Wednesday, October 25, 2023

अनार, सुतली बम, फुलझड़ी... दिल्ली के जहरीली हवा के बीच डरा रहे ये 800 किलो पटाखे

नई दिल्ली: दिल्ली में दिवाली से पहले ही जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदूषण के बीच उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके से बुधवार को 800 किलो से अधिक पटाखों का जखीरा बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार का निवासी खुर्शीद आलम (32) पटाखे बेचने की साजिश रच रहा था और उसने पटाखों को सदर बाजार के गांधी बाजार में खिलौने के एक गोदाम में छिपाकर रखा था। दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए पिछले माह राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना के बाद गोदाम में पहुंची जहां 806 किलोग्राम पटाखे मिले। पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल खिलौनों के भंडारण के लिए किया जाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि आलम दो साल पहले दिल्ली आया था और सदर बाजार इलाके में खिलौने बेचता था जिसने हरियाणा सीमा के पास से एक व्यक्ति की मदद से पटाखे खरीदे थे।


from https://ift.tt/HXUwIbr

No comments:

Post a Comment