Wednesday, June 25, 2025

महाराष्ट्र में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! अब घर का बिजली बिल कम होगा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा ऐलान

मुंबई: महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में बिजली की दरें कम होने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनके पास ऊर्जा मंत्रालय भी है। पहले की सरकार में बिजली के बिलों को लेकर काफी विवाद हुआ था। खासकर महाविकास अघाड़ी सरकार के समय कोरोना के बाद बिजली के बिलों में भारी इजाफा हो गया था। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई थी। अब भी बिजली के दरें वैसी ही हैं। लेकिन अब आम लोगों को राहत मिलने वाली है। राज्य में हर साल बिजली की दरें कम होंगी। पहले साल में ही 10% की कमी आएगी और 5 सालों में 26% तक बिजली की दरें कम हो जाएंगी। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की है।आखिर क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने?मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है! राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि पहले साल में 10% और फिर धीरे-धीरे 5 सालों में 26% तक बिजली की दरें कम होंगी। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (MERC) को धन्यवाद दिया है। क्योंकि उन्होंने महावितरण की याचिका पर यह फैसला दिया है। सभी को मिलेगी राहतदेवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि आमतौर पर पहले 10 फीसदी बिजली दरें बढ़ाने की याचिकाएं आती थीं। लेकिन, राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि महावितरण ने बिजली दरें कम करने के लिए याचिका दायर की। उसी पर MERC ने यह आदेश दिया। इस आदेश का लाभ घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों सहित सभी श्रेणियों को मिलेगा। राज्य में 100 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वालों की संख्या 70 प्रतिशत है। उनके लिए दरें 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी।किसानों को सबसे ज्यादा फायदाकिसानों को दिन में बिजली मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में बिजली खरीदने के समझौतों में हरित ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इससे बिजली खरीदने का खर्च कम होगा। इसलिए महावितरण दरें कम करने का प्रस्ताव रख पाई। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें यह खबर राज्य के लोगों को बताते हुए खुशी हो रही है।


from https://ift.tt/FgnbHQ8

No comments:

Post a Comment