Sunday, October 8, 2023

'पेंटर को गलत स्पेलिंग दी और उसने वही लिख दी', NDMC ने सिंगापुर हाई कमिश्नर के किस पोस्ट पर दी ये सफाई?

नई दिल्ली: सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने एक 'साइनबोर्ड' पर अंग्रेजी में अपने देश के नाम की गलत स्पेलिंग लिखे जाने की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपनी गलती सुधार दी। वोंग ने तत्काल ऐक्शन के लिए एनडीएमसी का आभार व्यक्त किया। स्पेलिंग में गलती के बारे में पूछे जाने पर एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'पेंटर को गलत स्पेलिंग दी गई और उसने वही लिख दी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। हालांकि, जैसे ही मामला सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया, हमने गलती सुधार दी।' इससे पहले दिन में, सिंगापुर के उच्चायुक्त ने साइनबोर्ड पर गलत वर्तनी की एक तस्वीर 'एक्स' पर साझा की और लिखा, 'पहले वर्तनी जांच लेना हमेशा अच्छा होता है।' राष्ट्रीय राजधानी में साइनबोर्ड पर पेंटिंग की देखरेख करने वाली एनडीएमसी ने 'एक्स' पर वोंग की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'आवश्यक सुधार किए गए हैं।' गलती ठीक होने के बाद वोंग ने 'एक्स' पर एनडीएमसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'त्वरित सुधार के लिए धन्यवाद।' उन्होंने साइनबोर्ड पर सही की गई वर्तनी की तस्वीर भी साझा की।


from https://ift.tt/xOJt5Vq

No comments:

Post a Comment