Sunday, October 15, 2023

दिल्ली में पलूशन आउट ऑफ कंट्रोल, AQI 400 के पार, लौट रहे दमघोंटू हवा वाले दिन

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही पलूशन लेवल भी तेजी से बढ़ने लगा है। इसके पीछे दिल्ली से सटे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि प्रदेशों में पराली जलने की घटनाओं को मुख्य कारण माना जा रहा है। दिल्ली में रविवार को चार इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई ) 300 से अधिक दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट की मानें तो मुंडका इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 411 दर्ज किया गया। यहां पर पिछले सप्ताह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण बढ़ने के काम का जायजा लेने के लिए निरीक्षण भी किया था। संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए थे। इसके बावजूद भी यहां पर प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दिल्ली में चार इलाकों में एक्यूआई 300 से अधिक है। NSUT द्वारका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 318, नेहरू नगर का 310, वजीरपुर में 324 और आनंद विहार का 345 दर्ज किया गया। यह सभी इलाके दिल्ली के हॉट स्पॉट हैं, जहां पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है लेकिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ रही है।

दिल्ली में 19 जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब

दिल्ली में कुल 37 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स नापा जाता है। आज सुबह दिल्ली के 19 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच खराब श्रेणी में रहा। इन इलाकों में अलीपुर, शादीपुर, डीटीयू, आईटीओ, आरके पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ केंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, ओखला फेस 2, दिलशाद गार्डन, बुराडी और न्यू मोती बाग इलाके शामिल है।


from https://ift.tt/LHKUIyk

No comments:

Post a Comment