Saturday, October 21, 2023

बाघ के 5 दांतों के साथ तस्कर बाराबंकी में गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार, यूपीएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाघ के दांतों के साथ वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है। ये कार्रवाई यूपी एसटीएफ ने वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर की है। गिरफ्तार आरोपी बाराबंकी शहर क्षेत्र में किसी को बेचने आया था। अफसरों के अनुसार जानवरों के अंगों की तस्करी के तार नेपाल से जुड़ा होना बताया जा रहा है।राजधानी लखनऊ में वन विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर रुस्तम परवेज के मुताबिक लखीमपुर निवासी हरविंदर सिंह बाघ के 5 दांतों को बेचने के लिए बाराबंकी जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में आया हुआ था। सूचना पर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने वन विभाग, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्लूसीसीवी) के साथ देवा रोड़ स्थित पुराने बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम ने इसके कब्जे से बाघ के 4 दांत कैनाइन और एक छोटा दांत बरामद किया है।

बाघ के 5 दांत बेचने आया तस्कर अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी हरविंदर सिंह ने बताया कि वो दो महीने पहले लखीमपुर खीरी के पलिया निवासी राकेश नायक से हुई थी, जिसने बाघ के 4 बड़े और एक छोटा दांत दिया था। इसको बाराबंकी में एक व्यक्ति को देना था। इसके एवज में ढाई लाख रुपये दांत लेने वाला शख्स राकेश के खाते में भेजता। इस काम के लिए उसको कमीशन के तौर पर 50 हजार रुपया मिलता। इससे पहले एसटीएफ और वन विभाग की टीमों ने उसे दबोच लिया। आरोपी बाराबंकी के साथ आसपास के जिलों में वन्य जीव के अंगों की तस्करी में लिप्त होना बताया जा रहा है।

तस्करी के नेपाल से जुड़े तार

वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि गैंग का सरगना खड़का निवासी नेपाल बताया जा रहा है। गैंग वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त बताया जा रहा है। तस्करी के इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के साथ ही दांत उपलब्ध कराने वाले और खरीद करने वाले के साथ मुख्य आरोपी की जानकारी ली जा रही है।


from https://ift.tt/OHeld2i

No comments:

Post a Comment