Tuesday, October 17, 2023

आर्थिक तंगी ने मीकेरेन को बनाया था डिलीवरी बॉय, क्रिकेट के लिए नहीं मानी हार, अब ऐसे बदली किस्मत

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड के लिए साउथ अफ्रीका को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन टीम में अगर जैसे जुनूनी खिलाड़ी हो तो फिर साउथ अफ्रीका ही नहीं, किसी भी टीम को हराया जा सकता है। नीदरलैंड की जीत के लिए टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपनी जान लड़ा दी, लेकिन कुछ अलग है।आईसीसी वनडे विश्व कप से ठीक तीन साल पहले पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ था। हर तरफ अफरा तफरी मची हुई थी। क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो रहे थे। 2020 में ही आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को टाल दिया गया। इसके कारण कई ऐसे क्रिकेटर थे जिनकी माली हालत खराब हो गई। उन्हीं में से एक थे पॉल वैन मीकेरेन। नवंबर 2020 में पॉल वैन मीकेरेन ने एक ट्वीट किया था जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पॉल वैन मीकेरेन ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि वह अब उबर ईट्स में फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं। क्योंकि क्रिकेट अभी बंद है। उन्होंने हार नहीं और अपनी जीवनयापन के लिए खाने पहुंचाने का काम किया।हालांकि धीरे-धीरे हालात बदले और क्रिकेट फिर से बहाल हुआ। पॉल वैन मीकेरेन ने भी मैदान पर वापसी और क्या खूब वापसी की। उन्होंने लगातार नीदरलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेले, काउंटी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और अब उन्होंने विश्व कप 2023 में अपनी दमदार गेंदबाजी से नीदरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पॉल वैन मीकेरेन ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन का करियरनीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन का करियर अभी कुछ खास लंबा नहीं हुआ है। वह अपनी नेशनल टीम के लिए 16 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए जबकि टी20 में उनके नाम 64 विकेट दर्ज है।


from https://ift.tt/SYmx3Z8

No comments:

Post a Comment