भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक शब्बीर अहमद शाह ने इसका गठन 1998 में किया था.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/SOeq15g

असम कांग्रेस ने अपने 2 विधायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, BJP की 'अमृत कलश यात्रा' में ल‍िया था हिस्‍सा

गुवाहाटी: कांग्रेस ने असम में अपने दो विधायकों के ख‍िलाफ कड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने व‍िधायक भास्करज्योति बरुआ और अब्दुल बातिन खंडाकर को हाल ही में राज्य में अमृत कलश यात्रा में भाग लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बरुआ जोरहाट जिले के टीटाबार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि खंडाकर ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी अभयपुरी विधानसभा सीट जीती थी।दोनों विधायकों ने दावा किया कि 'अमृत कलश यात्रा' 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम का एक हिस्सा थी। जो राज्य सरकार की पहल है और इसीलिए उन्होंने इसमें भाग लिया। विधायकों ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस अभियान में शामिल नहीं होने का कोई निर्देश नहीं दिया गया था। हालांकि, के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने गुरुवार को कहा क‍ि हां, पार्टी की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया था, लेकिन यह सबको पता है कि 'अमृत कलश यात्रा' बीजेपी की ओर से शुरू की गई एक पहल है। विपक्षी विधायकों को उससे दूर रहना चाहिए था। बरुआ तब भी विवादों में घिरे थे। जब उन्होंने इससे पहले बीजेपी की 'आशीर्वाद यात्रा' में हिस्सा लिया था। विशेष रूप से, 'अमृत कलश यात्रा' के हिस्से के रूप में राज्य के गांवों और नगर निगम वार्डों में घरों से मिट्टी एकत्र की गई है, और बाद में इसे 26 अक्टूबर को कलशों में रखा जाएगा।कम से कम 270 कलश राष्ट्रीय राजधानी भेजे जाएंगे और इतनी ही संख्या में कलश गुवाहाटी के शंकरदेव कलाक्षेत्र में रखे जाएंगे। बाद में इसका उपयोग गोहपुर में असम के सबसे बड़े विश्‍वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में किया जाएगा।


from https://ift.tt/2cbw7tB

अनुचित या... संजय की गिरफ्तारी पर कोर्ट का क्या स्टैंड? सामने आ गया पूरा आदेश

Sanjay Singh News: राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी अनुचित नहीं थी, क्योंकि ईडी ने संजय सिंह पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में 2 करोड़ रुपये की अपराध आय की प्राप्ति से सीधे संबंधित होने का आरोप लगाया है. अदालत ने कहा कि सुराग का पता लगाने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ आवश्यक प्रतीत होती है. इसके अलावा विवेक कुमार त्यागी एवं सर्वेश मिश्रा, और अन्य व्यक्तियों से उनका सामना कराने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ भी आवश्यक हो सकती है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/3Wv0DJM

Wednesday, October 4, 2023

खेड़ा में पिटाई मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तय किए

कोर्ट ने खेड़ा जिले में गिरफ्तार अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों की सार्वजनिक रूप से पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मियों की भूमिका के लिए अदालत की अवमानना को लेकर उनके खिलाफ ये आरोप तय किए.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/HhaQ9Fo

शादी में सात वचनों की कानूनी नजर में हाई कोर्ट ने बता दी अहमियत, हिंदू विवाह पर दो टूक टिप्पणी

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा है कि सात फेरों और अन्य रीतियों के बिना हिंदू विवाह वैध नहीं है। उच्च न्यायालय ने एक शिकायती मामले की संपूर्ण कार्यवाही रद्द कर दी, जिसमें पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी ने तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर ली, इसलिए उसे दंड दिया जाना चाहिए। स्मृति सिंह नाम की महिला की याचिका स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा, “यह स्थापित नियम है कि जब तक उचित ढंग से विवाह संपन्न नहीं किया जाता, वह विवाह संपन्न नहीं माना जाता।”उच्च न्यायालय ने कहा, “यदि विवाह वैध नहीं है तो कानून की नजर में वह विवाह नहीं है। हिंदू कानून के तहत सप्तपदी, एक वैध विवाह का आवश्यक घटक है, लेकिन मौजूदा मामले में इस साक्ष्य की कमी है।”उच्च न्यायालय ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा सात को आधार बनाया है जिसके मुताबिक, एक हिंदू विवाह पूरे रीति रिवाज से होना चाहिए जिसमें सप्तपदी (पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर दूल्हा और दुल्हन द्वारा अग्नि के सात फेरे लेना) उस विवाह को पूर्ण बनाती है।उच्च न्यायालय ने मिर्जापुर की अदालत के 21 अप्रैल, 2022 के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसके तहत स्मृति सिंह को समन जारी किया गया था। उच्च न्यायालय ने कहा, “शिकायत में सप्तपदी के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है। इसलिए इस अदालत के विचार से आवेदक के खिलाफ कोई अपराध का मामला नहीं बनता क्योंकि दूसरे विवाह का आरोप निराधार है।”तथ्यों के मुताबिक, याचिकाकर्ता स्मृति सिंह का विवाह 2017 में सत्यम सिंह नाम के एक व्यक्ति से हुआ था। लेकिन कटु संबंधों के चलते स्मृति अपना ससुराल छोड़कर चली गई और दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया।बाद में, पति ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी पर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर मिर्जापुर के सदर के क्षेत्राधिकारी द्वारा विस्तृत जांच की गई और दूसरा विवाह का आरोप झूठा पाया गया।इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मिर्जापुर के संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष 20 सितंबर, 2021 को एक शिकायत पत्र दाखिल किया और दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया। मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल, 2022 को याचिकाकर्ता को समन जारी किया। इसलिए स्मृति सिंह ने उच्च न्यायालय में इस समन को और शिकायती मामले की संपूर्ण कार्यवाही को चुनौती दी।


from https://ift.tt/1JyUOh8

Tuesday, October 3, 2023

मेयर शैली ओबेरॉय ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख, केंद्र सरकार नहीं दे रही विदेश यात्रा की अनुमति

नई दिल्ली: दिल्ली की ने मंगलवार को केंद्र सरकार से राजनीतिक मंजूरी पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ओबेरॉय को एशिया प्रशांत शहर शिखर सम्मेलन- 2023 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन जाना है। कोर्ट उनकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। शैली ओबेरॉय ने केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक मंजूरी की अस्वीकृति को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ ने मामले को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। शैली ओबेरॉय के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि केवल तीन कार्य दिवस शेष हैं। उन्हें 9 अक्टूबर को ब्रिस्बेन जाना है। जिस पर पीठ ने कहा कि बुधवार को इस मामले की सुनवाई की जाएगी। यह इवेंट 11 से 13 अक्टूबर के बीच होने वाला है।पिछले महीने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया इंडिया एनर्जी डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए राजनीतिक मंजूरी के उनके आधिकारिक अनुरोध को अस्वीकार करने के केंद्र के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था। जबकि, केंद्र ने अंततः उन्हें अनुमति दे दी थी। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद को सूचित किया था कि अदालत को इस फैसले को एक मिसाल कायम करने के रूप में नहीं देखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया था कि संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते समय अदालतें नीतिगत निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं।


from https://ift.tt/xfc4V3l

कल्पना चावला के पिता का निधन, कॉलेज में ही डोनेट किया जाएगा पार्थिव शरीर

जीवन सभी जीते हैं लेकिन कुछ ही लोग दुनिया में ऐसे होते हैं जो खुद को हमेशा के लिए अमर कर जाते हैं. पूरी जिंदगी लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के बाद दुनिया से अलविदा लेते हुए भी बनारसी लाल चावला अपना जीवन लोगों के नाम कर गए हैं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/WekKhcA

वोट के बदले नोट केस की सुनवाई कल, CJI की अध्यक्षता में बैठेगी 7 जजों की पीठ

सदन में वोट के बदले नोट मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 7 जजों की संविधान पीठ कल यानि 4 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. संविधान पीठ यह तय करेगा कि अगर सांसद या विधायक सदन में मतदान के लिए रिश्वत लेते हैं, तो क्या तब भी उस पर मुकदमा नहीं चलेगा? 1998 का नरसिम्हा राव फैसला सांसदों को मुकदमे से छूट देता है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/qBGxgh0

अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौत का तांडव, 24 घंटे में गईं 18 जानें

मृतकों के तिमारदारों ने इन मौतों के पीछे लापरवाही को बड़ी वजह बताया हैं. उनका कहना है कि अस्‍पताल में बुनियादी ढांचे की कमी है, जिसके चलते ऐसा हुआ. अस्‍पताल के डीन की तरफ से भी इन मौतों पर सफाई दी गई है. उन्‍होंने कहा कि यहां प्रतिदिन 14 जिलों के लगभग 2,000 रोगियों को सेवा प्रदान की जाती है. मरीज की हालत कैसी भी हो, उसे भर्ती कर लिया जाता है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/fl7y8xT

एस्ट्रोनॉट्स की पहली झलक; इंडियन एयरफोर्स के VIDEO में दिखी 'गगनयान' की तैयारी

एयर फोर्स के पूरे वीडियो में गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की केवल एक छोटी झलक है. इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण और व्यायाम करते दिखाया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि वीडियो में दिख रहे लोग वास्तविक व्यक्ति हैं, जिन्हें गगनयान के हिस्से के रूप में चुना गया है. हालांकि, इस विषय पर खुद इसरो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं किया है कि पहले चालक दल वाले गगनयान मिशन में दो या तीन अंतरिक्ष यात्री होंगे या नहीं.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/qJFrT20

वो NDA में आना चाहते थे, बढ़िया शॉल लेकर आए.. PM ने तेलंगाना CM को किया बेनकाब

PM Narendra Modi Attack KCR: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने केसीआर से कहा था कि भले तेलंगाना की जनता ने हैदराबाद में उन्हें 48 सीट दीं, भाजपा के लिए यह तेलंगाना का भाग्य बदलने की शुरुआत है. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें हर प्रकार से मदद करने से इंकार कर दिया. राजग में प्रवेश देने से इंकार कर दिया. फिर उसके बाद उनका दिमाग फटका. फिर तो वह दूर भागते रहे."

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/jiDrU9w

Monday, October 2, 2023

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के नेता बंडारू सत्यनारायण गिरफ्तार, आंध्र CM जगन और मंत्री रोजा पर किया था 'कमेंट'

विशाखापत्तनम: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बंडारू सत्यनारायण मूर्ति () को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अनाकापल्ली जिले के परवाड़ा मंडल के वेनेलापलेम में घर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसे 41ए और 41बी का नोटिस जारी कर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मंत्री आरके रोजा के खिलाफ बंडारू सत्यनारायण की टिप्पणी से हड़कंप मचा हुआ है। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगर मंत्री पद पर बैठी महिला का इस स्तर पर अपमान होता है तो आम महिलाओं की क्या हालत होती है। एपी महिला आयोग की अध्यक्ष वासीरेड्डी ने उस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टैग किया। बंडारू की टिप्पणियों का एक वीडियो अटैच है। वासी रेड्डी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एपी के डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी से बंडारू सत्यनारायण को तुरंत गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा।आंध्र के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और पर्यटन मंत्री आर.के. रोजा पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बंडारू सत्यनारायण मूर्ति को भारी ड्रामे के बीच अनाकापल्ली जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अनाकापल्ली अस्पताल में मेड‍िकल के बाद उन्हें गुंटूर भेजे जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व मंत्री के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। रविवार देर रात से ही उनके घर के आसपास पुलिस बल की तैनाती से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।कौशल विकास निगम मामले में पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एन. की 'अवैध' गिरफ्तारी के विरोध में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता सोमवार को अपने आवास पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। गुंटूर के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने मूर्ति को सीआरपीसी की 41ए और 41बी के तहत नोटिस दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।इससे पहले तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने मूर्ति से फोन पर बात की और उन्हें साहसी बनने की सलाह दी। जवाब में मूर्ति ने उनसे कहा कि वह झूठे मामलों और गिरफ्तारी के बावजूद अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। टॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री रोजा पर मूर्ति की टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रोजा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी।9 सितंबर को सीआईडी की ओर से नायडू को गिरफ्तार किए जाने और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रोजा ने आतिशबाजी कर इसका जश्‍न मनाया था। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रोजा पर बंडारू की टिप्पणी की निंदा की थी। एपी महिला आयोग (एपीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा ने डीजीपी के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पद्मा ने कहा कि मूर्ति ने रोजा को व्यक्तिगत रूप से अपमानित किया। उन्‍होंने महिला मंत्री को बदनाम करने के लिए उनके बारेे घृणित टिप्पणियां कीं। वाईएसआर कांग्रेस एमएलसी पोथुला सुनीता ने बदले में उनके खिलाफ एपी महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। सुनीता ने सत्यनारायण की इस बात पर आपत्ति जताई कि महिला मंत्री पहले ब्लू फिल्मों में काम कर चुकी हैं।इस बीच तेदेपा नेताओं ने मूर्ति की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने पूछा कि जब रोजा और अन्य वाईएसआरसीपी नेताओं ने चंद्रबाबू नायडू की पत्‍नी नारा भुवनेश्‍वरी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।


from https://ift.tt/w35ZQRf

94 साल पहले जब हीरा बा संग बांदा पहुंचे थे बापू , खुद फहराया था चरखे वाला तिरंगा

बांदा: आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी का बांदा से गहरा नाता रहा है। ब्रिटिश राज से देश को मुक्ति दिलाने के लिए महात्मा गांधी आजादी की अलख जगाने जब भारत के भ्रमण पर निकले थे। तब 1929 में वह बांदा भी आए थे। उनके आने पर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई थी। इसी दौरान शहर कोतवाली में सीढ़ी लगाकर स्वयं चढ़कर बिल्डिंग के ऊपर पहुंचे और चरखा वाला तिरंगा फहराकर क्रांतिकारियों में जोश भरने का काम किया था। उस समय उनके साथ कस्तूरबा गांधी भी थी।महात्मा गांधी की गोद में 9 वर्षीय इंदिरा जी बैठीं थीइस बारे में जानकारी देते हुए क्रांतिकारी पंडित गोपीनाथ दनादन के उत्तराधिकारी पुत्र सत्य प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि 1929 में रावी नदी के तट पर लाहौर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। इसमें प्रतिनिधि के रूप में बांदा से क्रांतिकारी गोपीनाथ दनादन भी शामिल हुए थे।इसी सम्मेलन में जवाहरलाल नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। साथ ही इसी अधिवेशन में देश को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था। सत्य प्रकाश द्विवेदी बताते हैं कि उनके पिता ने बताया था कि इस अधिवेशन में महात्मा गांधी की गोद में इंदिरा जी बैठी थी, उस समय उनकी उम्र 9 वर्ष थी।वह अपने साथ सफेद बकरी लेकर आए थेगोपीनाथ दनादन के पुत्र सत्य प्रकाश बताते हैं कि 1929 में महात्मा गांधी देश प्रेम की अलख जगाने के लिए फतेहपुर के रास्ते नवंबर माह में बांदा आए थे। उनके साथ उस समय जे वी कृपलानी, महादेव देसाई और कस्तूरबा गांधी भी थी। वह अपने साथ सफेद बकरी लेकर आए थे जिसका दूध वह स्वयं पीते थे।बांदा आगमन के दौरान हुए शहर के कटरा स्थित कुंवर हर प्रसाद सिंह की कोठी में रुके थे और चौधरी चंद्रभूषण सिंह की बग्घी में सवार होकर पूरे नगर का भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान जनपद के समस्त क्रांतिकारी जिनमें कुंवर हर प्रसाद सिंह चौधरी, चंद्रभूषण सिंह, पंडित रूद्रदेव शर्मा क्रांतिकारी पंडित गोपीनाथ दनादन मैयादीन सिंह ,हल्का लोहार, जगन्नाथ करवरिया, राम बहोरी करवरिया, राजा राम रुपौलिहा और रामगोपाल तिवारी इत्यादि शामिल थे।प्रभात फेरी में हजारों लोग शामिलजब महात्मा गांधी प्रभात फेरी में निकले उसे समय सर में बांधें कफनवा शहीदों की टोली निकली, वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए हजारों लोग गांधी जी के काफिले में चल रहे थे।यह काफिला जब कोतवाली के समीप पहुंचा तब महात्मा गांधी ने एक लकड़ी की सीढ़ी मंगवाई और उसे लगाकर कोतवाली की इमारत में चढ़ गए। उन्होंने उस इमारत में भारत मां का जयकारा लगाते हुए चरखा वाला तिरंगा फहराया था। प्रभात फेरी के बाद महात्मा गांधी का काफिला हमीरपुर के लिए रवाना हो गया था।


from https://ift.tt/VltUp7s