
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: पूर्व पुलिस अधिकारी और योगी सरकार में की एक चिट्ठी बड़ी तेजी से वायरल हुई। दौरे पर आए असीम अरुण को जो गाड़ी दी गई थी, उसमें एक नीली लाइट को लेकर मंत्री जी भड़क गए।पुलिस आयुक्त वाराणसी को भेजी गई चिट्ठी में मंत्री असीम अरुण ने वैधानिक कार्रवाई के साथ ही अगली बार से मानक के विरुद्ध गाड़ी न भेजने को कहा। पुलिस आयुक्त वाराणसी के कार्यालय ने भी चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है।
गाड़ी पर लगी छोटी सी नीली बत्ती पर भड़के मंत्री
दरअसल, सामाजिक न्याय मंत्री असीम अरुण (BHU) परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने बनारस आए थे। इसी दौरे के लिए उनके लिए एक इनोवा कार स्थानीय प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई थी। भेजी गई गाड़ी का नम्बर UP 65 QT 9650 था। इस गाड़ी के बोनट पर एक छोटी सी नीली बत्ती लगी थी। पूर्व पुलिस अधिकारी रहे असीम अरुण इसे देख कर भड़क गए और बेहद सख़्त लहजे में पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिख दी। चिट्ठी लिख कर असीम अरुण ने बाकायदा इस गाड़ी का चालान करने को कहा। इतना ही नही मंत्री असीम अरुण ने आगे से मानक विरुद्ध गाड़ी न भेजने के लिए भी सख्त लहजे में कह दिया। चिट्ठी के मिलने की पुष्टि के कार्यालय ने भी की है ।from https://ift.tt/8fOgoIr